Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

ग्रैंड विजन का भव्य गेट टूगेदर: केबल ऑपरेटरों की एकजुटता की मिसाल!

HSHITESH SHARMA
Jul 30, 2025 18:45:12
Durg, Chhattisgarh
एंकर-दुर्ग के एक निजी होटल में ग्रैंड विजन केबल नेटवर्क की ओर से एक भव्य गेट टूगेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव क्षेत्र के सैकड़ों केबल ऑपरेटरों ने भाग लिया इस आयोजन का उद्देश्य केबल नेटवर्क से जुड़े ऑपरेटरों के साथ संवाद, सहयोग और भविष्य की योजनाओं को साझा करना था. वी/ओ- आपको बता दे की कार्यक्रम की शुरुआत ग्रैंड विजन केबल नेटवर्क के संस्थापक गुरुचरण होरा के सम्मान से हुई उपस्थित ऑपरेटरों ने उनका स्वागत करते हुए सम्मानित किय गुरुचरण होरा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने दर्शकों को कम कीमत में उच्च गुणवत्ता की केबल सेवा देने का संकल्प लिया है और इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रैंड विजन न केवल बेहतर केबल सेवा, बल्कि सस्ती इंटरनेट सेवा भी मुहैया करा रहा है मल्टीनेशनल कंपनियों के मालिक जहां दूर बैठकर काम करते है वहीं होरा ने भरोसा दिलाया कि वे हमेशा अपने ऑपरेटर बंधुओं के साथ मौजूद रहेंगे और हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे होरा ने बताया कि जीटीपीएल जैसी कंपनियां ₹125 में केवल चार चैनल उपलब्ध कराती हैं और एचडी चैनल जोड़ने पर कीमत 185 रुपए तक पहुंच जाती है जबकि ग्रैंड विजन मात्र 150 रुपए में चार चैनलों के साथ एचडी क्वालिटी चैनल भी उपलब्ध करा रहा है उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना नहीं बल्कि लोगों को सर्वोत्तम सेवा देना है कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि ग्रैंड विजन का नेटवर्क अब पांच राज्यों में फैल चुका है और 90 प्रतिशत केबल को अंडरग्राउंड किया जा चुका है शेष 10 प्रतिशत भी जल्द ही अंडर ग्राउंड कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि दुर्ग-भिलाई क्षेत्र को पांच जोनों में विभाजित कर तकनीकी सेवाओं को और भी बेहतर बनाया जाएगा अंत में गुरुचरण होरा ने सभी केबल ऑपरेटरों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अफवाहों से दूर रहकर एकजुट होकर कार्य करने की अपील की आयोजन का माहौल सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा. बाईट- गुरुचरण होरा डायरेक्टर ग्रैंड विजन
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Jul 31, 2025 14:32:00
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: दिहोली इलाके में पुलिस, प्रशासन एवं SDRF की टीम ने अंडवा पुरैनी के आसपास के गाँव में रेस्क्यू कर गर्भवती महिला सहित बच्चे एवं बुजुर्गों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर जिला कलेक्टर श्रीश्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले में पुलिस, प्रशासन एवं SDRF की टीमें चम्बल नदी के बढे हुए जलस्तर से प्रभावित गांव में आमजन और जरूरतमंदों की सहायता में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है, प्रभावित इलाकों में पुलिस, प्रशासन के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी लगातार मदद में जुटे हुए है| थाना दिहोली इलाके थानाधिकारी परमजीत पटेल के नेतृत्व में अंडवा पुरैनी के आसपास प्रभावित गर्भवती महिला सहित बच्चे एवं बुजुर्गों को सूचना मिलने पर रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है| इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी फसे हुए लोगो को बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है| जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है और सूचना दी जा रही है कि वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं| उनकी मदद में प्रशासन पूरी तरह से तत्पर और मुस्तैद है
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 31, 2025 14:31:35
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: चंबल नदी में बढ़ते पानी की आवक ने धौलपुर जिले में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सेना के जवानों को तुरंत धौलपुर बुलाया गया है। सेना के जवान धौलपुर पहुंचे, जहां एसपी विकास सांगवान और जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में सेना को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बाढ़ ने राजाखेड़ा और सरमथुरा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को प्रभावित किया है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेना की टीम अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना हो चुकी है, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके बाइट 1 श्रीनिधि बीटी जिला कलेक्टर
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 31, 2025 14:31:27
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है नगर परिषद की टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने तो आपस में जमकर हुई नोंकझोंक डॉ संदीप शारदा के मकान के सामने नाले पर था अतिक्रमण डॉ शारदा ने किया अतिक्रमण हटाने गए दस्ते का विरोध तो पुलिस डॉ को पकड़कर के गई कोतवाली थाने जिला औषधि भंडार के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर है डॉ शारदा नगर परिषद के एसआई रामप्रताप मीणा का आरोप डॉ ने उनके साथ की बदतमीजी गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीनकर फेंका नाले में इसी बीच विधायक डीडी बैरवा भी पहुंचे मौके पर नगर परिषद दस्ते के साथ हुई विधायक की नोंकझोंक दौसा नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर परिषद के दस्ते और एक डॉक्टर के बीच जमकर नोंकझोंक हुई तो पुलिस डॉक्टर को पकड़कर थाने ले गई नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर रामप्रताप मीणा का आरोप है डॉक्टर ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है और बारिश के चलते नाला जाम है ऐसे में नाले की सफाई के लिए नाले पर किया हुआ पक्का निर्माण हटाने पहुंचे थे तो डॉक्टर संदीप शारदा ने कारवाई का विरोध किया उनके साथ बदतमीजी की गाली गलौज की यहां तक कि उनका मोबाइल छीनकर डॉक्टर ने नाले में फेंक दिया ऐसे ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कारवाई के दौरान मौजूद कोतवाली थाना पुलिस डॉक्टर को पकड़कर थाने ले गई डॉक्टर और नगर परिषद के दस्ते के बीच आपसी नोंकझोंक की सूचना पर विधायक डीडी बैरवा भी मौके पर पहुंचे और नगर परिषद के दस्ते के साथ उनकी भी जमकर तू तू में में हुई हालांकि विधायक के पहुंचने के बाद नगर परिषद के कार्मिकों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया डॉ संदीप शारदा जिला औषधि भंडार के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर है बाइट रामप्रताप मीणा सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर परिषद दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Jul 31, 2025 14:31:18
Chaka, :
कुछ भी हो सकता है जिस तरह की जमात देश में हकूमत कर रही है वो तो जू तक अपने ऊपर नहीं आने देगी उन्हीं ने तो फाइल ही ग़ायिब कर दी पिछले पचास सालों में उनपर केस थे इन 10-11 सालों में तो उन्हो ने सेक्रेट्रेट तक साफ़ कर दिए अदालतों पर तो वो वैसे ही बैठे हैं और प्रगिया ठाकुर पर कहाँ वो इल्ज़ाम सिद्ध होने देगें हाँ अगर को ग़ुलाम क़ादिर होता या अब्दुल सलाम होता अगर उसका गुनाह भी नहीं होता उसको अब तक तिहाड़ जेल बेज दिया होता।
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 31, 2025 14:31:11
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। दिलशाद खान 9784859773 भीलवाड़ा। जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित सांगानेर कस्बे में एक धार्मिक स्थल पर नाम पट्टीका लगाने गए एक समाज पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई हैं। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने समझाइश करके मामला शांत करवाया हैं। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि आज दोपहर को सूचना मिली कि सांगानेर कस्बे में लेकर रामदेव जी का एक मंदिर है जहां पर रेगर समाज रामदेव मंदिर की पट्टीका लगाने की कोशिश की थी । इस पर अन्य समाज के लोगों ने ऑब्जेक्शन उठा लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहां-सुनी हो गई और कहां-सुनी विवाद में बदल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश करके मामला शांत करवाया हैं। बाइट - शिवराज गुर्जर थाना अधिकारी सुभाष नगर थाना
0
Report
VPVinay Pant
Jul 31, 2025 14:31:04
Tonk, Rajasthan:
निवाई एंकर– श्रावण मास में निवाई का भोले बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं में आस्था का एक बड़ा केंद्र बना हुआ है। श्रावण मास में मंदिर में प्रतिदिन सहस्त्र घट और विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर में निवाई के साथ ही आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु दर्शन करने और पूजा पाठ करने पहुंच रहे हैं। निवाई की सुख शांति और तरक्की की प्रार्थना के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन मंदिर में किए जा रहे हैं। पिछले 15 साल से मंदिर में श्रावण मास में पूजा का आयोजन नहीं किया जा पा रहा था लेकिन जल भराव की समस्या का समाधान करने के बाद इस वर्ष श्रावण मास में विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किया जा रहे हैं। सुबह और शाम भगवान को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की जा रही है। बाइट– दिनेश मणिरत्नम, स्थानीय निवासी बाइट– चेतन पारीक, स्थानीय निवासी नोट– फीड TVU से भेजी गई है।
0
Report
JMJAVED MULANI
Jul 31, 2025 14:30:58
Baramati, Maharashtra:
JAVED MULANI SLUG 3107ZT_BARAMATIBHRNE BYTE 1 बारामती क्रीडामंत्री दत्तात्रय भरणे बाईट पॉईंट *ऑन_कृषिमंत्री* याबद्दल मला कसलीही माहिती नाही. मला हे सर्व तुमच्या माध्यमातून कळतंय मला कुठल्याही प्रकारची अधिकृत माहिती नाही. अजित पवार आमचे नेते आहेत तो जो निर्णय घेतील जी जबाबदारी टाकतील ती जबाबदारी माझ्यासारखा कार्यकर्ता भविष्यात प्रामाणिकपणे पार पाडेल..... *ऑन_बारामतीकर न मागता भरपूर काही देतात* मी कॉलेजमध्ये असताना 1992 साली छत्रपती सहकारी साखर कारखान्यावर अजित पवारांनी मला न मागता संधी दिली. 1996 साली बँकेच्या संचालक पदावर नमकता संधी दिली. बँकेच्या चेअरमन पदी, छत्रपती कारखान्याच्या चेअरमन पदी न मागता संधी दिली. जिल्हा परिषदेचा अध्यक्ष केलं आमदार केलं मंत्रीपदरांना मागता संधी दिली त्यानंतर कॅबिनेट मंत्री सुद्धा न मागता संधी दिली त्यामुळे अजित पवार निश्चित प्रकारे माणसाचे पारक करणारे नेते आहेत. त्यांना कळतं कोण काय आहे. बारामतीकरांना फारच असते बारामतीकर चांगल्या व्यक्तीला योग्य ठिकाणी ठेवण्याचं काम नेहमीच केलेल आहे. *ऑन _शेतकरी अडचणीत, कृषिमंत्री पदाची जबाबदारी* अद्याप कुठल्याही प्रकारची घोषणा नाही. त्यावर बोलणं योग्य नाही. अधिकृत घोषणा होईल तेव्हा तुमच्यासमोर बोलण्यासाठी मी नक्की येईल. जर तर बोलणं उचित नाही ज्यावेळेस निवड होईल त्यावेळेस मी बोलेल.
0
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 14:30:31
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला- सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बोदल(खंडार) स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा। Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चोहान। हैडलाइन: बोदल की टूटी पुलिया पर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी, आज से छोटे वाहन चलने की संभावना एंकर इन्ट्रो: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में भारी बारिश के कारण टूटी बोदल की पुलिया से अब राहत की खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग-552 पर स्थित इस पुलिया की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और आज से छोटे वाहनों के चालू होने की संभावना जताई जा रही है। बोदल गांव के निकट उगाड़ पुलिया के टूटने से लगातार दूसरे दिन गुरुवार को 60 बसों, 1300 फोरव्हीलर और करीब 5 हजार दोपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा। इस पुलिया से प्रतिदिन सवाई माधोपुर से मध्यप्रदेश के 15 और राजस्थान के 5 बड़े शहरों के बीच वाहनों की आवाजाही होती है। खबर:- एनएच-552 दौलतपुरा टोल प्लाजा के मैनेजर प्रकाश सैन ने बताया कि पुलिया टूटने से बुधवार और गुरुवार को आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान क्षेत्र में रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई और महंगाई का असर देखने को मिला। हालांकि राहत की बात यह है कि पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई की टीमों द्वारा पुलिया की मरम्मत का कार्य बुधवार शाम से युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया। बैकग्राउंड:- एनएचएआई अधिकारी आशु गर्ग ने बताया कि यदि हालात अनुकूल रहे तो गुरुवार दोपहर तक छोटे वाहनों का संचालन प्रारंभ किया जा सकता है। गत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खंडार क्षेत्र की सड़कें और पुल-पुलिया जलमग्न हो चुकी हैं। बोदल की यह पुलिया NH-552 पर अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है जो सवाई माधोपुर को कई बड़े शहरों से जोड़ती है। विजुअल/फोटो अटैच। बाइट- महेश चंद, पंचायत समिति सदस्य खंडार।
0
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 31, 2025 14:30:30
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंची, जहां उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात सीधे जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और यहां से कोषागार पहुंची जहां कारभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी का अपरायुक्त, मुख्यविकास अधिकारी,मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,सिटी मजिस्ट्रेट आदि अधिकारियों द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता गरीबों को न्याय प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी।
0
Report
AKArpan Kaydawala
Jul 31, 2025 14:30:07
Ahmedabad, Gujarat:
अहमदाबाद नगर निगम की साप्ताहिक कार्यकारी समिति की बैठक बैठक में लिया गया विवादास्पद निर्णय सूरत निगम द्वारा दर्ज धोखाधड़ी की पुलिस शिकायत के बाद भी शक्ति एजेंसी को अहमदाबाद में काम दिया गया सुरक्षाकर्मियों, बाउंसरों और बंदूकधारियों पर सालाना 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे पूरा मामला विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा पर कड़े जुबानी हमले किए लोगों की सुविधा के लिए बैठे अधिकारियों को पीटने के लिए बाउंसर रखे जाते हैं - विपक्ष बाइट: शहजाद खान पठान, नेता - विपक्ष, एएमसी सरकार विपक्ष के आरोपों का बचाव करने में आश्वस्त है, जांच के बाद किसी भी एजेंसी को कोई काम नहीं दिया जाएगा जो विवादास्पद है - भाजपा सूरत में दर्ज पुलिस शिकायत वर्तमान में उप-न्यायालय में है, हम जांच के बाद आगे का निर्णय लेंगे - उपायुक्त बाइट: देवांग दानी, अध्यक्ष - स्टे समिति, एएमसी बाइट: दजयेश उपाध्याय, डिप्टी. कमिश्नर, एएमसी ------------------------- एएमसी की साप्ताहिक कार्यकारी समिति में कुछ अन्य निर्णय भी किए गए। जहाँ गायब गोबर से बनी गणेश प्रतिमा बेचने का निर्णय लिया गया। आगामी स्वतंत्रता दिवस के तहत तिरंगा यात्रा समेत सभी स्थानों पर रोशनी करने का निर्णय लिया गया। शहर की झीलों में जा रहे नाले के पानी को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। जाँच के दौरान अगर नाले का कनेक्शन पाया जाता है, तो सीवर समेत उसके पानी के कनेक्शन को हटाने के आदेश दिए गए। बाइट: देवांग दानी, अध्यक्ष - स्टे कमेटी, एएमसी
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 31, 2025 14:18:47
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चंदौली... - आरक्षित वन भूमि पर अवैध खेत की जुताई रोकने पहुंची वन विभाग के टीम पर अतिक्रमणकारीयो ने घेरकर बनाया बंधक - दो दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुषों ने वन विभाग के टीम को बंधक बनाकर दिया गाली गलौज देकर मारने का किया प्रयास - सूचना मिलते ही पहुंचे नौगढ़ थाना प्रभारी रमेश यादव - किसी तरह मामला को रफा दफा करा कर वन विभाग के टीम को कराया मुक्त - वन दरोगा वीरेंद्र पांडे ने विशेश्वरपुर,फरसा हरदुआ गांव निवासी दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमणकारियो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा कराया पंजीकृत - मझगाई रेन्ज के भैषोणा 20 ब में 30 हेक्टेयर जंगल की जमीन किसके इशारे पर जोत रहा था रहीमुद्दीन - लगभग 25 दिन पूर्व वन दरोगा सहित वन रक्षकों पर अतिक्रमणकारीयो ने घेरकर बद्दी बद्दी गालियां देकर की थी पिटाई, - वन विभाग के तहरीर पर पुलिस मुकदमा लिखने के बजाय मेडिकल बनवाने का दिया था परामर्श - मझगाई व जयमोहनी रेन्ज कौन सा निभा रहा किरदार ,अतिक्रमणकारि टुट पड़ते हैं वन विभाग टीम पर - बड़ा सवाल - जयमोहनी रेन्ज के लहसुनियां बीट कक्ष सख्यां 14 का मामला - नौगढ़ थाना क्षेत्र के भैषोणा जंगल एरिया की घटना. Byte : बी शिव शंकर, डीएफओ, चंदौली.
7
Report
HGHarish Gupta
Jul 31, 2025 14:17:55
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
संशोधित ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। दिदवारा गांव मे बुजुर्ग किसान राम आसरे प्रजापति की हत्या का खुलासा ,पडोसी ही निकला हत्यारा ,पुरानी रंजिश पर तीन दिन बुजुर्ग की धारदार हथियार से बुजुर्ग किसान की थी हत्या ,हत्या के खुलासे पर एसपी नै आरोपी पर किया था आठ हजार का इनाम घोषित ,आरोपी अशोक उर्फ पप्पू अहिरवार गिरफ्तार ,जुझारनगर थाना पुलिस की कारवाई । बाईट-अगम जैन -एसपी
7
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 31, 2025 14:17:27
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत OPEN PTC- बागपत में स्कॉर्पियों की छत पर केक रखकर जन्मदिन के जश्न मनाने का वीडियो सामने आया है CLOSE PTC- पुलिस ने वीडियो को पुराना बताय है..साथ ही जांच कर कार्रवाई की बात कही है
1
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 31, 2025 14:17:11
Delhi, Delhi:
*आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है: दिग्विजय सिंह*
4
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 31, 2025 14:17:00
Delhi, Delhi:
*Byte: सुरेन्द्र गुप्ता, मंत्री, विश्व हिंदू परिषद* On मालेगांव ब्लास्ट फैसला और हिन्दू आतंकवाद
4
Report
Advertisement
Back to top