Back
तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो वाहन को मारी टक्कर हादसे में तीन व्यक्ति घायल
Naudhiya, Madhya Pradesh
सीधी जिले के पटपरा तालाब के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो वाहन को टक्कर मार दी जिसकी वजह से वाहन में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घटना आज बुधवार के दिन निकाल कर सामने आ रही है मौके पर कमर्जी पुलिस पहुंची और घायल सभी व्यक्तियों को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया है जहां पर उपचार चल रहा है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 10:03:34Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के तहत निशुल्क आयुर्वेदिक डॉक्टरों द्वारा जांच व दवा वितरण को लेकर शिविर हुआ शुरू,
एडवोकेट जितेंद्र पंचारिया ने बताया कि माहेश्वरी बगेची भवन में कई मरीजों की जांच कर दी गई निशुल्क दवा,
तीन से ज्यादा डॉक्टरों की टीम कर रही है मरीज का आयुर्वेदिक तरीके से उपचार।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 10:03:27Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
युवा सरपंच बलवीर सिंह भाटी के सकारात्मक प्रयास से बनाईं गईं है लाइब्रेरी,
ग्राम पंचायत तापू परिसर में आधुनिक लाइब्रेरी में अति सुसज्जित व आरामदायक फर्नीचर,एसी,वाई-फाई, पानी सहित आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाई है लाइब्रेरी,
लाइब्रेरी बनने से ग्रामीण क्षेत्र की पढ़ाई करने वाले प्रतिभाओं को मिलेगी नहीं राह।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 10:03:19Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसिया
ग्राम पंचायत नेवरा गांव की RTI लगाने से नाराज विकलांग ईमित्र संचालक के साथ धक्का मुखी कर की अभद्रता,
ग्रामीण व व्यापारियो ने बाजार बंद कर धरने पर बैठ सरपंच पुत्र के खिलाफ कार्यवाही की कर रहे हैं मांग।
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 12, 2025 10:03:13Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
जिला कलक्टर की सादगी के चर्चे,
कलक्टर ने ट्रेक्टर चलाकर किया बिजरोपण,
चूरू। अक्सर आपने कलक्टर क़ो लग्जरी गाड़ियों मे बैठे और लग्जरी गाड़िया चलाते देखा होगा, लेकिन चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की सादगी और आमजन से संवाद की एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है दरसल प्रदेशभर मे हरियालो राजस्थान‘ अंतर्गत पौधरोपण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं उसी के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में चारागाह विकास के लिए बीज बुवाई कार्य किया जा रहा है। उसी के तहत तारानगर की ढिंगी ग्राम पंचायत के नरसिंहपुरा गांव में चारागाह विकास हेतु बीज बुवाई कार्य का कलक्टर अभिषेक सुराणा जायजा लेने गए थे और वहां बीज बुवाई के लिए खेत मे खड़े ट्रेक्टर क़ो देख कलक्टर अभिषेक सुराणा खुद क़ो रोक नही पाए और ट्रेक्टर का स्टेरिंग थाम लिया और बिजरोपण करने लगे, कलक्टर की सादगी देख वहां मौजूद ग्रामीण और अधिकारी भी हैरान हो उठे। कलक्टर सुराणा ने यह दिखा दिया कि वह भी किसान के बेटे हैं और किसान की हर पीड़ा और जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं। कलक्टर का वीडियो दो दिन से चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कलक्टर की कार्यशैली की सराहना करते नजर आरहे है।
: DM ने कहा देशी घास ग्रामीण आजीविका का मूल स्तंभ है
कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा ‘धामण’ व ‘करड़’ जैसी देशी घासें न केवल पर्यावरण की रक्षा करती हैं. बल्कि हमारी ग्रामीण आजीविका का मूल स्तंभ भी हैं. हमारा प्रयास है कि इन घास को वैज्ञानिक तरीके से व सामुदायिक भागीदारी से संरक्षित करें. सुराणा ने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता की कुंजी है. इस दौरान कलक्टर ने नरसिंहनगर व ढिंगी में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 10:03:05Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. टीकरी के जंगल से पकड़े गए आरोपी की पहचान वारिस के रूप में हुई है. वह टीकरी थाना नौगांवा का रहने वाला है. थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी. कि टीकरी जंगल में एक व्यक्ति साइबर ठगी कर रहा है. इस पर विशेष टीम का गठन किया गया. अलावड़ा चौकी इंचार्ज राजेश सारण के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. हेड कांस्टेबल राजेश सारण ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ. जांच में पता चला कि वह सोशल मीडिया पर सेना की वर्दी में अपनी फर्जी आईडी बनाता था. फिर मोबाइल और अन्य सामान सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था.
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 12, 2025 10:03:00Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली से इस वक्त की बड़ी खबर..
2 दिन से लापता व्यापारी की लाश मिलने से हड़कंप..
बैढ़न के कन्हैया शूज सेंटर के मालिक थे अनिल सोनी उर्फ कतारू..
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शुरू की जांच..
रकसगंडा वाटर फॉल के पास पानी में तैरता मिला शव..
बुधवार को स्कूटी से निकले थे घर से, फिर नहीं लौटे...
मृतक की स्कूटी मिली थी घटनास्थल के पास...
पुलिस और परिजन दो दिन से कर रहे थे सर्च ऑपरेशन...
पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण होगा साफ — आत्महत्या या हत्या?...
एंकर...
सिंगरौली जिले के बैढ़न तुलसी मार्ग स्थित कन्हैया शू सेंटर के मालिक अनिल सोनी उर्फ कतारू का शव आज रसगंडा क्षेत्र के वाटर फॉल के पास पानी में तैरता हुआ मिला। वे पिछले दो दिन से लापता थे। इस घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।
बुधवार सुबह अनिल सोनी अपनी स्कूटी से घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की और कोतवाली थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो अनिल की स्कूटी (छत्तीसगढ़ नंबर – CG 66S 4997) रकसगंडा वाटर फॉल के पास खड़ी मिली।
इसके बाद से ही पुलिस और परिजन घटनास्थल के आसपास सर्च कर रहे थे। आज दोपहर उसी क्षेत्र में एक शव दिखाई दिया, जिसकी पहचान अनिल सोनी के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या है या कोई और कारण। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे बाजार में मातम छाया हुआ है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल जांच हर पहलू से की जा रही है।
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 12, 2025 10:02:53Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
आबूरोड में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जलदाय विभाग का घेराव किया
मुंगथला गांव में लंबे समय से पेयजल संकट महिलाओं का फूटा गुस्सा
जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचीं ग्रामीण महिलाएं अफसरों को सुनाई अपनी पीड़ा
घेराव की सूचना पर सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे
अधिकारियों ने महिलाओं को जल्द समाधान का आश्वासन दिया
जलदाय विभाग पर लापरवाही के लगे आरोप
गर्मी में बिगड़ती जलापूर्ति से ग्रामीणों को भारी परेशानी
ग्रामीण महिलाएं बोलीं समस्या हल नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 12, 2025 10:02:46Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
बगरू (जयपुर)
खौफ के साए में व्यापारी, ग्राहक ओर राहगीर,
बाजारों में घूमते निराश्रित मवेशी हो रहे है हिंसक,
राह चली महिला को सांड ने अचानक पीछे से मारी टक्कर,
महिला ने हिम्मत से लिया काम ओर बाइक की आढ़ में छिपकर बचाई जान,
कस्बे के लक्ष्मीनाथ चौक की घटना,
पहले भी कई लोग ऐसे हमलों में हो चुके है घायल,
नगर पालिका प्रशासन को व्यापारियों ने कई बार करवाया है समस्या से अवगत,
लेकिन प्रशासन बाजारों में निराश्रित घूमते मवेशियों को पकड़ने की नहीं उठाता जहमत।
एंकर... बगरू कस्बे के बाजारों में व्यापारी, ग्राहक ओर राहगीर हर कोई अनजान खौफ के साए में रहने को मजबूर है, कस्बे के बाजारों में निराश्रित घूमते या शान्त खड़े मवेशी कब हिंसक हो जाए और किसी पर हमला कर दे, इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं है, ऐसा ही वाक्या आज सुबह घटित हुआ जब कस्बे के लक्ष्मीनाथ चौक से गुजर रही एक महिला को पीछे से दौड़कर आते हुए एक सांड ने जोरदार टक्कर मार दी, ओर पैरो से रौंदता हुआ आगे निकल गया, गनीमत रही कि महिला ने हिम्मत से काम लिया ओर तत्काल उठकर पास खड़ी एक बाइक की आढ़ लेकर अपने आप को बचाया, बाजार में घूमते इन निराश्रित मवेशियों को पकड़ने के लिए लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाया है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
बाइट नितिन पार्षद
बाइट रवि गणेश अग्रवाल,
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 10:02:35Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम में पहाड़ पर तलाब में बच्चे डूबने का मामला
गुरूवार को हुआ था हादसा,
लाइव वीडियो आया सामने, तलाब में कैसे डूबे बच्चे
आशीष, सुरजीत और देवेंद्र नाम के 3 बच्चों कि डूबने से हुई थी मौत
गुरूवार को पानी में डूबने से हुई बच्चों कि मौत
तीनों को तलाब से निकालते हुए का वीडियो आया सामने
0
Share
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 12, 2025 10:01:28Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर नगर पालिका द्वारा किचन मार्केट के दुकानदारों के लिए 98 लाख रुपये में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कॉम्प्लेक्स की छत की ढलाई गुणवत्ताविहीन तरीके से की गई है, जिससे कॉम्प्लेक्स की छत ही झुक गई है। किचन मार्केट के दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि कॉम्प्लेक्स की छत की ढलाई में लो क्वालिटी का सीमेंट उपयोग किया गया है। इससे लगता है कि ठेकेदार और नगर पालिका के अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कांग्रेस के पार्षद विजय सलाम ने भी व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा है कि नगर पालिका की सत्ता में आने के बाद भाजपा ने अपने भ्रष्टाचार का खेल खेलना शुरू कर दिया है।
*वन मंत्री का संरक्षण*
जी मीडिया से बात करते हुए पार्षद विजय सलाम ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेताओं को वन मंत्री केदार कश्यप का संरक्षण मिल रहा है, जिससे वे बेखौफ होकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इससे लगता है कि भाजपा के नेता और वन मंत्री के बीच मिलीभगत है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
*नगर पालिका के अधिकारियों की उदासीनता*
इस मामले पर नगर पालिका के सीएमओ कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं और फोन उठाने की जहमत तक नहीं कर रहे हैं। वार्ड पार्षद भी फोन नहीं उठा रहे हैं, जिससे लगता है कि वे इस मामले में कुछ छिपाना चाहते हैं।
*भ्रष्टाचार की जांच की मांग*
आमजन ने मांग की है कि इस मामले में जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और नगर पालिका की ईमानदारी बहाल होगी। नारायणपुर नगर पालिका द्वारा किचन मार्केट के दुकानदारों के लिए व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे लगता है कि नगर पालिका के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मामले में जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके और नगर पालिका की ईमानदारी बहाल हो सके।
बाइट 01 दुकानदार चिकन मार्केट
बाइट 02 महिला दुकानदार चिकन मार्केट
पीटीसी निर्माणाधीन कांप्लेक्स में पार्षद के साथ
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 10:00:46Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
राजगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाल ही में करीब 13 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से हुए पुनर्विकसित. राजगढ़ रेलवे स्टेशन की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं. फुट ओवर ब्रिज के नीचे कोटा स्टोन धंस जाने से सुरक्षा को लेकर यात्रियों में डर का माहौल बन गया है.
गौरतलब है कि 22 मई 2025 को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने इस स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया था. इससे पहले रेलवे के गति शक्ति परियोजना के तहत इंजीनियरों द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया गया था. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म और ब्रिज के आस-पास की खामियां कार्य की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं. वही प्लेटफॉर्म पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे मिट्टी बैठने से कोटा स्टोन धंस गया व टीन शेड में पाईप में कचरा आने से पानी टपक रहा था. जिसकी शिकायत को लेकर जयपुर रेलवे के सहायक अभियन्ता आरबी मीना एवं एसएसई तेजपाल मौके पर पहुंचे. और निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है.
0
Share
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 12, 2025 10:00:34Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
फर्जी खाताधारकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,
म्युल खाता धारकों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज,
2 म्युल खाताधारकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
खाताधारक बैंक में खाता खोलकर दूसरों को देते थे किराये पर,
अपराधियों द्वारा किराए पर लिए खाते में किया जाता था अवैध राशि का लेन देन,
ठगी एवं अन्य अवैध लेन देन के लिए अपराधी करते थे किराए के खाते का इस्तेमाल,
अपराधियों द्वारा किराए पर लिए खाते के एवज में खाताधारकों को दिया जाता था नियत राशि,
बड़े म्युल खाताधारकों पर पुलिस रख रही है निगरानी,
पहले भी पुलिस पत्थलगांव, दुलदुला और कुनकुरी थाने में कर चुकी है म्युल खाताधारकों पर कार्रवाई,
जशपुर पुलिस की कार्रवाई।
बाइट - अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 10:00:27Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
बारिश से बान सुजारा बांध हुआ लबालब ,डेम के सभी 12 गेट खोले ,बाध के गेट खुलने से धसान नदी मे आई बाढ़ ,10 से 15 फुट तक धसान का जलस्तर बढने की संभावना,24 घंटे से बुंदेलखंड मे हो रही है लगातार बारिश ,बारिश की वजह से तीन दिन पहले भी बाध के खोले गयै थे आठ गेट ,बान सुजारा बांध के सभी 12 गेटों से 0.5 मीटर तक खोला गया है।इससे नदी में 660 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा गया है। निचले इलाको को किया गया सतर्क ,डेम के पास पुलिस हुई तैनात ।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 10:00:12Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे 24 घंटे हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ,बारिश से नदी नाले उफान पर है जिससे पुलिस और प्रशासन भी चौकस हो गया नदी -नालो को चिन्नित करके पुलिस तैनात कर दी गई है ,रपटा या पुल के ऊपर से पानी वाले मार्ग किए गए बंद किये गये , अनाउंसमेंट कर किया जा रहा सतर्क किया जा रहा है ,बरसात की वजह शहरीय इलाको मे सड़को पर नदी बह रही है और लोग जान जोखिम लेकर निकलने को मजबूर है शहर के कई जगहो पर जलभराव की स्थिति बन गई है ,नगरपालिका की लापरवाही दिखाई दे रही है ,
बरसात के मौसम में जिले में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई नदी-नाले उफान पर हैं। छतरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।,थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत कुलपहाड़ रोड, थाना सरवई क्षेत्र के ग्राम बिजासन के पास नाला, बहादुरपुर तिगेला के पास कुशयाल नदी का पुल, थाना बंसिया क्षेत्र अंतर्गत नेहरा जाने वाला मार्ग, थाना बमीठा की चौकी चंद्रनगर व राजगढ़ के बीच का नाला, थाना बड़ा मलहरा अंतर्गत बमनी घाट, थाना सटई के ग्राम कदवा, थाना खजुराहो, बमीठा, भगवा क्षेत्र अंतर्गत सहित कई अन्य स्थानों पर पुलों के ऊपर से जल प्रवाह हो रहा है या जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।प्रभावित सभी स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हैं।
सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस एवं प्रशासन टीम तैनात है।,आवश्यक संसाधनों के साथ बैरीगेट्स लगाए गए हैं।
ध्वनि यंत्रों (लाउडस्पीकर) के माध्यम से अनाउंसमेंट कर नागरिकों को सतर्क किया जा रहा है।जलमग्न मार्गों, रपटों व पुलों से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है।एसपी ने भी अपील करते हुये बरसात मे लौगो को बाढ जैसे क्षेत्रो से बचने की सलाह दी है।
बाईट -अगम जैन -,एसपी
0
Share
Report
MKMayank Kumar Kashyap
FollowJul 12, 2025 09:58:28Delhana, Uttar Pradesh:
सावन के प्रथम सोमवार पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित कावड़ियों का मार्ग सुगम बनाने हेतु पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार सहायक पुलिस उपायुक्त नीतू तथा सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार शर्मा द्वारा रोहनिया से भास्कर तालाब तथा भास्कर तालाब से मोढ़ैला तिराहा तक ई रिक्शा पर बैठ कर मार्ग का निरीक्षण किया डीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सांवरिया मार्ग को सुगम बनाने हेतु प्रत्येक सांवरिया मार्ग पर प्रत्येक मोड पर बैरियर लगाकर अन्य राहगीरों को डायवर्ट किया जाएगा जिससे न कावड़ियों को राह चलने में तकलीफ हो
0
Share
Report