Back
बिहार बैडमिंटन टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, खिलाड़ियों में जोश!
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 17, 2025 14:04:48
Katihar, Bihar
बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का शानदार आगाज
मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने राज्य भर आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जिला में हो रहे खेल के मूलभूत ढांचे के विकास पर चर्चा की इधर राजेंद्र स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम जल्दी शुरू कराने का आश्वाशन दिया
बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में कटिहार जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य सीनियर रेंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज विधिवत आगाज हो गया। उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद और मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने राज्य भर आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इससे पहले जिला बैडमिंटन संघ और राज्य बैडमिंटन संघ द्वारा दोनों अतिथियों को स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जिला में हो रहे खेल के मूलभूत ढांचे के विकास पर चर्चा की इधर राजेंद्र स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम जल्दी शुरू कराने का आश्वाशन दिया। उन्होंने पांच दिन चलने वाले इस आयोजन के लिए आयोजन समिति और खिलाड़ियों को शुभकामना दी।
वही जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बिहार सरकार द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे खेल विकास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी एवं मैडल लाओ, नौकरी पाओ के बिहार सरकार की योजना पर चर्चा की। उन्होंने राज्य भर से आए खिलाड़ियों का कटिहार में स्वागत करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वागत भाषण में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ गाज़ी शरीक अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत जानकारी दी।
मंच संचालन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव अनु सिंह और पूर्व विश्वविद्यालय बैडमिंटन कप्तान बबन झा ने की।
क्षइस मौके पर बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जायसवाल, जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव आनंद भारती, कार्यकारिणी सदस्य संजय साह, मेजर आशु संस्थान के अध्यक्ष अमर झा, पूर्णिया विश्विद्यालय के पूर्व खेल पदाधिकारी अमीरूल हसन खान, पूर्व जिला चैंपियन नीरज सिंह, कब्बड्डी संघ के अमर प्रताप, जाने माने चिकित्सक डॉ गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।
इससे पहले आज सुबह 9 बजे से ही मुख्य ड्रॉ के मैच खेले जाने शुरू होंगे थे। पहले मैच ने वैशाली के विनीत कुमार ने भोजपुर के ऋषि राज को 13–21, 24–23, 21–19 से मधुबनी के सौरभ मिश्रा ने मुजफ्फरपुर के रवि कुमार को 21–13, 21–16 से, वैशाली के सत्यम प्रकाश ने मुंगेर के आनंद राज को 21–15, 21–14 से, पूर्णिया के अभिराज ने बेतिया के चंद्र प्रकाश को 21–8, 21–6 से, मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पटना के अक्षर अथर्व को 21–6, 21–8 से, गया के अनिल कुमार ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव को 21–16, 21–18 से, समस्तीपुर के वैभव गीतम ने पूर्णिया के प्रखर श्रेष्ठ को 14–21, 21–1८, 2०–22 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया
बाइट -- तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री
बाइट -- डॉ गाजी अहमद शरीक, अध्यक्ष
-- विजुअल --
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement