Back
Omkar Mishra
Sidhi486771

हिरण नदी में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए विधायक ने कलेक्टर को दिए निर्देश

Omkar MishraOmkar MishraAug 08, 2024 12:31:42
Piparha, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के हिरण नदी में पहले अतिक्रमण को हटाने के लिए सीधी विधायक रीति पाठक के द्वारा सीधी कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि हिरण नदी अब हिरण नाले का रूप ले चुकी है लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीधी विधायक के द्वारा कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं की नदी के दोनों छोर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

1
Report
Sidhi486771

जिला अस्पताल सीधी में मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा जमीन पर लिटा कर चल रहा है उपचार

Omkar MishraOmkar MishraAug 08, 2024 05:22:23
Piparha, Madhya Pradesh:

जिला अस्पताल सीधी में मरीजों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बदलते मौसम के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं जिला अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है। जमीन पर लिटाकर उपचार किया जा रहा है सरकार के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि मरीजों को सुविधा नहीं मिल रही है और समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है।

0
Report
Sidhi486661

तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो वाहन को मारी टक्कर हादसे में तीन व्यक्ति घायल

Omkar MishraOmkar MishraAug 07, 2024 12:42:32
Naudhiya, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के पटपरा तालाब के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो वाहन को टक्कर मार दी जिसकी वजह से वाहन में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घटना आज बुधवार के दिन निकाल कर सामने आ रही है मौके पर कमर्जी पुलिस पहुंची और घायल सभी व्यक्तियों को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया है जहां पर उपचार चल रहा है।

1
Report
Sidhi486661

सीधी के ग्राम पिपरहा में सड़क निर्माण नहीं होने से लोग परेशान

Omkar MishraOmkar MishraAug 07, 2024 10:36:11
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के ग्राम पिपरहा में आजादी के कई वर्षों बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है जिससे बरसात के दौरान लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के उप सरपंच और ग्रामीणों ने सड़क पर धान के पौधे लगा दिए हैं। उनका कहना है कि कई बार सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित कराया गया लेकिन सरपंच ने ध्यान नहीं दिया जिससे जनता परेशान है।

0
Report
Advertisement
Sidhi486661

सीधी में गोवंश से भरी पिकअप वाहन को शिव सैनिकों ने पकड़ा

Omkar MishraOmkar MishraAug 07, 2024 07:54:47
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के खामघाटी में शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में गोवंश से भरी एक पिकअप वाहन पकड़ी गई। पिकअप में पांच गोवंश बरामद किए गए। शिव सैनिकों को देखकर पिकअप चालक ने तेजी से वाहन भगाया जिससे एक गोवंश की जान चली गई। शिव सैनिकों ने पिकअप को पकड़कर मझौली पुलिस को सौंप दिया है।

1
Report