Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
काठमांडू मेयर बालेन शाह का बयान: चुनाव के लिए अंतरिम सरकार का समर्थन
SKSantosh Kumar
Sept 11, 2025 02:15:17
Noida, Uttar Pradesh
नेपाल | काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ट्वीट किया, "प्रिय जेन-ज़ी और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है: देश इस समय एक अभूतपूर्व स्थिति से गुज़र रहा है। आप अब एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कृपया इस समय घबराएं नहीं; धैर्य रखें। अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो देश में नए चुनाव कराएगी। इस अंतरिम सरकार का काम चुनाव कराना और देश को एक नया जनादेश देना है। मैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को इस अंतरिम/चुनावी सरकार का नेतृत्व सौंपने के आपके प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करता हूं। मैं आपकी समझ, बुद्धिमत्ता और एकता का तहे दिल से सम्मान करता हूं। इससे पता चलता है कि आप कितने परिपक्व हैं। मैं अपने उन दोस्तों से, जो इस समय नेतृत्व संभालने की जल्दी में हैं, यही कहना चाहता हूं कि देश को आपके जुनून, आपकी सोच और आपकी ईमानदारी की स्थायी रूप से ज़रूरत है, अस्थायी रूप से नहीं। इसके लिए चुनाव होंगे। कृपया जल्दबाजी न करें। माननीय राष्ट्रपति जी, जेन-ज़ी द्वारा लाई गई ऐतिहासिक क्रांति की रक्षा के लिए, एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए और संसद को अविलंब भंग किया जाना चाहिए।"
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Sept 11, 2025 05:49:43
Ganderbal, :
The three-day District Process Lab Training Programme organised under the Aadi Karmayogi Abhiyan by District Administration Rajouri concluded at Baba Ghulam Shah Badshah University. The valedictory function was graced by the Vice Chancellor, Prof. Jawaid Iqbal who attended as the Chief Guest. In his address, the Vice Chancellor commended the initiative for strengthening governance and development interventions in tribal areas through capacity building of field staff. He lauded the efforts of district administration, faculty and participants in creating a collaborative platform to accelerate inclusive growth and ensure last-mile delivery of welfare schemes. The Vice Chancellor underlined the importance of training and skill development programmes in empowering Aadi Karmayogis, Aadi Sahyoogis and Aadi Saathis, enabling them to work as effective change agents in tribal societies. He encouraged the participants to take forward the learnings from the Process Lab to create sustainable models of grassroots development. The programme concluded with a vote of thanks, marking the successful completion of three days of interactive sessions, skill development workshops and the formulation of participatory strategies under the Dharti Aabha Plan for tribal empowerment. On the occasion, the trainees were also felicitated for their active participation and commitment during the sessions, acknowledging their role in strengthening tribal development efforts.
3
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 11, 2025 05:49:34
Noida, Uttar Pradesh:
ंे उत्तर प्रदेश | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम आज वाराणसी में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके मद्देनजर वाराणसी में तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9-16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। अयोध्या, उत्तर प्रदेश: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की आगामी अयोध्या यात्रा पर DM निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा, "अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। हम उनका बहुत अच्छा स्वागत करेंगे। हम यहां की स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। हम उनको राम जन्मभूमि मंदिर का अवलोकन भी कराएंगे और पूजा भी करवाएंगे...हम उन्हें उत्तर प्रदेश की ODOP नीति के तहत विकसित किए जा रहे उत्पादों का एक हैम्पर देंगे और अयोध्या के राम लला जी की मूर्ति का चिन्ह भी देंगे..."
2
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 05:49:19
Noida, Uttar Pradesh:
GURUGRAM (HARYANA): RAKESH SOOD (INDIA’S FORMER AMBASSADOR TO NEPAL) ON NEPAL PROTESTS, DEATH TOLL RISES TO 30
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 05:49:11
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: HANNAN MOLLAH (CPI-M) ON NEPAL PROTESTS / RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT / PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ WEST BENGAL BJP PRESIDENT SAMIK BHATTACHARYA/ TMC LEADER ABHISHEK BANERJEE’S STATEMENT/ NATIONWIDE SPECIAL INTENSIVE REVISION (SIR) OF THE ELECTORAL ROLL
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 11, 2025 05:48:26
Dudu, Rajasthan:
रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी @jprdilip दूदू (जयपुर) दूदू पुलिया के नीचे हुआ हादसा, स्कूल बच्चों की बाइक को रोडवेज बस ने मारी टक्कर। तेज़ रफ्तार में लापरवाही से चला रहा था बस चालक हादसे में बाइक सवार बच्चे हुए गंभीर घायल। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को पहुँचाया अस्पताल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज। घटनास्थल पर ग्रामीणों और राहगीरों की हुई भीड़ जमा। गुस्साए लोगों ने बस चालक पर उठाए सवाल पुलिया के नीचे स्पीड मॉनिटरिंग की माँग तेज़ हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को किया शांत।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 11, 2025 05:48:18
Noida, Uttar Pradesh:
नेपाल: वीडियो आज सुबह काठमांडू शहर से है । अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा। कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने 9 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था। नेपाल | काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ट्वीट किया, "प्रिय जेन-ज़ी और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है: देश इस समय एक अभूतपूर्व स्थिति से गुज़र रहा है। आप अब एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कृपया इस समय घबराएं नहीं; धैर्य रखें। अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो देश में नए चुनाव कराएगी। इस अंतरिम सरकार का काम चुनाव कराना और देश को एक नया जनादेश देना है। मैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को इस अंतरिम/चुनावी सरकार का नेतृत्व सौंपने के आपके प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करता हूं। मैं आपकी समझ, बुद्धिमत्ता और एकता का तहे दिल से सम्मान करता हूं। इससे पता चलता है कि आप कितने परिपक्व हैं। मैं अपने उन दोस्तों से, जो इस समय नेतृत्व संभालने की जल्दी में हैं, यही कहना चाहता हूं कि देश को आपके जुनून, आपकी सोच और आपकी ईमानदारी की स्थायी रूप से ज़रूरत है, अस्थायी रूप से नहीं। इसके लिए चुनाव होंगे। कृपया जल्दबाजी न करें। माननीय राष्ट्रपति जी, जेन-ज़ी द्वारा लाई गई ऐतिहासिक क्रांति की रक्षा के लिए, एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए और संसद को अविलंब भंग किया जाना चाहिए।"
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 11, 2025 05:48:03
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। एक अधिवक्ता से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 25.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना सकरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी छत्रपाल पटेल ने खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग का विशेषज्ञ बताकर अधिवक्ता युगल पटेल को भारी मुनाफे का झांसा दिया और उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी ने फर्जी एप और नकली स्क्रीनशॉट के जरिए प्रार्थी को विश्वास में लिया और उनके खातों में लाखों रुपये जमा करवाए। जब प्रार्थी ने रकम की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने कहा कि पैसा लॉकिंग पीरियड में है।जानकारी के अनुसार, आरोपी छत्रपाल पटेल ने अपने परिवार के साथ मिलकर अधिवक्ता युगल पटेल को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कमाने का लालच दिया। 17 अप्रैल से 15 अगस्त 2025 के बीच युगल पटेल ने अपनी मेहनत की कमाई में से 23.10 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए आरोपियों के खातों में भेजे, इसके अलावा 2.40 लाख रुपये नकद भी दिए। जब प्रार्थी ने पैसा वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने जवाब दिया कि यह पैसा लॉकिंग पीरियड में है और वह उसे नहीं निकाल सकते।जब युगल पटेल ने संदेह करते हुए मामले की जांच शुरू की, तो सामने आया कि शेयर मार्केट में एक भी रुपया निवेश नहीं किया गया था और आरोपियों ने पूरी रकम को निजी उपयोग में खर्च कर दिया था। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने इस ठगी के खिलाफ धारा 3(5)-BNS एवं 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है और अब जांच जारी है। बाइट–प्रदीप आर्य टी आई सकरी।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 11, 2025 05:47:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ट्रेन की लगेज बोगी में निकला धुआं। पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में आग लगने से निकला धुआं। आनंद विहार से पूर्णिया जा रही थी ट्रेन। ट्रेन से बोगी को अलग कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना। आग पर पाया गया काबू। जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद में दिनांक 11.09.2025 को समय 05:55 बजे फायर स्टेशन साहिबाबाद में सूचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन साहिबाबाद पर ट्रेन के एक कोच में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अधिकारी सहित एफएस साहिबाबाद से तत्काल 02 फायर टेंडर मय यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हुए, घटना स्थल पहुंच कर देखा कि आग ट्रेन के पीछे के हिस्से में बने सामान से भरे डब्बे में थी फायर यूनिट ने तत्काल पूरे सामान को बाहर निकालकर फायर फाइटिंग करना शुरू किया फायर सर्विस के कर्मचारियों के द्वारा कड़ी मशक़्क़त कर आग पर क़ाबू पाया और ट्रेन के बाक़ी डब्बों में आग को पहुचने से पहले आग पर काबू किया, ट्रेन नंबर 05580 यह ट्रेन गरीब रथ (पुनिया आंनद विहार एक्सप्रेस) थी जो आनंद विहार से पुनिया जा रही थी आग को पूर्ण रूप से शांत किया गया घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई । बाइट राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 05:47:40
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: UDIT RAJ (CONGRESS) ON PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ PM NARENDRA MODI TO VISIT BIHAR/ union CABINET CLEARS KEY RAIL, ROAD PROJECTS IN BIHAR & NEIGHBORING STATES/ TMC LEADER ABHISHEK BANERJEE/ KARNATAKA HOME MINISTER G PARAMESHWARA’S PARTICIPATION IN ABVP PROGRAM
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 05:47:38
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
हमीरपुर: चार महीने पहले किए गए रेप के कारण ,पीड़िता हुई गर्भवती ,गर्भपात कराने के चक्कर में पीड़िता को आरोपी युवक ने खिलाई दवा , हालत बिगड़ी ,रेप से पीड़ित मंदबुद्धि युवती की अस्पताल में दौरान मौत, पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। लेकिन पीड़िता के पिता ने कहा कि रामबाबू ही हैआरोपी, मुन्नी लाल है निर्दोष इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर पोस्ट में सरकार पर साधा निशाना,योगी सरकार में महिला सुरक्षा की स्थिति बद से बदतर हो चुकी हैं।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 11, 2025 05:47:32
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग पुलिस ने 15 अगस्त को हुए हजारीबाग के खिरगांव पेट्रोल पंप कर्मी से दो लाख रुपये लूटकांड का उद्वेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रितेश कुमार, पंकज कुमार और राहुल कुमार हैं। पुलिस ने राहुल के पास से लूट का 50 हजार रुपये नकद बरामद किया है। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मिशन अस्पताल की ओर किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई। जिसमें तीनों आरोपी दबोच लिए गए। उनके पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और एक स्कूटी भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 15 अगस्त को पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट की घटना इन्हीं ने अंजाम दी थी। रितेश और पंकज के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में बढ़ते अपराध पर बड़ी रोक लगी है। बाइट- अंजनी अंजन, एसपी, हजारीबाग
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 11, 2025 05:47:25
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत भागलपुर को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। भागलपुर दुमका रामपुरहाट रेलखंड ट्रैक के दोहरीकरण की मंजूरी रेलवे ने दी है। 177 किलोमीटर तक 3 हजार 169 करोड़ की लागत से रेललाइन का दोहरीकरण होगा जिससे इस भागलपुर दुमका हावड़ा रूट पर रेलगाड़ियों की संख्या भी बढ़ेगी। साथ ही ट्रेनों के गुजरने का इंतज़ार नहीं करना होगा अभी इस रूट पर वंदे भारत ,नई दिल्ली हमसफ़र समेत 18 ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। रेल लाइन दोहरीकरण होने से ट्रेनों की संख्या के साथ साथ गति भी बढ़ेगी समय का भी बचत होगा व्यापार बढ़ेंगे। धार्मिक दृष्टिकोण से भी दोहरीकरण काफी सुविधाजनक होने वाला है। बासुकीनाथ, देवघर, तारापीठ जाने वाले श्रद्धालुओ को फायदा होगा। ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर तक हो सकेगी। इसी रुट पर न्यू भागलपुर टर्मिनल भी बनने वाला है। ऐसे में यह काफी फायदेमंद होगा। रेल लाइन दोहरीकरण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन से ज्यादा जानकारी दे रहे है संवाददाता अश्वनी... Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर Visual speech - अश्वनी वैष्णव
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 11, 2025 05:47:06
Roh, Nawada, Bihar:
नवादा में गूंजा नारा: बिहार का सीएम कैसा हो, नित्यानंद राय जैसा हो, कार्यकर्ताओं ने गरमाया सियासी पारा नवादा में केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं से की एनडीए को जिताने की अपील केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय बुधवार की रात नवादा पहुंचे। रजौली में होने वाले एनडीए सम्मेलन से पहले उन्होंने हिसुआ का दौरा किया। भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत करते हुए नारे लगाए। बिहार का सीएम बनने को लेकर भी जमकर नारेबाजी की गई है. लोगों की मांग है कि बिहार की cm नित्यानंद राय को बनाया जाए अनिल सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री ने महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने धारा 370 हटाने, कश्मीर मुद्दे और राम मंदिर निर्माण को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुफ्त अनाज वितरण जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यकर्ताओं से महागठबंधन को वोट के माध्यम से जवाब देने का आग्रह किया। हिसुआ विधानसभा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्री ने लोगों से एनडीए को मजबूत करने और जिताने की अपील की।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 11, 2025 05:46:58
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण ऐंकर - सीतामढ़ी में पुपरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतम माध्यमिक विद्यालय आवापुर पिछले एक हफ्ते से साप्ताहिक छुट्टी को लेकर विवादों में फंसा हुआ है। पिछले एक सप्ताह से विद्यालय में छात्र छात्राएं विद्यालय आना पूरी तरह बंद कर चुके है। जिसके कारण विद्यालय की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। दरअसल यह विवाद साप्ताहिक छुट्टी को लेकर चल रहा है। आपसे बता दे कि यह विद्यालय का पोशाक क्षेत्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र है यहां पूर्व में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी दी जा रही थी। लेकिन विद्यालय में नए प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के बाद विभागीय आदेश पर विद्यालय की साप्ताहिक छुट्टी रविवार को कर दिया गया जिसके बाद बच्चों के अभिभावकगण इस आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं और और बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिए और यथावत शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी की डिमांड कर रहे हैं । विद्यालय के एचएम द्वारा विभाग को समस्या से अवगत कराया गया जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी मणि द्वारा बच्चों के अभिभावकों से मिलकर विभागीय निदेश का हवाला देते हुए फिलहाल बच्चों को परीक्षा में बैठने के लिए अपील की गई है साथ ही साप्ताहिक छुट्टी को लेकर वरीय अधिकारी से दिशा निर्देश लेने की बात कही गई है। बाइट - बी ई ओ पुपरी कुमारी मणि बाइट - शिक्षा समिति के सदस्य
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 11, 2025 05:46:31
Delhi, Delhi:
*दिल्ली में स्पेशल सेल का एनकाउंटर* दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी इलाके में एक बदमाश का एनकाउंटर किया आरोपी बदमाश का नाम अंकित है जिसके पैर में गोली लगी है ये रोहित गोदारा गैंग का शूटर है जो किसी व्यापारी पर फायरिंग करने के इरादे से जहांगीरपुरी इलाके में आया था.. लेकिन उससे पहले ही स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज की टीम ने इस शूटर को दबोच लिया जो यहां पर किसी साथी से मिलने आया था जिसके बाद इन्हें वारदात को अंजाम देना था... इस बदमाश को रोहित गोदारा की तरफ से एक्सटॉर्शन के लिए फायरिंग करने के आदेश मिले थे..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top