Back
Anand Rangire
Balaghat481111

जर्जर भवन में शिक्षा पाने को मजबूर प्राथमिक शाला अलना के बच्चे, पालक चिंतित

ARAnand RangireJun 29, 2025 06:16:39
Baihar, Madhya Pradesh:
जिले के बैहर जनपद के अलना गाँव की प्राथमिक शाला की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह कभी भी धराशायी हो सकती है। छत से प्लास्टर गिरना, दीवारों में दरारें आना और आधारभूत संरचना का कमजोर होना आम हो चुका है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान पर हर दिन खतरा मंडरा रहा है। पालकों ने रविवार लगभग प्रातः 10 बजे कहा है कि वे अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं। कई अभिभावकों ने स्कूल की हालत देखकर बच्चों की पढ़ाई छुड़ाने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि शिक्षा जरूरी है, लेकिन बच्चों की जान
0
Report
Balaghat481111

किरनापुर पुलिस की बोडूंगा घाट में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही ट्रॉली में भरी ₹52,000 मूल्य की अवैध रेत सहित ट्राली जब्त

ARAnand RangireJun 20, 2025 05:52:33
Baihar, Madhya Pradesh:
Sp आदित्य मिश्रा द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं चोरी की गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श कांत शुक्ला एवं एसडीओपी ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में थाना किरनापुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए ट्रॉली में भरी अवैध रेत जब्त की गई । प्रेस नोट के जरिए शुक्रवार लगभग प्रातः 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी किरनापुर अशोक ननामा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बेनगंगा नदी के अस्वीकृत बोडूंगा घाट पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन
0
Report
Balaghat481111

कलेक्टर श्री मीना ने राजस्व कार्यो की नगर मुख्यालय में की समीक्षा

ARAnand RangireJun 19, 2025 12:18:35
Baihar, Madhya Pradesh:
कलेक्टर मृणाल मीना ने पीएम किसानों की फॉर्मर आईडी बनाने के सम्बंध में जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि शेष रहे किसानो की सूची लेकर सत्यापन कराया जाए। जन संपर्क कार्यालय से गुरुवार लगभग शाम 4 48 बजे मिली जानकारी के अनुसार पीएम किसानों की सूची हर तहसीलदार को दी जाए, जिसका सत्यापन कार्य पटवारी के द्वारा कराएं। अगर पलायन है तो पंचायतों से नम्बर ले, मृतक है तो पूरी जानकारी ले और अगर ओटीपी नही दे रहे है तो सूची से मिलान करें। लेकिन इस कार्य को हर हाल में जून में पूरा कराना होगा। कलेक्टर श्री मीना ने सभी एसडीएम खासकर बैहर, परसवाड़ा
0
Report
Balaghat481111

ग्राम कटंगझरी मे 2 वर्षीय मासूम बालक की नाले के गड्डे के पानी में डूबने से हुई मौत पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी

ARAnand RangireJun 19, 2025 11:02:59
Baihar, Madhya Pradesh:
घटना जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटंगझरी की है । जंहा नाले के गड्डे के पानी में डूबने से 2 वर्षीय मासूम बालक की मौत होने की घटना सामने आई है घटना के संबंध में पुलिस से गुरुवार लगभग दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार नेविल आचरे उम्र 2 वर्ष की खेत जा रहे अपने दादा का पीछा करते हुए निकला जिसके बाद रास्ते मे ही नाला मिलता हैं जंहा पर ही एक गड्ढा है जिसमे जाने से मासूम की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई । जिस पर पुलिस ने धारा 194 bns
1
Report
Advertisement
Balaghat481111

आमाटोला के मुस्लिम कब्रिस्तान में तंत्र-मंत्र की आशंका, समाज में रोष

ARAnand RangireJun 19, 2025 10:41:48
Baihar, Madhya Pradesh:
आमाटोला के मुस्लिम कब्रिस्तान में एक रहस्यमयी घटना सामने आई है। कब्रिस्तान के मुख्य गेट के अंदर एक लाल मटकी, जिसमें धागे बंधे थे, पाई गई। वहीं, एक बेर के पेड़ पर सफेद कपड़े में लिपटी बदबूदार सामग्री और खून से सने मांस के टुकड़े लटके हुए मिले। घटना की जानकारी सरपंच अनीश खान को मिली, जिन्होंने गुरुवारलगभगप्रातः 10 बजे तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मस्जिदों के इमाम, सदर व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और इन सामग्रियों को धार्मिक रीति से जलाकर नष्ट किया गया। समुदाय में इस घटना से तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाज ने शांति बनाए रखने और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
0
Report
Balaghat481111

कालीमाटी नाले के पास से कचरा हटाने की ग्रामीणों ने की मांग, समाधान नहीं होने पर पार्षद ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

ARAnand RangireJun 19, 2025 10:34:06
Baihar, Madhya Pradesh:
कालीमाटी गांव के नाले के पास फैले कचरे की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कचरे के कारण न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। पार्षद दिनेश कचवाहे ने गुरुवार लगभग प्रातः 11 बजे चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नाले से कचरा नहीं हटाया गया, तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने कहा, “यह मुद्दा ग्रामीणों के स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ा है। बार-बार निवेदन
0
Report
Balaghat481111

ग्राम बिनोरा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पटवारी ने बनाया पंचनामा

ARAnand RangireJun 19, 2025 10:27:48
Baihar, Madhya Pradesh:
किरनापुर तहसील के ग्राम बिनोरा में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर हल्का पटवारी प्रतीक्षा बिहोने ने मौके का निरीक्षण कर गुरुवार लगभग दोपहर 12 बजे पंचनामा तैयार किया। ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय में की गई शिकायत में बताया गया था कि कुछ लोगों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया है। निरीक्षण में तीन लोगों के द्वारा अवैध कब्जा पाया गया जिसमे ईठा बाई पति बुधराम हाथीमारे द्वारा पक्का निर्माण, यादोराव पिता धनीराम कावरे द्वारा अवैध निर्माण, उदाराम पिता कुलपथ बाहे द्वारा टीन शेड का निर्माण
0
Report
Balaghat481111

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए अधिकारियों की उपस्थिति में विधि विधान से किया गया अंतिम संस्कार

ARAnand RangireJun 18, 2025 06:40:29
Baihar, Madhya Pradesh:
गत दिवस बालाघाट जिले के अंतर्गत पचामाझार–कटेलझरिया जंगल क्षेत्र में पुलिस और माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के चार सक्रिय व वांछित नक्सली मारे गए। मृत नक्सलियों की पहचान रलव उर्फ बिरा मड़ावी, रीता उर्फ बिब्बी लहामी , ईमला उर्फ बिलसी, समन उर्फ अड़म वेको के रूप में की गई शवों को शासकीय अस्पताल बालाघाट लाया गया, जहाँ आत्मसमर्पित नक्सलियों और परिजनों की उपस्थिति में पहचान एवं पैनल पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पुलिस से बुधवार लगभग प्रातः 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि प्रशासन की निगरानी में चारों शवों का अंतिम संस्कार शासकीय स्थल पर विधिवत रूप से अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
0
Report
Balaghat481111

कनकी की सरकारी शराब दुकान में गड़बड़ी, तय दर से ₹20 ज़्यादा वसूली

ARAnand RangireJun 18, 2025 06:37:04
Baihar, Madhya Pradesh:
कनकी की सरकारी शराब दुकान में उपभोक्ताओं से निर्धारित दर से ₹20 अधिक कीमत वसूलने की शिकायतें गत रात्रि सामने आई हैं। स्थानीय लोगों ने बुधवार लगभग प्रातः 10 बजे कहा है कि सभी ब्रांड की शराब पर यह अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। ग्राहकों के विरोध करने पर दुकान के कर्मचारियों ने जवाब देने से मना कर दिया और बहाने बनाने लगे। यह स्थिति लंबे समय से जारी है, जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने आबकारी विभाग से शिकायत कर मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
0
Report
Balaghat481111

MP - ग्राम बक्कर में आकाशीय बिजली से महिला की दर्दनाक मौत!

ARAnand RangireJun 17, 2025 13:22:29
Baihar, Madhya Pradesh:

जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत होने की घटना सामने आई है । घटना के संबंध में पुलिस से मंगलवार लगभग दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार घासीराम बाहें ने बताया है कि हिरासन बाई बाहें की ग्राम बक्कर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई । जिस पर पुलिस ने धारा 194 bns के तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया । मामले की जांच ए एस आई फूलचंद गजभिए कर रहे हैं ।

0
Report
Balaghat481111

भविष्य के खिलाड़ियों के अभिभावकों से नगर मुख्यालय में किया गया संवाद

ARAnand RangireJun 17, 2025 12:53:38
Baihar, Madhya Pradesh:
मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेलो और बड़ो अभियान के तहत भविष्य के खिलाड़ियों के अभिभावकों से मंगलवार को संवाद कार्यक्रम नगर मुख्यालय में आयोजित किया गया। जन संपर्क कार्यालय से मंगलवार लगभग शाम 4 43 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों के अभिभावकों और खेल परिसर में आने वाले अभिभावकों को विभागीय प्रशिक्षण केंद्रों से जोड़ने और भविष्य में खेल प्रशिक्षण के माध्यम से मप्र खेल अकादमी में प्रवेश के
0
Report
Balaghat481111

समयावधि पत्रों की नगर मुख्यालय में कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

ARAnand RangireJun 16, 2025 13:38:37
Baihar, Madhya Pradesh:
कलेक्टर मृणाल मीना ने 15 जून से पीएम जनमन व धरती आबा के तहत प्रारम्भ हुए शिविरों को उपयोगी बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सहायक आयुक्त और समस्त एसडीएम को निर्देश दिए है कि रूटीन में शिविर आयोजित नही करना है। कुछ अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। इसके लिए अच्छी प्लानिंग और निगरानी की जाए। कृषि विभाग को खाद वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए है। जन संपर्क कार्यालय से सोमवार लगभग शाम 5 14 बजे मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि हर वितरण केंद्र पर कृषि विभाग का
0
Report
Balaghat481111

कान्हा टाइगर रिजर्व में सम्पन्न हुई एमपीटीबी की दो दिवसीय कार्यशाला

ARAnand RangireJun 15, 2025 15:10:21
Baihar, Madhya Pradesh:
कान्हा टाइगर रिजर्व सहित राज्य के सभी नेशनल पार्कों में सफारी के अलावा पर्यटन के अनुभव बढ़ाने, वर्षा ऋतु में पार्कों के बंद हो जाने के बाद पर्यटन को नई दिअहा देने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जन संपर्क कार्यालय से रविवार शाम लगभग 6 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार कान्हा टाइगर रिजर्व के एमपीटी के बघीरा रिसॉर्ट में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ल के मार्ग दर्शन में आयोजित कार्यशाला में वाइल्ड लाइफ हैबिटेट में सस्टेनेबल ट्रैकिंग प्रैक्टिस, एडवेंचर एक्टिविटीज इंश्योरेंस, वेलनेस टूरिज्म, स्काई गेजिंग और साइकिल सफारी आदि विषयों पर हितधारकों से शनिवार और रविवार दो
0
Report
Balaghat481111

ग्रामीण कौशल प्रशिक्षण केन्द्र गायखुरी में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

ARAnand RangireJun 14, 2025 11:36:06
Baihar, Madhya Pradesh:
जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में सेन्ट ग्रामीण कौशल प्रशिक्षण केन्द्र गायखुरी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जन संपर्क कार्यालय से शनिवार लगभग शाम 4 18 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान शिविर में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम जैन द्वारा मध्यस्थता योजना एवं भारतीय न्याय संहिता से संबंधित प्रावधानों, मोटरयान अधिनियम, न्यायालयीन प्रक्रिया एवं निशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। वहीं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे द्वारा नशे के दुष्परिणाम एवं साईबर अपराधों से
0
Report
Balaghat481111

ग्राम कोपे में कुएं में मोटर सुधारने गए व्यक्ति की पानी में डूबने से हुई मौत पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा

ARAnand RangireJun 14, 2025 11:31:51
Baihar, Madhya Pradesh:
घटना के संबंध में पुलिस से शनिवार लगभग दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार रियान पिता मुस्तफा कुरैशी ने बताया है कि मुस्तफा कुरैशी की ग्राम कोपे में कुएं में मोटर सुधारने गया जिसकी पानी में डूबने के कारण मौत हो गई । जिस पर पुलिस ने धारा 194 bns के तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा मामले की जांच प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भरने कर रहे हैं ।
0
Report
Balaghat481111

कलेक्टर श्री मीना ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 की तैयारियों की नगर मुख्यालय में समीक्षा की

ARAnand RangireJun 12, 2025 12:45:54
Baihar, Madhya Pradesh:
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत चिन्हित मात्रात्मक और गुणात्मक मानकों के आधार पर सभी प्रदेशों एवं जिलों की राष्ट्रीय रैंकिंग प्रदान की जाएगी। इसमें पेयजल व स्वच्छता के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 होगा। जन संपर्क कार्यालय से गुरुवार लगभग शाम 4 41 बजें मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने ग्रामीण व शहरी दोनों निकायों की संयुक्त बैठक कर तैयारियों की नगर मुख्यालय में समीक्षा की। कलेक्टर श्री मीना ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे की तैयारियों के सम्बंध में निर्देश दिए है कि जो भी प्लांट के प्रस्ताव शेष है, जल्द ही तैयारी करें। वहीं बड़ी पंचायतों में सेग्रिगेशन व कचरा संग्रहण को नियमित रखें। इसके
0
Report
Balaghat481111

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बनी मज़ाक, परसाटोला गांव में लचर व्यवस्था उजागर

ARAnand RangireJun 11, 2025 05:26:00
Baihar, Madhya Pradesh:
बालाघाट ज़िले के बैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसाटोला में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजन को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है। जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत सेंट्रल बैंक द्वारा आयोजित शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों का बीमा करना था, लेकिन प्रचार-प्रसार और जानकारी के अभाव में केवल दो महिलाएं ही शिविर में पहुंच सकीं। शिविर के आयोजन के लिए चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन इनमें से तीन कर्मचारी नदारद रहे। केवल एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित
1
Report
Balaghat481111

ग्राम खारी व मिरेगांव में मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रही पूरी मजदूरी, प्रशासन से लगाई गुहार

ARAnand RangireJun 11, 2025 05:22:28
Baihar, Madhya Pradesh:
जिले के ग्राम खारी और मिरेगांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत काम कर रहे मजदूरों को उनकी मेहनत के अनुरूप पूरी मजदूरी नहीं मिल पा रही है। मजदूरों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मजदूरों ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित समयानुसार कार्य करते हैं, लेकिन उनके काम के बाद संबंधित उपयंत्री (टेक्निकल असिस्टेंट) स्थल पर पहुंचते हैं और कार्य में मनमाने ढंग से "कमियां" निकाल कर मजदूरी की राशि कटवा देते हैं। इससे मजदूरों को न सिर्फ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है, बल्कि उनके जीवन यापन पर भी प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के स्तर पर भी इस ओर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है, जिससे स्थिति और
0
Report
Balaghat481111

HCL मलाजखंड: भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गरमाया माहौल, निष्पक्षता पर उठे सवाल

ARAnand RangireJun 11, 2025 05:16:29
Baihar, Madhya Pradesh:
भारत की सबसे बड़ी और एशिया की प्रमुख खुली तांबा खदान, HCL मलाजखंड में भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल तेज़ी से गरमाता जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं और उनके हक एवं अधिकारों के संरक्षण के लिए मजदूर संगठन हमेशा सक्रिय रहते हैं। चुनावी दौड़ में अध्यक्ष पद पाने के लिए विभिन्न प्रत्याशी हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
0
Report
Balaghat481111

ग्राम डोंगरमाली में जमीन विवाद को लेकर हंगामा, प्रशासन मौके पर पहुंचा

ARAnand RangireJun 11, 2025 05:13:52
Baihar, Madhya Pradesh:
यह जमीन शासकीय है और उस पर नाथू लाल द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। कोर्ट के आदेश के तहत जेसीबी से निर्माण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, और नाथू लाल के नाम नोटिस जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर पुस्तकला बाई ने दावा किया कि यह जमीन उनके नाम पर है और उनके पास खसरा, नक्शा, तथा पट्टा दस्तावेज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला और नाथू लाल उनके घर का सदस्य नहीं है। उनका कहना है कि वह कई वर्षों से इस जमीन पर खेती कर रही हैं और बाद में प्लॉट बनाया गया है। पूर्व सरपंच ने भी पुस्तकला बाई के पक्ष में बयान देते हुए उनकी खेती और कब्जे की पुष्टि की है। फिलहाल,
0
Report
Balaghat481111

MP News: भटेरा पंचायत में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

ARAnand RangireJun 10, 2025 12:14:16
Baihar, Madhya Pradesh:

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में मंगलवार को ग्राम पंचायत भटेरा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जन संपर्क कार्यालय से मंगलवार शाम लगभग 4 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं निशुल्क विधिक सहायता योजना एवं साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अधिकांश सायबर अपराध मानवीय लापरवाही के कारण होते है। इसलिए हमें सावधान एवं जागरूक रहने की आवष्यकता है।

1
Report
Balaghat481111

MP - खैरलांजी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री से बढ़ती नशाखोरी, समाज में मचा हाहाकार

ARAnand RangireJun 09, 2025 14:15:43
Tatighat, Madhya Pradesh:
खैरलांजी क्षेत्र में देशी और अंग्रेजी शराब के ठेकों को लेकर ठेकेदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की दुकानों को खुलवाना चिंता का विषय बन गया है। अब ये अवैध दुकानें खुलेआम शराब बेच रही हैं, और प्रशासन की ओर से कोई रोक-टोक नजर नहीं आ रही है। स्थानीय लोगों ने सोमवार लगभग प्रातः 11 बजे बताया है कि शराब की बिक्री केवल दुकानों तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि दाबों में बैठाकर लोगों को शराब पिलाई जा रही है। नतीजतन, क्षेत्र में नशाखोरी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बढ़ते नशे के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी और सामाजिक विघटन जैसे गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा, नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की घटनाएं भी
0
Report
Seoni480882

MP News: छिंदी कुआं गांव में भीषण आग, तीन परिवारों की गृहस्थी जलकर राख

ARAnand RangireJun 09, 2025 14:04:12
Narayanganj, Madhya Pradesh:

ग्राम छिंदी कुआं में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक दर्दनाक हादसे में तीन परिवारों के घर आग की चपेट में आ गए। यह आगजनी सुखराम खरे, रामचंद खरे और कानू कावरे के मकानों में लगी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के वक्त तीनों परिवार खेतों में कृषि कार्य कर रहे थे। जब वे लौटे, तो उन्होंने अपने घरों से धुआं निकलते देखा।

उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर टीम ने काफी मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तीनों मकानों का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। इस हादसे से गांव में शोक और चिंता का माहौल है।

0
Report
Balaghat481001

MP News: बालाघाट में सरपंच ने बीमार परिजन के इलाज में गए ग्रामीण का मकान गिरवाया, वीडियो वायरल

ARAnand RangireJun 09, 2025 13:59:18
Balaghat, Madhya Pradesh:

बालाघाट जिले के बिरसा जनपद के ग्राम पंचायत अचानकपुर में सरपंच विमल तेलासे की मनमानी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सरपंच खुद यह कहते नजर आ रहे हैं – “शासन-प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” यह मामला ग्रामीण मोहित तिलासे से जुड़ा है, जो उस समय बालाघाट में अपने बीमार परिजन के इलाज के लिए गया हुआ था। इलाज के दौरान ही सरपंच विमल तेलासे ने गांव में स्थित मोहित के मकान को जेसीबी से गिरवा दिया। उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है और लोग सरपंच की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

0
Report
Balaghat481111

MP News: बैहर में पोषण आहार योजना में बड़ा घोटाला, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिला एक्सपायरी सामान

ARAnand RangireJun 09, 2025 13:54:06
Baihar, Madhya Pradesh:

बैहर में पोषण आहार योजना के तहत एक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। जांच में पता चला है कि गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को एक्सपायरी डेट वाला पोषण आहार दिया गया। सामग्री के पैकेट पर छपा कस्टमर केयर नंबर भी फर्जी निकला, जिससे यह साफ होता है कि इस योजना में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे एक ग्रामीण महिला ने आरोप लगाया कि वितरित आहार में रेत तक मिली हुई थी। इससे पोषण सामग्री की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी में आती है, लेकिन बैहर क्षेत्र के अधिकारी ने सारा मामला भोपाल स्तर की खरीदी बताकर खुद को जिम्मेदारी से अलग करने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात यह है कि एक साल पहले भी इस गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

1
Report