मध्य प्रदेश का सीधी जिला अब शिक्षा के क्षेत्र में पांचवा स्थान हासिल किया है. वहीं नामांकन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में सीधी पहले स्थान पर है, ऐसे में सीधी विधायक रीती पाठक ने एमपी बोर्ड के आए परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से संवाद कर छात्रों का हौसला अफजाई स्मृति चिन्ह भेंट कर किया है. सीधी जिले में कक्षा दसवीं के कुल 9 छात्रों ने जिले भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसमें एक छात्र प्रदेश की टॉप मैंरिट लिस्ट में भी शामिल थी. वहीं कक्षा 12 वीं के 5 छात्रों ने प्रदेश भर में टॉप कर सीधी की अलग पहचान बनाई है, यही वजह है की सीधी विधायक रीति पाठक ने उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में कल 14 छात्र-छात्राओं से संवाद उनका हौसला अफजाई करते हुयें बताया है कि कक्षा 12वीं के छात्रों ने परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है ।

सीधी जिले ने शिक्षा में किया कमाल, विधायक ने छात्रों को दिया सम्मान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रतलाम में हल्की बारिश और हवा चलते ही घंटों बिजली गुल हो जाती है जिससे आम लोग परेशान हैं। जबकि बिजली विभाग मानसून से पहले मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये खर्च करता है। इस समस्या को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की मांग करते हुए अधीक्षण यंत्री के नाम एक ज्ञापन कार्यपालन यंत्री विनोबा तिवारी को सौंपा। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया और कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज दोपहर दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। बटियागढ़ थाना क्षेत्र की बड़ी चढ़ाई पर दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में अचानक आग लग गई और दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।
हरदोई जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुए 100 मोबाइल फोन सर्विलांस टीम ने बरामद किए हैं। जिन्हें गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी ने खोए मोबाइलों को उनके स्वामियों को सोंपा. एसपी नीरज जादौन ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि सर्विलांस सेल द्वारा 100 गुमशुदा हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए की है। मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनका मोबाइल फोन सुपुर्द कर दिया गया है। मोबाइल मिलने पर मोबाइल स्वामियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस की प्रशंसा की गई।
पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग ने रूटीन इम्यूनाइजेशन माइक्रो प्लान रिव्यू वर्कशॉप कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें WHO के कई डॉक्टरों व ANM ने भाग लिया। मामला बिलसंडा सीएचसी का है, जहां माइक्रो प्लान रिव्यू वर्कशॉप कार्यशाला का सीएचसी अधीक्षक डॉ आलमगीर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. जिसमें बरेली मंडल के WHO के डॉ बीएस चंदेल SRTL व पीलीभीत के डॉ वीके मिश्रा और यूनिसेफ के डॉ इरशाद खान सहित कई डॉक्टरों और बड़ी संख्या में ANM ने भाग लिया।
अधिवक्ता को दो नकाबपोश युवकों ने बीच रास्ते में रोक लिया और पीट कर लहूलुहान कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिवक्ता की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इटियाथोक थाना अंतर्गत अयाह गांव निवासी सुरेश कुमार मिश्र अधिवक्ता है। रोज की भांति गुरुवार सुबह नौ बजे वह घर से साईकिल लेकर इटियाथोक बाजार के लिए निकले थे,अभी वह परसिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि वहां पहले से मौजूद बाइक पर सवार दो युवकों ने उनपर हमला कर दिया।
हरदोई की टड़ियावां पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के बाद अब गौकशी करने के आरोप वाले 13 लोगों को आज थाने पर बुलाया गया. थाने पर बुलाकर गौकशी करने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। थाना प्रभारी शिवनारायण ने बताया कि ये 13 ऐसे लोग हैं. जिन पर गौकशी करने के मुकदमे पहले से दर्ज है। थानाध्यक्ष ने सभी से बात की ओर अपराध से दूर रहने की हिदायत भी दी।
असेंट पब्लिक स्कूल, जोगिंद्रनगर के छात्र अथर्व राणा ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 700 में से 688 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में 9वां स्थान हासिल किया। पंजालतर गांव के निवासी अथर्व की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है। अथर्व के पिता नाग देव ट्रेज़री विभाग में कार्यरत हैं और माता सोनिका ठाकुर जेबीटी अध्यापिका हैं। अथर्व ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल निदेशक लक्की ठाकुर को दिया।भविष्य में सिविल सर्विस में जाने का सपना देखने वाले अथर्व की मेहनत और अनुशासन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। स्कूल और परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अथर्व अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा हैं।
झांसी चंदन सिंह महाविद्यालय चिरगांव में एक दुल्हन ने अपनी शादी की रस्में अधूरी छोड़, लाल जोड़े में सज-धज कर परीक्षा देने पहुंची। दुल्हन के इस जज्बे को देखकर परीक्षा हॉल में मौजूद हर कोई हैरान भी था और भावुक भी। दुल्हन निशा का शिक्षा के लिए जुनून जानकारी के अनुसार, विकासखंड बड़ागांव के ग्राम लिधौरा निवासी प्रेमचंद राजपूत की बेटी निशा की उसी दिन शादी थी। मगर पढ़ाई के प्रति अपने प्रेम और भविष्य के सपनों को न भूलते हुए, निशा शादी की रस्मों के बीच अपनी बीए फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंच गई। लाल जोड़ा, हाथों में मेंहदी और माथे पर सिंदूर के साथ जब निशा परीक्षा कक्ष में दाखिल हुई, तो यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया।
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बरी के मजरा ककरहिया निवासी व्यक्ति से उसके प्लॉट में पेड़ लगवाने के व्यापार के लिए पंद्रह लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है। 16 दिसंबर 24 को अशफाक अली पुत्र मुसाहब अली निवासी ककरहिया मजरा बरी द्वारा थाना मंझिला पर तहरीर दी गयी थी।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में तुर्किए और अजरबैजान का खुलकर विरोध होना शुरू हो गया है। अब खुद आम नागरिक के साथ ही ट्रैवल एजेंट सामने आ रहे हैं. ट्रैवल एजेंट ने देश के समर्थन में और तुर्किए के द्वारा पाकिस्तान को समर्थन के बाद इन देशों का बॉयकॉट शुरू कर दिया है. देश के ट्रैवल एजेंट के साथ-साथ इंदौर के ट्रैवल एजेंट भी अब देश के समर्थन में आगे आ गए हैं।