Back
Chhatarpur - जमीन विवाद को लेकर यदुवंशम सेना और विधायक आमने-सामने
Barethi, Madhya Pradesh
एक जमीन विवाद को लेकर राष्ट्रीय यदुवंशम सेना और घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके आमने-सामने आ गए हैं। सोमवार को यदुवंशम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पवन यादव ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। सेना ने कहा कि विधायक न सिर्फ उनके प्रतिनिधियों से मिलने से इनकार कर रही हैं, बल्कि अब उनके खिलाफ झूठी FIR और जातिगत तनाव फैलाने की कोशिश कर रही हैं। सेना पदाधिकारियों का कहना है कि वे दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद में मध्यस्थता कर रहे थे और इसी संबंध में विधायक से मिलने पहुंचे थे। लेकिन विधायक ने मिलने से मना कर दिया और अब उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रच रही हैं। सेना ने आरोप लगाया कि विधायक प्रशासन पर दबाव बनाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Wardha, Maharashtra:
*वर्धा*
SLUG- 0707_WARDHA_SUCIDE
- मी बारावीत आहे माझी ऍडमिशन करा, वडिलांचा काही वेळ थांबण्याचा सल्ला अन मुलीची गळफास घेऊन आत्महत्या
- वडिलांकडे पैसे नसल्याने विद्यार्थिनीची आत्महत्या
- वर्धा जिल्ह्यातील लोनसावळी येथील घटना
- घटनेमुळे सर्वत्र खळबळ
अँकर - एकीकडे मोफत शिक्षणाचा गाजावाजा केल्या जातं आहे तर दुसरीकडे आर्थिक अडचणीमुळे वडिलांनी बारावीची अदयाप प्रवेश न घेतल्याने विद्यार्थिनीने गळफास घेऊन आत्महत्या केलीय. ही घटना पुलगाव पोलीस स्टेशन अंतर्गत येणाऱ्या लोणसावळी गावात घडलीय. पोलिसांनी प्रकरणी अकस्मात मृत्युची नोंद केली आहे. सोनिया वासुदेव उईके(वय 17 वर्ष) असं मृत विद्यार्थिनीचे नाव आहे.या घटनेमुळे सर्वत्र खळबळ माजली आहे.
व्हिओ - वर्धा तालुक्यातील लोणसावळी येथे वासुदेव उईके हे आपल्या पत्नी, मुलगा आणी मुलगी सोबत राहतात. वासुदेव हे शेतमजूरीचे काम करून आपली उपजीविका चालवतात तर त्यांचा मुलगा सुद्धा बाहेर कामावर जातो. वासुदेव यांची सतरा वर्षीय मुलगी सोनिया हि वर्धेच्या न्यू इंग्लिश या महाविद्यालयात कॉमर्स विभागात शिकत होती व ती वर्धेतील आदिवासी शासकीय वसतिगृहात राहत होती.सोनियाचे अकरावीचे अभ्यासक्रम एप्रिल महिन्यात पूर्ण झाल्याने ती गावांत वडिलांकडे आली. सोबतच सण वारला सुद्धा ती घरी यायची. एप्रिल महिन्यापासून नवीन शैक्षणिक वर्ष सुरु न झाल्याने ती घरीच होती.यावर्षी ती बारावीत गेल्याने व शाळा सुरु झाल्याने वडिलांना वारंवार शाळेत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करण्याचा आग्रह करत होती. वडील आर्थिक अडचणीत असल्याने ते तू काही दिवस होस्टल मध्ये राह पैश्याची व्यवस्था करून प्रवेश करतो असं सांगत होते. मात्र अश्यातच आई, वडील व भाऊ कामावर गेल्याने घरी कोणीच नसल्याची संधी साधतं तिने पैश्या अभावी अद्याप प्रवेश न झाल्याने हाताश होऊन घरातील बाथरूमच्या टिनच्या अँगलला दोरीने गळफास लावून आत्महत्या केलीय.
व्हिओ - वडील कामावरून परतल्यावर घरातील समोरचे दार उघडे दिसलें. वडिलांनी पाहणी केली असता घरात कोणी दिसलें नाहीय. तेवढ्यात मुलगा सुद्धा कामावरून आला आणी घरातील मधले दार लावून असल्याचे पाहिले. मुलगा हा घराच्या मागील बाजूने जाऊन पहले असता बाथरूममध्ये मुलगी ही गळफास घेतलेल्या अवस्थेत आढळून आलीय. लागलीच घटनेची माहिती पोलिसांना देण्यात आलीय. पोलिसांनी आकास्मिक मृत्युंची नोंद केली असून पुलगाव पोलीस तपास करत आहे.
0
Share
Report
Lohagarh, Uttar Pradesh:
स्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर रविवार को समथर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में ढोल-ताशों की मातमी धुनों के बीच ताजियों के जुलूस निकाले गए और अखाड़े में कर्तव्य दिखाया. यह जुलूस समथर कस्बा एवं साकिन और लोहागढ़ ग्राम की गलियों से निकले.ये सभी ताजिये चौराहे और गलियाँ से कटरा चौराहे,चौपड़ बजार और होते कर्बला मैदान पहुंचे जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
0
Share
Report
Brijmanganj, Uttar Pradesh:
बृजमनगंज, महराजगंज।
बृजमनगंज क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।बृजमनगंज नगर पंचायत,कलवारगढ़,मनसफगढ़,आमाकोट आदि की ताजियों को नगर के मेन चौराहे पर एकत्रित किया गया।वहा से पूरे कस्बे में घुमाया गया।लोगों ने या हसन,या हुसैन के नारे लगाए गए।मातमी जुलूस के दौरान अखाड़ा के लोगों ने लाठी व तलवार से विभिन्न खेल व करतब दिखाएं।उसके बाद उसे लेदवा चौराहा होते हुए डोमिनगढ़ में स्थित कर्
0
Share
Report
Khursipar, Chhattisgarh:
भिलाई, 06 जुलाई 2025: कोहका निवासी नवदंपति मुकेश कुर्रे (28) और कमलेश्वरी कुर्रे (26) की रविवार रात 10 बजे फोरलेन पर पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दो महीने पहले ही विवाह बंधन में बंधे यह जोड़ा स्कूटी से मौसी के घर से कोहका लौट रहा था, तभी रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे एक ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम रहा।
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बीजेपी सांसदों और विधायकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
0
Share
Report
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त
Bhilai, Chhattisgarh:
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चिंतलनार क्षेत्र में जगरगुंडा एरिया कमेटी के दो नक्सलियों, हेमला सुक्का और तेलाम हड़मा को गिरफ्तार किया। दोनों ग्राम तिम्मापुरम के निवासी हैं और एक ग्रामीण की हत्या की कोशिश में शामिल थे, जिस पर उन्होंने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था।
0
Share
Report
छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगा भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बता
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर, छत्तीसगढ़, 7 जुलाई 2025: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रशिक्षण सत्र अत्यंत मूल्यवान और व्यवस्थित हैं, जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया जाता है। यह कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक और वैचारिक दृष्टिकोण से मजबूत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: 6 जुलाई 2025 को मोहर्रम जुलूस के दौरान श्री शारदा माता मंदिर के गुंबद पर शेर की वेशभूषा में चढ़कर कथित तौर पर अपवित्रता और अश्लील नृत्य करने वाले सोहैल और अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर हिंदू आस्था के अपमान के रूप में तीव्र आक्रोश पैदा किया था। स्थानीय लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और शांति बनाए रखने की अपील की है।
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - भारी बारिश के चलते कल से 10 जुलाई तक रहेगी छुट्टी ।
नही लगेंगे आंगनवाड़ी केंद्र ।
जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश ।
अगले 48 घंटे बारिश होने की संभावनाओं के देखते हुए आदेश ।
बीते कई दिनों से जिले में लगातार जारी है बारिश ।
आमजन जीवन हुआ प्रभावित ।
बीते 25,26 जून को हुआ था हादसा, नाले में बहकर हुई थी आंगनवाड़ी के 2 बच्चो की मौत ।
ग्राम इंद्री में हुआ था हादसा ।
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सरकारी योजनाओं के प्रति किया जागरुक।
Anchor :- प्रदेश सरकार के कैबिनेट पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील में महाराजगंज विकासखंड के सभागार में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी 4 बार सरकार रही तब उन्होंने क्यो नहीं समस्याओं को ठीक कर लिया।
V.O. :- मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले लोगों की प्रदेश में चार बार सरकार बनी है। उसके बाद भी उनके समय में सवाल व्यवस्था ध्वस्त थी। आज वर्तमान की प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। वर्तमान में प्रदेश के सभी अस्पतालों में मरीजों के इलाज करवाने वालों की संख्या पहले से बहुत ज्यादा हो गई है। प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के मर्ज किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर शिक्षा देने के लिए अब प्रत्येक न्याय पंचायत में एक विद्यालय खोलकर उसमें छात्रों, शिक्षकों एवं पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ इसकी मानिर्टिंग करेगी, सरकार सभी लोगों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रही है।
Bite :- ओम प्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री
0
Share
Report