Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001
Meenapur assembly: Development deception exposed by the public manifesto
MKManitosh Kumar
Oct 08, 2025 04:16:42
Muzaffarpur, Bihar
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा की जनता ने जी मिडिया के खास कार्यक्रम जनता का घोषणा पत्र में जनता ने सब कुछ बता दिया, कहा इलाके का विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा मिला है. मीनापुर विधानसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, बिजली की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सड़क की खराब स्थिति, बूढ़ी गंडक नदी पर पुल नहीं बनना और सब्जी उत्पादन के लिए मार्केट की व्यवस्था नहीं होने से लोग वर्तमान विधायक मुन्ना यादव से नाराज हैं. लोगों ने कहा कि बीते पांच साल में कुछ सड़कों का काम हुआ वह भी घटिया और उस सड़क का निर्माण विधायक जी पुत्र ने कराया, जो उखड़ना शुरू हो गया. इस इलाक़े का ग्रामीण सड़कों का निर्माण, ग्रामीण पुलों का निर्माण के लिए शिकायत के बाद भी पूरा नहीं हुआ. प्रखंड कार्यालय को फैले भ्राष्टाचार पर विधायक जी आवाज नहीं उठाना वर्तमान विधायक को इस बार के चुनाव में इसका असर पड़ेगा. मीनापुर विधानसभा का इतिहास: मिनापुर विधानसभा शिवहर और पूर्वी चंपारण से सटा हुआ और मीनापुर विधानसभा बिहार के अग्रगण्य स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार जुब्बा साहनी का धरती है और भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जुब्बा साहनी ने 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में झोंक दिया था, बाद में पकड़े जाने पर उन्हें 11 मार्च 1944 को फांसी दे दी गयी. 2020 के चुनाव का परिणाम: इस विधान सभा क्षेत्र से 2020 चुनाव में राजद उम्मीदवार राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार को 15,512 वोटों से हराकर जीत हासिल किया, जबकि राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 60,018 वोट मिले और जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार को 44,506 वोट मिले तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे एलजेपी से अजय कुमार 43,496 वोट मिले थे. वोटर्स का आंकड़ा 2020 के वोटर लिस्ट के अनुसार 2,74,475 है. 2025 के विधान सभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी: 2025 के विधान सभा चुनाव में प्रमुख दावेदार राजद से राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव की दावेदारी तो एनडीए गठबंधन अजय कुमार का नाम सामने आ रहा है. मीनापुर विधानसभा में जातियों का फैक्टर: अगर जातीय समीकरण की बात कर ले तो इस सीट पर मुस्लिम, यादव, कुशवाहा निर्णायक भूमिका में तो भूमिहार और राजपूत और पासवान जाति भी अहम भूमिका में है. मुजफ्फरपुर जिला का सीट बार स्थिति: मुजफ्फरपुर जिले में सीटवार स्थिति की बात कर ले तो कांटी, गायघाट, मीनापुर और बोचहा में राजद का कब्जा, सकरा विधान सभा में जदयू और कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज और पारू भाजपा की जीत, जबकि मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा से कांग्रेस ने जीत हासिल किया.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Oct 08, 2025 06:35:13
Ajmer, Rajasthan:राजस्थान के शहर अजमेर की वीआईपी दरगाह संपर्क सड़क का इन दिनों बेहद बुरा हाल है। इस सड़क पर राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डाल कर गुजरना पड़ रहा है। आय दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं और लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन इस टूटी-फूटी सड़क की तरफ तवज्जो नहीं दे रहा है, जिससे मकामियो में गुस्सा है। वीआईपी दरगाह संपर्क सड़क के नाम से मशहूर इस खराब रास्ते को मकामियो ने आगाह किया; छह महीनों की दुश्वारियों के बावजूद अभी तक सुनी नहीं गई। मोटरकार व बाइक सवार राहगीरों को इस मार्ग से गुजरना मजबूरी है। राहगीरों के अनुसार आय दिन किसी न किसी को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ता है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक परेशान हैं। सड़क पर बड़े गड्ढे और कीचड़ से कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी के अनुसार इसे दरगाह शरीफ हाजिरी के लिए जायरीन के लिए बनाया गया था ताकि जायरीन को सहूलियत मिले; इसे 1993 में बनाया गया था लेकिन आम आदमी को राहत नहीं मिली। आये दिन हादसे हो रहे हैं।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 08, 2025 06:35:00
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 08, 2025 06:34:36
Jammu, :सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा भारत दर्शन tour पर भेजे गए छात्र लौटे वापस जम्मू, जम्मू कश्मीर पुलिस का किया धन्यवाद, जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से 92 छात्रों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत भारत दर्शन टूर पर भेजा गया, जो आज भारत के अलग-अलग राज्यों के टूर को खत्म करके वापस जम्मू लौटे जहां पर जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से डीआईजी जम्मू सांबा कठुआ रेंज शिवकुमार शर्मा, एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, इस दौरान छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ तौर से नजर आ रही थी, इस मौके पर बोलते हुए डीआईजी जम्मू सांबा कठुआ रेंज शिवकुमार शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से इन बच्चों को भारत दर्शन टूर पर भेजा गया था ताकि यह बच्चे वहां जाकर घूम सके और बाहर के कलचर को भी देख सके, वही इस मौके पर बोलते हुए छात्रों ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर पुलिस का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने उन्हें इस टूर पर भेजा और उन्होंने उन स्थानों का भी भ्रमण किया जहां पर वह खुद से नहीं जा सकते थे
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 08, 2025 06:33:33
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले में संचालित हो रहे निजी स्कूल शासन की गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना कोई सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि निजी स्कूलों को मान्यता देने के पहले शासन द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइंस को चेक किया जाता है उसके बाद ही स्कूलों को मान्यता दी जाती है लेकिन जिले में संचालित कई स्कूल नियमों को ताक पर रखकर स्कूल चला रहे हैं जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली अब सवालों के घेरे में है. अगर आप को प्राइवेट स्कूल का संचालन करना है तो आप बलरामपुर में बेधड़क कर सकते हैं क्योंकि यहाँ शिक्षा विभाग से आप को कोई रोक-टोक और कोई नियमों का पालन करने की पावंदी नहीं लगाई जाएगी और आपको स्कूल चलाने के लिए मान्यता भी आसानी से मिल जाएगी क्योंकि यहाँ का शिक्षा विभाग मान्यता देने में सिर्फ खाना पूर्ति ही करता है, लिहाजा जिले में आज कई ऐसे प्राइवेट स्कूल चल रहे जहाँ पर बच्चों को खेलने के लिए न तो कोई ढंग का खेल का मैदान मिलेगा और सुरक्षा के लिए स्कूलों में CCTV कैमरा और अग्निशमन यंत्र भी नहीं लगाए गए जिससे अगर कोई घटना घटती है तो उसके बाद तो भगवान ही मालिक है, लेकिन सरकार द्वारा तय गाइडलाइंस का पालन करवाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होती है जो अब आंख मूंदकर तमाशबीन बना हुआ है और जिसका फायदा निजी स्कूल उठा रहे हैं, हालाँकि जी मीडिया ने जब इस मामले को लेकर जिले के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल किया तो उनका कहना है कि प्राइवेट स्कूलों की जल्द ही जांच karvai जायेगी और अगर कोई शासन द्वारा तय गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी!!
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 08, 2025 06:33:17
Karauli, Rajasthan:गायकों ने धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं की पद दंगल में दी प्रस्तुति, सपोटरा। श्री कोठी वाले बालाजी मंदिर नारौली डांग के प्रांगण में आम बस्ती की ओर से चल रहे चार दिवसीय विशाल हरीकीर्तन व पद दंगल में कई पार्टियों ने भाग लेकर धार्मिक और पौराणिक कथाओं पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। पद दंगल समापन के दिन गायक कलाकारों के द्वारा धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं के आधार पर स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत की। जिन्हें सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। दंगल में लोंगो की भीड़ देखते ही बन रही थी। पद दंगल के समापन पर गांव के पंच-पटेलों व कमेटी के सदस्यों ने पार्टियों के कलाकारों का माला पहनाकर व साफा बांध कर स्वागत किया।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 08, 2025 06:33:05
Karauli, Rajasthan:मंडावर रोड पर जलभराव एवं कीचड़ की समस्या के समाधान की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, हिंडौन। हिंडौन स्थित मंडावर रोड पर पिछले कई दिनों से सड़क पर पानी भरने एवं कीचड़ जमा होने की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन सौंपा । क्षेत्रवासियों ने हिंडौन उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान की मांग की है । क्षेत्र वासियों का कहना है कि कारण स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियो, व्यापारियों एवं राहगीरों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का पानी नालियों के अभाव में सड़क पर ही ठहर जाता है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है तथा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 08, 2025 06:32:54
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 08, 2025 06:32:41
Jaipur, Rajasthan:मैड(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के मैड कस्बे के बॉडी कोठी स्थित श्री 1008 चांद सिंह भोमिया जी महाराज का 11वां वार्षिक उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने बाबा के दरबार में धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और ध्वज निशान चढ़ाए। आयोजन स्थल पर भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति संगीत का आनंद लिया और वातावरण भक्तिमय हो उठा। आसपास और दूर-दराज के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी पाई।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 08, 2025 06:32:24
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-प्रतिबन्धित 597 नग काजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुए पुलिस ने चालक सहित 2 को किया गिरफ्तार उत्तरकाशी: डुण्डा पुलिस द्वारा डुण्डा बैरियर पर भारी मात्रा में प्रतिबन्धित कांजल कांठ की लकडी पकड़ी गयी है। डुंडा पुलिस ने आज प्रातः करीब 6:30 बजे डुण्डा बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 10C 1427(यूटिलिटी) को चैक किया गया तो वाहन सवार गोपाल व विजय (चालक) द्वारा काजल कांठ की प्रतिबन्धित लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। पुलिस द्वारा वाहन से कांajal कांठ की लकड़ी के 597 नग बरामद किये। पूछताछ करने पर गोपाल उपरोक्त गंगोरी,अगोडा क्षेत्र के जंगलो से प्रतिबन्धित लकड़ी को इकट्ठा कर देहरादून सहारनपुर भारी कीमतों पर बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु अभियुक्तों को प्रतिबन्धित लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द किया गया। कांajal की लकड़ी उच्च हिमालय के आरक्षित वन क्षेत्र में पाई जाती है। कांajal औषधीय दृष्टि से सर्वोत्तम मानी जाती है। इसे बौद्ध सम्प्रदाय के लोग इसके बर्तन (बाउल) बनाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के लिए इस्तेमाल करते हैं। भारत, चीन, तिब्बत, नेपाल आदि देशों में इस लकड़ी की तस्करी कर उच्च कीमतों पर बेचा जाता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top