Back
विद्युत मंडल सीहोर के Ai के साथ की झूमा झटकी एवं हाथापाई वीडियो हुआ वायरल
Sehore, Madhya Pradesh
विद्युत मंडल सीहोर के Ai के साथ की झूमा झटकी एवं हाथापाई वीडियो हुआ वायरल हम आपको बता दें कस्बे में विशेष चेकिंग के अभियान के तहत एमपीबी विद्युत मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी वहाँ पहुंचे तो कुछ जगह केवल मेकट के पाइन लगे होने के फोटू खींच लिए गए जिससे नाराज होकर कस्बे निवासियों ने।
श्योर टाउन्एई की मोबाइल छीन लिया एवं झूमाझटके की
10
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CJCHAMPESH JOSHI
FollowJul 17, 2025 14:05:23Kondagaon, Chhattisgarh:
बताया जा रहा है सभी अपनी कार से रायपुर से कोंडागांव वापसी हो रहे थे,
तेज रफ्तार वाहन डीवाडर से टकरा गईं जिससे घटना स्थल पर ही कार पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गईं जबकि बेटा गंभीर घायल है
नगर मे गम का माहौल है
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 17, 2025 14:05:03Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलवाह चौकी के घुरघुटी गांव में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। यंहा आरोपी महेश मरावी ने धारदार हथियार से पहले एक महिला हरियो बाई की हत्या की, और फिर इस हत्याकांड को देख रहे एक युवक राजकुमार को दौड़ाते हुए उसे भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने राजकुमार की हत्या शायद इसलिए कि के कंही वह हरियों बाई की हत्या की बात गांव वालों को न बता दे । लेकिन दिनदहाड़े इस दोहरे हत्याकांड का ग्रामीणों को पता चला और ग्रामीणों ने हत्यारे को धर दबोचा ओर घटना की सूचना पुलिस की दी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बिछिया, थाना प्रभारी घुघरी, और सलवाह चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। जंहा इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है वंही आरोपी महेश मरावी नशे में इतना धुत्त है कि कुछ भी बता पाने की स्थित में नही है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और इंतजार कर रही है कि वह होश में आये तो उससे पूछताछ की जा सके । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का कारण जमीनी विवाद है । आरोपी ओर मृतक महिला हरियों बाई पड़ोसी है और इनका पहले भी विवाद होता रहा है । आरोपी के संबंध में एक बात और सामने आई है कि इसका बेटा भी हत्यारा है और आज से करीब 2 साल पहले उसने अपने ही भाई की हत्या की थी जो फिलहाल जेल में बंद है ।
बाईट - रजत सकलेचा - एस पी - मण्डला ।
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 17, 2025 14:04:55Ranchi, Jharkhand:
अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची के नेतृत्व में ओरमांझी थाना द्वारा राँची में टम्पू से आ रहे बड़ी मात्रा में अवैध नकली पनीर को आज सुबह पकड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राँची सुबीर रंजन की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा पनीर को जब्त करते हुए खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जब्त किए गए नकली पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया और इसको लेकर रांची के ओरमांझी थाना में कार्रवाई की जा रही है कि यह पनीर कहा से लाए जा रहे है । जाँच में 550 किलो पनीर, 20 किलो घी और 20 किलो क्रीम जब्त किया गया है। नमूना जाँच हेतु लिया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पनीर में स्टार्च पाया गया है। वही इस पूरी कार्रवाई के बाद पनीर, घी और क्रीम को नष्ट किया गया।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह पनीर बिहार से झारखंड लाया गया था। गाड़ी के चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी जब्त किए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है और जैसे ही जांच के बाद रिपोर्ट आएगी उस पर कार्रवाई की जाए। वाहन में खाद्य पदार्थ लाने के लिए कोई सफाई या व्यवस्था नहीं थी इस वजह से सब कुछ खराब हो गया था।
बाइट//सुबीर रंजन, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, रांची
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 17, 2025 14:04:48Katihar, Bihar:
बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का शानदार आगाज
मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने राज्य भर आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जिला में हो रहे खेल के मूलभूत ढांचे के विकास पर चर्चा की इधर राजेंद्र स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम जल्दी शुरू कराने का आश्वाशन दिया
बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में कटिहार जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य सीनियर रेंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज विधिवत आगाज हो गया। उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद और मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने राज्य भर आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इससे पहले जिला बैडमिंटन संघ और राज्य बैडमिंटन संघ द्वारा दोनों अतिथियों को स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जिला में हो रहे खेल के मूलभूत ढांचे के विकास पर चर्चा की इधर राजेंद्र स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम जल्दी शुरू कराने का आश्वाशन दिया। उन्होंने पांच दिन चलने वाले इस आयोजन के लिए आयोजन समिति और खिलाड़ियों को शुभकामना दी।
वही जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बिहार सरकार द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे खेल विकास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी एवं मैडल लाओ, नौकरी पाओ के बिहार सरकार की योजना पर चर्चा की। उन्होंने राज्य भर से आए खिलाड़ियों का कटिहार में स्वागत करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वागत भाषण में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ गाज़ी शरीक अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत जानकारी दी।
मंच संचालन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव अनु सिंह और पूर्व विश्वविद्यालय बैडमिंटन कप्तान बबन झा ने की।
क्षइस मौके पर बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जायसवाल, जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव आनंद भारती, कार्यकारिणी सदस्य संजय साह, मेजर आशु संस्थान के अध्यक्ष अमर झा, पूर्णिया विश्विद्यालय के पूर्व खेल पदाधिकारी अमीरूल हसन खान, पूर्व जिला चैंपियन नीरज सिंह, कब्बड्डी संघ के अमर प्रताप, जाने माने चिकित्सक डॉ गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।
इससे पहले आज सुबह 9 बजे से ही मुख्य ड्रॉ के मैच खेले जाने शुरू होंगे थे। पहले मैच ने वैशाली के विनीत कुमार ने भोजपुर के ऋषि राज को 13–21, 24–23, 21–19 से मधुबनी के सौरभ मिश्रा ने मुजफ्फरपुर के रवि कुमार को 21–13, 21–16 से, वैशाली के सत्यम प्रकाश ने मुंगेर के आनंद राज को 21–15, 21–14 से, पूर्णिया के अभिराज ने बेतिया के चंद्र प्रकाश को 21–8, 21–6 से, मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पटना के अक्षर अथर्व को 21–6, 21–8 से, गया के अनिल कुमार ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव को 21–16, 21–18 से, समस्तीपुर के वैभव गीतम ने पूर्णिया के प्रखर श्रेष्ठ को 14–21, 21–1८, 2०–22 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया
बाइट -- तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री
बाइट -- डॉ गाजी अहमद शरीक, अध्यक्ष
-- विजुअल --
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 17, 2025 14:04:37Madhubani, Bihar:
1707 ZBJ MDB MINISTER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ रामदास आठवले पहुंचे। अररिया संग्राम गांव स्थित मिथिला हाट परिसर में पांच नई बहुराज्यीय सहकारी समितियों की घोषणा किये।ग्रामीण विकास का नया रोडमैप प्रस्तुत किये। बिहारियों और हिंदी भाषियों पर हो रहे हमले को लेकर मंत्री ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ताओं पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा महाराष्ट्रा में ये गलत किया जा रहा है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गुंडे समर्थक इस तरीके के घटना को अंजाम दे रहे है। लेकिन फडणवीस सरकार इसे रोकने में लगी है। उन्होंने कहा तीन चार हिंदी भाषियों के साथ ऐसा हुआ है लेकिन सरकार के संज्ञान में मामला है।
बाइट डॉ रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री।
0
Share
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowJul 17, 2025 14:04:30Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: 306 लीटर विदेशी शराब जब्त दो गिरफ्तार
SANJAY ARWAL
ANC _अरवल जिले के कलेर से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने दिलावरपुर के पास एक मिनी ट्रक से 306 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए वाहन जांच अभियान में पिकअप चालक और उपचालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि शराब रांची से लोड की गई थी और पटना के बिहटा में डिलीवरी होनी थी। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और शराब तस्करी के इस नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
VO अरवल जिले के उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान दिलावरपुर के पास एक मिनी ट्रक से 34 पेटी यानी 306 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पिकअप चालक कांजीलाल हेला और उपचालक सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि शराब रांची से लोड कर पटना के बिहटा भेजी जा रही थी। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
BYTE नित्यानंद प्रसाद उत्पाद अधीक्षक
0
Share
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 17, 2025 14:04:17Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “झारखंड सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और सरकार के मंत्री लूट में लगे हैं। विकास की बातें केवल कागज़ों पर हो रही हैं, जमीन पर कुछ नजर नहीं आता।”
बाबूलाल मरांडी के इस बयान के बाद राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार लगातार विकास कर रही है लेकिन केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है, जिस वजह से कई योजनाएं अटकी हुई हैं। बाबूलाल जी को इस पर सवाल उठाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “बाबूलाल मरांडी को झारखंड में हो रहा विकास रास नहीं आ रहा है। वे जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”
बाइट - बाबूलाल मरांडी, भाजपा नेता
> “सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, मंत्री लूट में लगे हैं, विकास ठप है।”
बाइट - इरफान अंसारी, मंत्री, झारखंड सरकार
> “हम विकास कर रहे हैं, केंद्र पैसा नहीं दे रही। बाबूलाल जी को असल मुद्दों पर बोलना चाहिए।”
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 17, 2025 14:04:05Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - पेशा कानून झारखंड में लागू न करने पर अर्जुन मुण्डा ने इसे राजनीतिक से प्रेरित कहा।
एंकर - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने पेशा कानून पर झारखंड में केवल बयानबाजी करने और ग्रामसभा को ताकतवर बनाने की मंसूबा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि झारखंड कभी भी पेशा कानून पर रुल निर्माण नहीं किये जाने की सुषुप्तता पर सवाल खड़ा किया । उन्होंने कहा कि उड़िसा पेना कानून का रुल बनाकर लागू भी कर दिया पर झारखंड सरकार अब तक रुल बनाने की प्रक्रिया भी नहीं बनाने और लागू न करने पर जनजातीय व और स्थानीय नीति निर्धारण नहीं करना चाहती है।
बाईट - अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड।
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 17, 2025 14:03:55Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के सिलवानी में काले हिरण के शिकार और घर के फ्रिज में रखे उसके मांस के मामले में फरार आरोपी अनुराज सिंह दांगी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सहजपुरी जिला सागर से पकड़ा और न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
वन मंडल सामान रायसेन की परिक्षेत्र सिलवानी पश्चिम में विगत 15 अप्रैल 2025 को संदिग्ध मास की जपती और उसके बाद जबलपुर में सैंपल परीक्षण के बाद पकड़े गए मुख्य आरोपी फैजल खान को पहले ही जेल भेजने के बाद फरार आरोपी अनुराज सिंह दांगी को आज वन विभाग की टीम ने ग्राम सहजपुरी जिला सागर से गिरफ्तार किया,गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के घर से कीमती सागौन की लड़कियां बरामद हुई जिसे दक्षिण वन मंडल सागर ने भी जप्त कर मामला दर्ज किया।
1बाइट-श्रीमती प्रतिभा शुक्ला डीएफओ वन विभाग
रायसेन।
2
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 17, 2025 14:03:42Pilibhit, Uttar Pradesh:
Open ptc पीलीभीत में कृषि अधिकारी के साथ जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में मारपीट की गई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
Close ptc कृषि अधिकारी अब आरोपी पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। तो वही जिला पंचायत सदस्य भी कृषि अधिकारी की शिकायत भी शासन में करने जा रहे हैं
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 17, 2025 14:03:35Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले में एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही का 2 दिन चला विशेष अभियान
धौलपुर पुलिस की 52 टीमों ने अलग अलग 258 स्थानों पर दबिशें देकर वारंटियो, हिस्ट्रीशीटर, अवैध खनन, अवैध शराब अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान एवं वांछित अपराधियों सहित कुल 140 अपराधियों को किया गिरफ्तार
27 फरार चल रहे वारंटियो को किया गया गिरफ्तार
अवैध शराब की धरपकड़ में 03 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 169 पव्वे जब्त
अवैध हथियारों की धरपकड़ में 01 प्रकरण दर्ज कर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 01 पौना देशी जब्त
अवैध खनन में 03 प्रकरण दर्ज 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 04 टन अवैध चम्बल रेता बजरी व 01 LNT मशीन की जब्त
जिले में दो दिन एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही के अन्तर्गत हार्डकोर अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर व उनके सहयोगियों एवं अवैध हथियार, अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया| सभी थानों पर विशेष टीमे गठित कर अलग अलग स्थानों पर दबिशें दी गई| इस अभियान में करीब 227 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 52 टीमों ने कार्रवाई में भाग लेकर 258 स्थानों पर दबिश देकर 140 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अभियान में महिला अत्याचार के मामलों में 04, जघन्य अपराधों में वांछित 09, 27 स्थाई वारंटियों /पीओ को, 02 आरोपियों को अवैध हथियार, 02 आरोपियों को अवैध शराब, 05 आरोपियों को अवैध खनन, 01 ईनामी बदमाश एवं 90 अपराधियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 17, 2025 14:03:27Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता GST कार्यालय ने मनाया अपना 10 वां स्थापना दिवस
मेड़ता में 17 जुलाई 2015 हुई थी CTO कार्यालय की स्थापना
राजस्व प्राप्ति में निरंतर वृद्धि करते हुए छुआ 84 करोड़ का आंकड़ा
BODY - भारत की भाजपा सरकार द्वारा कर नीति में बदलाव कर जीएसटी लागू करने के साथ ही स्थापित हुए मेड़ता जीएसटी कार्यालय में आज दसवां स्थापना दिवस कैक काट और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर मनाया गया। राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वन के साथ अपने वजूद में आए इस कार्यालय ने अपने प्रथम वर्ष में 23 करोड़ 90 लाख का राजस्व अर्जित कर अपनी कार्य क्षमता का परचम फहराया था। मेड़ता वाणिज्यिक कर अधिकारी रजनी बारेठ ने बताया कि आज दसवां स्थापना दिवस मनाते हुए हर्ष हो रहा है कि मेड़ता का जीएसटी कार्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों को जीएसटी कार्यालय हमेशा तत्परता से कार्य करते हुए प्राप्त करने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि मेड़ता क्षेत्र में राजेश्वर मुख्यतः कृषि जिंसों, मिनरल्स और सर्विस प्रोवाइडर करदाताओं द्वारा जमा कराया जाता है जो फसल पर निर्भर रहता है। किसानों को अच्छी फसल और अच्छे भाव मिलने के साथ ही विभाग को राज्स्व प्राप्त होता है। स्थापना दिवस के अवसर पर जी मीडिया द्वारा भी गुलदस्ता बैठकर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर रजनी बारेठ सीटीओ, अस्लम ख़ान, मेहराम जाजड़ा एसीटीओ, ओमप्रकाश बटेसर जे सीटीओ सहित समस्त स्टाफ और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowJul 17, 2025 14:02:51Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा-पूजन का निमंत्रण ना मिलने से नाराज दवंग पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट ।
PTC- OPEN & CLOSE
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 17, 2025 14:02:41Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरूवार को विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए गए हैं। इनके तहत 5 विभिन्न विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनको सम्मिलित करते हुए वर्ष 2025 के दौरान आयोग द्वारा 9 भर्तियों के विज्ञापन अभी तक जारी किए जा चुके हैं। आयोग सचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त भर्ती अर्थनाओं के क्रम में भर्तियां की जानी है। अभ्यर्थी विज्ञापित पदों हेतु आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवश्य अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि जिस पद के लिए उनके द्वारा आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए पात्रता की समस्त शर्तों को वे पूरा करते हों। बिना वांछित योग्यता व अनुभव के आवेदन करने पर आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।
_*इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन*_
सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) - 281 पद
पशुपालन विभाग (पशु चिकित्सा अधिकारी) - 1100 पद
उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग - 1015
प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) - 3225
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) - 6500
*ऑनलाइन आवेदन अवधि*
सहायक कृषि अभियंता के पदो हेतु 28 जुलाई से 26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों हेतु 5 अगस्त से 3 सितंबर, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों हेतु 10 अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच के पदों हेतु 14 अगस्त से 12 सितंबर तथा वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक किए जा सकेंगे।
_*वर्ष 2025ः पूर्व में जारी किए गए भर्ती विज्ञापन*_
```दिनांक-भर्ती का नाम```
13 फरवरी 2025 - व्याख्याता
18 मार्च 2025 - डिप्टी कमांडेंट
2 अप्रेल 2025 - जूनियर केमिस्ट
2 अप्रेल 2025 - सहायक विद्युत निरीक्षक
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 17, 2025 14:02:34Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- चोरी का खुलासा
ANCHOR- कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र में हुई ज्वैलरी शॉप में चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया सामान और नगदी भी बरामद कर लिया है।
VO- कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार स्थित प्रमोद सोनी की ज्वैलरी शॉप और बगल में रोशन अंसारी की दुकान से हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, चोरों ने ज्वैलरी शॉप से तिजोरी तोड़कर 10,000 रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे, वहीं बगल की दुकान से 15,000 रुपये नकद और 5-5 किलो काजू-बादाम चोरी हुए थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया। तीनों आरोपी सूरत में वेल्डिंग का काम करते थे और पूर्व परिचय के चलते अक्सर मिलते रहते थे। पूछताछ में आरोपी मोहम्मद मुदस्सिर फतेहपुर,रेयाज अहमद उर्फ भैया प्रयागराज, सुमित कुमार गौतम रायबरेली ने स्वीकार किया कि देवीगंज की दुकान में चोरी की योजना रेयाज अहमद ने बनाई थी, क्योंकि वह दो वर्षों से कड़ा कस्बे में ही रह रहा था। चोरी के लिए औज़ार एक दिन पहले ही दुकान के पीछे छिपाए गए थे और 13-14 जुलाई की रात को वारदात को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मुदस्सिर के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
0
Share
Report