Back
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐंसवाया गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर गिरी बिजली बिजली जब गिरी तब तेज पानी बरस रहा था गां
Nanora, Madhya Pradesh
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐंसवाया गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर गिरी बिजली बिजली जब गिरी तब तेज पानी बरस रहा था गांव वाले अपने अपने घर मै थे कोई जन हानी नहीं हुई
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी जीतसिंह ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग लोगों को बेच दिया था.
मामला सम्मनपुर नौगांवा की रहने वाली संतों बाई ने दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि जीतसिंह ने उनसे 6 लाख 20 हजार रुपये में 0.2600 हेक्टेयर सिंचित भूमि का सौदा किया था,. इसमें जीतसिंह ने अपना 1/4 हिस्सा बेचने का इकरारनामा 8 अक्टूबर 2024 को लिखा था.
संतों बाई ने पूरी राशि का भुगतान कर दिया था. जीतसिंह ने 1 नवंबर 2024 को रजिस्ट्री करने का वादा किया. लेकिन वह और उसका बेटा कुलदीप सिंह तहसील में रजिस्ट्री के लिए नहीं पहुंचे. लगातार टालमटोल करने के 40 दिन बाद पता चला कि जीतसिंह ने वही जमीन किसी और को बेच दी है.
एएसआई भोलेराम ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर हरियाणा में दबिश दी और जीतसिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बाईट__भोलाराम मीणा ,एएसआई थाना रामगढ
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
मंडावा,झुंझुनूं
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष के खिलाफ मंडावा के निजी स्कूल संचालकों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत कार्रवाई की मांग
एंकर-
झुंझुनूं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ के खिलाफ कस्बे के निजी स्कूल संचालकों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। निजी शिक्षण संस्थान ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में स्कूल संचालक मंडावा थाने पहुंचे और उन्होंने थानाधिकारी रामनिवास से मुलाकात कर राहुल जाखड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।बाल पब्लिक स्कूल समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ढाका ने शिकायत में बताया कि 3 जुलाई को राहुल जाखड़ अपने साथियों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह के कक्ष में पहुंचा और 10वीं कक्षा के छात्र सुनील कुमार की टीसी मांगी। जब प्रधानाचार्य ने बकाया फीस जमा करने की बात कही, तो राहुल ने गाली-गलौच और धमकी दी। उसने दावा किया कि उसकी पहुंच मंडावा विधायक और जयपुर के कांग्रेस नेताओं तक है। राहुल ने घटना का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर चुनिंदा क्लिप अपलोड कीं।
बाइट1- विजय सिंह ढाका, अध्यक्ष स्कूल प्रबंधक कमेटी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के लाडवा उप उष्णकटिबंधीय केंद्र के फल उत्सव मेले में पहुंचा दुनिया का सबसे महंगा मियाजाकी प्रजाति का आम,भारत में बिकता है 70 से 80 हजार रुपए प्रति किलो,जापानी प्रजाति का
कुरुक्षेत्र:- लाडवा के उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र में 7वें तीन दिवसीय फल उत्सव मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे इस बार जापान का मियाजाकी आम सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसे दुनिया का सबसे महंगा आम माना जाता है। भारत में इसकी कीमत ₹70 हजार से ₹80 हजार प्रति किलो है, जबकि जापान और दुबई जैसे देशों में यही आम ₹2.50 लाख से ₹3 लाख किलो तक बिकता है।गहरे लाल रंग और मीठे रस से भरे इस मियाजाकी आम को 'एग ऑफ द सन' के नाम से भी जाना जाता है।
मियाजाकी कि खासियतों के कारण लाडवा में स्थित इंडो-इजराइल सब-ट्रॉपिकल सेंटर में इसका एक पौधा भी लगाया गया है। सेंटर ने इसे भविष्य का फल मानते हुए रिसर्च शुरू कर दी है।
बाईट:- किसान साजिद
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर से इस वक्त की बड़ी खबर, जहा ख्वाजा गरीब नवाज के शहर अजमेर में मौहर्रम के मद्देनजर पुलिस का हाई अलर्ट हो गया है। आज और कल मौहर्रम की रसमुआत को लेकर सेक्यूरिटी अलर्ट कर दी गई है। अजमेर में आज और कल खुली तलवारों से हाइदोस खेली जाएगी। जिला इंतजामिया ने मुस्लिम समाज को कदीमी रिवायत के मुताबिक़ 100 तलवारे और एक तोप मुहिया करवा दी है। मुस्लिम समाज की अंदर कोट पंचायत को सौंपी गई तलवारों को लेने पंचायत अंदर कोट के 100 मेम्बर्स लेने पहुंचे। अजमेर की त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी पर पंचायत के ओहदेदारो के समान हर एक मेम्बर्स से आधार कार्ड या दीगर दस्तावेज हासिल कर नामज़द अफ़राद को तलवारें दी गई। इन सभी तलवारों पर लाल निशान के साथ साथ नम्बर भी दर्ज किए हुए थे। आज रात बाद नमाज़ ईशा 10 बजे और आशूरा को दोपहर 2 बजे बाद हाइदोस की रस्म अदा की जाएगी। आज रात जिला इंतजामिया की निगरानी में हाइदोस होगा और जामा अल्तमश मस्जिद से डोले शरीफ की सवारी निकाली जाएगी।
0
Share
Report
Jammu, :
राजौरी पुलिस ने शहर में निकाली चोरों की बारात ,
राजौरी पुलिस ने चोरों पर बड़ी कारवाई करते हुए 3 चारों की शहर में बारात निकाली ताकि चोरों के चेहरे लोगों के सामने लाए जांए और लोग उनको पहचान सकें !
एसएचओ राजौरी आबिद बुखारी ने बताया कि 3 चारों ने दुकानों के शटर तोड़कर सामान चुराया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 3 चोरों को हिरासत में लिया जिन्होनें अपना जुर्म कबूल कर लिया !
एसएचओ आबिद बुखारी ने बताया कि प्रत्येक चोर पर 8 से 10 मामले दर्ज हैं और पुलिस का प्रयास है कि इन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए !!
0
Share
Report
Basti, Uttar Pradesh:
शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के आह्वान पर भर्ती जिले में सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव, विधायक कवींद्र चौधरी, विधायक राजेन्द्र चौधरी सहित तमाम लोगों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। सपा जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि इस नियम से आम आदमी के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर पुरा प्रशासनिक महकसा रेस हो गया है. इसी कड़ी में आज बारिश के बीच गिरिडीह शहरी क्षेत्र में आज गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव ओर एसपी डॉ. विमल कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च की शुरुआत शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक से हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए जिला नियंत्रण का कक्ष तक पहुंचा. इस दौरान पुरे राश्ते में. डीसी-एसपी समेत तमाम अधिकारियों में शहर के अमनपसंद लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मानाने की अपील की. मौक़े पर डीसी-एसपी के अलावे अपरसमाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, डीएसपी कौसर अली, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी व भारी संख्या में जवान शामिल थे.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बंगाल से भटके हिरण पहुंचा बोकारो के चंदनकियारी जहां कुआं में गिरने की वजह से हिरण बुरी तरह से घायल हो गया। काफी मशक्कत के बाद हिरण को कुआं से बाहर निकाला गया और वन विभाग को सूचना दी गई। हिरण के सर में चोट लगने की वजह से मुंह से खून निकल रहा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई जहां हिरण को वन विभाग के द्वारा जब्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और वन विभाग के मौजूदगी में उसका दाह संस्कार कर दिया गया।
बताते चले की बोकारो के चंदनकियारी में बंगाल के जंगलों से भटककर आया एक हिरण चंदनकियारी के फुसरो गांव के एक कुआं में गिर गया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हिरण को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अंततः उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरण पश्चिम बंगाल की ओर से भागता हुआ फुसरो गांव की सीमा में दाखिल हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि बंगाल के गांवों से आते समय लोगों ने हिरण को काफी दूर तक दौड़ाया। जिससे वह अत्यधिक थक गया। भागते-भागते हिरण फुसरो गांव के एक पुराने कुएं में गिर गया। हिरण की वजन लगभग डेड़ क्विंटल बताया जा रहा है।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से हिरण को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने घायल हिरण के पैरों पर मलहम लगाकर प्राथमिक उपचार भी किया। साथ ही पंचायत समिति सदस्य को सूचना दी गई। बुरी तरह से जख्मी हिरण की मौत हो गई जिसे पोस्ट मार्टम वन विभाग के तरफ से कराया गया और फिर आज उसका दाह संस्कार वन विभाग के अधिकारी और चंदनकियारी के पूर्व विधायक और मंत्री अमर कुमार बाउरी के साथ साथ ग्रामीणों के उपस्थिति और स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में किया गया।
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- किसानों की मेहनत से उगाई गई उद्यानिकी फसलें अब जंगली और आवारा जानवरों के हमलों से बच सकेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खेतों के चारों ओर जाली लगाने पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की है। खासतौर पर बैतूल जैसे वन क्षेत्र वाले जिलों में यह योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बैतूल जिले में वन्य प्राणियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाना आम बात रही है। ऐसे में गरीब किसान महंगी जाली लगाकर अपने खेतों की रक्षा नहीं कर पाते थे। अब सरकार की यह योजना राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत लागू की गई है। इसके अंतर्गत उद्यानिकी फसलें लगाने वाले किसानों को गैलनवाइज जाली लगाने के लिए 50% की सब्सिडी मिलेगी। सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योजना का सबसे अधिक लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिनके खेत वन क्षेत्रों से लगे हुए हैं। किसानों की माने तो हमारे खेत जंगल से लगे हैं, पहले जानवर सब बर्बाद कर देते थे। अब जाली लगाने की योजना से हमारी फसलें बचेंगी और हमें अच्छा फायदा होगा। सरकार की इस योजना से हम जैसे गरीब किसानों को बहुत राहत मिली है। अब उद्यानिकी फसलें लगाकर हम अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। सरकार की इस पहल से किसानों में नई उम्मीद जगी है। अब किसान न केवल अपनी फसलों की रक्षा कर पाएंगे बल्कि उद्यानिकी खेती कर अच्छी आमदनी भी अर्जित कर सकेंगे। यह योजना ग्रामीण अंचल में आत्मनिर्भरता और कृषि विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार की यह पहल निश्चित ही किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाएगी और उन्हें प्राकृतिक संकटों से सुरक्षा प्रदान करेगी।
बाइट -1- राजेंद्र यादव,किसान
बाइट -2- संतोष टेकाम,किसान
0
Share
Report
Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर,,,छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक ऐसा नज़ारा सामने आया है जिसने हर किसी का मन मोह लिया है एक और जहां प्रदेश में कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और पानी से हाहाकार मचा हुआ है लोग तरस और परेशान है तो वहीं आगर नदी के खर्राघाट स्थित स्टॉपडेम पर अद्भुत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिल रहा है। एक तरफ़ जलकुंभी से सजी आगर नदी, तो दूसरी ओर झाग से ढका पूरा इलाका... ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे आसमान ज़मीन पर उतर आया हो इस कौतूहल भरे नज़ारे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग अपने मोबाइल कैमरों से इस पल को कैद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं बारिश के मौसम मे मैं यह नजारा लोगों का मन मोह रहा है झाग का ऐसा नज़ारा बना है, मानो कोई 'फोम पार्टी' चल रही हो, जिसमें आम तौर पर शहरों में लोग बड़े-बड़े होटल में जाकर हज़ारों खर्च कर इस फोम पार्टी का मजा लेते हैं लेकिन यहाँ यह दृश्य प्रकृति ने ही लोगों को तोहफ़े में दे दिया है जी मीडिया ने मौके पर पहुंचकर इस पूरे दृश्य को कैमरे में कैद किया इस खूबसूरत नज़ारा को देखने बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी उत्साहित नजर आये।
वही आपको बता दे कि हर साल बारिश आती है लेकिन ऐसा झाग पहले कभी नहीं देखा लगता है।
पीटीसी- राकेश प्रताप सिंह(संवाददाता )
0
Share
Report