Back
BRAJENDRA RAIKWAR
Sagar470125blurImage

Sagar - गेहूं की फसल की कटाई कर रहे हार्वेस्टर में लगी आग

BRAJENDRA RAIKWARBRAJENDRA RAIKWARApr 06, 2025 12:04:35
Jaisinagar, Madhya Pradesh:

सागर जिले के जैसीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पठा में हार्वेस्टर में अचानक आग लग गई, हार्वेस्टर से धुआं निकलता देख हार्वेस्टर चालक और आसपास मौजूद ग्रामीणों ने यहां वहां से पानी डालकर आग पर काबू पाया.  जानकारी अनुसार ग्राम पठा हार्वेस्टर द्वारा गेहूं की कटाई की जा रही थी वही हार्वेस्टर टैंक खाली करने जब हार्वेस्टर खेत से बाहर लाया गया इसी बीच उसमें से अचानक धुआँ निकलने लगा धुआँ निकलता देख हार्वेस्टर चालक तुरंत ही नीचे उतरा और आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।

0
Report
Sagar470125blurImage

Sagar - भाजपा का 46 वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

BRAJENDRA RAIKWARBRAJENDRA RAIKWARApr 06, 2025 11:18:27
Jaisinagar, Madhya Pradesh:

भारतीय जनता पार्टी आज 6 अप्रैल को अपना 46 वां स्थापना दिवस मना रही है। इसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। सागर के धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ध्वजारोहण किया। इसके बाद कार्यालय सभा कक्ष में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

0
Report
Sagar470125blurImage

Sagar - भगवान श्री राम का जन्मोत्सव: सागर में भव्य समारोह की धूम

BRAJENDRA RAIKWARBRAJENDRA RAIKWARApr 06, 2025 09:07:19
Jaisinagar, Madhya Pradesh:

भगवान श्री राम का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, सागर शहर के बड़ा बाजार स्थित रामबाग मंदिर में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के मौके पर पूरे मंदिर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया. भगवान का नई पोशाक से विशेष सिंगार किया गया. रविवार दोपहर 12:00 भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, 101 दीपों से भगवान की महा आरती की गई, आरती के बाद फल हलवा और मिष्ठान की प्रसादी का वितरण किया गया।

0
Report
Sagar470125blurImage

Sagar- खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी भीषण आग,6 एकड़ की फसल जलकर हुई ख़ाक

BRAJENDRA RAIKWARBRAJENDRA RAIKWARApr 05, 2025 20:19:15
Kanker Kuiya, Madhya Pradesh:
सागर जिले के जैसीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पठा में शनिवार दोपहर 1:00 बजे किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई,फसल में आग लगी देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे आग बुझाने के प्रयास शुरू किया लेकिन तेज हवाए चलने की वजह से आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया, वही किसान ने फसल का ट्रैक्टर से कटाव कर आग को आगे फैलने से रोका लेकिन तब तक एक बड़ी क्षेत्र की गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो गई। ग्राम पठा के रामआसरे चतुर्वेदी के 9 एकड़ के गेहूं के खेत में आग लगी थी।
2
Report
Sagar470125blurImage

Jaisnagar - खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, ढाई एकड़ की फसल जलकर हुई खाक

BRAJENDRA RAIKWARBRAJENDRA RAIKWARApr 05, 2025 19:33:34
Jaisinagar, Madhya Pradesh:
जैसीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सेवन में किसान हरगोविंद कुर्मी के खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। फसल में आग लगी देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा चलने के कारण फसल जलकर खाक हो गईं।किसान हरगोविंद कुर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे खेत में गेहूं की फसल कटी पड़ी थी जिसकी थ्रीसिंग की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच अचानक आग लग गई आग लगने से ढाई एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई।
0
Report