Back
मण्डला में दोहरे हत्याकांड से गांव में मचा हड़कंप!
VMVimlesh Mishra
FollowJul 17, 2025 14:05:03
Mandla, Madhya Pradesh
मण्डला - घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलवाह चौकी के घुरघुटी गांव में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। यंहा आरोपी महेश मरावी ने धारदार हथियार से पहले एक महिला हरियो बाई की हत्या की, और फिर इस हत्याकांड को देख रहे एक युवक राजकुमार को दौड़ाते हुए उसे भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने राजकुमार की हत्या शायद इसलिए कि के कंही वह हरियों बाई की हत्या की बात गांव वालों को न बता दे । लेकिन दिनदहाड़े इस दोहरे हत्याकांड का ग्रामीणों को पता चला और ग्रामीणों ने हत्यारे को धर दबोचा ओर घटना की सूचना पुलिस की दी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बिछिया, थाना प्रभारी घुघरी, और सलवाह चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। जंहा इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है वंही आरोपी महेश मरावी नशे में इतना धुत्त है कि कुछ भी बता पाने की स्थित में नही है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और इंतजार कर रही है कि वह होश में आये तो उससे पूछताछ की जा सके । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का कारण जमीनी विवाद है । आरोपी ओर मृतक महिला हरियों बाई पड़ोसी है और इनका पहले भी विवाद होता रहा है । आरोपी के संबंध में एक बात और सामने आई है कि इसका बेटा भी हत्यारा है और आज से करीब 2 साल पहले उसने अपने ही भाई की हत्या की थी जो फिलहाल जेल में बंद है ।
बाईट - रजत सकलेचा - एस पी - मण्डला ।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement