Back
धौलपुर में बिजली चोरों पर कार्रवाई: 550 अवैध जम्पर काटे गए!
BSBhanu Sharma
Aug 23, 2025 05:49:31
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर
XEN विवेक शर्मा के नेतृत्व में डिस्कॉम ने बिजली बकायेदारों और गैर उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई की है। राजाखेड़ा और धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 550 अवैध जम्पर काटे गए हैं। ये जम्पर 35 गाँवों में अवैध केबल तार डालकर बिजली का दुरुपयोग कर रहे थे।
इस कार्रवाई के दौरान, 5 VCR भरकर 2 लाख का जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम की इस सख्त कार्रवाई से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। मौके पर ही 4 लाख रुपये जमा हुए हैं, जो कि इस अभियान की गंभीरता को दर्शाता है।
XEN विवेक शर्मा ने धौलपुर डिविजन में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन शुरू किया है। अब AC की ठंडी हवा लेने वाले चोरों को कोई छूट नहीं मिलेगी। इस सख्त कार्रवाई से आमजन में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है कि बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी विजिलेंस कार्रवाई के चलते गर्मियों में बिजली कनेक्शन के लिए लगातार नए आवेदन पत्र भी आ रहे हैं। यह साफ है कि अब लोग बिजली चोरी से बचने और वैध कनेक्शन लेने में रुचि दिखा रहे हैं।
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CRCHANDAN RAI
FollowAug 23, 2025 08:20:37Barh, Bihar:
संतसंध्या दास महिला कॉलेज के खेल मैदान की जमीन पर कब्जे को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीओ चंदन कुमार के आदेश पर विवादित जमीन की नापी के लिए पहुंचे सरकारी अमीन को काम करने से रोक दिया। मामले को तूल पकड़ता देख अमीन भी मौके से लौट गए।
संतसंध्या दास महिला कॉलेज बाढ़ अनुमंडल का एकमात्र महिला कॉलेज है, जहां आस पास के जिलों की दो हजार से अधिक लड़कियां पढ़ती हैं। हायर एजुकेशन का एकमात्र केंद्र होने से लड़कियां अब पढ़ने के लिए घर से निकलकर कॉलेज जाने लगी हैं। दरअसल, पूरा विवाद नानकशाही उदासीन मठ की जमीन को लेकर है, जिसे उसके सचिव राणा शिव लखपति ने 1954 में महिला कॉलेज बनाने के लिए महामहिम राज्यपाल को दान कर दिया था। विवाद तब शुरू हुआ, जब महिला कॉलेज प्रशासन ने लड़कियों के खेल मैदान के लिए जमीन की बाउंड्री करनी शुरू की। इसके बाद गुलाबबाग के कुछ ग्रामीणों ने दान की गई जमीन पर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके पूर्वजों ने मठ को जो जमीन दान की है, वे पूरी जमीन के मालिक नहीं थे। उन्होंने अपने भाइयों के हिस्से की जमीन भी दान कर दी थी। इससे पूर्व एसडीओ वंदना प्रेयसी ने दोनों पक्ष के कागजात की जांच के बाद जमीन का मालिकाना हक महिला कॉलेज को सौंप दिया था। पूरा विवाद बाढ़ में मठ की सैकड़ों एकड़ जमीन पर दबंग लोगों के जबरन कब्जे से शुरू होती है। ऐसे लोग मठ की जमीन पर कब्जा कर निजी हित में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
बाइट
डॉ कौशल किशोर सिंह, प्रिंसिपल, संतसंध्या दास महिला कॉलेज
शिवशंकर प्रसाद, वकील, दूसरा पक्ष
राकेश रंजन, अंचल अमीन, बाढ़
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 23, 2025 08:19:54Munger, Bihar:
खड़गपुर हाट बाजार स्थित मां शारदा ज्वेलर्स में भीषण चोरी 10 लाख से अधिक की ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, चैंबर ने दिया आंदोलन की धमकी
हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के हाट बाजार स्थित मां शारदा ज्वेलर्स में बीती शुक्रवार की देर रात्रि सटर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया ।घटनाओं में 10 लाख से अधिक की ज्वेलरी की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा। वहीं घटना की सूचना पर हवेली खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर ने पुलिस के निष्क्रियता के विरोध में आंदोलन की धमकी दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह शाम में शशिधर वर्मा अपना दुकान बंद कर घर चले गए थे सुबह में चोरी की घटना की जानकारी मिली तो वे दुकान पहुंचे तो देखा कि पीछे से शटर तोड़ दी गई है। जिसके जरिए चोर अंदर प्रवेश किया और लाकर को तोड़ा लॉकर में रखें सभी ज्वेलरी एवं ज्वेलरी बनाने के समान को भी चोरों ने चोरी कर ली। चोरी की घटना में 10 लाख से अधिक की ज्वेलरी चोरों को हाथ लगी है। वहीं दुकानदारों ने बताया कि लगातार बाजार में चोरी की घटना बढ़ रही बीते दिनों भी एक इलेक्ट्रिकल दुकान में भी चोरी की घटना घटी थी। जिस मामले का पुलिस अब तक उद्वेदन नहीं कर पाया था की दूसरी बड़ी घटना ज्वेलरी शॉप में घट गयी। चेंबर अध्यक्ष अंजनी ठाकुर ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाजार में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस की निष्क्रियता है अब तक किसी भी चोरी की घटना का पुलिस उद्वेदन नहीं की है। इसके विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी। वही पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस को मौके पर भेजा गया है मामले की छानबीन की जा रही अब तक दुकानदार के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी एवं चोर की शिनाख्त कर घटना का उद्वेदन किया जाएगा।
बाइट:चेंबर अध्यक्ष अंजनी ठाकुर
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 23, 2025 08:19:46Chhattisgarh:
स्लग: यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाले वाहन चालकों का 76 ड्राइविंग लाइसेंस को RTO ने किया गया सस्पेंड,,,
एंकर: जांजगीर चांपा जिले में यातायात उल्लंघन करने वाले 76 लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस को जिला परिवहन अधिकारी ने सस्पेंड किया गया है,जांजगीर में यातायात विभाग की टीम ने नियमों का उल्लंघन कर शहर की सड़कों पर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है, यातायात विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान टीम ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए, तीन सवारी और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही किया है तो वहीं नाबालिग वाहन चालकों और उनके परिजनों को मौके पर बुलाकर समझाइश दिया गया है की, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 76 ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंशन के लिए आरटीओ विभाग भेजा गया है जिला परिवहन विभाग के यातायात विभाग के द्वारा 76 ड्राइविंग लाइसेंस का सस्पेंड के लिए भेजा गया था, जिसे आरटीओ विभाग के द्वारा 76 ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है, इसमें टू व्हीलर फोर व्हीलर और हैवी गाड़ी भी शामिल है,आगे भी यातायात के उल्लंघन करने वाले के ऊपर इस तरह की कार्यवाही की जाएगी,,,
बाइट : गौरव साहू जिला (परिवहन अधिकारी जांजगीर चांपा,,,)
2
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 23, 2025 08:19:36Ambala, Haryana:
एंकर : कुछ दिन बाद गणेश चतुर्थी आने वाली है जिस दिन भगवान गणेश को लोग अपने घरों में विराजमान करवाते हैं वही अंबाला में पिछले 30 सालों से भगवान गणेश की प्रतिमाएं बना रहे मूर्तिकार ने बताया कि इस बार भी शेषनाग और मोरपंखी भगवान गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और अंबाला एक ऐसा स्थान है जहां से पंजाब उत्तराखंड से भी लोग आकर भगवान की प्रतिमाएं लेकर जाते हैं।
वीओ : कुछ दिन बाद भगवान श्री गणेश लोगों के घरों में विराजमान होंगे इससे पहले अंबाला के बाजारों में भगवान श्री गणेश की बहुत सी प्रतिमाएं मिल रही है वही अंबाला में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पिछले 30 सालों से भगवान श्री गणेश की विभिन्न प्रकार की प्रतिमाएं बनाकर बेच रहे हैं यह लोग यूं तो राजस्थान के रहने वाले हैं लेकिन अपनी कला का जादू जो है वह अंबाला में आकर दिखा रहे हैं और यहां अंबाला में लोग इसे भगवान गणेश की मूर्तियां बनवाते हैं। इस बार भी 6 से लेकर 10 फीट तक की भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनाई गई है इनमें मोरपंखी गणेश भगवान शिव के रूप में गणेश और शेषनाग के नीचे बैठे भगवान गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है यहां पर हिमाचल पंजाब और उत्तराखंड से भी लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं को लेने आते हैं ज्यादा जानकारी देते हुए मूर्तिकार ने बताया कि वह पिछले काफी समय से अंबाला में ही मूर्तियां बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं इस बार भी बहुत सी मूर्तियां बनाई गई है और लोगों से मूर्तियों के लिए मूल भाव नहीं किया जाता जो भी लोग अपनी श्रद्धा से देना चाहते हैं वही रख लिया जाता है। इस बार 10 मिनट तक की भगवान गणेश की प्रतिमा विशेष तौर पर बनाई गई है और गणेश चतुर्थी पर तो अंबाला भी मुंबई की तर्ज पर भगवान का यह त्यौहार बहुत धूमधाम से बनता है।
बाइट : मूर्तिकार
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 23, 2025 08:18:39Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह विधायक सह झारखंड सरकार के नगर विकास - वास एवं उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री सदिव्य सोनू ने शनिवार को शहर में नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. कुल 14 योजनाओं के शिलान्यास के साथ शहर के विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इन योजनाओं में कई प्रमुख सड़कों पर पीसीसी सड़क निर्माण, विद्यालयों में मिट्टी भराई और अन्य आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। शिलान्यास समारोह स्टेशन रोड स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सदिव्य सोनू ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद विभागीय अधिकारियों, नगर निगम पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में उन्होंने योजनाओं का शिलान्यास किया। मंत्री सोनू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे इन कार्यों से शहर की तस्वीर बदलेगी और लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है, जिसमें सड़क, जलनिकासी, शिक्षा और स्वच्छता जैसे क्षेत्र शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि पीसीसी सड़क बनने से लोगों को जाम और जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं स्कूलों में मिट्टी भराई होने से बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के माहौल में भी सुधार आएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में शहरवासियों और कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री के प्रति आभार जताया। लोगों ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से इलाके की लंबे समय से चली आ रही कई समस्याओं का समाधान होगा।
बाईट : सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 23, 2025 08:18:33Chhattisgarh:
स्लग : जांजगीर-चांपा हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने खून blood से लिखा पत्र, नियमितीकरण की मांग
एकर - जांजगीर चांपा जिले में एनएचएम के संविदा कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं,,हड़ताल के पांचवें दिन, कर्मचारियों ने पंडाल में बैठकर एक अनोखा प्रदर्शन किया,,उन्होंने अपना खून निकलवाकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा और मांग पूरी करने की अपील की,,कर्मचारियों की मुख्य मांग है नियमितीकरण उनका कहना है कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती,,तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे,,कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे,,इस हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं।
बाइट - 01 गौतमी कश्यप ( cho स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी )
बाइट - 02 डॉ ओमकार पटेल ( मेडिकल आफिसर एनएचएम )
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowAug 23, 2025 08:18:12Mahendragarh, Haryana:
ब्रेकिंग न्यूज़ – नांगल चौधरी
आधी रात माइनिंग विभाग और पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्रवाई
ओवरलोड व अवैध माइनिंग के खिलाफ चला अभियान
दो ट्रक मौके पर किए गए इंपाउंड
पुलिस की दबिश पड़ते ही ड्राइवर बीच सड़क पर ट्रक छोड़कर फरार
पूरी कार्रवाई में नांगल चौधरी पुलिस रही मौजूद
माइनिंग अधिकारी ने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा
अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है
जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अनिल कुमार असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर
0
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 23, 2025 08:17:37Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के कई इलाकों में बरसात का सिलसिला जारी हो गया है। इसी दरमियान अजमेर शरीफ में एक तरफ मौसम सुहाना हो गया है तो वही दूसरी जानिब दरगाह इलाका के पहाड़ियों से बरसाती पानी नाला बन के बहता नज़र आ रहा है। ऐसे में आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह के बाहर निज़ाम गेट पर बरसाती नाला बहता दिखाई दे रहा है। मुल्क भर से अजमेर पहुंचे ज़ायरीन दरगाह हाज़री के लिए इस नाले को पार करते दिखाई दे रहे है। बता दे के दरगाह के बाहर बहते तेज नाले में कई लोग बह चुके है तो मोटर बाइक,ठेले,और दुकानों में भी पानी घुस जाता है । इस लिए दरगाह इलाका मकीन लोगो को बहते नालो को पार करने से समझाते भी है। मगर जबरन लोग तेज बहते पानी को पार करने से बाज़ नही आते और खुद ही पानी मे बह भी जाते है। नाले के बहते पानी से लोगो को बचाने के लिए मकामी और दुकानदार रस्से का जाल भी बिछा कर रखते है ताकि किसी की जानी नुकसान से ज़ायरीन को महफूज़ रखा जा सके। फिलहाल अजमेर में सुबह से ही रिमझिम और रुक रुक के बरसात का सिलसिला जारी है।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 23, 2025 08:17:27Ganderbal, :
Peoples Democratic Party (PDP) leader Gh Nabi Lone Hanjura expressed concern over the confusion surrounding the government’s order on Jamaat schools, while also criticizing the National Conference (NC) for its response.
Hanjura said there was clear contradiction between the government’s statements and its actions. “First of all, there is confusion within the government itself — the Minister is saying one thing, while the order says something else. But here the real issue is about students and teachers — what will happen to them? This is our helplessness: the government is unable to act. If the order is wrong, why hasn’t a corrigendum been issued till now? Why hasn’t any clarification come? And if they did not issue this order, then they should make it clear,” he stated.
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 23, 2025 08:17:22Ganderbal, :
Democratic Progressive Azad Party (DPAP) leader Sujada Bashir criticized the National Conference (NC) over its stand on the government’s order concerning Jamaat schools.
Bashir said the government’s approach was confusing, as its statements and actions did not match. “We don’t understand what the government is actually doing — they say something else, but the orders are different. Instead of focusing on the poor condition of government schools, they are targeting Jamaat schools. They don’t want to work; their only aim is to mislead people,” she says.
0
Report
NSNavdeep Singh
FollowAug 23, 2025 08:16:44Moga, Punjab:
ਮੋਗਾ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਤੋਂ ਫਿਰੋਤੀ ਮੰਗਣ ਵਾਲੇ 02 ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ।
ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਤੋਂ ਹੁਣ ਤੱਕ ਇਹ ਮੰਗ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ਕੁੱਲ 8 ਲੱਖ ਦੀ ਫਰੌਤੀ ।
ਪੁਲਿਸ ਦੀ ਮੁਸਤੈਦੀ ਨਾਲ ਫਿਰੌਤੀ ਦੀ ਰਕਮ ਦੇਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਚੱਕੇ ਦੋ ਦੋਸ਼ੀ।
2 ਦੋਸ਼ੀ ਬੇਹਰੀਨ ਵਿੱਚ ਬੈਠੇ ਕਰਦੇ ਸਨ ਇਹਨਾਂ ਫੜੇ ਗਏ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਦੀ ਮਦਦ ।
ਮੋਗਾ ਦੇ ਪਿੰਡ ਬੁੱਟਰ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਨੂੰ ਇਸੇ ਹੀ ਪਿੰਡ ਦੇ ਤਿੰਨ ਨੌਜਵਾਨ ਦਿੰਦੇ ਸੀ ਧਮਕੀਆਂ ਅਤੇ ਸਰਪੰਚ ਦੀ ਇੱਕ ਇੱਕ ਮੂਵਮੈਂਟ ਨੂੰ ਕਰਦੇ ਸੀ ਟਰੇਸ।
ਤਿੰਨ ਦੋਸ਼ੀ ਪਿੰਡ ਬੁੱਟਰ ਦੇ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ ਅਤੇ ਇੱਕ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ।
2 ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕਰਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਕਬਜ਼ੇ ਤੋਂ 02 ਮੋਬਾਈਲ ਫੋਨ (ਮਾਰਕਾ Samsung ਅਤੇ Oppo) ਬਰਾਮਦ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ।
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 23, 2025 08:15:59Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग --
वोटर अधिकार यात्रा के बाद समेली प्रखंड के बकरी मोड़ के बीच एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर , तीन घायल
वाहन चालक को अपने हिरासत में लेते हुए तीनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंचाया
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर
तीनों घायल की पहचान बरारी प्रखंड के मरघीया गांव का निवासी
राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के बाद समेली प्रखंड के बकरी मोड़ के बीच एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । जिस घटना में बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुड़ गई । घटना की जानकारी पोठिया पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंचकर चारपहिया वाहन चालक को अपने हिरासत में लेते हुए तीनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही तीनों घायल की पहचान बरारी प्रखंड के मरघीया गांव का निवासी बताया जा रहा है।
बाइट -- मोहम्मद अशरफ आलम, स्थानीय निवासी
बाइट -- स्थानीय निवसी
-- विजुअल --
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 23, 2025 08:15:51Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के शेखोपुसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव के पास अवस्थित कुम्हरी नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई।स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकल गया। बताया जाता है कि मृतक देर शाम पांची गांव से अपने गांव मुहब्बतपुर लौट रहे थे।इसी बीच दोनों गांव के बीच बहने बाली कुम्हारी नदी अधेड़ डूब गया और डूबने से अधेड़ की मौत हो गई ।मृतक की पहचान शेखोपुसराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कारू मांझी के रूप में की गई।घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। जबकि स्थानीय थाना की पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 23, 2025 08:15:42Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-23-8-25
Slug-Governar-1
Anchor- बांका पहुंचे महामहिम राज्यपाल अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज का किये उदघाटन। सुरक्षा का व्यापक इंतजाम।
Vo- आज माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बने लॉ कॉलेज का किये उद्घाटन ।, अद्वैत मिशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा बौंसी भरना पथ के पनिया गांव समीप कानून की पढ़ाई के लिए सुंदर और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आकर्षक विधि महाविद्यालय का निर्माण कराया गया है.जो आज महामहिम के द्धारा उद्धधाटन किया गया । ,
Vo-, कॉलेज परिसर के शिलान्यास पट की रिमोट से हटाने के बाद मंचासीन होंगे, जहां राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान माननीय राज्यपाल कार्यक्रम को संबोधित कर संस्थान को नई दिशा देने का काम करेंगे. इसके पूर्व माननीय राज्यपाल को आदिवासी नृत्य संगीत के जरिए लॉ कॉलेज के मुख्य द्वार से कार्यक्रय स्थल तक स्वागत किया गया ।।
Vo-महामहिम राज्यपाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, सुबह 11:10 पर राज्यपाल का हेलीकॉप्टर मंदार विद्यापीठ कैंपस स्थित हेलीपैड पर लैंड करेगा, जहां से वह सड़क मार्ग के जरिए कार्यक्रम स्थल पनिया गांव समीप प्रगति स्थल अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज पहुंचेंगे, एक घंटे तक कार्यक्रम में रहने के बाद राज्यपाल दोपहर 12:30 बजे लॉ कॉलेज से निकलकर वापस सड़क मार्ग के जरिए मंदार विद्यापीठ कैंपस में बने हेलीपैड स्थल के लिए रवाना हो जायेंगे, 10 मिनट में यहां पहुंचने के बाद दोपहर 12:45 में इनका चौपर पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेगा. बताया जाता है कि उनके कारकेड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एंबुलेस के साथ-साथ अग्निशामक दस्ता भी मौजूद रहेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान यह मंदार पर्वत के समीप दर्शन व भ्रमण के लिए भी रुक सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
Report-Birendra banka
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 23, 2025 08:15:36Bhiwani, Haryana:
बाईट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम 29 अगस्त के बाद की तारीखों में कभी हो सकते है घोषित
25 व 26 अगस्त को मैरिट में आए 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन होगा
तीन लाख 31 हजार 41 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा, एचटेट तीनों लेवल की औसत परिणाम 13 प्रतिशत के आस-पास रहने की उम्मीद, पिछली बार हुई परीक्षाओं का औसत परिणाम रहा था 14.52 प्रतिशत
हरियााणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बोले : जल्द होंगे परिणाम घोषित
सामान्य वर्ग के 150 में से 90 अंक लेने वाला होगा उत्तीर्ण, एससी वर्ग के 150 में से 82 अंक लेने पर माना जाएगा उत्तीर्ण : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
मैरिट में आए परीक्षार्थियों को एसएमएस, मेल व बोर्ड वैबसाईट के माध्यम से बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए भेजा गया है संदेश : शिक्षा बोर्ड
अन्य राज्यों के परीक्षार्थी अपने पास के जिले में बायोमैट्रिक पहचान करा सकते है दर्ज : बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार
बायोमैट्रिक पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र व एचटेट एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा जरूरी : बोर्ड चेयरमैन
भिवानी, 23 अगस्त : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के तीनों लेवल के परिणाम को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अंतिम चरण में सिर्फ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक जांच बकाया है। इसके लिए बोर्ड ने 25 व 26 अगस्त को प्रदेश के सभी 22 जिला मुख्यालयों सहित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुख्यालयों में इन परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाने का निर्णय लिया है। तीनों लेवल की परीक्षा में कुल तीन लाख 31 हजार 41 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी पास हुए है। इस प्रकार देखे तो औसतन तीनों लेवल की परीक्षाओं का परिणाम 13 प्रतिशत के लगभग रहने की उम्मीद है। जबकि पिछले बार की तीनों लेवल की परीक्षाओं का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के विभिन्न चरणों को पूरा कर लिया गया है। 25 व 26 अगस्त को प्रदेश के एचटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को मैसेज व ई-मेल भेजकर बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए सूचना भेज दी गई है। यह वैरीफिकेशन सभी जिला मुख्यालयों में करवाई जाएगी। जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 40 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों बायोमैट्रिक होगी। जो अपने आधार कार्ड, पहचान पत्र व एडमिट कार्ड से बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवा पाएंगे। ये विद्यार्थी वे है जो उच्च मैरिट पर है। उन्होंने कहा कि 150 में से 60 प्रतिशत अंक यानि 90 अंक लेने वाले परीक्षार्थी सामान्य वर्ग में एचटेट पात्र होंगे, वही अनुसूचित वर्ग के परीक्षार्थियों को 150 में से 55 प्रतिशत अंक यानि 82 अंक हासिल होने पर वे एचटेट पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें लेवल-1 में 62 हजार 244 परीक्षार्थी, लेवल-2 की परीक्षा में एक लाख 68 हजार 278 परीक्षार्थियों ने तथा लेवल-3 की परीक्षा में एक लाख 539 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि 26 अगस्त को बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 29 व 30 अगस्त के आस-पास बोर्ड कभी भी अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है।
0
Report