
MP News: छिंदी कुआं गांव में भीषण आग, तीन परिवारों की गृहस्थी जलकर राख
ग्राम छिंदी कुआं में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक दर्दनाक हादसे में तीन परिवारों के घर आग की चपेट में आ गए। यह आगजनी सुखराम खरे, रामचंद खरे और कानू कावरे के मकानों में लगी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के वक्त तीनों परिवार खेतों में कृषि कार्य कर रहे थे। जब वे लौटे, तो उन्होंने अपने घरों से धुआं निकलते देखा।
उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर टीम ने काफी मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तीनों मकानों का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। इस हादसे से गांव में शोक और चिंता का माहौल है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|