Back
नई मंडी मुठभेड़: 1 शातिर घायल, 5 हजार इनाम वाला चोर गिरफ्तार
AAAkshay Anand
Sept 11, 2025 01:45:47
Noida, Uttar Pradesh
MUZAFFARNAGAR ENCOUNTER
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर/वांछित एवं 05 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित चोर अभियुक्त को किया गया घायल / गिरफ्तार ।
कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 समरसेबिल की पंप बरामद की गयी ।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 11, 2025 05:15:45Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
जिले के आदिवासी अंचल में अतिवृष्टि के बाद हालात बदलने में जुटा प्रशासनिक अमला,
हालात सुधारने मैदान में उतरे कर्मचारियों का वीडियो आया सामने,
कमर तक पानी में खड़े हो कर विद्युत विभाग के कर्मचारी कर रहे काम,
अतिवृष्टि से नदी में बही 33 KV लाइन,
अब नदी के पानी में उतर कर्मचारी जूट लाइन सुधारने में,
कई गांवों में 4 दिनों तक विद्युत आपूर्ति रही थी ठप,
मोबाईल टॉवर भी हो गए थे बंद,
ओगणा कस्बे का है वीडियो
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 11, 2025 05:15:30Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में यूडीए ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। शहर से सटे बडगांव इलाके मे बड़ी संख्या में लोगो ने सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कर दिया। नोटिस के बाद भी जब उन्होंने कब्जा नही हटाया तो यूडीए की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। यूडीए की इस कारवाई के दौरान पुलिस और होम गार्ड के जवान मौजूद रहे। अतिक्रमियों ने करीब 1 हैक्टेयर जमीन पर अवैध पक्के अतिक्रमण कर रखे थे। जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ बताई जा रही हे।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowSept 11, 2025 05:15:20Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
हॉस्टल से गायब दो बच्चों का मामला
9 सितंबर की शाम से गायब हैं दोनों बच्चे
एक बच्चे को रींगस से पुलिस ने किया दस्तयाब
हालांकि दूसरा बच्चा नहीं मिल पाया अभी तक
पुलिस टीमें जगह- जगह खंगाल रही हैं CCTV फुटेज
कक्षा 2 और कक्षा 8 में पढ़ते विनय और रौनक नाम के बच्चे
इधर,परिजनों का रो -रोकर हुआ बुरा हाल
एंकर- राजधानी जयपुर की चौमूं शहर के एक हॉस्टल से में रहने वाले दो स्कूली बच्चे मंगलवार शाम को अचानक गायब हो गए ....बच्चे ना तो घर पहुंचे और ना वापस हॉस्टल ...ऐसे में परिजनों के हाथ पांव फूल गए.... होस्टल संचालक और परिजन पुलिस थाने पहुंचे ....जहां अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया गया.... इसके बाद थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने की पुलिस टीमों का गठन किया.... हालांकि पुलिस टीमों ने देर रात को एक बच्चे को सीकर के रींगस से दस्तयाब कर लिया.... लेकिन दूसरे बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है ...ऐसे में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ...इधर पुलिस टीम में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है....
बाइट- परिजन
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 11, 2025 05:05:10Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करतर हुए अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पपोलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस जब्त किया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक देबारी के समीप घूम रहा है। जिसके पास कोई हथियार हो सकता हे। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध लग रहे युवक ललित पटेल को हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास अवैध पिस्टल और कारतूस मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर ललित को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने यह पिस्टल जितेन्द्र से खरीदी। आरोपी ललित के पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी ललित से गहनता से पूछताछ कर रही हे वह यह पिस्टल की किस मकसद से लाया।
2
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 11, 2025 05:05:01Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने राजस्थान विधानसभा में पास हुए राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल राज्य की संस्कृति और समाज की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि धर्म कोई किताबों तक सीमित विचार नहीं, बल्कि शाश्वत जीवनशैली है जिसमें सत्य, करुणा और निष्ठा प्रवाहित होती है। कृपलानी ने इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि लव जिहाद, प्रलोभन, बल और सोशल मीडिया के दुष्प्रचार के जरिए होने वाले जबरन धर्मांतरण पर अब सख्त अंकुश लगेगा।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 11, 2025 05:04:35Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_CLEANING_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मंत्री के हस्तक्षेप से खत्म हुई सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, कस्बे में फिर लौटी स्वच्छता
एंकर/इंट्रो : अरनोद कस्बे में पिछले 15 दिनों से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल मंत्री हेमंत मीणा के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गई। कर्मचारियों को समझाइश दी गई और बकाया वेतन समय पर जारी करने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने हड़ताल वापस लेकर कामकाज शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि उनका धरने से कोई संबंध नहीं है। उनका आंदोलन केवल लंबित वेतन और अन्य जायज मांगों को लेकर था, जबकि धरना पूरी तरह राजनीतिक था। हड़ताल समाप्त होते ही नगर की गलियों और बाजारों में सफाई कार्य पुनः शुरू हो गया। लंबे समय से गंदगी और बदहाल सफाई व्यवस्था से परेशान कस्बेवासियों ने राहत की सांस ली। नगर अध्यक्ष ईश्वर चौधरी ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में कर्मचारियों का भुगतान समय पर किया जाएगा, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।
बाइट- सफाई कर्मचारी
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 11, 2025 05:04:22Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर-हीराराल
उपखण्ड- बागोड़ा
इनफॉर्मर-फगलू राम
मो.9828367841
लोकेशन-बागोड़ा
#Jalore : बागोड़ा एक युवक के सुकड़ी नदी में गिरने का मामला,तलाश जारी
धुम्बडिया के पास लाखनी रपट पर नदी में युवक के डूबने का मामला, दूसरे दिन भी तलाश जारी लेकिन अब तक नहीं लगा सुराग,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम चल रही है सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन, कल शाम को सुकड़ी नदी में युवक के गिरने की मिली थी सूचना,पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद,बागोड़ा थाना क्षेत्र के सुकड़ी नदी का है मामला
0
Report
AMALI MUKTA
FollowSept 11, 2025 05:04:13Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- मनचले से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दी जान
ANCHOR-- कौशांबी जिले में 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि गाँव का ही एक मनचला लगातार उसे परेशान कर रहा था। परिजनों का कहना है कि शादी के लिए दबाव और मारपीट से आहत होकर युवती ने ये कदम उठाया। गुस्साए परिजन आरोपी की गिरफ्तारी तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर रहे हैं।
VO-- करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गाँव में गुरुवार सुबह 18 वर्षीय युवती गुजराती का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की मां रानी देवी और पिता राजन लाल का आरोप है कि गाँव का ही एक मनचला उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। दो दिन पहले उसने शादी के लिए दबाव डालते हुए मारपीट भी की थी। इसी अपमान और दबाव से तंग आकर युवती ने अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर करारी थाना पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। उनका साफ कहना है कि जब तक आरोपी सलाखों के पीछे नहीं जाएगा, तब तक वे शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
BYTE-- राजन लाल, मृतका के पिता
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 11, 2025 05:04:02Ranchi, Jharkhand:
झारखंड को खुले में शौच मुक्त( ओडीएफ) का सपना कैसे साकार होगा? ये सवाल इस वजह से क्योंकि केंद्र के द्वारा जो राशि इसे लेकर राज्य को दी है उस राशि का इस्तेमाल करने से राज्य सरकार गुरेज कर रही है। दरअसल राज्य को खुले में शौच मुक्त(ओडीएफ) करने को लेकर लेकर केंद्र सरकार से जो राशि मिली है उसे राज्य सरकार फिलहाल खर्च नहीं कर रही। जिस कारण इस योजना चाल राज्य में धीमी पद चुकी है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ हुई बैठक में राज्य के मंत्री ने इसे पुरजोर तरीके से उठाया है। मंत्री का कहना है कि शौचालय निर्माण को लेकर जो 12 हजार रुपए का फंड आवंटित किया गया है वो 2014 मॉडल है लेकिन ये मॉडल 2025 में प्रासंगिक नहीं क्योंकि महंगाई बढ़ गई। इस राशि से शौचालय का निर्माण संभव नहीं वर्तमान में कम से कम इस राशि को बढ़ाकर 22 हजार किया जाए तभी शौचालय निर्माण संभव है। इसे लेकर न सिर्फ झारखंड बल्कि अन्य राज्यों के द्वारा भी इसे लेकर आपत्ति जाहिर की गई है। क्योंकि इन पैसे से ऑफिएफ होना नामुमकिन है। वहीं सामुदायिक शौचालय के निर्माण की राशि को लेकर भी मंत्री ने सवाल उठाए और कहा कि बगैर पानी और बिजली एक शौचालय का फिलहाल औचित्य नहीं। इस वजह से इस विषय को भी उठाया गया है। क्योंकि राज्य में नल जल योजना अभी पूरी नहीं ही ऐसे में सामुदायिक शौचालय में एच वाई डी टी और बिजली कनेक्शन अनिवार्य है। और इस कारण उसकी भी राशि बढ़ाने की जरूरत है।
बाइट -- योगेंद्र प्रसाद मंत्री, झारखंड सरकार।
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowSept 11, 2025 05:03:52Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--दो की संख्या में अपराधी मास्क लगाकर पैदल आला राय का पीछा करते रोड नंबर 17 में घुसे थे। गली की लाइट पहले से ऑफ कर दी गई थी। चश्मदीद दुकानदार अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेरी दुकान के अंदर 5 से 6 गोली मारी। लगभग इस दौरान 10 से 12 राउंड अपराधियों ने फायरिंग की। मेरे दुकान के अंदर वो जान बचाने के लिए छिपे थे। मौत मेरी दुकान के अंदर ही हो गई थी। अपराधी गोली मारने के बाद सीधे कॉमर्स कॉलेज के पीछे के रास्ते से दौड़ते हुए निकल गए। एक गोली का खोखा अभी भी घटनास्थल पर है पड़ा
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 11, 2025 05:03:36Noida, Uttar Pradesh:
न्यूज़ फ्लैश--
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच एनकाउंटर
विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का शार्प शूटर एनकाउंटर में घायल, बदमाश गिरफ्तार
एनकाउंटर में घायल बदमाश का नाम अंकित है..अंकित भिवानी का रहने वाला है..इस पर हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं
दिल्ली में बानी बिजनेसमैन के ठिकाने पर गोली चलाने आया था
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 11, 2025 05:03:17Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन,
महाकाल मंदिर के पास मुस्लिम बाहुल्य बेगमबाग क्षेत्र में मोहन सरकार का चला बुलडोजर,
11 अवैध बिल्डिंग को किया जा रहा है जमीदोज,
शेर बानो नागौरी, मोहम्मद अकरम, शहीदुर रहमान, सरफराज, मुबारिक, मोहम्मद तौसीब, अब्दुल लतीफ, सैय्यद कमर अली, मोहम्मद सिद्दीकी कुरेशी, नासिर अली, मोहम्मद सलीम की अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोजर,
आधा दर्जन पोकलेन व बुलडोजर के द्वारा की जा रही है कार्यवाही
लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से स्टे समाप्त होने के बाद शुरू हुई कार्रवाई,
उज्जैन विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों पर धर्म विशेष के लोगों ने व्यवसायिक तौर पर उपयोग किया गया था.
0
Report
JPJai Pal
FollowSept 11, 2025 05:03:08Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी में पीएम मोदी व मॉरिशस के पीएम के स्वागत में BJP विधायक धर्मेंद्र राय ने भोजपुरी में गाया गाना कहा भारत व मॉरिशस के रिश्ते को को नयी ऊंचाई पर ले जाएगा यह द्विपक्षीय शिखर वार्ता.
TT- धर्मेंद्र राय, विधायक , BJP
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowSept 11, 2025 05:03:01Delhi, Delhi:
दिल्ली के मोती नगर थाने की पुलिस टीम ने भारी मात्रा में की शराब बरामद
3300 क्वार्टर शराब एक टैंपो के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में करता था शराब की तस्करी
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के मोती नगर थाने की पुलिस टीम ने अगस्त के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है पुलिस ने 3300 क्वार्टर शराब और एक टेंपो के साथ शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है यह सर आप तस्कर हरियाणा से शराब लता था और दिल्ली में शराब की तस्करी कर रहा था पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान प्रियांश जखीरा दिल्ली के रूप में हुई है।पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे ने जानकारी देते हुए बताया कि मोती नगर थाने की पुलिस टीम मोती नगर के रामा रोड के पास जखीरा से पटेल नगर रोड पर गश्त के दौरान, टीम को एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। पास पहुँचने पर, चालक ने अंदर छिपने की कोशिश की, जिससे संदेह पैदा हुआ। पूछताछ के दौरान उसके जवाब गोलमोल थे। वाहन की गहन जाँच में 3300 क्वार्टर थे जिन पर फ्रॉस्ट फाल्कन लिखा था और "केवल हरियाणा में बिक्री के लिए" लिखा था। तदनुसार, मोती नगर थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 11, 2025 05:02:49Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे गुरूग्राम
हरियाणा शहर स्वछता अभियान 2025
मेगा स्वच्छता अभियान में कर रहे है शिरकत
गुरूग्राम के सोहना रोड पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
1 लाख से ज्यादा लोग कर रहे है इस अभियान में शिरकत
गुरूग्राम में कुल 46 जगहों पर हो रहा है कार्यक्रमों का आयोजन
सीएम नायब सिंह सैनी ने भी सड़क पर झाडू लगाई
लोगों से इस अभियान से जुड़ने के लिए कि अपील ज्यादा से ज्यादा लोग इस मेगा अभियान से जुड़े
गुरूग्राम -ये जिम्मेवारी किसी एक व्यक्ति कि नहीं है सभी को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी
गुरूग्राम का हर एक व्यक्ति और अधिकारी इस अभियान से जुड़े और गुरूग्राम को सुंदर बनाए
कूड़े को इधर उधर नहीं फेंके, सुनिश्चित जगहों पर ही कूड़ा डाले
आगे बढ़ता गुरूग्राम और स्वछता के प्रति लोग अपना योगदान दें
बरसात का समय निकल गया है अब सड़क निर्माण और दूसरे कार्यों को सुनिश्चित समय पर करेंगे
लोगों कि सुविधा और सुरक्षा के लिए सरकार सभी कार्य कर रही है और आगे भी तेजी से करेगी
आज इस मेगा स्वछता अभियान से जो लोग जुड़े उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद
विओ-1
गुरुग्राम पहुचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के मेगा कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन सोहना चौक पर किया गया, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। पूरे गुरुग्राम में 46 स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
स्पीच-नायब सिंह सैनी,मुख्यमंत्री हरियाणा
विओ-2
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सभी को मिलकर निभानी होगी। हर नागरिक और अधिकारी को इस अभियान में सहयोग करना चाहिए ताकि गुरुग्राम को और सुंदर बनाया जा सके।
स्पीच-नायब सिंह सैनी,मुख्यमंत्री हरियाणा
विओ-3
उन्होंने लोगों से अपील की कूड़े को सड़क या खाली जगहों पर न फेंकें, बल्कि केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जबकि बरसात का मौसम खत्म हो चुका है, तो सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे।उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी तेज़ी से कार्य करेगी।
मेगा स्वच्छता अभियान में जुड़े सभी नागरिकों और संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबके सहयोग से ही यह अभियान सफल हो पाएगा।
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Report