Back

जर्जर भवन में शिक्षा पाने को मजबूर प्राथमिक शाला अलना के बच्चे, पालक चिंतित
Baihar, Madhya Pradesh:
जिले के बैहर जनपद के अलना गाँव की प्राथमिक शाला की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह कभी भी धराशायी हो सकती है। छत से प्लास्टर गिरना, दीवारों में दरारें आना और आधारभूत संरचना का कमजोर होना आम हो चुका है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान पर हर दिन खतरा मंडरा रहा है। पालकों ने रविवार लगभग प्रातः 10 बजे कहा है कि वे अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं। कई अभिभावकों ने स्कूल की हालत देखकर बच्चों की पढ़ाई छुड़ाने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि शिक्षा जरूरी है, लेकिन बच्चों की जान
0
Report
किरनापुर पुलिस की बोडूंगा घाट में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही ट्रॉली में भरी ₹52,000 मूल्य की अवैध रेत सहित ट्राली जब्त
Baihar, Madhya Pradesh:
Sp आदित्य मिश्रा द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं चोरी की गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श कांत शुक्ला एवं एसडीओपी ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में थाना किरनापुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए ट्रॉली में भरी अवैध रेत जब्त की गई । प्रेस नोट के जरिए शुक्रवार लगभग प्रातः 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी किरनापुर अशोक ननामा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बेनगंगा नदी के अस्वीकृत बोडूंगा घाट पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन
0
Report
कलेक्टर श्री मीना ने राजस्व कार्यो की नगर मुख्यालय में की समीक्षा
Baihar, Madhya Pradesh:
कलेक्टर मृणाल मीना ने पीएम किसानों की फॉर्मर आईडी बनाने के सम्बंध में जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि शेष रहे किसानो की सूची लेकर सत्यापन कराया जाए। जन संपर्क कार्यालय से गुरुवार लगभग शाम 4 48 बजे मिली जानकारी के अनुसार पीएम किसानों की सूची हर तहसीलदार को दी जाए, जिसका सत्यापन कार्य पटवारी के द्वारा कराएं। अगर पलायन है तो पंचायतों से नम्बर ले, मृतक है तो पूरी जानकारी ले और अगर ओटीपी नही दे रहे है तो सूची से मिलान करें। लेकिन इस कार्य को हर हाल में जून में पूरा कराना होगा। कलेक्टर श्री मीना ने सभी एसडीएम खासकर बैहर, परसवाड़ा
0
Report
ग्राम कटंगझरी मे 2 वर्षीय मासूम बालक की नाले के गड्डे के पानी में डूबने से हुई मौत पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी
Baihar, Madhya Pradesh:
घटना जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटंगझरी की है । जंहा नाले के गड्डे के पानी में डूबने से 2 वर्षीय मासूम बालक की मौत होने की घटना सामने आई है घटना के संबंध में पुलिस से गुरुवार लगभग दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार नेविल आचरे उम्र 2 वर्ष की खेत जा रहे अपने दादा का पीछा करते हुए निकला जिसके बाद रास्ते मे ही नाला मिलता हैं जंहा पर ही एक गड्ढा है जिसमे जाने से मासूम की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई । जिस पर पुलिस ने धारा 194 bns
1
Report
Advertisement
आमाटोला के मुस्लिम कब्रिस्तान में तंत्र-मंत्र की आशंका, समाज में रोष
Baihar, Madhya Pradesh:
आमाटोला के मुस्लिम कब्रिस्तान में एक रहस्यमयी घटना सामने आई है। कब्रिस्तान के मुख्य गेट के अंदर एक लाल मटकी, जिसमें धागे बंधे थे, पाई गई। वहीं, एक बेर के पेड़ पर सफेद कपड़े में लिपटी बदबूदार सामग्री और खून से सने मांस के टुकड़े लटके हुए मिले। घटना की जानकारी सरपंच अनीश खान को मिली, जिन्होंने गुरुवारलगभगप्रातः 10 बजे तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मस्जिदों के इमाम, सदर व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और इन सामग्रियों को धार्मिक रीति से जलाकर नष्ट किया गया। समुदाय में इस घटना से तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाज ने शांति बनाए रखने और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
0
Report