Back
मेड़ता GST कार्यालय ने मनाया 10 वां स्थापना दिवस, जानें खास बातें!
DIDamodar Inaniya
FollowJul 17, 2025 14:03:27
Nagaur, Rajasthan
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता GST कार्यालय ने मनाया अपना 10 वां स्थापना दिवस
मेड़ता में 17 जुलाई 2015 हुई थी CTO कार्यालय की स्थापना
राजस्व प्राप्ति में निरंतर वृद्धि करते हुए छुआ 84 करोड़ का आंकड़ा
BODY - भारत की भाजपा सरकार द्वारा कर नीति में बदलाव कर जीएसटी लागू करने के साथ ही स्थापित हुए मेड़ता जीएसटी कार्यालय में आज दसवां स्थापना दिवस कैक काट और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर मनाया गया। राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वन के साथ अपने वजूद में आए इस कार्यालय ने अपने प्रथम वर्ष में 23 करोड़ 90 लाख का राजस्व अर्जित कर अपनी कार्य क्षमता का परचम फहराया था। मेड़ता वाणिज्यिक कर अधिकारी रजनी बारेठ ने बताया कि आज दसवां स्थापना दिवस मनाते हुए हर्ष हो रहा है कि मेड़ता का जीएसटी कार्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों को जीएसटी कार्यालय हमेशा तत्परता से कार्य करते हुए प्राप्त करने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि मेड़ता क्षेत्र में राजेश्वर मुख्यतः कृषि जिंसों, मिनरल्स और सर्विस प्रोवाइडर करदाताओं द्वारा जमा कराया जाता है जो फसल पर निर्भर रहता है। किसानों को अच्छी फसल और अच्छे भाव मिलने के साथ ही विभाग को राज्स्व प्राप्त होता है। स्थापना दिवस के अवसर पर जी मीडिया द्वारा भी गुलदस्ता बैठकर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर रजनी बारेठ सीटीओ, अस्लम ख़ान, मेहराम जाजड़ा एसीटीओ, ओमप्रकाश बटेसर जे सीटीओ सहित समस्त स्टाफ और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement