
Jaisnagar - खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, ढाई एकड़ की फसल जलकर हुई खाक
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
इटियाथोक, चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर देवी भक्तों ने हवन-पूजन कर नौ दिन तक चले अनुष्ठान की पूर्णाहुति की. मां सिद्धिदात्री से सुख,समृद्धि की कामना की, रविवार सुबह से ही इटियाथोक कस्बा सहित आसपास के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मेहनौन स्थित पटमेश्वरी मंदिर,अर्जुनपुर स्थित कामेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महिला श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन कर मंदिर परिसर में ही प्रसाद बनाकर मां को अर्पित किया तथा कन्याओं को भोजन कराया।रूदापुर हनुमान मंदिर पर भव्य भंडार आयोजन हुआ।
उमरिया, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उमरिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ और राष्ट्रभक्ति का माहौल कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के आगमन से हुई। जिला कार्यालय को भगवा रंग के झंडों और फूलों से सजाया गया था। भाजपा का झंडा फहराते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।
अमेठी पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक हुई चोरियों का किया खुलासा, चोरी का एक अन्तर्जनपदीय गैंग का पुलिस ने किया खुलासा.6 शातिर चोर गिरफ्तार. लाखों रूपए के कीमत का समान भी हुआ बरामद. शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में 15 दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हुई थी आधा दर्जन चोरियां. स्वाट टीम और शुक्ल बाजार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हुई चोरियों का किया खुलासा. अयोध्या का शातिर अभियुक्त वकील उर्फ सेनापति के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 26 मुकदमे है दर्ज. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।
प्रदेश सरकार ने करोड़ो रुपए खर्च करके गौशालाओं का निर्माण कराया, इसके बावजूद भी थाना संदना कस्बे में आवारा पशु घूम रहे हैं l जिम्मेदार अधिकारी आवारा मवेशियों की रोकथाम करने में नाकाम हैं। यही वजह है कि बीच सड़क पर इनका कब्जा आम हो चला है। देखकर ऐसा लगता है कि मानों इनकी बाढ़ सी आ गई है। इसके कारण यातायात बाधित हो रहा है। मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है साथ ही आए दिन आवारा मवेशी वाहनों की चपेट मे आकर घायल हो रहे हैं। इसके अलावा गली-मोहल्लों में तो हालत और भी खराब है गली-मोहल्लों में आवारा मवेशियों के जमघट से नन्हे-मुन्हें बच्चे भयभीत रहते हैं l
प्रयागराज, भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रयागराज भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के नेतृत्व में सिख प्रतिनिधि मंडल ने महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता,यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला,गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान का स्वागत-वंदन-अभिनंदन अंगवस्त्रम,पुष्पगुच्छ,मिष्ठान खिलाकर 46वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के पार्टी ध्वज घरों पर फहराते हुए जन सम्पर्क अभियान के तहत् उत्तर प्रदेश मे भाजपा सरकार के 8 वर्षों व केंद्र सरकार के 11 वर्षों के उपलब्धियों को गिनाई जश्न मनाते विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया ।
रुरा पुलिस ने किशोरी की हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त शुभम को सलेमपुर गहिरा मार्ग से गिरफ्तार किया. वहीं अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हतियारको भी बरामद कर दिया, वहीं थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया रहा है।