Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad431001
म MokNT कुत्ते के काटने से छत्रपति संभाजीनगर में 3 वर्षीय अरमान की मौत
VKVISHAL KAROLE
Oct 08, 2025 04:16:10
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
छत्रपति संभाजीनगर शहर के जाफरगेट क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मोकाट कुत्ते के काटने से 3 साल के शेख अरमान की मौत हो गई। परिवार के अनुसार अरमान कुछ दिन पहले घर के बाहर खेलते समय कुत्ते ने हमला किया। उस समय शरीर पर कोई चोट दिखाई नहीं दी थी, पर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। घाटी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद चिकित्सकों ने रेबीज की स्थिति देखी। उपचार के दौरान अरमान की हालत आठ दिनों बाद बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। बच्चे के डोक में कुत्ते के काटने का संकेत पाया गया, जिसके कारण समय रहते उपचार न मिल पाने से मौत हो गई।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Oct 08, 2025 06:30:57
Ajmer, Rajasthan:राजस्थान के शहर अजमेर की वीआईपी दरगाह संपर्क सड़क का इन दिनों बेहद बुरा हाल है। इस सड़क पर राहगीरों को अपनी जान जोख़िम में डाल कर गुजरना पड़ रहा है। अब तो हाल ये हो गया है कि आय दिन एक्सीडेंट हो रहे है और लोग ज़ख़्मी हालात में हॉस्पिटल पहुंच रहे है। लेकिन बावजूद इसके जिला इंतजामिया इस टूटी फूटी सड़क की तरफ कोई तवज्जो नही दे रहा है, इसी बात से ख़फ़ा मकामी बाशिंदों में गुस्सा देखा जा रहा है। वीआईपी दरगाह संपर्क सड़क के नाम से मशहूर इस ख़स्ता रास्ते को लेकर म्युनिसिपल काउंसलर से लेकर जिला इंतजामिया के आला अफ़सरान को भी मकामियो ने आगाह किया। लेकिन 6 महीनों की दुश्वारियों के बावजूद भी अब तक कोई फ़रियाद सुनने वाला नही। मोटर कार से लेकर बाइक सवार राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डाल कर इस ख़स्ता हाल रास्ते से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। राहगीरों का कहना है कि आय दिन किसी ना किसी को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ता है। बच्चे,बूढ़े और ख़्वातीन इस मुसीबत से ज्यादा परेशान है। सड़क पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे और कीचड़ आलूदगी से कई लोग गिर कर ज़ख़्मी भी हो चुके है। मकामियो के मुताबिक़ इस नागफणी सड़क को वीआईपी दरगाह सम्पर्क सड़क कहा जाता है क्योंकि इस सड़क से ज़ायरीन दरगाह शरीफ़ हाजिरी के लिए पहुंचते है। दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी के मुताबिक़ वीआईपी दरगाह संपर्क सड़क को बड़ी जद्दोजहद और आंदोलन के बाद हुकूमत ने बनाया था। इस सड़क को मकामियो और ज़ायरिन को सोहलियत फ़राहम कराने के लिए 1993 में बनाया गया था। लेकिन आम इंसान को इससे राहत की जगह ज़हमत उठानी पड़ रही है। आये दिन हादसे पेश आ रहे है। ऐसे में जिला इंतजामिया और हुकूमत को इस ख़स्ता हाल सड़क की तरफ खास तवज्जो देने की ज़रूरत है।
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Oct 08, 2025 06:30:15
Nashik, Maharashtra:*आओ दिखाऊ तुम्ही नाशिक मे खड्डा...* ठाकरेंच्या शिवसेनेकडून शहरातील खड्ड्यांवर गाणं अँकर : नाशिक शहरातील रस्त्यांची झालेल्या दुरवस्थेनंतर मोठ्या प्रमाणात खड्डेमेय रस्त्यातून नाशिककरांना प्रवास करावा लागतâय... मात्र या खड्ड्यांवर उद्धव ठाकरेच्या शिवसेनेने विडंबनगीत तयार केलंय... शिवसेनेचे उपजिल्हाप्रमुख महेश बडवे यांनी गायलेलं हे गाणं सोशल मीडियावर चांगलंच व्हायरल होतंय... उद्धव सेनेच्या उपरोधिक गीत आंदोलनानंतर आता नाशिक शहरातील खड्ड्यांवरून पुन्हा पालिका प्रशासनाला नाशिककरांच्या वतीने प्रश्न उपस्थित करण्यात आले आहे.*आओ दिखाऊ तुम्ही नाशिक मे खड्डा...* असे हे उपरोधिकगीत सध्या सोशल मीडियावर चांगलेच व्हायरल होत आहे... सत्तेस असलेले शिंदेंच्या शिवसेनेकडून देखील महापालिकेत जाऊन खड्ड्यांच्या विरोधात आंदोलन केले तर थेट ठाकरेंच्या शिवसेनाने खड्ड्यांवर गाणेच गायले आहेत .. यामुळे हा व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर नाशिककरांच्या पसंतीला पडलाय....
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 08, 2025 06:21:48
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भिलाई के शिवाजी नगर कुर्सी पार में स्थित शराब की दुकान अब खुर्सीपार के मिनी स्टेडियम में खुलने जा रही है मिनी स्टेडियम में शराब दुकान खोलने के बाद सामने आने के बाद अब स्थानीय रह वासियों ने विरोध शुरू कर दिया है तो वही स्थानीय लोगों का कहना है की मिनी स्टेडियम खेल परिसर है ये पहला मामला है जहां खेल परिसर में शराब दुकान खोली जा रही है सैकड़ो बच्चे यहां खेलते है लेकिम यहां शराब की दुकान खोली जा रही है जो कि गलत है यदि यहां शराब की दुकान खुलेगी तो बच्चों को साथ-साथ अन्य लोगों को भी भारी समस्या होगी ऐसे स्थान पर शराब दुकान नहीं खुलना चाहिए यदि शराब दुकान खुलेगी तो हम इसका विरोध करेंगे. बाइट-भूपेंद्र यादव जोन अध्यक्ष भिलाई नगर निगम.
3
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 08, 2025 06:21:28
Mathura, Uttar Pradesh:थाना मगोर्रा: ड्यूटी के दौरान ताश खेलते दिखे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद उठे सवाल मथुरा। थाना मगोर्रा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। पीआरवी (पुलिस रिस्पांस वाहन) टीम के कुछ सदस्य ड्यूटी के दौरान ताश खेलते हुए कैमरे में कैद हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और कार्य संस्कृति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा के बजाय मनोरंजन: लापरवाही का नज़ारा वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिन पुलिसकर्मियों पर लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी है, वे ही अपनी ड्यूटी को दरकिनार कर मनोरंजन में व्यस्त हैं। पीआरवी टीम को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मौके पर पहुँचना होता है, लेकिन ताश खेलते दिखना कर्तव्यों के प्रति उनकी गैर-ज़िम्मेदारी को दर्शाता है। यह घटना न केवल ड्यूटी की घोर लापरवाही है, बल्कि यह भी बताती है कि ज़मीनी स्तर पर पुलिस की कार्य संस्कृति कैसी है। स्थानीय लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गहरा असंतोष है। आमजन का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही ड्यूटी के प्रति लापरवाह रहेंगे, तो उनसे सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। स्थानीय लोग इस मामले में उच्च अधिकारियों से तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों। प्रशासन की चुप्पी फिलहाल, इस गंभीर मामले पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए विभाग जल्द ही जाँच के आदेश देगा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस वायरल वीडियो पर पुलिस विभाग की आगामी कार्रवाई का इंतज़ार है।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 08, 2025 06:20:40
Pakur, Jharkhand:पाकुड़: नीति आयोग द्वारा आयोजित “नीति फोर स्टेट चैलेंज” में पाकुड़ जिले ने देशभर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है...फाइनैंशियल इन्क्लूजन और स्किल डेवलपमेंट श्रेणी में पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ...फाइनेंशियल इंक्लूजन कैटेगरी में पाकुड़ जिले को देशभर में सेकेण्ड स्थान प्राप्त हुआ है...इस उपलब्धि पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि नीति आयोग की ओर से आयोजित इस चैलेंज में हमें अपने जिले में किए गए बेहतर कार्यों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट और प्रेजेंटेशन देना था...हमने बताया कि किस तरह से हम पीवीटीजी (PVTG) महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बना रहे हैं... मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप ‘प्रोजेक्ट बदलाव’ के तहत इन महिलाओं को जोड़ा जा रहा है, उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही सखी मार्ट जैसी पहल से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है...उपायुक्त ने आगे बताया कि हमने पूरे प्रयासों और नवाचारों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया, और इसी के परिणाम स्वरूप पाकुड़ को देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है...आगामी 9 अक्टूबर को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में पाकुड़ जिले को सम्मानित किया जाएगा...उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरे जिले के साथ साथ राज्य लिए गर्व की बात है...उन्होंने विशेष रूप से उन सखी दिदियों को बधाई दी जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि संभव बनाई…
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 08, 2025 06:20:08
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बीजेपी चुनाव समिति की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी ... चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान दोपहर 12 बजे बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचेगे, बैठक में होगी गहन चर्चा… सूत्रो के मुताबिक कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटने और नए उम्मीदवारों के चयन पर मंथन होगा … फ्लोर टेस्ट में पाला बदलने वाले चार विधायकों की सीटों पर भी विचार किया जाएगा … वही बीजेपी चुनाव समिति के सदस्य प्रेम रंजन पटेल ने कहा हर सीट पर तीन नामो का पैनल बनेगा, एक एक सीट पर चर्चा आज होगी … सहयोगी दल का जो उम्मीदवार होगा उसका एक्वेशन क्या होगा, विपक्ष के उम्मीदवार कौन होगा उसका क्या एक्वेशन होगा उस पर चर्चा होगा ….यहां से सूची बना कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा …..पटना में सिर्फ़ मंथन हो रहा है, फ़ैसला केंद्रीय नेतृत्व को ही लेना है ।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 08, 2025 06:19:59
Jamui, Bihar:जमुई टाउन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ला में आधी रात को प्रेमिका से मिलने जाना एक प्रेमी मो. रहमान को मंहगा पड़ गया। दोनो के बीच कुछ दिनों से चल रहे झगड़े की रंजिश में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे मिलने के लिए बुलाकर प्रेमिका ने गर्म तेल प्रेमी मो. रहमान के चेहरे और जिश्म पर डाल दिया। जिससे प्रेमी मो. रहमान बुरी तरह झुलस गया। परिवार वालों द्वारा मो. रहमान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मो. रहमान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डा. घनश्याम सुमन ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।सदर अस्पताल पहुंची टाउन थाना की पुलिस द्वारा फर्द बयान लिया गया। मो. रहमान ने गर्म तेल फेंकने का आरोप अपनी प्रेमिका सहिला खातून पर लगाया है। साथ ही प्रेमिका के पिता फजल अंसारी और मो. सजिना बेगम के इशारे पर तेल फेंकने का आरोप लगाया है। मो. रहमान ने बताया कि करीब चार वर्षों से पड़ोसी सहिला खातून के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे 2024 में गल्फ भी गए थे। सहिला खातून द्वारा हमेशा पैसे की डिमांड किया जाता था अबतक दो से तीन लाख रुपया भी दे चुके हैं। लेकिन कुछ दिनों से वे पैसा देने से इनकार कर दिया तो फिर दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई। लेकिन अचानक आधी रात को प्रेमिका सहिला खातून द्वारा मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया गया अब दोनों के बीच चल रहे तनाव का समझौता करने के लिए कहा गया। उसके बाद मोहम्मद रहमान प्रेमिका से मिलने जाने के लिए जैसे ही अपने घर से बाहर निकाला तभी पहले से घात लगाए पूरे परिवार वालों के साथ प्रेमिका ने गर्म तेल उसके चेहरे और जिश्म पर डाल दिया। जिससे उसका चेहरा वह शरीर बुरी तरह झुलस गया वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 08, 2025 06:19:44
Barmer, Rajasthan:थार महोत्सव बाड़मेर 2025 , भव्य आगाज़ शोभायात्रा के साथ बाड़मेर में मरुधरा की सांस्कृतिक पहचान थार महोत्सव 2025 का शुभारंभ रंगारंग शोभायात्रा के साथ हुआ। जिला कलक्टर टीना डाबी ने गांधी चौक पर हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई आदर्श स्टेडियम पहुंची, जहां लोक संस्कृति की झलक हर कदम पर देखने को मिली। ढोल-नगाड़ों की थाप, ऊंट सजावट दलों की भव्यता और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। पारंपरिक परिधानों में सजे स्कूली बच्चे और महिला कलाकारों ने घूमर, गेर और मांगणियार गीतों के साथ थार की धरोहर को जीवंत कर दिया। शहरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। आदर्श स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मंच से स्थानीय कलाकारों ने राजस्थानी लोक धुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव तीन दिन तक चलेगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकनृत्यों, पारंपरिक खेलों और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। थार की परंपरा, लोककला और संस्कृति को एक मंच पर सजीव करती यह शुरुआत पूरे बाड़मेर को उत्सव के रंग में रंग गई।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top