Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476355

MP News: पानी के लिए रोज 1 किलोमीटर चल रहे गांववाले, बूंद-बूंद को तरस रहे

Jun 08, 2025 10:48:52
Karahal, Madhya Pradesh

गांव में पेयजल की भारी परेशानी है। यहां के लोग—महिलाएं, बच्चे और पुरुष—हर दिन तपती धूप में खाली बर्तन लेकर करीब 1 किलोमीटर दूर बोरवेल से पानी लाने को मजबूर हैं। गांव में न तो कोई हैंडपंप है और न ही पानी का कोई दूसरा इंतज़ाम। लोग जिस पानी को पी रहे हैं, वह भी साफ नहीं है, लेकिन मजबूरी में वही पीना पड़ता है। हालात इतने खराब हैं कि इंसान ही नहीं, गांव के जानवर भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPrashant Jha2
Aug 23, 2025 05:51:19
Patna, Bihar:
बोधगया प्रखंड के कई गांवों में घुसा मुहाने नदी का पानी,जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को रेस्क्यू कर लाया गया प्राथमिक विद्यालय घोंघरिया बोधगया प्रखंड के मुहाने नदी में आए पानी का सैलाब से दर्जनों गांवों में पानी जा घुसा है।जान माल का नुकसान न हो इसे लेकर गया जिला प्रशासन अलर्ट है।जिला प्रशासन के द्वारा घोघरिया गांव के महादलित टोला सहित कई गांवों के ग्रामीणों को रेस्क्यू कर गांव के हीं प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया है।साथ ही सभी को खाने का भी प्रबंध किया गया। ग्रामीण बताते हैं कि कल शुक्रवार को अचानक नदी में पानी बढ़ जाने से हमलोगों के घरो में पानी घुस गया है जिससे फसल का तो नुकसान हुआ ही है साथ मे घर मे रहे बर्तन,कपड़ा,अनाज सब कुछ पानी मे डूब गया और सैकड़ो एकड़ खेत मे लगे फसल की। बर्बादी हुई है।आपको बता दे कि कल शुक्रवार को बोधगया प्रखंड के मुहाने नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने से बाढ़ जैसे हालात हो गए थे जिससे दर्जनों गांव के करीब सैकड़ो घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था। जिससे लोग रात भर परेशान रहे। Byte ग्रामीण
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Aug 23, 2025 05:51:03
Jammu, :
अरनिया में सड़क हादसा.....बस पलटी.....15 घायलों में 5 गंभीर. स्कूली बच्चे भी थे सवार. REPORTER: RAJAT VOHRA जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के अरनिया में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अरनिया के कल्याणा इलाके में बस पलट गई। बस में सवार कुल पंद्रह यात्री जख्मी हो गईं। पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू कर दी है वही यहां के लोगों ने कहा कि इसी जगह पर दो बार बस पलट चुकी है क्योंकि जो रास्ता है जिसके साथ ब्रिज है वह छोटा है और कई बार प्रशासन से गुहार लगाई हैं लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और ऐसे में हादसा हो गया।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 23, 2025 05:50:46
Gaya, Bihar:
Story:- केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का विपक्ष पर बड़ा हमला, विशेष राज्य के दर्जा माँगने वालों का प्रधानमंत्री का विपक्ष को तमाचा, लालू यादव के बयान पर भड़के, कहा गहमरी भाषा के लिए प्रसिद्ध है लालू यादव Description:- लालू यादव के द्वारा नीतीश कुमार के राजनीति पार्टी के पिंडदान वाले पोस्ट के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव की इस प्रकार के गहमरी भाषा बोलने के लिए जाने जाते है।उनसे कभी हमलोगों ने अहम बात नही सुनी है।वो जनता को ये कहते है हम भैस के पूछ पकड़के भैस पर चढ़ कर के काम करते है या दिखलाते है।ये कहकर अपने लोगो को या जो मूर्ख है या कम पढ़े लिखे है उनको समझते है तो वो सभी को मूर्ख समझते है।आज की बिहार की जनता वो मूर्ख नही है जिसके बारे में वो सोचते है।एक जमाना था जब उनके साथ लोग थे अब बिहार की जनता चाहे जिस जात धर्म के हो सब भारत और बिहार की राजनीति को समझता है इसलिए वो जो कहते है ये उनकी बात है। वंही उन्होंने विपक्ष के द्वारा बिहार को स्पेशल राज्य के दर्जा के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का पहला यँहा पर आगमन नही हुआ बिहार में अनेकों आगमन हुआ है सात आठ मीटिंग में हम भी गए कंही सात हजार करोड़ तो कंही 11 हजार करोड़, कंही 20 हजार करोड़ और यँहा भी 12 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की है तो वो सौगात बिहार को देने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए कि बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा की लोग माँग करते है।माँग करने वाले में हमारे नीतीश कुमार भी थे उनको समझया गया था कि अब नीति आयोग नही चाहती है कि हम विशेष राज्य का दर्जा किसी को दे इसलिए हम विशेष राज्य की दर्जा तो नही देंगे लेकिन विशेष राज्य के दर्जा मिलने से जो राज्य को फायदा है या जो पैसा दिया जाता है उससे ज्यादा पैसा हम बिहार को देंगे और बात सही है कि दो दो बजट में देखा और जँहा भी आ रहे है वँहा पर करोड़ों करोड़ के सौगात लेकर के आते है तो अपने वादा को पूरा करने के लिए यँहा आ रहे है ये नही कि कल चुनाव है इसलिए आ रहे है हो सकता है चुनाव में फायदा हो ये अलग बात है लेकिन नरेंद्र मोदी जी जो बिहार के साथ वादा किए थे और उन लोगो को मुँह पर तम्मच मारने के लिए आ रहे है जो विशेष राज्य के दर्जा के नाम पर केंद्र सरकार का किरकिरा करता था उनको समझने के लिए आ रहे है विशेष राज्य का दर्जा देने से कुछ नही होता है जितना दर्जा मिलना चाहिए था उससे ज्यादा काम हम बिहार में कर रहे है। बाइट:- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 23, 2025 05:50:31
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसींद। महाराज का मन्दिर प्रकरण को लेकर सर्व हिन्दू समाज द्वारा बराणा गांव में महापड़ाव का आयोजन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को विज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि पिछले 1000 वर्षो से प्राचीन मंदिर है इस चमत्कारी मंदिर में फौड़ा, फन्सी,'' सर्पदशं खाने, काटने तथा केंसर जैसी बीमारियों का इलाज ''होता है यह हमारे क्षैत्र की आस्था का केन्द्र है इस मंदिर पर हर माह लाखों रूपये का चढ़ावा आता। इस मंदिर का निर्माण तथा कबूतरों क लिये हर माह 350-400 क्विंटल अनाज आता है छतीस कोम के व्यक्तियों ने मिलकर निर्माण करवाया है यहां लेकिन आज भी मूलभूत ''सुविधाएं नही है, जैसे यात्रियों के लिये पानी, शौचालय, रात्रि विश्राम, पार्किंग इत्यादि नहीं है। इस मंदिर पर पुजारी हर लाल बलाई भोपा और रामप्रसाद वैष्णव पुजारी है, परन्त् एक वर्ष पूर्व भोपा का निधन हो गया उसके बाद सेवा उसके पुत्र श्रवण बलाईं आर पौत्र विष्णु ''कुमार बलाई पूजा अर्चना करते है मंदिर पर आने वाले चढ़ावे व अनाज को विष्णु कमार बलाई ने खूर्द बर्द कर अपने और परिवार के नाम अवैध सम्पति हासिल करली तो गांव वालो ने 6 माह पूर्व मिटिंग कर मन्दिर की व्यवस्था को संचालित करने के लिये ट्रस्ट बनाने का निर्णय किया गया और पजारी विष्ण कुमार बलार्ड और रामप्रसाद वैष्णव को यथावत रखने का निर्णय किया ट्रस्ट पंजीयन के पश्चात मन्दिर पर विकास करने के लिये एक दान पात्र रखने का निर्णय किया गया जिसकी लिखित में सूचना तहसीलदार आसीन्द व उपखण्ड अधिकारी आसीन्द, पुलिस थानाधिकारी आसीन्द, उपअधीक्षक वृत कार्यालय आसीन्द को दी गई परन्तु बड़ा इश्यु होने के पश्चात भी आसीन्द थानें के सूचना अधिकारी कास्टेबल मूलसिंह और थानाधिकारी हंसपाल सिंह ने जान बुझकर उच्च अधिकारियों को जाप्तें के लिये नही बताया गया एक मात्र कास्टेबल को भेजकर इतिश्री कर ली तथा यह लोग विष्णु कुमार बलाई से लेने-देन कर इस मामलें में एक ही जाति विशेष व्यक्तियों का नाम एफआईआर दर्ज करवाने हेत् प्रा्थी को प्रेरित किया. गया । यह लोग इस क्षेत्र में जातिय जहर घोलना चाहते थे। 14 अगस्त की शाम को घटना होने के बाद 14 अगस्त को ही ग्राम वासियों ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाने गये तो यह कहकर भगा दिया गया कि डागावास (मेड़ता) नागौर जैसा काण्ड ..नही हुआ इस लिये आपकी एफआईआर दर्ज नहीं करूगा और केवल पुजारी ही उसी की दलित बनाम सर्वण मुद्दा बनाने का प्रयास रिपोर्ट दर्ज करूगा जा दलित समाज का है तथा कुछ कथित लोगों ने भी भी इस क्षेत्र के सौहार्द और सामाजिक समरस्ता बिगाडने का प्रयास किया उसक बाद पुलिस उपधिक्षक ने दलित समाज ''संगठन भीम आर्मी के दबाव में आकर एक तरफा कार्यवाही करने की प्रयास किया इसक बाद ग्रामीणों ने 18 अगस्त को पूनः उपखण्ड अधिकारी आसीन्द को वह मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ,जिला कलक्टर भीलवाड़ापलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया गया और कार्यवाही नहीं होने पर ग्राम बराणा में सकल हिंदू समाज की महा पंचायत करने की निर्णय किया है।सभा में तीनों दोषी अधिकारी व कर्मचारी को हटाकर एवं मामले की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई और मांग पूरी नहीं होने पर एन.एच. 158 डी (ब्यावर भीलवाड़ा सड़क) जाम करने की चेतावनी दी गई है।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 23, 2025 05:49:37
:
Stringer..............Bhat Shahzad Location............ Bandipora 2308ZS_BPR_PROTEST_R Sharp Hike in Power Bills Sparks Public Protest in Gurez Valley Anchor:-Residents of Dawar, a border town in Gurez Valley, staged strong protests against the recent steep hike in electricity bills. Demonstrators gathered at Dawar Chowk, blocking traffic movement and raising slogans against the Power Development Department. Protesters alleged that electricity bills have been doubled without any prior notice. “Until last month, our bill was around ₹500. Now, it has suddenly jumped to ₹1,040, while power supply is available for only 6 to 8 hours a day,” said a local resident, terming the move as an injustice to poor households. Social activist Hamza Lone, who joined the protest, urged the government to take the grievances of Gurez residents seriously, warning that public anger could intensify if the issue remains unaddressed. Prominent lawyer Advocate Zakir, addressing the gathering, also criticized the decision, stating, “Such unilateral moves without public consultation go against democratic principles.” The protesters demanded immediate rollback of the hike and waiver of inflated bills. They warned that if their demands are ignored, the agitation will be escalated across the region. The Power Department has so far not issued any official statement regarding the controversy. Byte 1:-Social activist Hamza Lone Byte 2:-Advocate Zakir
2
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 23, 2025 05:49:31
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर XEN विवेक शर्मा के नेतृत्व में डिस्कॉम ने बिजली बकायेदारों और गैर उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई की है। राजाखेड़ा और धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 550 अवैध जम्पर काटे गए हैं। ये जम्पर 35 गाँवों में अवैध केबल तार डालकर बिजली का दुरुपयोग कर रहे थे। इस कार्रवाई के दौरान, 5 VCR भरकर 2 लाख का जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम की इस सख्त कार्रवाई से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। मौके पर ही 4 लाख रुपये जमा हुए हैं, जो कि इस अभियान की गंभीरता को दर्शाता है। XEN विवेक शर्मा ने धौलपुर डिविजन में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन शुरू किया है। अब AC की ठंडी हवा लेने वाले चोरों को कोई छूट नहीं मिलेगी। इस सख्त कार्रवाई से आमजन में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है कि बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी विजिलेंस कार्रवाई के चलते गर्मियों में बिजली कनेक्शन के लिए लगातार नए आवेदन पत्र भी आ रहे हैं। यह साफ है कि अब लोग बिजली चोरी से बचने और वैध कनेक्शन लेने में रुचि दिखा रहे हैं।
4
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 23, 2025 05:49:22
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.- 9571435333 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- खंडार उपखण्ड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़के दरिया बनीं, घरों में घुसा पानी एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांवों से लेकर कस्बों तक सड़कों पर पानी का सैलाब उमड़ पड़ा है, वहीं कई कॉलोनियां और घर जलमग्न हो गए हैं। खंडार उपखण्ड क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से जारी भारी बारिश ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से न केवल कस्बाई क्षेत्र बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी हालात बिगड़ गए हैं। सड़कों पर नदी जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। बहरावंडा कलां, बालेर, छाण, मई और गोपालपुरा सहित कई गांवों और कस्बों में बारिश का पानी घरों तक पहुंच गया है। लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। सबसे बड़ी परेशानी सड़कों के टूटने और आवागमन बाधित होने से हो रही है। नेशनल हाईवे-552 पर स्थित उघाड़ पुलिया भारी पानी के तेज बहाव में बह चुकी है, जिससे सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग का संपर्क पूरी तरह कट गया है। इस कारण इमरजेंसी सेवाओं पर भी बड़ा असर पड़ा है। गंभीर बीमार मरीजों और आपातकालीन वाहनों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खबर:- बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों में गड्ढे हो गए हैं और कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है, लेकिन अभी तक लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिल पाई है। गांवों में हालात यह हैं कि लोग पानी से घिरे अपने घरों में ही फंसे हुए हैं। कई जगहों पर तो लोग अस्थायी नावों या ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से आवाजाही करने को मजबूर हैं। बैकग्राउंड:- फिलहाल मौसम विभाग ने जिलेभर में और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को अभी और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश ने उनके घरों और जीवन दोनों को प्रभावित कर दिया है। वहीं प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 23, 2025 05:49:15
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के सरमथुरा उपखंड में स्थित दमोह झरने के आसपास अब 500 मीटर की परिधि में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। ये आदेश जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया है। बरसात के मौसम में दमोह झरना देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ आती है। लेकिन, यह देखा गया है कि कई लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी में उतर जाते हैं। इससे कई दुखद घटनाएं हुई हैं, जहां नागरिक और पर्यटक डूबने का शिकार बन चुके हैं। चेतावनियों के बावजूद, लोग झरने के करीब जाने से नहीं चूकते। इससे भविष्य में जनहानि और गंभीर चोटों की संभावना बनी रहती है। इसलिए, अब इस क्षेत्र में आम नागरिकों और पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। यह निर्णय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम की शक्तियों का उपयोग करते हुए लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि सभी को चाहिए कि हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। अगर आप दमोह झरने का आनंद लेना चाहते हैं, तो कृपया सुरक्षित दूरी बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 23, 2025 05:48:46
Sri Ganganagar, Rajasthan:
ग्रामीण खबर श्रीविजयनगर (श्रीगंगानगर) — विजयनगर सरकारी अस्पताल में मेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित हुआ। मनोरोग विशेषज्ञों ने मानसिक रोगों से पीड़ित मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमल कांत ने बताया कि हर माह यह कैम्प आयोजित होगा। शिविर में नींद की समस्या, घबराहट, अवसाद, नशे की लत, मिर्गी, थायराइड सहित अन्य रोगों की जांच की गई। मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 23, 2025 05:48:39
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 नव-भारत मेडिकल स्टोर में अज्ञात कारणों से लगी लाखों रुपए की दवाइयां सहित सामान झले आसींद। कस्बे में बीती देर रात अचानक लगी भीषण आग ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। सरकारी अस्पताल के पास स्थित नव-भारत मेडिकल स्टोर देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे में दवाइयों, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकद सहित करीब 30 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। रात 4:30 बजे गूंजा चीख-पुकार का माहौल दुकान मालिक प्रभुलाल गुर्जर ने बताया कि वह गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। आधी रात करीब 4:30 बजे अचानक फोन पर पड़ोसियों ने सूचना दी कि मेडिकल स्टोर से धुआँ और लपटें उठ रही हैं। जब वे मौके पर पहुँचे तो चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था। अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए, लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर पूरी तरह खाक हो चुका था। गर्मी से दुकान का लोहे का शटर तक टूट गया। दवाइयाँ, कंप्यूटर व कैश सब राख दुकान में रखी लगभग 15 लाख की महंगी दवाइयाँ, काउंटर, फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर, फ्रीज, सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान करीब 7 लाख रुपए का और लगभग 5 लाख रुपए नकद सब आग की भेंट चढ़ गए। साज़िश की बू! पीड़ित प्रभुलाल गुर्जर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आशंका जताई है कि यह आग आकस्मिक नहीं बल्कि साज़िशन लगाई गई हो सकती है। उनका कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क फॉरेंसिक जांच से गुजरने पर आगजनी का असली राज सामने आ सकता है। पुलिस जांच में जुटी फिलहाल आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। इस भीषण अग्निकांड ने कस्बे के व्यापारियों और आमजन को भी दहला दिया है। लोग इसे सुनियोजित घटना मान रहे हैं और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की माँग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 23, 2025 05:48:32
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly- Sawai Madhopur informar-Rashid mobile -9413816529 district-Sawai Madhopur एंकर- मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में गुरुवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा लगातार बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया एक तरफ जहां तेज बारिश के चलते भाड़ोती कस्बे में लालसोट कोटा हाईवे की पुलिया धंस गई वही हाईवे का करीब 100 मीटर का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और रिडकोर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाईवे के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर फिलहाल एक-एक वाहनों को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। उधर लगातार बारिश से फलसावटा गांव टापू बना हुआ है यहां पानी की मात्रा अधिक होने के चलते अचानक मिट्टी कट गई और मिट्टी ने नाले का रूप धारण कर लिया जिससे दो मकान पानी के तेज बहाव में बह गए। उधर गुरुवार रात से शनिवार सुबह तक करीब 11 इंच बारिश दर्ज की गई।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 23, 2025 05:48:25
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: चम्बल नदी एक बार फिर से खतरे की ओर बढ़ रही है। वर्तमान में, चम्बल नदी का जलस्तर 132.90 मीटर पर पहुंच चुका है, जो कि खतरे के निशान 130.79 मीटर से 2 मीटर ऊपर है। यह स्थिति चिंताजनक है और आगे और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया है और निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। प्रशाशन ने कहा यह समय है सतर्क रहने का, क्योंकि चम्बल नदी का बढ़ता जलस्तर किसी भी समय गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। अगर आप इस क्षेत्र में रहते हैं, तो कृपया स्थानीय प्रशासन की सलाहों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 23, 2025 05:48:06
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 नजदीकी पाबोलाव धाम के पास बड़ा हादसा हादसे में तीन महिलाओं सहित चार की मौत रोडवेज से टकराकर बुरी तरह पिचकी बोलेरो सुजानगढ़ के नजदीकी पाबोलाव धाम के पास रोड़वेज बस और बोलेरो की टक्कर में लाडनूं और सुजानगढ़ के बीच सुजला चौराहे के पास शनिवार की सुबह हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, सीकर डिपो की रोडवेज बस जयपुर जा रही थी, जो लाडनू की तरफ जा रही बोलेरो से टकरा गई, घटना में बोलेरा गाड़ी बुरी तरह पिचक गई, हादसे में बोलेरा के ड्राइवर सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। जसवंतगढ़ थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में शारदा देवी, लिछमा देवी, तुलसी देवी तथा बोलेरो ड्राइवर ओम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वही कार में सवार रूपा, भोजराज, मुरली और ममता घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार लोग कार में फंस गए। कार में फंसे घायलों और मृतकों को टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार एवं अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला और लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। रात से हो रही बरसात के कारण बोलेरो से घायलों और मृतकों को निकालने में काफी परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार रोड़वेज बस लाडनूं से जयपुर जा रही थी, वही बोलेरो में सवार लोग राजलदेसर से पुष्कर जा रहे थे।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 23, 2025 05:47:55
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।भीषण सड़क हादसा न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:नालंदा जिले के हिलसा से गंगा स्नान करने जा रहे 8 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हिलसा के मलावाँ गाँव से सभी लोग गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे इस बीच एस एच 4 पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास ऑटो और टैंक्लोरी के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था की ऑटो के परखच्चे उड़ गए।इस घटना में ऑटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वही मौके पर ग्रामीणों की नाराजगी का भी प्रशासन को सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई है पूरे गांव में मात्र पसर गया है।आक्रोशित लोगों ने सड़क को जमकर हंगामा कर रहे हैं। मृतकों में सात महिलाएं और एक चालक बताए जाते है। बाइट।प्रेम मुखिया विधायक जेडीयू बाइट।ग्रामीण ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 23, 2025 05:47:48
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसींद। गंदे पानी की निकासी को लेकर वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह को सौंपा ज्ञापन। आसीन्द नगरपालिका के वार्ड नं. 22 ब्यावर चुंगी नाका से लेकर खारी नदी तक जो मुख्य अधुरा नाला बना हुआ है जिसको करीब 15-20 वर्ष हो गये है लेकिन आज दिन तक नगरपालिका ने अधूरे नाले के निर्माण कार्य को पूरा नही किया। है। वार्ड नं. 22 के पूरी कॉलोनी व बाजुन्दा रोड, पंचायत समिति रोड सभी जगह लगभग आधे शहर का गन्दा पानी इसी नाले मे आकर मिलता है। पूरा नाला गन्दगी के ढेर से भरा हुआ है। पानी की निकासी नही होने के कारण एवं आगे नाला बन्द होने के कारण बारिश के समय नाले का गन्दा पानी हमारी कॉलोनी में पुरा घुस जाता है। जिससे पूरी कॉलोनी गन्दे पानी से जलमग्न हो जाती है। जिससे जहरिले जीव जन्तु व गटर का गन्दा पानी एवं जहरिले सांप कॉलोनी में आ जाते है। कई बार प्रशासन व नगरपालिका को अवगत कराने के बाद भी नाले की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हम पूरी कॉलोनी वाले परेशान है। एक तरफ इधर बारिश का समय है और दुसरी तरफ होण्डा शोरूम से आगे खाली प्लाट वाले नाले को बन्द करके उपर मिटटी डाल दी गई है। नाले को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। वर्तमान मे इसी नाले के उपर कई लोगो ने निर्माण कर दिये व कई जगह ढक दिये है व मिटटी डाल दी गई है। देवनारायण होटल के पास एक बड व पीपल का पेड होने के कारण महिलाये शीतला सप्तमी व हमेशा वहाँ पुजा पाठ करती है लेकिन एक सैकण्ड भी वहाँ पर नही बैठ सकती है क्योंकि पूरा नाला गन्दगी से बदबु मारता है। इससे आये दिन मच्छर पनपते है। जिससे शहर में मौसमी बीमारिया फैल रही है व डेगु के मरीज बढ रहे है। जो कि जानलेवा शाबित हो रहे है। नाले मे 12 महिने पानी भरा रहने के कारण कॉलोनी की नालिया पूरी तरह से गन्दे पानी से भरी रहती है। जिससे हमारी कॉलोनी वासियो के मकानो की नीव कमजोर हो गई है। दीवारे बैठने लग गई है। जगह-जगह से मकानो में दरारे पड गई है। कभी भी हमारे मकान ढह सकते हैं एवं बढ़ा हादसा हो सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी तथा मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है उनका सर्वे करवाकर हमे मुआवजा दिलवाने एवं अधूरे पड़े हुए नाले के निर्माण को तुरन्त प्रभाव से चालु करवावे और हमारी कॉलोनी वासियो को राहत प्रदान करावे। प्रमुख मांगों में नाले मे पूरा गन्दा पानी 12 महिने भरा रहता है जिससे हमारी कॉलोनी वासियो की जिन्दगी नरक जैसे बनी हुई है इस कारण प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है बड़ व पीपल के पेड़ के पास बैठकर महिलाये पुजा पाठ नही कर सकती है जिससे हमारी धार्मिक भावना आहत हो रही है। नाले में कई बार आवारा पशु गाय, छोटे बछडे गिर जाते है जिससे पशु हानी हो रही है। उक्त समस्या के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा|
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top