Back
चाकू से हमला: जमुई में चिमनी मालिक से डेढ़ लाख की छिनतई!
ANAbhishek Nirla
Jul 30, 2025 18:30:31
Jamui, Bihar
जमुई: तगादा कर लौट रहे चिमनी मलिक के साथ अगहरा नहर के पास चार की संख्या में आए बदमाशों द्वारा डेढ़ लाख रुपए की छिनतई करने और चाकू से हमला कर घायल करने का मामला बुधवार की रात 9:00 बजे प्रकाश में आया है। घटना के बाद चिमनी मालिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। घायल चिमनी मालिक की पहचान दिघोई गांव निवासी रामलगन रावत के पुत्र राजेश बाबू के रूप में हुई है। जो अम्बा के पास ईंट भट्ठा का चिमनी चलाते हैं। घायल चिमनी मालिक राजेश बाबू ने बताया कि वह सिकंदरा में किसी को ईट दिए थे, जिसका पैसा ढाई लाख रुपया लेकर बाइक से ही लौट रहे थे। जैसे ही वह अगहरा नहर के पास पहुंचे इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और हाथ पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया ,फिर 500 रुपये का तीन बंडल यानि कुल डेढ़ लाख रुपया छीनकर फरार हो गया। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को भी दी गई है उन्होंने बताया कि फिलहाल चारों बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वह देखकर बदमाशों बदमाशों की पहचान कर सकते हैं।
बाइट..... राजेश,घायल
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 31, 2025 14:18:47Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चंदौली...
- आरक्षित वन भूमि पर अवैध खेत की जुताई रोकने पहुंची वन विभाग के टीम पर अतिक्रमणकारीयो ने घेरकर बनाया बंधक
- दो दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुषों ने वन विभाग के टीम को बंधक बनाकर दिया गाली गलौज देकर मारने का किया प्रयास
- सूचना मिलते ही पहुंचे नौगढ़ थाना प्रभारी रमेश यादव
- किसी तरह मामला को रफा दफा करा कर वन विभाग के टीम को कराया मुक्त
- वन दरोगा वीरेंद्र पांडे ने विशेश्वरपुर,फरसा हरदुआ गांव निवासी दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमणकारियो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा कराया पंजीकृत
- मझगाई रेन्ज के भैषोणा 20 ब में 30 हेक्टेयर जंगल की जमीन किसके इशारे पर जोत रहा था रहीमुद्दीन
- लगभग 25 दिन पूर्व वन दरोगा सहित वन रक्षकों पर अतिक्रमणकारीयो ने घेरकर बद्दी बद्दी गालियां देकर की थी पिटाई,
- वन विभाग के तहरीर पर पुलिस मुकदमा लिखने के बजाय मेडिकल बनवाने का दिया था परामर्श
- मझगाई व जयमोहनी रेन्ज कौन सा निभा रहा किरदार ,अतिक्रमणकारि टुट पड़ते हैं वन विभाग टीम पर - बड़ा सवाल
- जयमोहनी रेन्ज के लहसुनियां बीट कक्ष सख्यां 14 का मामला
- नौगढ़ थाना क्षेत्र के भैषोणा जंगल एरिया की घटना.
Byte : बी शिव शंकर, डीएफओ, चंदौली.
3
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 31, 2025 14:17:55Chhatarpur, Madhya Pradesh:
संशोधित
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
दिदवारा गांव मे बुजुर्ग किसान राम आसरे प्रजापति की हत्या का खुलासा ,पडोसी ही निकला हत्यारा ,पुरानी रंजिश पर तीन दिन बुजुर्ग की धारदार हथियार से बुजुर्ग किसान की थी हत्या ,हत्या के खुलासे पर एसपी नै आरोपी पर किया था आठ हजार का इनाम घोषित ,आरोपी अशोक उर्फ पप्पू अहिरवार गिरफ्तार ,जुझारनगर थाना पुलिस की कारवाई ।
बाईट-अगम जैन -एसपी
3
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 31, 2025 14:17:27Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
OPEN PTC- बागपत में स्कॉर्पियों की छत पर केक रखकर जन्मदिन के जश्न मनाने का वीडियो सामने आया है
CLOSE PTC- पुलिस ने वीडियो को पुराना बताय है..साथ ही जांच कर कार्रवाई की बात कही है
1
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 31, 2025 14:17:114
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 31, 2025 14:17:00Delhi, Delhi:
*Byte: सुरेन्द्र गुप्ता, मंत्री, विश्व हिंदू परिषद*
On मालेगांव ब्लास्ट फैसला और हिन्दू आतंकवाद
4
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 31, 2025 14:16:50Delhi, Delhi:
स्लग ID- फॉरेन एक्सपर्ट बाइट
बाइट- रोबिंदर सचदेव, विदेश मामलों के जानकार
**FOR DNA **
FOREIGN EXPERT BYTE*--
Topic 1
विषय - पाकिस्तान के साथ ट्रेड डील...भारत को ट्रंप की धमकी
विदेश मामलों के जानकार की बाइट
-डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से डील का एलान किया है...ट्रंप अब पाकिस्तान में तेल खोलने की बात भी कर रहे हैं ? पाकिस्तान में भी इस बात की खुशी है ? डॉनल्ड ट्रंप पाकिस्तान को लेकर नर्म क्यों दिख रहे हैं..जबकि पाकिस्तान ने अमेरिका के दुश्मन नंबर एक लादेन को छिपाकर रखा था ? नोबल पीस प्राइज, क्रिप्टो या कुछ और..क्यों ट्रंप पाकिस्तान को लेकर नर्म दिखाई दे रहे हैं
-भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध का जवाब कैसे देंगी ? इन प्रतिबंधों से निपटने के भारत के पास क्या क्या विकल्प हैं ?
• फिलिस्तीन को देश का दर्जा देनेवाला तीसरा G-7 देश बनेगा कनाडा ? इसे आप कैसे देखते हैं ? क्या ये फिलिस्तीन को लेकर अमेरिका की नीति के खिलाफ है ? क्यों कनाडा जैसे देश ऐसा फैसला कर रहे हैं ? क्यों कभी सहयोगी रहे देश अमेरिका के खिलाफ फैसला ले रहे हैं
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 31, 2025 14:16:43Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बरसों से मरम्मत की बांट जोह रही फूलबडौद मार्ग की जर्जर पुलिया इस बरसात में क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव का सम्पर्क कट गया था। ऐसे में एक पखवाड़े से बंद पडी आवाजाही की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को अपने स्तर पर वैकल्पिक मार्ग में मिट्टी डलवाकर आवाजाही बहाल करवाई। इसके लिए ग्रामीणों ने जनसहयोग से पैसा जुटाया।
ग्रामीण दानमल मीणा पवन लववंशी,राकेश लोधा ने बताया कि हरनावदाशाहजी से फूलबडौद की दूरी महज 2 किलोमीटर है। गांव के दैनिक कामकाज से लेकर स्कूली बच्चों का जुडाव होने से ग्रामीणों की दिनभर आवाजाही कस्बे में रहती है। लेकिन कस्बे के निकट स्थित खाळ पर बनी जर्जर पुलिया परेशानी का सबब बनी है। दशक से भी पुरानी यह पुलिया कम ऊंची होने के साथ ही बरसात में खाळ के उफान में क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे रोड का सम्पर्क कट गया। ग्रामीणों ने बताया कि गत एक सप्ताह से हो रही बरसात के कारण खाळ में उफान होने से ग्रामीणों को दूसरे कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसमें कीचड के कारण ना तो पैदल निकल पाते हैं और ना कोई साधन जिससे लोग परेशान हो रहे थे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 14:16:20Sikar, Rajasthan:
सीकर
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का दुसरा जिला सम्मेलन सम्पन्न,
किसानों और मजदूरों के कई मुद्दों पर हुई चर्चा, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
कुंदन लाल अध्यक्ष, पूरण सिंह शेखावत सचिव निर्वाचित
एंकर........
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का दूसरा जिला सम्मेलन आज सीकर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ। सम्मेलन झण्डा रोहण के साथ सीकर किशन सिंह ढाका स्मृति भवन सीकर में शुरू हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्ण सिंह शेखावत ,राधा देवी के अध्यक्ष मंडल ने की तथा सम्मेलन का संचालन कुंदन लाल व हेमाराम किरडोली ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मजदूर नेता भगवान सिंह भढाढर ने कहा कि आज सबसे बड़ा हमला श्रम कानूनों पर है और मजदूर अपनी संगठित ताकत के जरिए ही इस हमले को रोककर श्रम कानून को जिंदा रख सकते है। इसलिए प्रत्येक गांव में खेत मजदूर यूनियन का निर्माण होना चाहिए। सम्मेलन में महंगाई के खिलाफ, भूमिहीन को जमीन देने, बेरोजगारी के खिलाफ, बिजली के निजीकरण के खिलाफ व स्मार्ट मीटर विरोध, जातिवाद व सांप्रदायिकता के खिलाफ, शिक्षा और स्वास्थ्य के निजीकरण के खिलाफ, श्रम कानूनो में बदलाव के खिलाफ, बिजली के निजीकरण, स्मार्ट मीटर को रोकने के लिए प्रस्ताव रखे गए। जिन्हें सर्व समिति से पारित कर उन पर संघर्ष करने का फैसला लिया गया। सम्मेलन का समापन करते हुए खेत मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष राम रतन बगड़िया ने कहा कि सरकार की किसान और गरीब विरोधी नीतियों के कारण किसान परेशान है। आज भी हमारी सरकारे जमीन धन्ना सेठो को देकर के किसान और गरीबों को कंगाल करने के लिए जमीन अधिग्रहण कर रह है। और सीकर में मास्टर प्लान 41 जैसे किसान और गरीब विरोधी कानून लेकर आ रही है। जिस के खिलाफ शहर और गांव का गरीब खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में संगठित होकर संघर्ष के जरिए ही अपने आवास और खेती को बचा सकता हैं। इसलिए हमें गांव और शहर के गरीबों को संगठित करना होगा। सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव सागर खाचरिया, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव रेखा जांगिड़ व नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश डालमास ने सम्मेलन की सफलता पर खुशी जाहिर की।
सम्मेलन में 21 सदस्य नई जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें कुंदन लाल अध्यक्ष, पूर्व ब्लाक विकास अधिकारी नानक राम सेवदा व हेमाराम किरडोली उपाध्यक्ष, पुर्ण सिंह शेखावत सचिव, विक्रम मीणा, महेंद्र सिंह शेखावत, श्रीकांत महरिया सहसचिव तथा जगदीश पूर्व सरपंच मैलासी, प्रमोद शर्मा, मनफूल सिंह, केसरदेव बुरड़क, गुल्लाराम, रामचंद्र किरडोली, श्रीमती बरजी देवी, वासु कंवर, मुगलसिंह, प्रकाश चंद सैनी, ईसाक मोहम्मद, हर्षा राम व धन्नाराम को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।
0
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 31, 2025 14:16:03Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में जलेसर रोड स्थित गढ़ी जैनी के श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन पर एक घटना घटी... एक कार चालक अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो गया... बताया जा रहा है कि... कार चालक ने पंप पर सेल्समैन से गाड़ी की टंकी फुल करने को कहा... जैसे ही टंकी भर गई, चालक ने अचानक गाड़ी में लगे नोजल को तेजी से उखाड़ा और वहां से भाग निकला... इस अचानक हरकत से पेट्रोल पंप का कर्मचारी हक्का-बक्का रह गया... पेट्रोल पंप कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भागे हुए वाहन का पीछा किया... हालांकि, पुलिस कार चालक को पकड़ने में असफल रही... पुलिस को करीब 2 किलोमीटर आगे पेट्रोल पंप का नोजल मिला, लेकिन कार का कोई पता नहीं चला...
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 31, 2025 14:15:49Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....31.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सहारनपुर जनपद की गंगोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं समेत 40 वारंटी भेजे गए जेल
सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत गैर-जमानती वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान दो महिलाओं सहित कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गोवध, लूटपाट, मारपीट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे और न्यायालय में बार-बार समन जारी होने के बावजूद हाजिर नहीं हो रहे थे।गिरफ्तार किए गए लोगों में वे व्यापारी भी शामिल हैं, जो नापतोल विभाग के चालान के मामले में अदालत में पेश नहीं हुए थे। नगर और देहात क्षेत्र के कई फरार आरोपियों को इस अभियान के तहत पकड़ा गया।
एसपी देहात ने बताया कि थाना गंगोह पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत हत्या के प्रयास, बलवा, चोरी, गौकशी, एनडीपीएस आदि मामलों में वांछित कुल 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।पुलिस ने बताया कि ऐसे ही लगभग 200 अन्य लोगों के खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से जारी हैं।
बाईट:-सागर जैन एसपी देहात
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 31, 2025 14:15:41Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर --बिजनौर खालिद, तालिब, आबिद की बंद प्लाई फैक्ट्री पर GST की टीम ने की छापेमारी। बंद फैक्ट्री मे बड़ी संख्या मे प्लाईवुड के बोर्ड मिले।बोर्ड की बिक्री की जा रही थी। GST की टीम ने पाई अनियमितता। बिजनौर के चांदपुर मार्ग पर नेशनल बुड प्रोडक्ट और सुपर बोर्ड इण्डस्ट्रीज का मामला।
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 31, 2025 14:15:32Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
कहते हैं किसी मुकदमे को बिना पीड़ित वादी के चलाना बहुत ही मुश्किल होता है ऐसे में पीड़ित पक्ष से मिलकर आरोपी कई बार कोर्ट को गुमारह करने की कोशिश करते है।
लेकिन लखीमपुर खीरी की पास्को अदालत में अभियोजन पक्ष की मदद से वादी पक्ष पीड़िता के बयान पलट देने के बावजूद मामले के दोनों आरोपियों को 25-25 साल की सजा और 10000-10000 का जुर्माना लगाया है। 25.7.2016 को पलिया इलाके के गांव में हुई वारदात के बाद पीड़िता ने मोहित और सुनील नाम के दो व्यक्तियों को गैंगरेप का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया था। अभियुक्त पक्ष के समर्थन में पीड़िता पक्ष के बयान बदल देने के बाद यह केश कॉम्प्लिकेटेड हो रहा था ऐसे में अभियोजन पक्ष के वकील बृजेश पांडे ने तर्कों और 9 सबूतों के सहारे पीड़िता को घटना के बारे में जानकारी हासिल कर ली । जिसके परिणाम स्वरुप दोनों आरोपियों को कठोर सजा हो पाई।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 31, 2025 14:15:21Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
दिदवारा गांव मे बुजुर्ग किसान राम आसरे प्रजापति की हत्या का खुलासा ,पडोसी ही निकला हत्यारा ,पुरानी रंजिश पर तीन दिन बुजुर्ग की धारदार हथियार से बुजुर्ग किसान की थी हत्या ,हत्या के खुलासे पर एसपी नै आरोपी पर किया था आठ हजार का इनाम घोषित ,आरोपी अशोक उर्फ पप्पू अहिरवार गिरफ्तार ,जुझारनगर थाना पुलिस की कारवाई ।
छतरपुर पुलिस ने दिदवारा हत्याकांड का 3 दिन में खुलासा कर दिया है। ₹8000 के इनामी हत्यारोपी पप्पू उर्फ अशोक अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुरानी रंजिश के चलते रामआसरे उर्फ रमसा प्रजापति की हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार 'परवाई' और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 31, 2025 14:15:10Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23, मदर टेरेसा नगर, मगरपारा में संचालित जय महालक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह की उचित मूल्य दुकान को अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर खाद्य शाखा कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है।मगरपारा स्थिति उचित मूल्य की दुकान में राशन के बदले चावल देने की बजाय उपभोक्ताओं से पैसे वसूलने की शिकायत हुई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग ने 7 जून 2025 को जांच की। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद 16 जून को अध्यक्ष, सचिव और विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 की कंडिका 16 के तहत दुकान का संचालन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित अब उसी वॉर्ड में अलग से दुकान खोलकर राशनकार्डधारियों कोराशन सामग्री वितरित की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो ..
बाइट- अमृत कुजूर
(खाद्य निरीक्षक बिलासपुर)
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 31, 2025 14:04:47Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी कर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। सायला और गिराब (बाड़मेर) पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 48 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित लाबुराम निवासी विशाला ने रिपोर्ट दी कि 28 जुलाई को उसे ईश्वरसिंह नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के बहाने बुलाया। लाबुराम को महाराणा प्रताप चौक से सफेद स्विफ्ट कार में बैठाकर सुनसान जगह ले जाया गया, जहां चार अन्य युवक गाड़ी में बैठे और मिलकर उसे डराया-धमकाया। आरोपियों ने उसका फोन छीनकर ₹1,93,000 की ट्रांजेक्शन करवाई और पांथेड़ी सरहद में उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी ईश्वरसिंह, महेन्द्रसिंह, विंजराजसिंह उर्फ नारायणसिंह और जुंजारसिंह को बालेवा सरहद से गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक्टिव व्यक्तियों को रील बनाने के बहाने बुलाकर फिर उन्हें धमकाकर जबरन रुपए मांगना एवं अवैध रूप से बैंक अकाउंट से ट्रांसफर करवाने की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर सौपा है।फिलहाल आरोपियों से लगातार पुलिस की कड़ी पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
byte__01 ज्ञानचंद यादव पुलिस अधीक्षक जालौर
2
Report