Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261135

Sitapur: लहरपुर नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

Jun 02, 2025 04:13:35
Laharpur, Uttar Pradesh

लहरपुर नगर के श्री रामलीला मैदान के पास स्थित पक्का तालाब तीर्थ से सोमवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित की गई। यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी के हाथों में देशभक्ति और साहस से जुड़ी तख्तियां थीं, जैसे – “सिंदूर की ललकार, आतंक का संहार”, “सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है”, “नवभारत का जलवा देखा, पाकिस्तान में मलबा देखा” आदि। लोगों में देशभक्ति का जोश और उत्साह देखने को मिला।

2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Aug 08, 2025 04:03:19
Damoh, Madhya Pradesh:
आजादी के जश्न में देशभक्ति और स्वावलम्बन का समावेश.. दमोह में अनूठी पहल.. एंकर/ देश भर में भारत की आज़ादी के जश्न को इस साल भी यादगार बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं तो सूबे के दमोह में कुछ अलग पहल की गई है और ये पहल न केवल देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाने वाली है बल्कि भाई बहिन के प्यार में घुली हुई भारत को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी बड़ी पहल है और आज़ाद मुल्क में नई पीढ़ी को बहुत छोटी सी उम्र में एक हुनर देने की कोशिश भी है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस को लेकर शुरू हुए अभियान के तहत दमोह में स्कूली छात्राओ को रक्षाबंधन में तिरंगा राखी निर्माण का खास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज़ादी का जश्न शुरू हुआ तो उसके पहले रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार है लिहाजा देशभक्ति और भाई बहिन के प्रेम को इसमें शामिल कर एक नया रंग दिया गया है। दमोह के जेपीबी स्कूल में जिला प्रशासन की पहल पर स्वदेशी जागरण मंच और स्थानीय कलाकारों ने स्कूली बच्चियों को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस वर्कशाप में घर मे मौज़ूद साधारण सामान से राखी बनाने की कला सिखाई गई औऱ छात्राओ ने बहुत कम समय मे राखी बनाना सीखा, और इन राखियों में तिरंगा राखी मुख्य थीम थी। स्कूली बच्चियों ने बड़े पैमाने पर तिरंगा राखियों का निर्माण किया और कहा कि इस साल उनके भाई की कलाई पर राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत तिरंगा राखी बंधेगी और इसके जरिये वो राष्ट्र भक्ति का संदेश देंगी। इस वर्कशाप में प्रशिक्षण देने आई महिलाओं की माने तो ये त्योहार देशभक्ति से जुड़ा मामला तो है ही साथ ही नई पीढ़ी को रोजगार से जोड़ने की पहल भी है। अपनी तरह के अलग आयोजन को अपने स्कूल में आयोजित होते देख जेपीबी के टीचर्स अभी खुश दिखे और उनका कहना है कि ऐसी पहल कई दृष्टि से लाभकारी हैं । जिले के कलेक्टर के मुताबिक ये पहल बच्चो को रिश्तों से जोड़ने के साथ देश भक्ति की भावना से भी जोड़ेगी और आने वाला कल सुखद हो इस दिशा में भी कदम बढ़ाएगी। बाईट- खुश्बू ठाकुर( छात्रा) बाईट- मंजरी तिवारी ( छात्रा) बाईट- भगवती सोनी ( छात्रा) बाईट- पूर्वा पटेल ( छात्रा) बाईट- कंचन असाटी ( प्रशिक्षक) बाईट- दीप्ति खरे ( प्रशिक्षक ) बाईट- शरद मिश्रा ( शिक्षक जेपीबी स्कूल दमोह) बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
3
Report
MKMohammad Khan
Aug 08, 2025 04:03:09
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा भीलवाड़ा के सवाईपुर से बड़ी खबर शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने स्कूल के जड़ा ताला सोपुरिया गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला 383 के नामांकन पर मात्र 4 शिक्षक करवाते है पढ़ाई विद्यालय के 3 शिक्षकों को दूसरी जगह पर लगा रखा है प्रतिनियुक्ति पर 12 वी तक स्कूल होने के बावजूद शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र छात्राओं में उपझा आक्रोश विद्यायल गेट के बाहर ताला लगाकर कर रहे है प्रदर्शन अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि
4
Report
MKMohammad Khan
Aug 08, 2025 04:03:01
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा कोटड़ी पुलिस की कार्रवाई: अवैध बजरी खनन के दो फरार वाहन मालिक गिरफ्तार अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार ट्रैक्टर मालिकों को गिरफ्तार किया है। इन ट्रैक्टरों से बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिन्हें पूर्व में जब्त कर लिया गया था। थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि बीती 10 जुलाई और 2 अगस्त को गश्त के दौरान सातोला कोठारी नदी क्षेत्र से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ी गई थीं। मौके से चालक प्रकाश कालबेलिया निवासी सिन्दरी का बालाजी थाना सुभाषनगर, एवं दुर्गालाल कीर निवासी कोदुकोटा थाना सदर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया था। वहीं, वाहन मालिकों को नामजद कर तलाश शुरू की गई थी। जिस पर फरार आरोपी ट्रैक्टर मालिक राधेश्याम जाट, निवासी चोयलों का खेड़ा, थाना भोली एवं लोकेश प्रजापत, निवासी भवानीनगर, थाना भीमगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
2
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 08, 2025 04:02:49
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले के मुण्डावर कस्बे में झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल चालीहा महोत्सव का आयोजन पिछले 22 वे दिन भी जारी है, इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अमर कथा का वर्णन किया, इस मोके पर महिलाओं ने भजन गाकर भावभीनी प्रस्तुतियां दी। भजन कीर्तन के दौरान पूरा मुंडावर कस्बा भक्तिमय रहा।
1
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 08, 2025 04:02:39
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- कोतरारोड़ पुलिस ने एक युवती के अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभात सिदार (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कड़ी धाराओं में अपराध दर्ज किया था।4 अगस्त को स्थानीय युवती ने थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका परिचित युवक प्रभात सिदार पिछले दो वर्षों से एकतरफा प्रेम करता था और बार-बार परेशान करता था।पीड़िता के मुताबिक, 3 अगस्त को प्रभात अचानक उसके घर में घुस आया और उसे जबरन पकड़कर बाहर ले जाने लगा। जब परिजनों ने रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि वह उसके साथ नहीं गई, तो पूरे परिवार को जान से मार देगा।डर के माहौल में पीड़िता उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठने को मजबूर हुई। आरोपी उसे एक होटल ले गया, जहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन 4 अगस्त को वह पीड़िता को जांजगीर होते हुए बिलासपुर ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन रास्ते में पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सहित भाग गया।पीड़िता की शिकायत पर थाना कोतरारोड़ में मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी और टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित दबिश दी। आरोपी प्रभात सिदार को जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल  को भी जब्त किया। शॉर्ट्स :- आरोपी के शॉटस ,फोटो वीडियो कोतरारोड थाना के शॉट्स,
3
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 08, 2025 04:02:32
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग.. शहापूरात मोकाट व गोठ्यातील जनावरांना गु़गीचं औषध देणे सुरूच... खर्डी बाजारपेठेत एका‌ मोकाट बैलाला‌ गु़गीचं औषध दिल्याची बाब समोर... बैलाला उठता येत नसून त्यांच्या तोंडातून लाल पडत आहे... गेल्या आठवड्याभरा पासून गुरे चोरणारी टोळी शहापूर तालुक्याच्या ग्रामीण भागात सक्रिय.... कसारा, खर्डी व डोळखांब या भागातून मोठ्या प्रमाणात गुंगीचे औषध देऊन गुरे चोरण्याचा घटनेत.... प्रशासनाने या बाबीकडे लक्ष केंद्रित करण्याची मागणी होत आहे... या घटनांमुळे शेतकरी वर्गातून चिंताग्रस्त झालायं....
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 08, 2025 04:02:10
Sikar, Rajasthan:
सीकर सीकर में तीन दुकानो में चोरी चोर किराने की दुकानों से चोरी कर ले गए सामान पतासे वाली गली की घटना काफी संख्या में लोग है जमा कोतवाली पुलिस में पहुंची मौके पर सीकर शहर में चोरों ने एक ही रात में तीन जगह वारदात कर पुलिस की गश्त की पोल खोल दी है। चोरों ने यहां पर शहर की व्यस्ततम पताशा की गली तबेला बाजार और जाट बाजार में चोरी की वारदात कोअंजाम दिया। चोर बाइक पर आए और काफी सामान चोरी कर ले गए। सुबह चोरी की वारदातों का पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक शहर के पताशा की गली और जाट बाजार में चोरों ने शटर तोड़कर होलसेल की दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि तीन चोर बाइक लेकर यहां तक पहुंचे और उसके बाद वारदात कर फरार हो गए। इसके साथ-साथ एक और दुकान का चोरों ने शटर तोड़ने की कोशिश की लेकिन वहां से सामान चोरी नहीं कर पाए पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है और जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट जांच अधिकारी
4
Report
MSManish Sharma
Aug 08, 2025 04:01:59
Aligarh, Uttar Pradesh:
– बोलेरो सवार दो युवकों से 1 लाख की लूट, कार सवार बदमाश फरार* अलीगढ़। थाना अकराबाद क्षेत्र के नानऊ रोड स्थित पिलखना बंबा के पास उस समय हड़कंप मच गया जब अर्टिगा कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बोलेरो कार सवार दो युवकों से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने बोलेरो कार को ओवरटेक कर रोका और दोनों व्यक्तियों से अवैध तमंचे के बल पर 1 लाख दो हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन लूट लिए। लूट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति के सिर पर तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी बोलेरो की चाबी भी साथ ले गए और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। घायल पीड़ितों ने तुरंत इलाका पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर अकराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और क्षेत्र में नाकेबंदी भी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। *बाइट:- दिलशाद अहमद (पीड़ित व्यक्ति)* *बाइट:- गुलज़ार अहमद (पीड़ित व्यक्ति)*
3
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 08, 2025 04:01:50
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--जिले की नवनिर्मित पुलिस लाइन की नई बिल्डिंग बाढ़ के पानी में डूबी।पुलिस लाइन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। करोड़ो रूपये की लागत से नई पुलिस लाइन बिल्डिंग को बनाया गया मालन नदी के किनारे।निर्माण कार्य में बड़ी गड़बड़ी की आशंका।बाढ़ के पानी ने पुलिस लाइन की खुली पोल। नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया नवनिर्मित पुलिस लाइन।बाढ़ क्षेत्र में बनाया गया पुलिस लाइन। पुलिस लाइन में जमा हुआ बाढ़ का पानी। पुलिस लाइन की नई बनी बिल्डिंग में किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा।बिजनौर के थाना मंडावर मार्ग पर बनी पुलिस लाइन।बिजनौर के थाना मंडावर मार्ग पर बनी पुलिस लाइन।
4
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 08, 2025 04:01:42
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 0808ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--08/08/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के नारखी थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में रिश्तों को भूल गया बड़ा भाई, छोटे भाई के सिर में सटा का मारी गोली। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक के पहिए से निकली पत्ती ने ली लोहपीटा(लुहार) की जान, पुत्रवधु घायल। फिरोजाबाद -- जिले के रामगढ़ मार्ग पर निगम ने चलाया बुलडोजर, ढहाया अवैध अतिक्रमण। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर पुल पर बिजली के लिए लालटेन लेकर धरने पर बैठे सपा विधायक मुकेश वर्मा। फिरोजाबाद -- जिले के सिरसागंज थाना पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, ऑटो चालकों ने घेरा थाना। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरी रोड पर स्थित सहकारी समिति पर किसानों ने खाद की कालाबाजारी को लेकर दिया धरना। फिरोजाबाद-- जिले की सिरसागंज तहसील में होने वाले विकास के लिए 56 करोड़ की योजनाओं की मिली मंजूरी। फिरोजाबाद- जिले में 800 रुपए किलों में बिक रहा केसर घेवर, सिवइयों की बिक्री में तेजी। फिरोजाबाद - जिले के सिरसागंज क्षेत्र में स्थित नवोदय विद्यालय गुरिया सोयलपुर में शौचालय ठीक न ही चलते पंखे। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
3
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 08, 2025 04:01:37
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - बाढ़ राहत चौकी पर नहीं मिल रहा है लोगों को सुविधाएं - ना समय से मिल रहा है भोजन न पशुओं को मिल पा रहा है चारा - बाढ़ चौकी पर बाढ़ प्रभावित लोगों की नहीं हो रही है सुनवाई - प्रभावित लोगों ने लेखपाल रामजन्म यादव पर लगाया आरोप - बाढ़ चौकी पर अपने मवेसियो के साथ है बाढ़ प्रभावित मुकुंदपुर गांव के लोग - बुधवार को राज्य मंत्री संजीव गोंड ने किया था मारूफपुर बाढ़ चौकी का दौरा - सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बाढ़ चौकी मरूपपुर का मामला. Byte : बाढ़ चौकी पर मौजूद बाढ़ प्रभावित मुकुंदपुर गांव के लोगोके साथ टिकटैक.
2
Report
OSONKAR SINGH
Aug 08, 2025 04:01:29
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट के मऊ में ज्वेलर्स की दुकान पर जीएसटी का छापा मचा हड़कंप टॉपलीड- चित्रकूट के मऊ कस्बे में लल्ला एंड संस् की ज्वेलर्स की दुकान पे जीएसटी और एसबीआई की टीम ने अचानक से पहुचकर छापेमारी की है। टीम के सदस्य ग्राहक बनकर दुकान पहुचे हुए थे और ज्वेलर्स को ग्राहकों को कच्चे बिल देते हुए पकड़ा था। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दुकान का स्टॉक भी चेक किया और उसके बाद जेवलर्स से रिकार्ड की मांग की जो देने में असमर्थ था। टीम के लोगो ने दुकान के तमाम रिकार्ड पेनड्राइव में लेकर गए है और जेवलर्स को रिकार्ड के साथ कार्यालय भी बुलाकर गए है। ओंकार सिंह चित्रकूट
1
Report
SASALMAN AMIR
Aug 08, 2025 04:01:22
Naugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर नाई की दुकान पर आए एक युवक पर नाई ने किया उस्तरे से जानलेवा हमला। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल। हालत गंभीर। युवक के गर्दन और पेट पर आए गंभीर घाव। पेट से आंत आ गई थी बाहर। जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया कस्बे में कल देर शाम की घटना। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ही बढ़िया गांव निवासी 21 वर्षीय विशाल गया था नाई के सैलून पर। वही नाई अशोक से उसकी किसी बात पर हो गई कहा सुनी। अशोक ने विशाल पर कर दिया उस्तरे से हमला। लोगों ने खून से लतपत घायल विशाल को पहुंचाया स्थानीय चिकित्सालय। वहां से उसे कर दिया गया मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर। मेडिकल कॉलेज में उसकी स्थिति है चिंताजनक। स्थानीय पुलिस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटी।
4
Report
MSMrinal Sinha
Aug 08, 2025 04:01:17
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह शहर के कोलडीहा के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, मृतक की पहचान पहाड़ीडीह निवासी मो. कुर्बान अंसारी के रूप में की गई. घटना के बाबत बताया गया कि एक स्कूटी पर सवार होकर तीनों नाबालिग मॉर्निंग वॉक करने के लिए कोलडीहा के रास्ते गिरिडीह स्टेडियम जा रहे थे, इसी दौरान कोलड़ीहा पेट्रोल पंप के पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार तीनों युवकों को ठोकर मार दी, इसके बाद स्कूटी सवार एक नाबालिग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन - फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने कुर्बान को मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को कोलडीहा मस्जिद के पास रखकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सदलबल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ गणेश रजक भी मौके पर पहुंच गए हैं. बाईट : परिजन मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
2
Report
PVPankaj Verma
Aug 08, 2025 04:01:07
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro:- साहिबगंज में गंगा इन दिनों रौद्र रूप धारण कर रखी हैं. यह खतरे के निशान से लगभग एक मीटर ऊपर बह रही हैं. जिसकारण साहिबगंज में इलाके बाढ़ के चपेट में आ गया है। पिछले कई दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं । इसी क्रम में आज इसका जल स्तर खतरे का निशान 27.25 मीटर को पार करते हुए 28 के ऊपर जा पहुंचा। इसके चलते साहिबगंज का रामपुर दियारा , टोपरा दियारा, कारगिल दियारा, लाल बथानी समेत दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। इसके चलते वहां के लोगों के समक्ष भोजन पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मवेशियों के लिए चारा भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। इधर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव कई इलाकों का भ्रमण कर, वहां के बाढ़ प्रभावितों का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। बाढ़ प्रभावितों को राहत देने को लेकर वे जिला प्रशासन से संपर्क करने कि बात कहा। टोपरा और कारगिल दियारा में लोगों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है। घर के भीतर पानी हो जाने से वे लोग चूल्हा भी नहीं जला पा रहे हैं। पूरे गांव में अंधेरा का रहता है, ऐसे में सांप बीचछा और अन्य जहरीले जीव जंतुओं से खतरा बना रहता है। मवेशियों के सामने चारा की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। कईं मवेशी बीमार पड़ गए हैं, उसको दवा तक नहीं मिल पा रही है। उन लोगों की कई एकड़ जमीन में लगा फसल बाढ़ के पानी में डूब कर बर्बाद हो गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि हर साल बाढ़ आती हैं और हर साल दियारा वासियो को यह परेशानी उठानी पडती हैं. हमारे तरफ से या प्रशासन के द्वारा जीवन बचाने के लिए कुछ सहयोग किया जाता हैं. लेकिन इनका जो जीवन कष्ट हैं वो कैसे दूर होगा. मानवता के आधार पर जो भी सहायता होंगी इस बार भी बाढ़ प्रभावितों की मदद कि तैयारी हैं । लेकिन फिलहाल दियारा में फंसे लोगो को अबतक कोई राहत नहीं पहुँच रही हैं. वही जिले के उपायुक्त हेमंत सती ने भी एक-दो दिन पूर्व कई बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया था। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों का हाल-चाल जानते हुए अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान पर चले जाने का आग्रह किया था। कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए बाढ़ राहत शिविर एवं आश्रय गृह बनवाया गया है जहां पर्याप्त मात्रा में भोजन पानी और दवा की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके दियारा क्षेत्रों में सैकड़ो परिवार अब भी बाढ़ से जूझ रहे हैं। बाइट:- हेमंत सती उपायुक्त, साहिबगंज. बाइट :- सुनील यादव उपाध्यक्ष, जिला परिषद, साहिबगंज। बाइट :- ग्रामीण। रामपुर दियारा, साहिबगंज। Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
Report
Advertisement
Back to top