सागर के गौरव देश की शान पद्मश्री रामसहाय पांडे का 8 अप्रैल को 92 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया. उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया. वही रामसहाय पांडे का जीवन के अंतिम समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल के पलंग पर लेटे हुए भी नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं, जीवन के अंतिम समय में भी उनका वही पेंशन और बुंदेली संस्कृति की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और जिसने भी आए वीडियो देखा उनकी आंखों से आंसू झलक उठे।