Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khargone451001

ओंकारेश्वर बांध के 19 गेट खोले, नर्मदा ने दिखाई अपनी शक्ति!

RJRakesh Jaiswal
Jul 30, 2025 17:45:26
Khargone, Madhya Pradesh
एंकर - ओंकारेश्वर बांध के 19 गेट खोले गए । लगभग 13 हजार क्यूमेक्स जल छोड़ा गया । खरगोन जिले से होकर गुजर रहे इंदौर इच्छापुर हाईवे के बड़वाह नर्मदा पुल पर खतरे के निशान से 2 फिट नीचे नर्मदा नदी का जलस्तर। महेश्वर में अहिल्या किले की ऊपरी सीढ़ियों तक आया नर्मदा नदी का जल। घाट क्षेत्र के मंदिर एवं छतरियां डूबी। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए। स्नान ,नौका विहार एवं नर्मदा तटीय क्षेत्रों के नजदीक जाने पर रोक । VISUAL -1&2&3 RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 31, 2025 14:34:07
Madhubani, Bihar:
WATER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में भीषण जलसंकट को लेकर विभिन्न इलाकों में लोग हैं त्रस्त।पानी और बिजली की समस्या से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन।मामला हरलाखी प्रखण्ड के राजा टोला की है।अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है।जिले के अधिकांश इलाकों में चापाकल सूख गया है।पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है,कई इलाके में नल जल खराब है या चालू ही नही हुआ है।पानी की वजह से खाना बनाने से लेकर नहाने तक की भारी समस्या है।पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। राजा टोला निवासी अजीम शेख, शाहिद,नूरुल तौफीक,फातिमा खातून,नसीमा खातून समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पानी की भारी समस्या हो गई है।डीएम आंनद शर्मा ने बताया 250 टैंक पानी गांवों में भेजा गया है।
3
Report
RKRANJAN KUMAR
Jul 31, 2025 14:33:59
Katihar, Bihar:
मनिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, देसी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार डीएसपी बिनोद कुमार की रणनीति एक बार फिर साबित हुई असरदार डीएसपी ने कहा ऐसे तत्वों पर पुलिस की सख्त नजर है, जो शांति भंग करने की कोशिश करेंगा और उन पर कार्रवाई जारी रहेगी । पुलिस अधीक्षक, कटिहार के निर्देश पर मनिहारी थाना क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मनिहारी अनुमंडल डीएसपी बिनोद कुमार की सूझबूझ और टीम की फुर्ती से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी बिनोद कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनिहारी-आजमपुर गोला से कुटीघाट जाने वाले मार्ग पर कुछ युवक हथियार के साथ खुलेआम डांस कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सूचना के सत्यापन व त्वरित कार्रवाई के लिए अपर थानाध्यक्ष राजकुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुँची, युवक भागने लगे। हालांकि, एक युवक को पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया। उसकी तलाशी के दौरान कमर से छुपाकर रखा गया एक देसी कट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान बौकू मंडल , पिता - सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो बरारी थाना क्षेत्र के राजापाकर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। मनिहारी थाना में कांड संख्या 198/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में डीएसपी के बनाए गए प्लानिंग और टीम भावना नजर आई । ऐसे तत्वों पर पुलिस की सख्त नजर है, जो शांति भंग करने की कोशिश करेंगा और उन पर कार्रवाई जारी रहेगी । बाइट -- बिनोद कुमार, डीएसपी, मनिहारी अनुमंडल -- विजुअल --
4
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 31, 2025 14:33:50
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज पंचायत के सोनखार मौजा में न्यायालय के आदेश के बाद गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से लंबित वाद संख्या–07/2009 (अखिलेशरी देवी बनाम सीताराम मिसञी) में कोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, कोर्ट नाजिर कुन्दन सिन्हा व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। इस दौरान विपक्षी सीताराम मिसञी द्वारा वादी के कब्जे की जमीन पर बनाए गए तीन मंजिला मकान के अतिक्रमित हिस्से को ध्वस्त किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई मूल दिवानी वाद संख्या–13/2005 और न्यायालय के आदेश के तहत की गई है। वहीं, सीताराम मिसञी के परिजनों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनका मकान कई वर्षों से बना हुआ था और जमीन पर उनका कब्जा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेशानुसार मात्र 0.01 डिस्मिल हिस्सा तोड़ने की बात कही गई थी, लेकिन प्रशासन ने तीन फीट मकान तोड़ दिया। परिजनों ने रोष जताते हुए कहा कि अब उन्हें छोटे बच्चों के साथ सड़क पर आना पड़ेगा और गरीब आदमी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन, कोर्ट नाजिर कुन्दन सिन्हा, सहायक नवीन कुमार, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, राकेश पाण्डेय, प्रतिनियुक्त अमीन नीरज कुमार सहित कई गणमान्य लोग और भारी पुलिस बल मौजूद थे।“कोर्ट के आदेश के आलोक में ही अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन पूरी तरह न्यायालय के निर्देशों का पालन कर रहा है।” बाइट – सुजीत सुमन, कार्यपालक दंडाधिकारी
3
Report
PKPrashant Kumar
Jul 31, 2025 14:33:41
Munger, Bihar:
खड़गपुर में  76 वां वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित मुंगेर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मुंगेर वन प्रमंडल की ओर से हरि सिंह महाविद्यालय हवेली खड़गपुर के परिसर में 76 वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रॉबिन आनंद ने की तो संचालन सुरेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारापुर के क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं सहायक वन संरक्षक सत्यम कुमार भी उपस्थित रहे। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि 76 वां वन महोत्सव हवेली खड़गपुर में मनाया गया उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार सरकार वन संरक्षण को लेकर लगातार पौधारोपण का कार्यक्रम कर रही है। जिससे एक बड़े क्षेत्र में हरियाली आई है साथ ही आगे उन्होंने कहा कि आप लोग अपने बच्चे के जन्मदिन एवं बच्चियों की शादी के दिन पौधा जरूर लगाए और उसे संरक्षण कर एक पेड़ बनाएं। सहायक वन संरक्षक सत्यम कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री ने एक संदेश दिया है कि एक पेड़ अपने मां के नाम पर लगे इसे लागू करते हुए आप लोग भी वन संरक्षण को लेकर अपने बच्चों के जन्मदिन पर पेड़ अवश्य लगाए। आगे उन्होंने कहा कि इस वर्ष साढ़े पांच लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य था जिसे वन विभाग ने चार लाख से अधिक पौधे लगाकर अपने लक्ष्य से काफी नजदीक पहुंच गई है बाइट : राजीव कुमार सिंह जदयू विधायक  बाइट : सहायक वन संरक्षक सत्यम कुमार
0
Report
NSNitesh Saini
Jul 31, 2025 14:33:20
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन मंडी : स्लग : तुना के पास चानणी नाला में निजी बस 150 फीट खाई में गिरी 9 लोग थे सवार, सभी घायल एक की हालत गंभीर, राहत कार्य जारी मंडी (नितेश सैनी) : एंकर : मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे मंडी जिला के तुना के पास चानणी नाला के समीप एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। बस जाहल से मंडी की ओर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 150 फीट नीचे खाई में जा समाई। बस में कुल 9 यात्री सवार थे, जिनमें 3 पुरुष व 6 महिलाएं शामिल थीं। सभी को चोटें आई हैं। और एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकालने में मदद की। घायलों को 28 एंबुलेंस की सहायता से नेरचौक मेडिकल कॉलेज व गोहर अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम जांच कर रही है। हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 14:33:03
Noida, Uttar Pradesh:
रोहिंग्या से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो पहले तय करेगा कि रोहिंग्या मुस्लिम अवैध घुसपैठिए है या शरणार्थी। कोर्ट ने इस मामले में आगे विचार के लिए यह सवाल तय किए है *क्या रोहिंग्या मुस्लिम अवैध घुसपैठिए है या शरणार्थी? *अगर रोहिंग्या शरणार्थी है तो फिर सवाल यह बनता है वो देश में किस तरह की सुरक्षा, अधिकार के हकदार है? *अगर रोहिंग्या शरणार्थी न होकर अवैध घुसपैठिये है तो क्या उन्हें वापस भेजे जाना केन्द्र और राज्यो की जिम्मेदारी बनती है? क्या उनकी ओर से उठाए जा रहे कदम सही है? *अगर रोहिंग्या अवैध घुसपैठिये है तो भी क्या उन्हें अनिश्चित काल तक हिरासत में रखा जा सकता है या कुछ शर्तें लगाकर कोर्ट ज़मानत पर छोड़ सकती है? *क्या वो रोहिंग्या जिन्हें हिरासत में नहीं लिया जिस है और जो रिफ्यूजी कैंप में रह रहे है वो सैनिटेशन ,पीने के पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के हक़दार है? आज सुप्रीम कोर्ट में इस मसले को लेकर दायर कई याचिकाए एक साथ लगी थी। कोर्ट ने सुनवाई में सुविधा के लिहाज से इन्हें तीन हिस्सों में बांट दिया है। केंद्र सरकार  सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में साफ कर चुकी है कि रोहिंग्या मुस्लिम अवैध घुसपठिये है।उन्हें देश में देश में रहने/बसने का कोई मौलिक  अधिकार हासिल नहीं  है। ये अधिकार सिर्फ देश के नागरिकों का है। सरकार का कहना है कि गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रोहिंग्या मुस्लिम देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गए  है। वो तिब्बत और श्रीलंका से आने वाले शरणार्थियों के बराबर हक़ मिलने  का दावा नहीं कर सकते। शरणार्थी का दर्जा किसको दिया जाएं या नहीं, ये  फैसला लेना सरकार का काम है। कोर्ट को नीतिगत मामलों में दखल नहीं देना चाहिए।
0
Report
DSDanvir Sahu
Jul 31, 2025 14:32:54
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरदा में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वर्गीय माता बिंदेश्वरी देवी के नाम से बनाए गए पार्क को आज प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया वहीं उसके ठीक एक दिन पहले इस पार्क की बिजली कांट दी गई वहीं पूरे मामले में अब सियासत भी गरमाने लगी है दरअसल प्रशासन ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया तो भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी आस्था पूर्व मुख्यमंत्री के स्वर्गीय माता जी के साथ हैं लेकिन उनके ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय माता जी के नाम का दुरुपयोग किया है वहीं कांग्रेस ने कहा कि भूपेश बघेल जी के नाम को खराब करने साजिश रची जा रही है पार्क को ग्रामीणों ने बनाया था उसकी श्रद्धा उनके साथ थी इसलिए इसका नाम स्वर्गीय माता जी के नाम से रखा गया था। वीओ - आज सुबह लगभग 9:00 स्थानीय तहसीलदार पुलिस प्रशासन की टीम ने बिंदेश्वरी देवी पार्क पहुंचकर इस जगह को सील कर दिया और यहां पर कागज भी चश्मा किया गया है कि आगामी आगे तक इस पार्क को ना खोला जाए दरअसल गांव के लोगों और सरपंच की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है सरपंच श्रीमती मीरा ठाकुर ने बताया कि यहां पर जो पार्क संचालित हो रहा था वहां बेतहाशा बिजली का उपयोग किया जा रहा था लेकिन किसी तरह का कोई मीटर नहीं लगाया गया है और ना ही इसके संदर्भ में पंचायत को किसी तरह की अनुमति के लिए आवेदन किया गया है उन्होंने बताया कि नियमों को तक में रखकर इस उद्यान का संचालन किया जा रहा था जिस पर शिकायत की गई थी और प्रशासन ने आज इस पर कार्रवाई की है। छलक पड़े थे तत्कालीन मुख्यमंत्री के आंसू दरअसल स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी के नाम से बने स्पार्क का उद्घाटन वर्ष 2023 में 10 जुलाई को किया गया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए थे इस दौरान मां को याद कर पूर्व मुख्यमंत्री काफी भावुक हुए थे और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े थे लेकिन इस पार्क में नियमों की धज्जियां कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उड़ाई गई जिसके बाद इस पार्क को आखिर सेल करना पड़ गया इस पार्क में स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी की प्रतिमा भी बनाई गई है और यहां सील करने पर यह विषय इसलिए बड़ा हो जाता है क्योंकि यह तत्कालीन मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़ा हुआ विषय है अब आगे देखना यह होगा कि यह पार्क का मामला आखिर कहां तक जाता है। सम्मानजनक ढंग से होना था संचालित - भाजपा, भूपेश बघेल को बदनाम करने रची जा रही साजिश भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने पूरे मामले पर कहा कि हमारी श्रद्धा और सम्मान तत्कालीन मुख्यमंत्री के माता जी के साथ जुड़ा हुआ है लेकिन उनके जो नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा इसका संचालन किया जा रहा था उन्हें सम्मानित जनरल ढंग से संचालन करना था उनके द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री की संवेदनाओं का फायदा उठाकर उनकी मां के नाम का फायदा उठाकर गलत ढंग से उद्यान संचालित किया गया जिस पर आज कार्रवाई हुई है वही महामंत्री सौरभ लुनिया ने कहा कि यह पर आखिर किसने बनवाई इसका संचालन कौन कर रहा था कि मध्य से यह बनाया गया था इसकी पूरी जांच होनी चाहिए कांग्रेसियों ने अपने ही तत्कालीन मुख्यमंत्री की माता जी के नाम को भी नहीं छोड़ा और इस तरह से उनके नाम कभी दुरुपयोग किया है इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री कृष्णा दुबे ने बताया कियह पर के स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया था उनकी श्रद्धा मुख्यमंत्री के माता जी के साथ थी इसलिए उनका नामकरण किया गया था इतने वर्षों से यह संचालित है अब आखिर क्या पीड़ा भारतीय जनता पार्टी के लोगों को हुई कि उसने इन्हें षडयंत्र पूर्वक ढंग से बंद करवा दिया पूरे छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और उनसे जुड़े हुए सभी लोगों को परेशान करने और साजिश करने के यहां पर षड्यंत्र रची जा रही है लेकिन हम सब डरने वालों में से नहीं है। बाइट - मीरा ठाकुर, सरपंच भरदा बाइट - सौरभ लुनिया, महामंत्री भाजपा बाइट - चेमन देशमुख, जिलाध्यक्ष भाजपा बाइट - कृष्णा दुबे, संयुक्त महामंत्री पीसीसी पीटीसी - दानवीर साहू, संवाददाता
0
Report
RZRajnish zee
Jul 31, 2025 14:32:18
Patna, Bihar:
DRY INFO - रजनीश पटना बिहार के मतदाताओं के नाम मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश बिहार के सम्मानित मतदाताओं बिहार के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कल, शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को किया जा रहा है। यह सूची SIR आदेश के पैरा 7(4) (पृष्ठ 3) के अनुसार प्रकाशित की जा रही है। मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही बिहार के सभी 38 जिलों में संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO) द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की डिजिटल और भौतिक प्रतियां प्रदान की जाएंगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO), बिहार तथा राज्य के सभी 243 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) किसी भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित करेंगे। इस दौरान कोई भी पात्र मतदाता जो सूची में शामिल नहीं हो सका हो, अपना नाम जोड़ने, किसी अयोग्य नाम को हटाने या किसी प्रविष्टि में सुधार हेतु आवेदन कर सकता है। ज्ञानेश कुमार मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग DRY INFO -
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 31, 2025 14:32:00
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: दिहोली इलाके में पुलिस, प्रशासन एवं SDRF की टीम ने अंडवा पुरैनी के आसपास के गाँव में रेस्क्यू कर गर्भवती महिला सहित बच्चे एवं बुजुर्गों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर जिला कलेक्टर श्रीश्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले में पुलिस, प्रशासन एवं SDRF की टीमें चम्बल नदी के बढे हुए जलस्तर से प्रभावित गांव में आमजन और जरूरतमंदों की सहायता में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है, प्रभावित इलाकों में पुलिस, प्रशासन के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी लगातार मदद में जुटे हुए है| थाना दिहोली इलाके थानाधिकारी परमजीत पटेल के नेतृत्व में अंडवा पुरैनी के आसपास प्रभावित गर्भवती महिला सहित बच्चे एवं बुजुर्गों को सूचना मिलने पर रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है| इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी फसे हुए लोगो को बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है| जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है और सूचना दी जा रही है कि वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं| उनकी मदद में प्रशासन पूरी तरह से तत्पर और मुस्तैद है
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 31, 2025 14:31:35
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: चंबल नदी में बढ़ते पानी की आवक ने धौलपुर जिले में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सेना के जवानों को तुरंत धौलपुर बुलाया गया है। सेना के जवान धौलपुर पहुंचे, जहां एसपी विकास सांगवान और जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में सेना को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बाढ़ ने राजाखेड़ा और सरमथुरा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को प्रभावित किया है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेना की टीम अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना हो चुकी है, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके बाइट 1 श्रीनिधि बीटी जिला कलेक्टर
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 31, 2025 14:31:27
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है नगर परिषद की टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने तो आपस में जमकर हुई नोंकझोंक डॉ संदीप शारदा के मकान के सामने नाले पर था अतिक्रमण डॉ शारदा ने किया अतिक्रमण हटाने गए दस्ते का विरोध तो पुलिस डॉ को पकड़कर के गई कोतवाली थाने जिला औषधि भंडार के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर है डॉ शारदा नगर परिषद के एसआई रामप्रताप मीणा का आरोप डॉ ने उनके साथ की बदतमीजी गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीनकर फेंका नाले में इसी बीच विधायक डीडी बैरवा भी पहुंचे मौके पर नगर परिषद दस्ते के साथ हुई विधायक की नोंकझोंक दौसा नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर परिषद के दस्ते और एक डॉक्टर के बीच जमकर नोंकझोंक हुई तो पुलिस डॉक्टर को पकड़कर थाने ले गई नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर रामप्रताप मीणा का आरोप है डॉक्टर ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है और बारिश के चलते नाला जाम है ऐसे में नाले की सफाई के लिए नाले पर किया हुआ पक्का निर्माण हटाने पहुंचे थे तो डॉक्टर संदीप शारदा ने कारवाई का विरोध किया उनके साथ बदतमीजी की गाली गलौज की यहां तक कि उनका मोबाइल छीनकर डॉक्टर ने नाले में फेंक दिया ऐसे ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कारवाई के दौरान मौजूद कोतवाली थाना पुलिस डॉक्टर को पकड़कर थाने ले गई डॉक्टर और नगर परिषद के दस्ते के बीच आपसी नोंकझोंक की सूचना पर विधायक डीडी बैरवा भी मौके पर पहुंचे और नगर परिषद के दस्ते के साथ उनकी भी जमकर तू तू में में हुई हालांकि विधायक के पहुंचने के बाद नगर परिषद के कार्मिकों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया डॉ संदीप शारदा जिला औषधि भंडार के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर है बाइट रामप्रताप मीणा सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर परिषद दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Jul 31, 2025 14:31:18
Chaka, :
कुछ भी हो सकता है जिस तरह की जमात देश में हकूमत कर रही है वो तो जू तक अपने ऊपर नहीं आने देगी उन्हीं ने तो फाइल ही ग़ायिब कर दी पिछले पचास सालों में उनपर केस थे इन 10-11 सालों में तो उन्हो ने सेक्रेट्रेट तक साफ़ कर दिए अदालतों पर तो वो वैसे ही बैठे हैं और प्रगिया ठाकुर पर कहाँ वो इल्ज़ाम सिद्ध होने देगें हाँ अगर को ग़ुलाम क़ादिर होता या अब्दुल सलाम होता अगर उसका गुनाह भी नहीं होता उसको अब तक तिहाड़ जेल बेज दिया होता।
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 31, 2025 14:31:11
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। दिलशाद खान 9784859773 भीलवाड़ा। जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित सांगानेर कस्बे में एक धार्मिक स्थल पर नाम पट्टीका लगाने गए एक समाज पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई हैं। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने समझाइश करके मामला शांत करवाया हैं। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि आज दोपहर को सूचना मिली कि सांगानेर कस्बे में लेकर रामदेव जी का एक मंदिर है जहां पर रेगर समाज रामदेव मंदिर की पट्टीका लगाने की कोशिश की थी । इस पर अन्य समाज के लोगों ने ऑब्जेक्शन उठा लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहां-सुनी हो गई और कहां-सुनी विवाद में बदल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश करके मामला शांत करवाया हैं। बाइट - शिवराज गुर्जर थाना अधिकारी सुभाष नगर थाना
0
Report
VPVinay Pant
Jul 31, 2025 14:31:04
Tonk, Rajasthan:
निवाई एंकर– श्रावण मास में निवाई का भोले बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं में आस्था का एक बड़ा केंद्र बना हुआ है। श्रावण मास में मंदिर में प्रतिदिन सहस्त्र घट और विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर में निवाई के साथ ही आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु दर्शन करने और पूजा पाठ करने पहुंच रहे हैं। निवाई की सुख शांति और तरक्की की प्रार्थना के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन मंदिर में किए जा रहे हैं। पिछले 15 साल से मंदिर में श्रावण मास में पूजा का आयोजन नहीं किया जा पा रहा था लेकिन जल भराव की समस्या का समाधान करने के बाद इस वर्ष श्रावण मास में विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किया जा रहे हैं। सुबह और शाम भगवान को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की जा रही है। बाइट– दिनेश मणिरत्नम, स्थानीय निवासी बाइट– चेतन पारीक, स्थानीय निवासी नोट– फीड TVU से भेजी गई है।
0
Report
JMJAVED MULANI
Jul 31, 2025 14:30:58
Baramati, Maharashtra:
JAVED MULANI SLUG 3107ZT_BARAMATIBHRNE BYTE 1 बारामती क्रीडामंत्री दत्तात्रय भरणे बाईट पॉईंट *ऑन_कृषिमंत्री* याबद्दल मला कसलीही माहिती नाही. मला हे सर्व तुमच्या माध्यमातून कळतंय मला कुठल्याही प्रकारची अधिकृत माहिती नाही. अजित पवार आमचे नेते आहेत तो जो निर्णय घेतील जी जबाबदारी टाकतील ती जबाबदारी माझ्यासारखा कार्यकर्ता भविष्यात प्रामाणिकपणे पार पाडेल..... *ऑन_बारामतीकर न मागता भरपूर काही देतात* मी कॉलेजमध्ये असताना 1992 साली छत्रपती सहकारी साखर कारखान्यावर अजित पवारांनी मला न मागता संधी दिली. 1996 साली बँकेच्या संचालक पदावर नमकता संधी दिली. बँकेच्या चेअरमन पदी, छत्रपती कारखान्याच्या चेअरमन पदी न मागता संधी दिली. जिल्हा परिषदेचा अध्यक्ष केलं आमदार केलं मंत्रीपदरांना मागता संधी दिली त्यानंतर कॅबिनेट मंत्री सुद्धा न मागता संधी दिली त्यामुळे अजित पवार निश्चित प्रकारे माणसाचे पारक करणारे नेते आहेत. त्यांना कळतं कोण काय आहे. बारामतीकरांना फारच असते बारामतीकर चांगल्या व्यक्तीला योग्य ठिकाणी ठेवण्याचं काम नेहमीच केलेल आहे. *ऑन _शेतकरी अडचणीत, कृषिमंत्री पदाची जबाबदारी* अद्याप कुठल्याही प्रकारची घोषणा नाही. त्यावर बोलणं योग्य नाही. अधिकृत घोषणा होईल तेव्हा तुमच्यासमोर बोलण्यासाठी मी नक्की येईल. जर तर बोलणं उचित नाही ज्यावेळेस निवड होईल त्यावेळेस मी बोलेल.
0
Report
Advertisement
Back to top