Back

Ghazipur - आंगनबाड़ी भर्ती फर्जीवाड़ा में दो पर एफआईआर दर्ज
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है, जांच में सामने आया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान 14 अभ्यर्थियों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाए थे। इस गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच की। जांच में फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हुआ तो प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई शुरू की गई। गाजीपुर के भुड़कुड़ा और दुल्लहपुर थानों में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर संबंधित लेखपालों द्वारा दर्ज कराई गई है, जिन पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने पहले ही 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया था। अब प्रशासन ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने और उनका उपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की।
0
Report