Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tikamgarh472001

टीकमगढ़ में नवजात शिशु को कचरे के ढेर में फेंकने वाले गिरफ्तार

RSR.B. Singh
Oct 08, 2025 01:17:28
Tikamgarh, Madhya Pradesh
मानवीय मूल्यों के पतन को दर्शाती ये घटना मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की है. रात करीब 8 बजे दो बाइक सवारों ने अपनी साथ लाये नवजात शिशु को अस्पताल परिसर के कचरे के ढेर में फेंक दिया और मौके से भाग गए. CCTV कैमरे में दोनों बाइक सवारों के साथ एक महिला को नवजात शिशु को कचरे के ढेर में फेंकते देखा गया. लोगों ने अस्पताल स्टाफ को सूचित किया. ड्यूटी डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बच्चे को SNCU में भर्ती किया गया, उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. CCTV वीडियो के आधार पर पुलिस ने नवजात शिशु को फेंकने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GZGAURAV ZEE
Oct 08, 2025 04:17:46
Kasganj, Uttar Pradesh:दो पक्षों में चले लाठी डंडे, घटना सीसीटीवी में कैद वीडियो हुआ वायरल कासगंज यूपी के कासगंज में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल मामला जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सैयद का पूरा मामला है दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे पास में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों का मेडिकल कराया है अब पुलिस कार्यवाही में जुट गई है वायरल वीडियो
0
comment0
Report
NDNavneet Dalwadi
Oct 08, 2025 04:17:36
Bhavnagar, Gujarat:ભાવનગર રેન્જ પોલીસ વિભાગ દ્વારા શરદપૂર્ણિમા મહોત્સવ નિમિત્તે ભવ્ય ઉજવણીનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું. જેમાં ભાવનગર રેંજના ત્રણ જિલ્લામાં પોલીસ વિભાગમાં ફરજ બજાવતી મહિલા પોલીસની ટિમો વચ્ચે ગરબા સ્પર્ધા યોજવામાં આવી હતી. ભાવનગર, બોટાદ અને અમરેલી જિલ્લા અને તાલુકા કક્ષાએથી કુલ 10 ટિમોએ ભાગ લીધો હતો. ભાવનગર પોલીસ પરેડ ગ્રાઉન્ડ ખાતે ભાવનગર રેન્જ પોલીસ દ્વારા આવડકૃપા કન્ટેનર હબ ના સહયોગથી કરાયેલા આયોજનમાં ગુજરાત રાજ્યના ડીજીપી વિકાસ સહાય તેમના પત્ની અનુરાધા સહાય સાથે ખાસ ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. તેમજ આ કાર્યક્રમમાં કેન્દ્રીય રાજયમંત્રી નિમુબેન બાંભણીયા, ધારાસભ્ય જીતુભાઈ વાઘાણી, આઈજી ગૌતમ પરમાર તેમજ ભાવનગર, બોટાદ અને અમરેલીના પોલીસ વડા સહિતના અધિકારીઓ ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. શરદપૂર્ણિમા પર્વે ભાવનગર રેન્જ હેઠળના ભાવનગર, બોટાદ અને અમરેલી ડિવિઝનની મહિલા پوليس કર્મીઓની 10 રાસ મંડળીએ રાસગરબા પ્રતિયોગિતામાં ભાગ લીધો હતો. જેમાં ત્રણેય જિલ્લાની બહેનોની ટીમે પારંપરિક ગરબા અવનવી થીમ સાથે રજૂ કર્યા હતા. જેમાં પ્રથમ સ્થાને બોટાદ ડિવિઝન, બીજા ક્રમે ભાવનગર પોલીસ હેડક્વાર્ટર જેવા ત્રીજા ક્રમે બોટાદ પોલીસ હેડક્વાર્ટરની ટીમે બાજી મારી હતી, જેમાં ત્રણેય ટીમોએ ક્રમશ: 51000, 31000 તથા 21000 રૂ. ના રોકડ પુરસ્કાર પ્રાપ્ત કર્યા હતા. આ તકે ડીજીપી વિકાસ સહાયે કહ્યું કે આજે ભાવનગર રેંજની મહિલા પોલીસકર્મીઓની કૃતિથી તેઓ ખુબજ ગર્વની લાગણી અનુભવાઈ રહી છે, પોલીસ વિભાગની મહિલા ટિમોએ કાયદો વ્યવસ્થા જાળવવા સાથે સર્વાંગી ક્ષમતા, સર્વાંગી કુશળતાનું ઉત્તમ ઉદાહરણ પૂરું પાડ્યું છે, ગુજરાત મહિલા Polizei ઓ હે જીવનમાં માતા-પત્ની-બહેન કે દીકરીનો રોલ નિભાવતી આ અધિકારીઓના પ્રયાસો પ્રશંસનિય છે.
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 08, 2025 04:17:23
Gumla, Jharkhand:ज़ी न्यूज़ की खबर का असर! रायडीह नवजात खरीद-फरोख्त कांड में तीन स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त गुमला - रायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजातों की खरीद-फरोख्त का बड़ा असर हुआ है. गुमला जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन स्वास्थ्यकर्मियों को दोषी पाकर तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई एसडीएम, सिविल सर्जन, बीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. रायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजातों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आने के बाद ज़ी न्यूज़ ने इसे प्रमुखता से उठाया था. ज़ी न्यूज़ की खबर का असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है. गुमला उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम राजीव नीरज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. इसमें सिविल सर्जन और बीडीओ को सदस्य बनाया गया था. जांच में सुमन कुमारी (BTT), पार्वती देवी (सहिया) और रिमझिम लकड़ा (CHO) को नवजातों की अवैध खरीद-बिक्री में दोषी पाया गया. प्रशासन की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर सिविल सर्जन डॉ. शंभू नाथ चौधरी ने आदेश संख्या 285, दिनांक 06.10.2025 जारी करते हुए तीनों दोषी कर्मियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी. यह आदेश अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग और निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं को भी भेजा गया है। नवजात सुरक्षित दोनों नवजातों को प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों से सुरक्षित बरामद किया था — एक गुमला से और दूसरा रांची से. फिलहाल दोनों शिशु सदर अस्पताल में हैं और जिला बाल कल्याण समिति के संरक्षण में पूरी तरह सुरक्षित हैं. सिविल सर्जन, गुमला – डॉ. शंभू नाथ चौधरी ने कहा की जांच रिपोर्ट में दोष सिद्ध पाए जाने पर तीनों कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 08, 2025 04:17:10
Pakur, Jharkhand:सलग - ट्राइबल / 8 OCT एरिया - पाकुड़ डीसी मनीष कुमार ने आदि कर्मयोगी अभियान की प्रगति एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा किया...इन गावों में मुलभुत समस्याओ का समाधान कर गांव को विकसित किया जाएगा...17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित आदि सेवा पर्व के अंतर्गत पूरे देश में प्रत्येक गांव के लिए विकास योजनाओं का निर्माण किया गया है...कहा कि इस अभियान में देशभर में 20 लाख से अधिक वालंटियरों को प्रशिक्षित किया गया...पाकुड़ जिले में कुल 400 गांवों का विलेज डेवलपमेंट मास्टर प्लान तैयार है...जहाँ सभी स्तर पर विकास कार्य किया जायेगा...डीसी ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान भारत सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है...जिसका उद्देश्य आदिवासी बहुल ग्रामों में आत्मनिर्भरता, सेवा भावना और समर्पण के साथ सतत विकास सुनिश्चित करना है...इस अभियान के अंतर्गत जिले में आदिवासी बहुल गाँवों का चयन किया गया है, जहाँ कम से कम 20 “आदि कर्मयोगी”— जिनमें आदि साथी, आदि सहयोगी और आदि कर्मयोगी शामिल हैं—का गठन किया गया है...उन्होंने बताया कि देशभर में कुल 1 लाख गाँवों में 20 लाख कर्मयोगियों के माध्यम से यह पहल संचालित की जा रही है...इसका मूल उद्देश्य ग्राम स्तर पर सेवा, संकल्प और समर्पण भाव के साथ जनभागीदारी आधारित विकास को सशक्त बनाना है...कहा कि 2020 के विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप प्रत्येक गाँव के लिए विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें गाँव की वास्तविक आवश्यकताओं , संसाधनों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया है...उन्होंने आगे बताया कि 6 सितंबर से ही सभी गाँवों में अभियान की गतिविधियाँ शुरू की गईं... 15 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 2 अक्टूबर तक जिले के लगभग 400 गाँवों में विशेष ग्राम सभाएँ आयोजित की गईं...जिनमें ग्रामीणों ने विकास से संबंधित अपने सुझाव दिए...इन ग्राम सभाओं से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर अब विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिनमें से लगभग सभी योजनाएँ अंतिम चरण में हैं...डीसी ने यह भी बताया कि आदि सेवा केंद्रों को सक्रिय किया गया है और कई पंचायत भवनों में इन केंद्रों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है...अभियान के तहत पौधारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा संवर्धन, नशामुक्ति, और कौशल प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों को भी विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया है...
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 08, 2025 04:16:55
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के खंभार खेड़ा गांव में तेंदुए ने आठ वर्षीय बच्ची पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में बच्ची को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल ले जाया गया यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इनाया नाम की बच्ची, देर शाम करीब घर के बाहर लगे नल से पानी लेने गई थी। उसी दौरान अचानक तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर उसकी गर्दन दबोच ली और खेत की ओर लेकर भाग गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची को करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही महेवागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में गंभीर रूप से घायल बच्ची को बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है । वही वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 08, 2025 04:16:42
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा की जनता ने जी मिडिया के खास कार्यक्रम जनता का घोषणा पत्र में जनता ने सब कुछ बता दिया, कहा इलाके का विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा मिला है. मीनापुर विधानसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, बिजली की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सड़क की खराब स्थिति, बूढ़ी गंडक नदी पर पुल नहीं बनना और सब्जी उत्पादन के लिए मार्केट की व्यवस्था नहीं होने से लोग वर्तमान विधायक मुन्ना यादव से नाराज हैं. लोगों ने कहा कि बीते पांच साल में कुछ सड़कों का काम हुआ वह भी घटिया और उस सड़क का निर्माण विधायक जी पुत्र ने कराया, जो उखड़ना शुरू हो गया. इस इलाक़े का ग्रामीण सड़कों का निर्माण, ग्रामीण पुलों का निर्माण के लिए शिकायत के बाद भी पूरा नहीं हुआ. प्रखंड कार्यालय को फैले भ्राष्टाचार पर विधायक जी आवाज नहीं उठाना वर्तमान विधायक को इस बार के चुनाव में इसका असर पड़ेगा. मीनापुर विधानसभा का इतिहास: मिनापुर विधानसभा शिवहर और पूर्वी चंपारण से सटा हुआ और मीनापुर विधानसभा बिहार के अग्रगण्य स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार जुब्बा साहनी का धरती है और भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जुब्बा साहनी ने 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में झोंक दिया था, बाद में पकड़े जाने पर उन्हें 11 मार्च 1944 को फांसी दे दी गयी. 2020 के चुनाव का परिणाम: इस विधान सभा क्षेत्र से 2020 चुनाव में राजद उम्मीदवार राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार को 15,512 वोटों से हराकर जीत हासिल किया, जबकि राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 60,018 वोट मिले और जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार को 44,506 वोट मिले तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे एलजेपी से अजय कुमार 43,496 वोट मिले थे. वोटर्स का आंकड़ा 2020 के वोटर लिस्ट के अनुसार 2,74,475 है. 2025 के विधान सभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी: 2025 के विधान सभा चुनाव में प्रमुख दावेदार राजद से राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव की दावेदारी तो एनडीए गठबंधन अजय कुमार का नाम सामने आ रहा है. मीनापुर विधानसभा में जातियों का फैक्टर: अगर जातीय समीकरण की बात कर ले तो इस सीट पर मुस्लिम, यादव, कुशवाहा निर्णायक भूमिका में तो भूमिहार और राजपूत और पासवान जाति भी अहम भूमिका में है. मुजफ्फरपुर जिला का सीट बार स्थिति: मुजफ्फरपुर जिले में सीटवार स्थिति की बात कर ले तो कांटी, गायघाट, मीनापुर और बोचहा में राजद का कब्जा, सकरा विधान सभा में जदयू और कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज और पारू भाजपा की जीत, जबकि मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा से कांग्रेस ने जीत हासिल किया.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 08, 2025 04:16:24
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजीनगर मध्ये प्रतिबंधित जनावरांच्या मांसाची तस्करी होत असल्याच्या माहितीवरून धाव घेतलेल्या गोरक्षक व पोलिसावर २० ते २५ जणांच्या जमावाने शस्त्र, लाठ्या काठ्याने हल्ला चढवला. यात गणेश आप्पासाहेब शेळके हा गंभीर जखमी झाला. त्याच्यासोबतच्या पोलिस अंमलदाराला धक्काबुक्की करत गणवेश फाडण्यात आला, या घटनेनंतर चिकलठाण्यात दिवसभर तणाव होता. सिटीचौक आणि केंब्रिज चौकात दोन कारवाई झाल्याच्या रागातून हा हल्ला करण्यात आल्याचे सांगण्यात आले. केंब्रिज चौकात प्रतिबंधित मांसाची तस्करी होणार असल्याची माहिती गोरक्षकांना मिळाली होती. एमआयडीसी सिडको पोलिसांनी त्यावरून मांस वाहून नेणारी रिक्षा पकडली. तेव्हा दुसरी रिक्षा चिकलठाण्यातील पुष्पक गार्डन परिसरात गेल्याचे त्यांना कळले. पोलिस अंमलदार अंकुश ढगे, गणेशने तिकडे धाव घेतली. गोरक्षक व पोलिस आल्याचे कळताच मांस तस्करांनी जमाव जमवून दोघांवर हल्ला चढवला. चाकू, लोखंडी रॉड, लाठ्या काठ्याने वार करत गणेशला ठार मारण्याचा प्रयत्न केला. ढगे यांना धक्काबुक्की केली. ढगे यांनी गणेशला तावडीतून सोडवत दुचाकीवरून रुग्णालयात भरती केले. त्याच्या पाठ, डोक्यावर खोलवर जखमे झाल्या असून, प्रकृती चिंताजनक होती.. या घटनेचा निषेध करण्यात आलाय याबाबत आज संभाजी नगर मध्ये आंदोलन करण्यात येणार आहे...
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 08, 2025 04:16:10
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 08, 2025 04:15:59
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली)....बानसूर उपखंड के चतरपुरा गांव में दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय छात्र नरेश गुर्जर की मौत हो गई। खेत में काम करते समय वह अचानक हाई-टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से नरेश गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उसे उपजिला अस्पताल बानसूर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नरेश गुर्जर, पुत्र रामकरण गुर्जर, परिवार का इकलौता बेटा था और दसवीं कक्षा में पढ़ता था। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। एंबुलेंस की मदद से शव को बानसूर मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। गांव के लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि खुले तारों और जर्जर लाइन की मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 08, 2025 04:15:44
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत केंदुआ मछली पट्टी के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। केंदुआ पुल के पास अतिक्रमण के कारण पिछले 20 वर्षों से करीब 200 परिवारों के घरों में हर बारिश के मौसम में पानी घुस जाता है। बारिश के दिनों में स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि लोगों को घर से निकलना तक मुश्किल हो जाता है, स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार धनबाद नगर निगम और उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक जलजमाव की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र में नाला का अतिक्रमण के कारण बारिश का पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है। पूर्व में स्थानीय पार्षद ने भी नगर निगम से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे लोगों में प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने धनबाद उपायुक्त से जल्द से जल्द जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 08, 2025 04:15:28
Ranchi, Jharkhand:बाइक चोरी कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का जगन्नाथपुर पुलिस ने किया खुलासा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों मतिउल्ला खान और अरशद हैदरी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मतिउल्ला खान ने अरगोड़ा इलाके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसी चोरी की गई बाइक से शहर के विभिन्न इलाकों में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पिघला हुआ सोना भी बरामद किया है। जांच में सामने आया है कि अरशद हैदरी सोने की दुकान में कारीगर के रूप में काम करता था और चोरी के गहनों को पिघलाने का काम वही करता था। पुलिस के अनुसार, मतिउल्ला खान का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह अब तक 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। इस पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी पारस राणा ने दी। जगन्नाथपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर बड़ी सफलता मानी जा रही है
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 08, 2025 04:15:19
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के तहत बल्लू घाट के समीप एक निजी बस पर भूस्खलन के चलते पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर व मलबा गिरने से बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और 18 यात्रियों में 15 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दो बच्चों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला गया है जिन्हें नागरिक अस्पताल बरठीं में उपचार के लिए भर्ती किया गया था; एक बच्चे को गंभीर चोट आई है जिसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। एक 8 वर्षीय राहुल अभी लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बरठीं अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की, फिर घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पहाड़ी के दरकने से यह दुखद हादसा हुआ है और इसमें कुल 15 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग भी शामिल हैं।magistrate inquiry के आदेश दे दिए गए हैं और प्राकृतिक आपदा के चलते भूस्खलन के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए सड़कों, पुलों और टनलों के निर्माण की समीक्षा की जरूरत पर जोर दिया गया है ताकि विकास मॉडल सही हो या उसमें फेरबदल की जरूरत हो. वर्ष 2023 से 2025 तक प्राकृतिक आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, जिससे विकास की दृष्टि से राज्य पिछड़ गया है.
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Oct 08, 2025 04:13:00
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 08, 2025 04:10:24
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी में पुलिस ने लूट के मामले में वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश रचित सारोज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश की पहचान रचित सारोज के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मुठभेड़ अलवारा नहर पुलिया के पास हुई। महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहवा बाजार निवासी व्यापारी लालचंद्र केसरीवानी से दो बाइक सवार बदमाशों ने 20 हज़ार रुपये लूटे थे। उस मामले में एक आरोपी धनराज को पहले ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रचित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी और मंगलवार को उसे पकड़ने में सफलता मिली。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top