Back
तेज बारिश के कारण पुल के ऊपर से बह रहा है पानी दोनों ग्रामों का टूटा संपर्क शिवपुरी जिले में तेज बारिश के चलते सभी जगह पर बारिश का कहर
Bairad, Madhya Pradesh
तेज बारिश के कारण पुल के ऊपर से बह रहा है पानी दोनों ग्रामों का टूटा संपर्क
शिवपुरी जिले में तेज बारिश के चलते सभी जगह पर बारिश का कहर देखा जा सकता है वही आज ग्राम खरई जालिम के ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है जिस पर वह शासन और प्रशासन पर पुल पर रेलिंग ना होने का आरोप भी लगा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि पुल पर रेलिंग ना होने के कारण आए दिन पशु पुल से नीचे गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है यहां ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को दोषी ठहराया है अब देखते हैं कि यह खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कुछ कार्रवाई की जाती है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSantosh Kumar
FollowSept 11, 2025 02:15:17Noida, Uttar Pradesh:
नेपाल | काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ट्वीट किया, "प्रिय जेन-ज़ी और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है: देश इस समय एक अभूतपूर्व स्थिति से गुज़र रहा है। आप अब एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कृपया इस समय घबराएं नहीं; धैर्य रखें। अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो देश में नए चुनाव कराएगी। इस अंतरिम सरकार का काम चुनाव कराना और देश को एक नया जनादेश देना है। मैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को इस अंतरिम/चुनावी सरकार का नेतृत्व सौंपने के आपके प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करता हूं। मैं आपकी समझ, बुद्धिमत्ता और एकता का तहे दिल से सम्मान करता हूं। इससे पता चलता है कि आप कितने परिपक्व हैं। मैं अपने उन दोस्तों से, जो इस समय नेतृत्व संभालने की जल्दी में हैं, यही कहना चाहता हूं कि देश को आपके जुनून, आपकी सोच और आपकी ईमानदारी की स्थायी रूप से ज़रूरत है, अस्थायी रूप से नहीं। इसके लिए चुनाव होंगे। कृपया जल्दबाजी न करें। माननीय राष्ट्रपति जी, जेन-ज़ी द्वारा लाई गई ऐतिहासिक क्रांति की रक्षा के लिए, एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए और संसद को अविलंब भंग किया जाना चाहिए।"
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 11, 2025 02:15:08Noida, Uttar Pradesh:
kashikirai
पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।
कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा
मोदी, वोट चोरी बंद करो
लखनऊ
0
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: निर्माणाधीन कॉलोनी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश सलीमुद्दीन।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस, खोखा और मोटरसाइकिल।
बरामद गिरफ्तार बदमाश की गिरफ्तारी पर था ₹10000 का इनाम।
इनामी सलीमुद्दीन पर बताये जा रहे हैं अलग-अलग थानों में 13 मुकदमे।
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में हुई बदमाश से मुठभेड़।
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowSept 11, 2025 02:00:31Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... एनकाउंटर
..एंकर ... स्वामी जनपद की सदर कोतवाली और सो जी की पुलिस टीम के द्वारा मुठभेड़ के बाद एक गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपों के पास से एक चोरी की बाइक नंबर प्लेट और एक देसी तमंचा व्यक्ति जिंदा कारतूस बरामद के पकड़े गए आरोपों पर 25000 का इनाम घोषित किया हुआ था।
... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के कंडेला बाईपास का है। जहां पर देर रात पुलिस और बदमाश के बीच एक मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।जो शामली कोतवाली क्षेत्र से गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी समीर पुत्र बारू निवासी मोहल्ला गुलशन नगर थाना कोतवाली जनपद का रहने वाला है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, कई कारतूस और एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की है।पकड़े गए आरोपों पर करीब चार मुकदमे कोतवाली में ही दर्ज है।पुलिस ने सभी मामलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।और घायल आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए ,पकड़े गए आरोपों का अन्य थानों में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सदर कोतवाली पुलिस कडेला बाईपास पर चेकिंग कर रही थी जिसमें पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया। जिसमें आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।वही पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली मारी है।और गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं पुलिस ने उनके कब्जे से एक बाइक देसी तमंचा बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।उक्त आरोपी पर 25000 इनाम था अब इसका अपराधी इतिहास की जांच की जा रही है ।
बाइट ... नरेंद्र प्रताप सिंह एसपी
3
Report
GBGovindram Bareth
FollowSept 11, 2025 01:46:08Jawa Tengah:
स्लग - दो शिक्षक आपस में भिंडे ।
एंकर - सारंगढ़ जिले के ब्लॉक बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला धारासिव में शिक्षकों का शर्मनाक करतूत सामने आया है। जहां दो शिक्षक क्लास लेने को लेकर छात्रों की मौजूदगी में ही आपस में भिंड गये, अन्य शिक्षक ने बीच बचाव किया। शिक्षकों की इस करतूत से कक्षा में पढ़ रहे बच्चें डर गए और इधर-उधर भागने लगे. बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई। कक्षा में मौजूद छात्रों ने मीडिया को बताया कि जब शिक्षक विनीत दुबे अपनी क्लास लेने नहीं पहुँचे तब उनके स्थान पर मनोज कश्यप हिंदी की क्लास लेने पहुँच गए और बच्चों को पढ़ाने लगे, शिक्षक पढ़ा ही रहा था कि उसी बीच विनीत दुबे भी उसी क्लासरूम में क्लास लेने पहुंच गये और क्लास ले रहे शिक्षक के साथ बच्चों को नहीं पढ़ाने की बात कहकर वाद-विवाद करते गाली-गलौच करने लगे। इतने में दोनो के बीच विवाद बढ़ गया और आपास में ही दोनो भिंड गये। दोनो के बीच हाथापाई हुई। इस हाथापाई में दोनों शिक्षकों को चोंटे भी आई। हालाँकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोंनो शिक्षक बच्चों की मौजूदगी में ही लड़ते दिख रहें हैं।
वहीं दूसरी ओर इस घटना से सम्बंधित कार्यवाही को लेकर ब्लॉक शिक्षाधिकारी से बात चित पर बताया गया कि स्कूल के प्राचार्य द्वारा लिखित शिकायत आने पर जाँच किया जाएगा और दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
10
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowSept 11, 2025 01:45:57Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी ब हेडलाइन- नेपाल में हिंसा और आंदोलन को देखते हुए एसएसबी डीआईजी ने सोनौली सीमा का किया दौरा,ज़ी मीडिया से की एक्सक्लुसिव बातचीत
स्टोरी फीड स्लग-1109zup_mghj_dig_border_visit
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- नेपाल में चल रहे हैं आंदोलन के कारण भारतीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है महाराजगंज जिले की 84 किलोमीटर की खुली सीमा को देखते हुए पगडंडियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है सुरक्षा बलों ने पगडण्डी रास्तों पर गस्त और जांच अभियान को तेज कर दिया गया है । एसएसबी के डीआईजी मुन्ना सिंह ने सोनौली सीमा का निरीक्षण कर जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में एसएसबी के डीआईजी ने बताया कि नेपाल के हालात को देखते हुए एसएसबी जवानों की संख्या को बढ़ाया गया है साथ ही साथ क्यूआरटी को तैयार रखा गया है और पुलिस और कस्टम के साथ मिलकर सीमा पर ड्यूटी दी जा रही है । उन्होंने बताया कि नेपाल में कोई भी भारतीय फॅसे हुए है उनकी भारत वापसी के लिए आवश्यक मदद की जा रही है । नेपाल में फैली हिंसा में नेपाल के जेलों को तोड़कर सैकड़ों की संख्या में कैदी फरार हो गए और सूचना है कि भारत मे अवैध रूप से प्रवेश कर सकते है इसको लेकर डीआईजी मुन्ना सिंह ने बताया कि जो भी नेपाल जेल से भाग कर यहां आने की कोशिश करेगा उनको पकड़ा जाएगा और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी ।
वॉक थ्रू ऑन एसएसबी डीआईजी
7
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 11, 2025 01:45:47Noida, Uttar Pradesh:
MUZAFFARNAGAR ENCOUNTER
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर/वांछित एवं 05 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित चोर अभियुक्त को किया गया घायल / गिरफ्तार ।
कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 समरसेबिल की पंप बरामद की गयी ।
7
Report
GBGovindram Bareth
FollowSept 11, 2025 01:16:00Jawa Tengah:
स्लग - दो शिक्षक आपस में भिंडे ।
एंकर - सारंगढ़ जिले के ब्लॉक बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला धारासिव में शिक्षकों का शर्मनाक करतूत सामने आया है। जहां दो शिक्षक क्लास लेने को लेकर छात्रों की मौजूदगी में ही आपस में भिंड गये, अन्य शिक्षक ने बीच बचाव किया। शिक्षकों की इस करतूत से कक्षा में पढ़ रहे बच्चें डर गए और इधर-उधर भागने लगे. बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई। कक्षा में मौजूद छात्रों ने मीडिया को बताया कि जब शिक्षक विनीत दुबे अपनी क्लास लेने नहीं पहुँचे तब उनके स्थान पर मनोज कश्यप हिंदी की क्लास लेने पहुँच गए और बच्चों को पढ़ाने लगे, शिक्षक पढ़ा ही रहा था कि उसी बीच विनीत दुबे भी उसी क्लासरूम में क्लास लेने पहुंच गये और क्लास ले रहे शिक्षक के साथ बच्चों को नहीं पढ़ाने की बात कहकर वाद-विवाद करते गाली-गलौच करने लगे। इतने में दोनो के बीच विवाद बढ़ गया और आपास में ही दोनो भिंड गये। दोनो के बीच हाथापाई हुई। इस हाथापाई में दोनों शिक्षकों को चोंटे भी आई। हालाँकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोंनो शिक्षक बच्चों की मौजूदगी में ही लड़ते दिख रहें हैं।
वहीं क्लास में मौजूद छात्रों ने मीडिया को बताया कि विनीत दुबे ही पहले मनोज कश्यप को गाली-गलौच किया जिससे ऐसी घटना हुई। वहीं अन्य शिक्षक और अभिभावकों ने भी बातचीत के दौरान बताया कि शिक्षक विनीत दुबे और अन्य शिक्षकों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर चुके हैं। साथ ही विनीत दुबे स्कूल के सही समय पर भी नहीं पहुँचते है ।
वहीं दूसरी ओर इस घटना से सम्बंधित कार्यवाही को लेकर ब्लॉक शिक्षाधिकारी से बात चित पर बताया गया कि स्कूल के प्राचार्य द्वारा लिखित शिकायत आने पर जाँच किया जाएगा और दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल अब देखना होगा कि इस घटना पर क्या कुछ कार्रवाई होगी।
बाईट - यशोदा साहू (छात्रा)
बाईट - शुगा प्रजापति (छात्र)
बाईट - मनोज कुमार कश्यप (शिक्षक)
10
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 11, 2025 01:15:42Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप
-5 रुपये का लालच देकर 6 साल की मासूम से दरिंदगी,
-13 और 8 साल के किशोरों ने बंद पड़े घर में दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।
एंकर:- कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में रेप का एक मामला सामने आया है। 6 साल की बच्ची को दो नाबालिगों ने 5 रुपए देकर कमरे में खींच लिया। इसके बाद बच्ची से रेप किया। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है। इसके साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
वीओ:- दरसल पूरा मामला जाजमऊ थाना क्षेत्र का है। यहाँ रहने वाले 13 वर्षीय और 8 वर्षीय दो किशोरों की नीयत पड़ोस में रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची पर बिगड़ गई। उन्होंने बच्ची को अकेला पाकर उसे 5 रुपये का लालच दिया और बहला-फुसलाकर अपने साथ पास के ही एक सूने और बंद पड़े मकान में ले गए।
वहाँ दोनों ने मिलकर बच्ची के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। जब दर्द से कराहती बच्ची ने चिल्लाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया ताकि उसकी आवाज बाहर न जा सके और कोई उनकी करतूत जान न पाए।
किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटकर मासूम बच्ची रोते-बिलखते अपने घर पहुंची। उसकी हालत देखकर माँ घबरा गई। जब माँ ने उससे प्यार से पूछा तो बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बताई, जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में कोहराम मच गया और उन्होंने बिना देर किए तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपी नाबालिग किशोरों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।
घटना की सूचना पर एसीपी कैंट आकांक्षा पाण्डेय भी मौके पर पहुंचीं और उपीड़ित बच्ची के परिजनों से बात की।
एसीपी कैंट आकांक्षा पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया 13 वर्षीय किशोर द्वारा 6 वर्षीय किशोरी से रेप करने की बात सामने आई है। इस घिनौने कृत्य में उसका 8 वर्षीय दोस्त भी सहयोगी था। दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-आकांक्षा पाण्डेय-ACP
4
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 11, 2025 01:15:28Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत जिले में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर फूटने लगा है। बीसलपुर तहसील के अलग-अलग गांवों की दर्जनों महिलाओं ने बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर जमकर हंगामा किया और प्रशासन पर राहत सामग्री बांटने में भेदभाव का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि, जिन गांवों में बाढ़ का पानी घर-आंगन में घुस गया, वहां के असली पीड़ितों को कोई मदद नहीं मिल रही, जबकि सूखे इलाकों में रह रहे लोगों को बाढ़ राहत सामग्री बांटा जा रहा है।
V/O:01 /- दरअसल बीसलपुर ले केके एस स्कूल में राहत सामग्री को रखा जा रहा है वहीं से बाढ़ पीड़ित गाँवों में राहत कट्टो को भेजा जा रहा है। गांवों की महिलाओ तक ज़ब ये सामग्री नहीं पहुंचाई गई तों उनका गुस्सा फुट पड़ा। दर्जनों महिलाएं स्कूल के बहार हाइवे पर हाथों में खाली थैलियां लेकर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगीं। महिलाओं ने साफ कहा कि अगर जल्द ही राहत सामग्री उनके घरों तक नहीं पहुंचाई गई तो वे तहसील और एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगी। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह महिलाओं को समझाकर शांत कराया है। हालांकि अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस लापरवाही की जांच कर असली पीड़ितों तक राहत पहुंचाएगा, या फिर ग्रामीणों का गुस्सा आगे और बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा?
Byt: ओमवती
Byt: सोमवती
बाइट संजीव मौर्य
4
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 11, 2025 01:05:22Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 1009JALG SHETKARI AANDOLAN
Assigned by -
Date- 10 -09-25
File _VDO 4Photo
Byte -1
जळगावात सर्व शेतकरी संघटना तसेच महाविकास आघाडीतील विकासासाठी शेतकऱ्यांच्या मागण्यांसाठी 17 सप्टेंबर रोजी शेतकरी जनआक्रोश मोर्चाचे आयोजन
मोर्चाच्या पार्श्वभूमीवर शेती अभ्यासक, वैज्ञानिक शेतकरी नेते तसेच महाविकास आघाडीतील पदाधिकारी यांची आज एकत्रित बैठक पार पडली
केळी , कापूस मालाला भाव मिळावासह शेतकऱ्यांच्या वेगवेगळ्या प्रश्नांवर 17 सप्टेंबर पासून वेगवेगळ्या टप्प्यात आंदोलन केले जाणार आहे
पहिल्यांदाच महाविकास आघाडीतील सर्व घटक पक्ष व शेतकरी संघटनेचे नेते एकत्रितरित्या कुठल्याही राजकीय झेंड्याखाली न येता आंदोलन करत आहे...
शेतकऱ्यांकडे शेतकऱ्यांच्या मागण्यांकडे सरकारचं लक्ष वेधलं जावं याकरिता शेतकरी जन आक्रोश मोर्चा काढण्यात येणार असून वेगवेगळ्या टप्प्यात आंदोलन केले जाणार आहे.
8
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 11, 2025 01:04:53Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1109ZTJALG_THIA_ANDOLAN
Assigned by -
Date- 11 -09-25
File _VDO 2 Photo
Byte -
जळगाव जिल्हा परिषदेसमोर प्रवेशद्वारावर जिल्ह्यातील ग्रामरोजगार सहाय्यक यांच्या वतीने ठिय्या आंदोलन करण्यात आले
थकीत असलेले 11 महिन्याचे दरमहा लागु केलेलें ठोस मानधन तात्काळ करावे, ग्रामरोजगार सहाय्यक पद कमी करू नये या मागणीसाठी आंदोलन करण्यात आले.
जिल्हा परिषदेच्या प्रवेशद्वारावर ठिय्या मांडून जोरदार घोषणाबाजी करत आंदोलन करण्यात आले....
यावेळी मागण्यांबाबत जिल्हा परिषदेच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी यांना निवेदन देण्यात आले
3
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 11, 2025 01:04:46Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 11 09JALG_PAROLA_POLICE_ACTION
Assigned by -
Date- 11 -09-25
File _VDO 2 Photo
Byte -
जळगाव,पारोळा
जळगावच्या पारोळा पोलिसांनी कारवाई करत तब्बल १३ लाखांचा अफू जप्त केला आहे
या प्रकरणात पोलिसांनी शैतानाराम मानाराम बिष्णोई नावाच्या आरोपीला अटक केली आहे
या कारवाईत पोलिसांनी १३ लाख १७ हजार ४७२ रुपयांचा १६४ किलो अफू, दोन ट्रक आणि २ लाख ५५ हजार ४७० रुपये रोख असा एकूण ५० लाख ८२ हजार ९४२ रुपयांचा मुद्देमाल जप्त केला आहे
पारोळा तालुक्यातील म्हसवे गावाजवळ रामदेव राजस्थानी ढाबा येथे अफूची देवाण घेवाण होणार असल्याची पोलिसांना मिळाली होती
मिळालेल्या गोपनीय माहितीनुसार पारोळा पोलिसांनी सापळा रचून कारवाई करत आरोपीला अटक केली असून मुद्देमाल जप्त केला
याप्रकरणी पारोळा पोलिसांनी गुन्हा दाखल केला असून आरोपीला न्यायालयात हजर केले असता सात दिवसांची पोलीस कोठडी सुनावण्यात आली आहे..
8
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 11, 2025 01:02:26Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर - बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नेपाल में हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने नेपाल के लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है। उनका यह बयान एक वीडियो संदेश के माध्यम से आया है, जिसमें उन्होंने नेपाल की स्थिति पर चिंता जताई। पंडित शास्त्री ने कहा, "हमने सुना कि नेपाल में हालात बहुत बेकाबू हैं और यह सुनकर हमें बहुत बुरा लगा। नेपाल के लोगों से हमारी यह अपील है कि वे बिल्कुल भी हिंसा के पक्षधर न रहें।" उन्होंने आगे कहा कि अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रखना जायज है, लेकिन किसी को चोट पहुंचाना गलत है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नेपाल को "देवताओं का राष्ट्र" बताते हुए कहा कि इसे पूरे विश्व में अपनी पहचान शांति और सद्भाव से बनानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे युद्ध का नहीं, बल्कि शांति का रास्ता चुनें। उन्होंने कहा कि "गलत का विरोध होना चाहिए, लेकिन एक सीमा में रहकर।" उन्होंने नेपाल के लोगों को संकट के इस समय में धैर्य और संयम रखने की सलाह दी।उन्होंने हनुमान जी और बागेश्वर भगवान का जिक्र करते हुए कहा कि धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाकर ही किसी भी समस्या का समाधान ढूंढा जा सकता है। उन्होंने अपने अनुयायियों और नेपाल के लोगों से हिंसा से दूर रहने और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया।
बाईट-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री , बागेश्वर पीठाधीश्वर
5
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 11, 2025 01:02:10Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
करैली इलाके में मनबढ़ युवकों के दो गुटों में हुई मारपीट,
मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक गुट दूसरे गुट पर हमलावर है,
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों को चिन्हित किया,
एफआईआर दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,
वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की तलाश में जुटी करैली थाने की पुलिस।
1
Report