Back
गुरेज़ घाटी में बिजली बिलों में तेज़ वृद्धि पर जनता का विरोध!
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 23, 2025 05:49:37
Stringer..............Bhat Shahzad
Location............ Bandipora
2308ZS_BPR_PROTEST_R
Sharp Hike in Power Bills Sparks Public Protest in Gurez Valley
Anchor:-Residents of Dawar, a border town in Gurez Valley, staged strong protests against the recent steep hike in electricity bills. Demonstrators gathered at Dawar Chowk, blocking traffic movement and raising slogans against the Power Development Department.
Protesters alleged that electricity bills have been doubled without any prior notice. “Until last month, our bill was around ₹500. Now, it has suddenly jumped to ₹1,040, while power supply is available for only 6 to 8 hours a day,” said a local resident, terming the move as an injustice to poor households.
Social activist Hamza Lone, who joined the protest, urged the government to take the grievances of Gurez residents seriously, warning that public anger could intensify if the issue remains unaddressed. Prominent lawyer Advocate Zakir, addressing the gathering, also criticized the decision, stating, “Such unilateral moves without public consultation go against democratic principles.”
The protesters demanded immediate rollback of the hike and waiver of inflated bills. They warned that if their demands are ignored, the agitation will be escalated across the region.
The Power Department has so far not issued any official statement regarding the controversy.
Byte 1:-Social activist Hamza Lone
Byte 2:-Advocate Zakir
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammed Khan
FollowAug 23, 2025 08:17:37Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के कई इलाकों में बरसात का सिलसिला जारी हो गया है। इसी दरमियान अजमेर शरीफ में एक तरफ मौसम सुहाना हो गया है तो वही दूसरी जानिब दरगाह इलाका के पहाड़ियों से बरसाती पानी नाला बन के बहता नज़र आ रहा है। ऐसे में आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह के बाहर निज़ाम गेट पर बरसाती नाला बहता दिखाई दे रहा है। मुल्क भर से अजमेर पहुंचे ज़ायरीन दरगाह हाज़री के लिए इस नाले को पार करते दिखाई दे रहे है। बता दे के दरगाह के बाहर बहते तेज नाले में कई लोग बह चुके है तो मोटर बाइक,ठेले,और दुकानों में भी पानी घुस जाता है । इस लिए दरगाह इलाका मकीन लोगो को बहते नालो को पार करने से समझाते भी है। मगर जबरन लोग तेज बहते पानी को पार करने से बाज़ नही आते और खुद ही पानी मे बह भी जाते है। नाले के बहते पानी से लोगो को बचाने के लिए मकामी और दुकानदार रस्से का जाल भी बिछा कर रखते है ताकि किसी की जानी नुकसान से ज़ायरीन को महफूज़ रखा जा सके। फिलहाल अजमेर में सुबह से ही रिमझिम और रुक रुक के बरसात का सिलसिला जारी है।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 23, 2025 08:17:27Ganderbal, :
Peoples Democratic Party (PDP) leader Gh Nabi Lone Hanjura expressed concern over the confusion surrounding the government’s order on Jamaat schools, while also criticizing the National Conference (NC) for its response.
Hanjura said there was clear contradiction between the government’s statements and its actions. “First of all, there is confusion within the government itself — the Minister is saying one thing, while the order says something else. But here the real issue is about students and teachers — what will happen to them? This is our helplessness: the government is unable to act. If the order is wrong, why hasn’t a corrigendum been issued till now? Why hasn’t any clarification come? And if they did not issue this order, then they should make it clear,” he stated.
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 23, 2025 08:17:22Ganderbal, :
Democratic Progressive Azad Party (DPAP) leader Sujada Bashir criticized the National Conference (NC) over its stand on the government’s order concerning Jamaat schools.
Bashir said the government’s approach was confusing, as its statements and actions did not match. “We don’t understand what the government is actually doing — they say something else, but the orders are different. Instead of focusing on the poor condition of government schools, they are targeting Jamaat schools. They don’t want to work; their only aim is to mislead people,” she says.
0
Report
NSNavdeep Singh
FollowAug 23, 2025 08:16:44Moga, Punjab:
ਮੋਗਾ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਤੋਂ ਫਿਰੋਤੀ ਮੰਗਣ ਵਾਲੇ 02 ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ।
ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਤੋਂ ਹੁਣ ਤੱਕ ਇਹ ਮੰਗ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ਕੁੱਲ 8 ਲੱਖ ਦੀ ਫਰੌਤੀ ।
ਪੁਲਿਸ ਦੀ ਮੁਸਤੈਦੀ ਨਾਲ ਫਿਰੌਤੀ ਦੀ ਰਕਮ ਦੇਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਚੱਕੇ ਦੋ ਦੋਸ਼ੀ।
2 ਦੋਸ਼ੀ ਬੇਹਰੀਨ ਵਿੱਚ ਬੈਠੇ ਕਰਦੇ ਸਨ ਇਹਨਾਂ ਫੜੇ ਗਏ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਦੀ ਮਦਦ ।
ਮੋਗਾ ਦੇ ਪਿੰਡ ਬੁੱਟਰ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਨੂੰ ਇਸੇ ਹੀ ਪਿੰਡ ਦੇ ਤਿੰਨ ਨੌਜਵਾਨ ਦਿੰਦੇ ਸੀ ਧਮਕੀਆਂ ਅਤੇ ਸਰਪੰਚ ਦੀ ਇੱਕ ਇੱਕ ਮੂਵਮੈਂਟ ਨੂੰ ਕਰਦੇ ਸੀ ਟਰੇਸ।
ਤਿੰਨ ਦੋਸ਼ੀ ਪਿੰਡ ਬੁੱਟਰ ਦੇ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ ਅਤੇ ਇੱਕ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ।
2 ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕਰਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਕਬਜ਼ੇ ਤੋਂ 02 ਮੋਬਾਈਲ ਫੋਨ (ਮਾਰਕਾ Samsung ਅਤੇ Oppo) ਬਰਾਮਦ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ।
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 23, 2025 08:15:59Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग --
वोटर अधिकार यात्रा के बाद समेली प्रखंड के बकरी मोड़ के बीच एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर , तीन घायल
वाहन चालक को अपने हिरासत में लेते हुए तीनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंचाया
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर
तीनों घायल की पहचान बरारी प्रखंड के मरघीया गांव का निवासी
राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के बाद समेली प्रखंड के बकरी मोड़ के बीच एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । जिस घटना में बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गई । घटना की जानकारी पोठिया पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंचकर चारपहिया वाहन चालक को अपने हिरासत में लेते हुए तीनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही तीनों घायल की पहचान बरारी प्रखंड के मरघीया गांव का निवासी बताया जा रहा है।
बाइट -- मोहम्मद अशरफ आलम, स्थानीय निवासी
बाइट -- स्थानीय निवसी
-- विजुअल --
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 23, 2025 08:15:51Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के शेखोपुसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव के पास अवस्थित कुम्हरी नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई।स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकल गया। बताया जाता है कि मृतक देर शाम पांची गांव से अपने गांव मुहब्बतपुर लौट रहे थे।इसी बीच दोनों गांव के बीच बहने बाली कुम्हारी नदी अधेड़ डूब गया और डूबने से अधेड़ की मौत हो गई ।मृतक की पहचान शेखोपुसराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कारू मांझी के रूप में की गई।घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। जबकि स्थानीय थाना की पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 23, 2025 08:15:42Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-23-8-25
Slug-Governar-1
Anchor- बांका पहुंचे महामहिम राज्यपाल अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज का किये उदघाटन। सुरक्षा का व्यापक इंतजाम।
Vo- आज माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बने लॉ कॉलेज का किये उद्घाटन ।, अद्वैत मिशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा बौंसी भरना पथ के पनिया गांव समीप कानून की पढ़ाई के लिए सुंदर और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आकर्षक विधि महाविद्यालय का निर्माण कराया गया है.जो आज महामहिम के द्धारा उद्धधाटन किया गया । ,
Vo-, कॉलेज परिसर के शिलान्यास पट की रिमोट से हटाने के बाद मंचासीन होंगे, जहां राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान माननीय राज्यपाल कार्यक्रम को संबोधित कर संस्थान को नई दिशा देने का काम करेंगे. इसके पूर्व माननीय राज्यपाल को आदिवासी नृत्य संगीत के जरिए लॉ कॉलेज के मुख्य द्वार से कार्यक्रय स्थल तक स्वागत किया गया ।।
Vo-महामहिम राज्यपाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, सुबह 11:10 पर राज्यपाल का हेलीकॉप्टर मंदार विद्यापीठ कैंपस स्थित हेलीपैड पर लैंड करेगा, जहां से वह सड़क मार्ग के जरिए कार्यक्रम स्थल पनिया गांव समीप प्रगति स्थल अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज पहुंचेंगे, एक घंटे तक कार्यक्रम में रहने के बाद राज्यपाल दोपहर 12:30 बजे लॉ कॉलेज से निकलकर वापस सड़क मार्ग के जरिए मंदार विद्यापीठ कैंपस में बने हेलीपैड स्थल के लिए रवाना हो जायेंगे, 10 मिनट में यहां पहुंचने के बाद दोपहर 12:45 में इनका चौपर पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेगा. बताया जाता है कि उनके कारकेड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एंबुलेस के साथ-साथ अग्निशामक दस्ता भी मौजूद रहेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान यह मंदार पर्वत के समीप दर्शन व भ्रमण के लिए भी रुक सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
Report-Birendra banka
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 23, 2025 08:15:36Bhiwani, Haryana:
बाईट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम 29 अगस्त के बाद की तारीखों में कभी हो सकते है घोषित
25 व 26 अगस्त को मैरिट में आए 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन होगा
तीन लाख 31 हजार 41 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा, एचटेट तीनों लेवल की औसत परिणाम 13 प्रतिशत के आस-पास रहने की उम्मीद, पिछली बार हुई परीक्षाओं का औसत परिणाम रहा था 14.52 प्रतिशत
हरियााणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बोले : जल्द होंगे परिणाम घोषित
सामान्य वर्ग के 150 में से 90 अंक लेने वाला होगा उत्तीर्ण, एससी वर्ग के 150 में से 82 अंक लेने पर माना जाएगा उत्तीर्ण : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
मैरिट में आए परीक्षार्थियों को एसएमएस, मेल व बोर्ड वैबसाईट के माध्यम से बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए भेजा गया है संदेश : शिक्षा बोर्ड
अन्य राज्यों के परीक्षार्थी अपने पास के जिले में बायोमैट्रिक पहचान करा सकते है दर्ज : बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार
बायोमैट्रिक पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र व एचटेट एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा जरूरी : बोर्ड चेयरमैन
भिवानी, 23 अगस्त : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के तीनों लेवल के परिणाम को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अंतिम चरण में सिर्फ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक जांच बकाया है। इसके लिए बोर्ड ने 25 व 26 अगस्त को प्रदेश के सभी 22 जिला मुख्यालयों सहित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुख्यालयों में इन परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाने का निर्णय लिया है। तीनों लेवल की परीक्षा में कुल तीन लाख 31 हजार 41 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी पास हुए है। इस प्रकार देखे तो औसतन तीनों लेवल की परीक्षाओं का परिणाम 13 प्रतिशत के लगभग रहने की उम्मीद है। जबकि पिछले बार की तीनों लेवल की परीक्षाओं का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के विभिन्न चरणों को पूरा कर लिया गया है। 25 व 26 अगस्त को प्रदेश के एचटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को मैसेज व ई-मेल भेजकर बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए सूचना भेज दी गई है। यह वैरीफिकेशन सभी जिला मुख्यालयों में करवाई जाएगी। जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों बायोमैट्रिक होगी। जो अपने आधार कार्ड, पहचान पत्र व एडमिट कार्ड से बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवा पाएंगे। ये विद्यार्थी वे है जो उच्च मैरिट पर है। उन्होंने कहा कि 150 में से 60 प्रतिशत अंक यानि 90 अंक लेने वाले परीक्षार्थी सामान्य वर्ग में एचटेट पात्र होंगे, वही अनुसूचित वर्ग के परीक्षार्थियों को 150 में से 55 प्रतिशत अंक यानि 82 अंक हासिल होने पर वे एचटेट पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें लेवल-1 में 62 हजार 244 परीक्षार्थी, लेवल-2 की परीक्षा में एक लाख 68 हजार 278 परीक्षार्थियों ने तथा लेवल-3 की परीक्षा में एक लाख 539 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि 26 अगस्त को बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 29 व 30 अगस्त के आस-पास बोर्ड कभी भी अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 23, 2025 08:15:25Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2308JALG_PIMPALGAON_HARESHWAR_GIRL_ATYACHAR
Assigned by -
Date- 23 -08-25
File _VDO 2 Photo
Byte -
जळगाव ब्रेक
जळगाव जिल्ह्यात विद्यार्थिनीवर स्कूल बस चालकाने केला अत्याचार
जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरा तालुक्यातला धक्कादायक प्रकार
Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरा तालुक्यात एका विद्यार्थिनीवर स्कूल बस चालकाने बलात्कार केल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला असून एका शेतात नेऊन बस चालकाने विद्यार्थी ला धमकी देत बलात्कार केला आहे. या घटनेमुळे संपूर्ण जिल्ह्यात खळबळ उडाली आहे. याप्रकरणी गेल्या दोन दिवसांपूर्वी पिंपळगाव हरेश्वर पोलीस स्टेशन मध्ये विनयभंगाचा गुन्हा हा दाखल करण्यात आलेला होता मात्र बस चालकाने अत्याचार (बलात्कार) केल्याचा पुरवणी जवाब दिल्याने या प्रकरणी पोलिसांनी संशयित 38 वर्षीय बस चालक अबिद हुसेन शेख जलील याला अटक करून त्याचे विरुद्ध बलात्कारासह पोस्को अंतर्गत गुन्हा दाखल केला आहे. दरम्यान पोलिसांनी संशयित आरोपीला न्यायालयात हजर केले असता न्यायालयाने पाच दिवसांची पोलीस कोठडी सुनावली आहे..
थोड्या वेळात पोलिसांचा बाई घेऊन पाठवतो..
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 23, 2025 08:15:14Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग
राइस मिल का मेन गेट तोड़ अंदर घुसा हाथी जमकर मचाया उत्पाद,
मेंढरमार गांव स्थित संजय राइस मिल में देर रात घुसा था हाथी,
मिल में बोरियों मे रखे धान खाया भी और फैलाया भी,
रात भर में तीन बार आया था मिल के भीतर,
हाथी मित्र दल ने जंगल की ओर खदेड़ा,
आसपास के गांव की ग्रामीणों को किया गया सतर्क
धरमजयगढ़ वन मंडल का मामला,
धरमजयगढ़ वन मंडल में 100 से अधिक संख्या में हाथी कर रहे हैं विचरण।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 23, 2025 08:03:13Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में पोला तिहार की धूम. रायपुर में भी धूम-धाम से मनाया जा रहा तीजा पोरा तिहार. कृषि मंत्री रामविचार नेताम के आवास में पोला तिहार. नवा रायपुर स्थित शासकीय आवास में पोला तिहार का हो रहा आयोजन, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव सहित अन्य हुए शामिल. गजेंद्र यादव ने रामविचार नेताम और उनकी धर्मपत्नी को बैलगाड़ी पर बैठाकर हांका बैलों को. इस दौरान नेताओं ने जमकर पारंपरिक लोकनृत्य भी किया और पूजा-पाठ की. जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने-
वॉक थ्रू- रामविचार नेताम, गजेंद्र यादव और खुशवंत साहेब से बातचीत करते हुए.....
3
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 23, 2025 08:02:59Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह(टॉमसन) इंटर कॉलेज के सामने गोंडा लखनऊ मार्ग पर उसे समय हड़कंप मच गया जब अचानक बच्चों ने आकर की रोड जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देख घंटे तक आवागमन बाधित रहा और तत्काल विद्यालय के कर्मचारी और प्रधानाचार्य पहुंचे बच्चों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे नहीं माने। घंटे तक रोड जाम करके बच्चों ने अपनी मांगों को लेकर के प्रदर्शन किया है बच्चों की मांग थी कि उन्हें बिना यूनिफार्म के भी विद्यालय में बैठ करके पढ़ने दिया जाए। छात्रों को स्कूल यूनीफॉर्म पहनकर न आने पर स्कूल प्रबंधन ने बाहर कर दिया था। इस पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और लखनऊ गोंडा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। कुछ छात्र सड़क पर धरने पर बैठ गए हालांकि वाहन चालकों के अनुरोध पर छात्र सड़क से बट गए। छात्रों का कहना था कि वह दूर दराज क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में यदि किसी दिन यूनीफॉर्म पहनकर नही आ सके तो उन्हे बाहर निकाल दिया जाता है। ऐसे में उनकी पढाई का नुकसान होता है।
4
Report
STSharad Tak
FollowAug 23, 2025 08:02:34Sirohi, Rajasthan:
एंकर: सिरोही के शिवगंज निकटवर्ती बडगांव गांव में शुक्रवार देर रात पैंथर के हमले से अफरा-तफरी मच गई। देवासी समाज के पशुपालक रूपाराम देवासी के बाड़े में घुसे पैंथर ने भेड़ों पर हमला कर दिया। घटना में पांच भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सुबह ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया। पशुपालकों ने अपनी सुरक्षा और मवेशियों को लेकर चिंता जाहिर की। ग्रामीणों ने बताया कि जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन जोन समीप होने के कारण क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट पूर्व में भी कई बार देखा गया है।
सूचना पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस, वन एवं पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, वहीं घायल भेड़ों का उपचार जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि पैंथरों की बढ़ती हलचल से आमजन और पशुपालकों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।
1
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 23, 2025 08:02:23Kota, Rajasthan:
KOTA
हाडोती क्षेत्र में लगातार तीन दिन से जारी मानसून का दौरा,
देर रात से लगातार जारी बारिश,
क्षेत्र के नदी नालों का बड़ा जलस्तर कई कॉलोनी में जलभराव की समस्या,
सुल्तानपुर में 320mm, दीगोद में 272mm, खतौली में 116mm,सांगोद में 107mm बारिश हुई दर्ज, लाडपुरा में88mm बारिश हुई दर्ज,
कोटा जिले में मानसून सत्र में 1021.1mm औसत बारिश हुई दर्ज,
वर्तमान जलभराव की स्थिति में राणाप्रताप सागर 1154.14फीट, जवाहर सागर 975.40फीट,कोटा बैराज 853 फीट भरे हुए,
कोटा बैराज से 2 गेट 12 फीट खोलकर लगभग 15 हजार क्यूसेक पानी की हो रही निकासी,
लगातार जारी बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर,
सेना ने संभाला रेस्क्यू का मोर्चा, NDRF SDRF भी लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे,
1
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 23, 2025 08:02:02Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में जली हुई नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, करोड़ों रुपए की जमीन के कागजात और करीब ₹6 लाख की महंगी घड़ियाँ बरामद हुईं। छापेमारी में उनके 12 बैंक खातों को भी जब्त किया गया है। जांच के बाद राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनकी पत्नी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में ED की दिलचस्पी है और जांच आगे और भी बड़ी कार्रवाई की ओर बढ़ सकती है।
0
Report