Sehore - मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का सत्यापन, सर्वर डाउन से बढ़ी परेशानी
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुराने अतिथि शिक्षकों को हटाकर नए सत्र से पहले अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। जिसकी 12 मई, 2025 निर्धारित तिथि की गई थी। परंतु इस तारीख को बढ़ाकर 17 मई 2025 कर दी गई। जिसको लेकर अतिथि शिक्षकों ने आवेदन की प्रक्रिया तो पूरी कर ली है, परंतु संकुल के बार-बार चक्कर लगा रहे हैं, अतिथि शिक्षकों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। कई दिनों से सर्वर डाउन होने के चलते अतिथि शिक्षक परेशान है। कुछ अतिथि शिक्षक तो ऐसे भी है जो दिनभर सर्वर का इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ वापस लौट रहे है। वहीं इस सर्वर डाउन को लेकर संकुल प्रभारी का कहना है कि सर्वर डाउन रहने की वजह से अतिथियों के सत्यापन नहीं हो पा रहे हैं। जबकि आखिरी तारीख 17 मई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासकर पहाड़ी जिलों जैसे पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।