Back
ग्रामीणों का उग्र विरोध: भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदार डॉक्टर के समर्थन में चंद्रपुरा
PSParmeshwar Singh
Oct 26, 2025 11:46:43
Sheopur, Madhya Pradesh
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा: ईमानदार डॉक्टर के समर्थन में उठा चंद्रपुरा, भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खुली एंकर - मामला श्योपुर जिले के चंद्रपुरा गांव का है जहां ड्रग इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार सहित राजस्व अमला एक निजी क्लिनिक को सील करने पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों ने घेराबंदी कर अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्रग इंस्पेक्टर और बीएमओ क्लिनिक संचालक से पैसे की मांग कर रहे थे, और मांग पूरी न होने पर सील करने की कार्रवाई की गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और एसडीएम को मौके पर पहुंचना पड़ा और अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश से बचाना पड़ा, ग्रामीणों ने सवाल उठाया—“अगर यह निजी डॉक्टर नहीं होंगे तो हमारे गांव के बीमार लोगों को कौन देखेगा? सरकारी अस्पतालों में न डॉक्टर हैं, न इलाज!” लोगे ने साफ कहा कि सरकारी अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ही उन्हें निजी डॉक्टरों पर भरोसा करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था कि यह क्लिनिक वर्षों से क्षेत्र में सेवा दे रहा है, और गरीबों को मुफ्त या सस्ते इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई जनविरोधी और अन्यायपूर्ण है। यह घटना फिर साबित करती है कि जब ईमानदार डॉक्टर जनता की सेवा करते हैं, तो भ्रष्ट सिस्टम उन्हें कुचलने की कोशिश करता है। चंद्रपुरा का सच – जनता डॉक्टरों के साथ, भ्रष्टाचार के खिलाफ! ड्रग इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार के साथ-साथ बीएमओ मौके पर मौजूद थे साथ ही राजस्व अमले के भी कुछ पटवारी मौके पर थे प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर जितेंद्र के क्लीनिक को सील करने आए ड्रग इंस्पेक्टर को जब काफी देर खोजबीन करने के बाद भी कुछ ऐसा मेडिसिन नहीं मिल सका जिससे वह नोटिस देकर दुकान को सील कर सकते हैं तो घण्टो तक ड्रग इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार मोबाइल पर बात ही करते रहे लेकिन कार्रवाई नहीं की तभी ग्रामीणों को शंका हुई की यह कार्रवाई करने नहीं पैसे लेने आए हैं तो उसमें से कुछ ग्रामीण आगे आए और फिर अधिकारियों से चर्चा की तीन से चार घंटे बैठने के बाद जब ग्रामीण ज्यादा संख्या में इकट्ठे हो गए और कुछ महिलाएं भी मौके पर पहुंची तो फिर तहसीलदार और ड्रग इंस्पेक्टर को महिलाओं ने घेर लिया और कार्रवाई का विरोध किया आनन फानन में तहसीलदार इंस्पेक्टर ने दुकान का शटर लगाकर उसे सील कर दिया लेकिन जब तक हालत बिगड़ चुके थे और फिर मजबूरन नायब तहसीलदार द्वारा एसडीएम को फोन किया गया और मौके के हालात से अवगत कराया तत्काल एसडीएम मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने ड्रग इंस्पेक्टर ओर तहसीलदार को घेर रखा था एसडीएम गगन मीणा को ग्रामीणों ने हकीकत बताई तो एसडीएम ने भी हालात को और स्थिति को समझा और कहा कि अगर कुछ नहीं पाया गया है तो जल्द ही इस क्लिनिक को चालू करवा देंगे लेकिन अभी यह कार्रवाई होनी जरूरी है इसके बाद स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने ड्रग इंस्पेक्टर और नया तहसीलदार को जाने दिया। वेओ - हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर को क्लीनिक पर ऐसा कोई मेडिसिन नहीं मिल सका जिससे वह निजी चलने वाले क्लिनिक पर कार्रवाई कर सकते हैं लेकिन घंटे तक सिर्फ कार्रवाई के नाम पर लोगों को परेशान करना और फिर उनसे डिमांड करना यही ग्रामीणों को बुरा लगा जिसका विरोध ग्रामीण महिलाएं पुरुष एवं आसपास के गांव के लोगों ने भी किया 1 बाइट - सुग्रीव बैरवा गांव के निवासी (साँल ओढे हुए ) 2 बाइट - नरेंद्र नागर स्थानीय ग्रामीण ( गले मे सफेद साफी) 3 बाइट - बालकृष्ण धाकड़ स्थानीय ग्रामीण ( नीली टीशर्ट) 4 बाइट - पवन नागर ग्रामीण ( फिरोज़ी कलर शर्ट )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowOct 26, 2025 14:46:463
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowOct 26, 2025 14:46:290
Report
VKVishal Kumar
FollowOct 26, 2025 14:46:090
Report
ANAbhishek Nirla
FollowOct 26, 2025 14:45:320
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowOct 26, 2025 14:45:160
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowOct 26, 2025 14:36:503
Report
MDMahendra Dubey
FollowOct 26, 2025 14:36:360
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowOct 26, 2025 14:36:180
Report
BBBindu Bhushan
FollowOct 26, 2025 14:35:370
Report
MDMahendra Dubey
FollowOct 26, 2025 14:35:230
Report
0
Report
JSJitendra Soni
FollowOct 26, 2025 14:35:070
Report
NJNEENA JAIN
FollowOct 26, 2025 14:34:550
Report
0
Report
