Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

स्थानीय बाइट: विक्रम सिंह ASP की नियुक्ति पर चर्चा

AMAjay Mishra
Oct 26, 2025 07:25:44
Rewa, Madhya Pradesh
बाइट विक्रम सिंह ASP स्थानीय
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 26, 2025 09:52:42
Jhansi, Uttar Pradesh:आज कलाम वेल्फेयर एसोसिएशन के जानिब से आज प्रेमनगर सेन्ट उमर कॉलेज नगरा झाँसी में सर सैय्यद इस्लामिक क्विज कॉम्पिटिशन 2025 का आयोजन किया गया class 3 - class 12 विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 बच्चों ने कॉम्पिटिशन में भाग लिया हर कटेगरी के top 3 स्टूडेंट्स को पुरस्कार शील्ड दे कर समान्नित किया गया संगठन द्वारा आमंत्रित प्रोफ़ेसर इंजिनियरों तथा डॉक्टरों ने बच्चों को उनके भविष्य के लिए मार्ग दर्शन दिया प्रोग्राम में मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद सगीर , मोहम्मद हफ़ीज़, रोज़ मुहम्मद ,ज़ाकिर मंसूरी ,शेख अरशद, ड़ॉ आसिफ शादाब सर आदि उपस्थित रहे। आए हुए प्रतियोगिता में बच्चों के पेरेंट्स भी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 26, 2025 09:51:19
Shekhpur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सपने को साकार करने के लिए भरतपुर नगर निगम भी शहर को विकसित करने की दिशा में विकास के कदमो से कदमताल मिलाते हुए काम कर रहा है। जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशन में नगर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई और उनकी टीम के द्वारा शहर के सर्वागीण विकास में निगम भी अपनी भूमिका निभा रहा है है नगर निगम भरतपुर द्वारा शहर के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता एवं आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने हेतु राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। आइये ग्राफ़िक्स के जरिये समझते है और देखते उन कामों की एक झलक... नगर निगम भरतपुर द्वारा विकास एवं नवाचार कार्यों पर संक्षिप्त विवरण 1.भरतपुर मास्टर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत 282 करोड़ की लागत से निम्न कार्य किए जा रहे है - a सीएफसीडी कैनाल निर्माण मोतीमहल टू गणेश मंदिर b पुष्पवाटिका ड्रेन नोह टू सैक्टर-13 वाया पुष्पवाटिका, सारस चौराहा c हीरादास ड्रेन चामुंडा मंदिर टू सेक्टर-13 वाया हीरादास कुंडा । d सेक्टर 13 टू गांधीनगर e सेवर-मालीपुरा ड्रेन 2. एनसीआरपीबी के अंतर्गत 34 करोड़ की लागत से निम्न ड्रेनेज कार्य किए जा रहे है- 1.रणजीत नगर कैनाल 2. स्टैडियम टू अनाह गेट ड्रेन वाया हीरादास 3. ⁠मंडी कुम्हेर गेट तो रणजीत नगर कैनाल ड्रेन । C.Ruidp phase-4 के अंतर्गत 118 करोड़ की लागत से निम्न कार्य किए जा रहे है - 1.90 km sewage line and 9.4 MLD STP. D . AMRUT 2.0 मिशन के अंतर्गत 125 करोड़ की लागत से निम्न कार्य प्रगति पर हैं- 1. 110 km sewage line and 3 pump house 2. ⁠सेवर,हीरादास कुंडा एव गोलमाल व ब्रह्मचारी बगीची का जीर्णोद्धार कार्य. E. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य- 1. 14 करोड़ की लागत से सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण नोह में किया जा रहा है । 2.6 करोड़ की लागत से लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग की जा रही । 3.2.12 करोड़ रुपए की लागत से 3पिंक टॉयलेट और 4 सार्वजनिक शोचालयों का निर्माण किया गया है 4. स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करते हुए 2023 भारत में 285 वी एव 26 वी रैंक से 2024 में क्रमश 141 वी एव 3rd रैंक प्राप्त की है । 5. ⁠7 करोड़ की लागत से मॉडर्न कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जिसकी निविदा जारी की जा चुकी है । F. पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़े में 400 गरीब वर्ग के लोगो को पट्टे जारी किए गए । G. शहरी सेवा शिविर में निम्न कार्य किए गये- 1.530 लोगों को पट्टे जारी किये गए 2.168 लोगो को pmay योजना के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु 2.50 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत करते हुए 50-50 हज़ार की प्रथम किस्त जारी की गई । 3. PM swanidhi, cm swanidhi me 50 लाभार्थियों को लोन वितरण किया गया । 4. 2 करोड़ रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट रिपेयर, नई स्ट्रीट लाइट लगानी, पैच वर्क, क्रॉस निर्माण आदि कार्य करवाए गए । उक्त शिविर में प्रभारी मंत्री सुरेश जी रावत और udh मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा निगम के लाभार्थी वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया । I . निगम द्वारा किए गए नवाचार- a. स्मार्ट सेवा केंद्र की स्थापना- 5 प्रकार की सेवाओं (जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन, अनुपलब्ध प्रमाण पत्र, आधार सत्यापन) को जानता को पूर्ण पारदर्शिता एव पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन करने के सेम डे उपलब्ध करवाई जा रही है । b सोनचिरेया शहरी आजीवन केंद्र की स्थापना- यह एक पंजीकृत सोसायटी है जो राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के अन्तर्गत गठित की गई है, अब निगम द्वारा ठेके पर लेने वाले सफाई कर्मचारी अब उक्त संस्था के माध्यम से लिए जा रहे है , जिस से बाल्मीकि समाज के लोगो का शोषण खत्म हुआ है और उनको पूरी मजदूरी मिल रही है । इस संस्था ने गरीबों के शोषण एव भ्रष्टाचार पर रोक लगाया है । J.निगम द्वारा करोड़ो की भूमि से अतिक्रमण हटाया है - a सनातन धर्म स्कूल द्वारा किया गया अतिक्रमण b सेंट पीटर स्कूल द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण c पेंटी कोशटाल स्कूल द्वारा किया गया अतिक्रमण d कन्नी गुर्जर चोराहे के पास के अतिक्रमण 10. नवाचार – स्मार्ट सेवा केंद्र नागरिक सेवाओं के लिए “स्मार्ट सेवा केंद्र"
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 26, 2025 09:50:52
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में “पैसा दो, बॉडी लो” का सनसनीखेज मामला सामने आया। मृतक विक्रम मीणा के परिवार ने hospital प्रशासन पर बिल जमा करने के बावजूद शव नहीं सौंपने का आरोप लगाया। परिवार ने कुल ₹8,38,193 का बिल बताया; उन्होंने ₹6,39,000 जमा कर दिए, पर बकाया के कारण शव नहीं दिया गया। पोस्टमार्टम के लिए महुआ थाने की पुलिस इंतजार करती रही, लेकिन शव नहीं सौंपा गया। अस्पताल प्रशासन ने “माँ योजना” के कार्ड के बावजूद लाखों की वसूली के आरोप स्वीकार नहीं किए। घटना के सामने आने के बाद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अस्पताल पहुंचे; परिजनों और मरीजों की शिकायतों की लाइन लग गई, और जनसुनवाई शुरू हो गई। मंत्री ने कहा कि राज्य की मां योजना में ₹25 लाख तक और केंद्र की आयुष्मान योजना में ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज का प्रावधान है, फिर भी अस्पतालों में लूट जैसी घटनाएं हो रहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्य सचिव से बात हो चुकी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उन्होंने पैसे नहीं मांगे, पर योजना से जुड़े सवाल पूछे जाने पर चुप्पी बनी रही।minutes के बाद विक्रम मीणा का शव परिजनों को सौंप दिया गया, और मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो कार्रवाई दिल्ली तक जाएगी। मामले के حوالے से उनसे कहा गया कि अस्पतालों की इस लूट को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे जांच के आदेश दिए जाएंगे। मौजूदा समय में अस्पताल और सरकार के बीच कानूनी and प्रशासनिक कदमों पर निगाहें लगी हैं कि यह प्रकरण कहाँ तक जाता है।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 09:50:41
Faizabad, Uttar Pradesh:भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती इस बार भव्य रूप से मनाई जाएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार व भाजपा ने इस जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष आयोजन के रूप में मनाने की तैयारी की है।अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तैयारियों की जानकारी दी। केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा “मेरा भारत, विकसित भारत” पदयात्रा पूरे देश में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन-देश में एकता बढ़ाना, राष्ट्रीय गौरव जगाना और कर्तव्य बोध की भावना पैदा करना।31 अक्टूबर को पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन होगा। प्रत्येक जनपद, लोकसभा, विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 26, 2025 09:50:38
Kota, Rajasthan:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीन दिवसीय प्रवास पर कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र पर हैं. शक्ति नगर कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मौके पर उन्हें हल करने के निर्देश भी दिए. लोकसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय पर रविवार सुबह से ही लोकसभा क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा या लग गया. लोग अपनी समस्याओं को लेकर स्पीकर ओम बिरला से मिले तथा उन्हें ज्ञापन दिया. बिरला ने आए लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनकर अधिकारियों को उन्हें हल करने के निर्देश भी दिए. पत्रकारों से बातचीत में के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा को पर्यटक सिटी बनाने को लेकर उच्च स्तर पर प्रयास किये जा रहे है. इसको लेकर सबको कार्य करने होंगे.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 26, 2025 09:50:10
Noida, Uttar Pradesh:सीएम योगी ने गढ़ गंगा मेला स्थल का किया निरीक्षण... श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को दिए कड़े दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर में निरीक्षण पर आए. यहां उन्होंने गढ़ में गंगा के घाटों का निरीक्षण किया. कार्तिक मास में गढ़ मुक्तेश्वर में गढ़ का मेला लगता है. जिसमें अलग-अलग राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान आदि से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. सीएम योगी ने आज कार्तिक मेले की तैयारी का जिले के अफसरों से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गंगा के घाट पर जाकर मेले से पूर्व यहां पूजा अर्चना भी की. विद्वान आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजा पाठ की. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ गंगा के अलग-अलग घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जानकारी की. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मेरठ मंडल और हापुड़ जिले के अधिकारियों के साथ सीएम ने मेला स्थल पर ही समीक्षा बैठक की. गढ़ मेला स्थल पर सीएम योगी करीब एक घंटे से ज्यादा तक रहे और एक एक घाट का बारीकी से निरीक्षण किया.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 26, 2025 09:48:14
Sitapur, Uttar Pradesh:बढ़ते प्रदूषण के बावजूद पराली जलाने की घटनाएं नहीं रुकने के बाद यूपी के सीतापुर में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर सभी तहसीलों में किसानों को पराली न जलाने के लिए लाउडस्पीकर से जागरूक कराया गया है. महमूदाबाद तहसील के एसडीएम ने पराली जलाने वाले 6 किसानों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का जुर्माना किया गया है, वही लाउडस्पीकर से किसानों को जागरुक कर बताया गया घर के आसपास या खेतों में पराली जलाने पर ढाई हजार से 15 हजार तक का जुर्माना वसूल किया जायेगा. प्रशासन ने ग्रामीणों को पराली ना जलाने की दिलाई शपथ. जिले की सभी ग्राम सभाओं में किया गया जागरूक. वहीं इस मामले पर डीडी एग्रीकल्चर ने बताया धान की कटाई अपने चरम पर है पराली जलाने से हमारा वायु प्रदूषण होता है जो हमारी मृदा की उर्वरता होती है वह भी तापमान बढ़ने के कारण समाप्त हो जाती है. प्रधानों का भी सहयोग जरूरी है. वहीं गांव में किसानों को शपथ दिला कर जागरूक किया गया.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 09:47:41
Patna, Bihar:पटना से आ रही जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार নির্বাচন सिर्फ बिहार वासियों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है। उन्होंने कहा कि बिहार कितना शानदार रहा है राजनीतिक और सामाजिक रूप से, गरीबों के लिए भी। तेजस्वी यादव को हमने बहुजन महागठबंधन के चेहरे के रूप में चुना है और merekaे अगर सफल करेंगे तो उनका करियर लम्बा होगा। कल पार्टी की बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों की रिपोर्ट अच्छी आई है और उम्मीदवार भी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने कहा कि दहेज-आधारित वोट मांगेंगे ताकि महागठबंधन की सरकार बने, इस पर गहलोत ने कहा कि उन्हें पता नहीं उन्होंने क्या कहा, वह बताएंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बिहार दौरे के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा कि छठ पूजा के बाद उनके दौरे शुरू होंगे और 28 चुनावी सभा 예정 है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि तेजस्वी के पास 56 इंच की जुबान है, गहलोत ने कहा कि वे धाक दिखाते हैं और देश के धन के दुरुपयोग की बात करते हैं।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 26, 2025 09:47:04
Mumbai, Maharashtra:छठ पूजा के लिए बीएमसी की बड़ी तैयारी, 67 जगहों पर होगी पूजा\n\nमुंबई में इस साल 27 और 28 अक्टूबर को छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी।\n\nश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने पूरे शहर में खास इंतजाम किए हैं।\n\nइस बार मुंबई शहर और उपनगरों में कुल 67 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।\n\nबीएमसी आयुक्त भूषण गगराणी और अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अश्विनी जोशी के निर्देश पर यह सारी तैयारियां की गई हैं।\n\nहर विभाग में समन्वय अधिकारी\n\nपूजा आयोजकों को मंजूरी देने के लिए एक खिड़की प्रणाली (Single Window System) शुरू की गई है।\nहर विभाग में समन्वय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं ताकि पुलिस और ट्रैफिक विभाग के साथ तालमेल बना रहे।\nआयोजकों को अनुमति और अन्य जरूरी मदद आसानी से मिले, इसके लिए बीएमसी का पूरा स्टाफ तैयार है।\n\n148 कृत्रिम विसर्जन स्थल तैयार\n\nइस बार बीएमसी ने श्रद्धालुओं के लिए 148 कृत्रिम विसर्जन टैंक और तालाब तैयार किए हैं।\nइसका मकसद समुद्र किनारों और प्राकृतिक जलाशयों पर होने वाली भीड़ को कम करना है।\nसबसे ज्यादा टैंक घाटकोपर में 44, दहिसर में 22 और कांदिवली में 16 बनाए गए हैं।\nसभी जगहों पर साफ पानी और स्वच्छ माहौल की व्यवस्था की गई है।\nपिछले साल सिर्फ 39 जगहों पर पूजा की अनुमति थी, जबकि इस बार संख्या 67 तक बढ़ा दी गई है।\n\nसफाई और निर्माल्य प्रबंधन पर जोर\n\nपूजा के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारी और वाहन तैनात रहेंगे।\nसभी जगहों पर निर्माल्य कलश, अस्थायी शौचालय, टेबल-कुर्सियां और धूम्रफवारणी (फॉगिंग) की सुविधा होगी।\nपूजा स्थलों की सफाई और कचरा निपटान पर खास ध्यान दिया जाएगा ताकि कहीं गंदगी न फैले।\n\n403 चेंजिंग रूम और रोशनी की व्यवस्था\n\nश्रद्धालुओं के लिए बीएमसी ने 403 वस्त्रांतरगृह (Changing Rooms) बनाए हैं।\nसभी जगहों पर पर्याप्त रोशनी और पुलिस बंदोबस्त रहेगा।\nपार्किंग की सुविधा के लिए भी पुलिस विभाग के साथ समन्वय किया गया है।\nमहिलाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से सुविधा की जाएगी।\n\nपेयजल और चिकित्सा सुविधा\n\nसभी प्रमुख पूजा स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।\nश्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (First Aid Booths) बनाए गए हैं।\nजरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस और स्वास्थ्यकर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे।\nअधिकारী लगातार क्षेत्र का दौरा कर यह देखेंगे कि सभी सुविधाएं ठीक से काम कर रही हैं या नहीं।\n\nबीएमसी की अपील\n\nबीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें।\nश्रद्धालुओं से कहा गया है कि गहरे समुद्र में न जाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।\nकिसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और छठ पूजा शांति और सादगी से मनाएं।\nकिसी भी आपात स्थिति में तुरंत बीएमसी हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करें।\nप्रशासन ने कहा है कि सभी श्रद्धालु स्वच्छता और सुसंवाद बनाए रखें ताकि यह त्योहार खुशी और शांति से मनाया जा सके।\n\nछठ पूजा को लेकर क्या है मुंबई में तैयारियाँ?\n\nजिनमे प्रमुख घाट जुहू चौपाटी, वर्सोवा बीच, वर्ली, जांबुरी मैदान, बंगंगा, दादर चौपाटी, मीरा रोड, चेंबूर और भांडुप के घाट।\nBMC और स्थानीय संगठनों के सहयोग से घाटों की मरम्मत, सफाई और प्रकाश व्यवस्था पूरी की जा रही है। \nबड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समुदाय के श्रद्धालु छठ पर्व में शामिल होंगे।\nजुहू और वर्सोवा बीच पर सबसे अधिक भीड़ रहने की संभावना है।\nअनुमान है कि हर प्रमुख घाट पर हजारों श्रद्धालु “संध्या अरघ्य” और “उषा अरघ्य” देने पहुँचेंगे।\nमुंबई पुलिस, BMC, और NDRF मिलकर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी।\nघाटों पर हजारों पुलिस कर्मी, वॉटर पुलिस, लाइफगार्ड और महिला अधिकारी तैनात होंगे।\nसुरक्षा के लिए ड्रोन, CCTV कैमरे, और AI मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं।\nट्रैफिक पुलिस द्वारा आसपास के मार्गों पर विशेष बंदोबस्त किया गया है।\nघाटों पर एंट्री और एग्जिट लेन अलग-अलग बनाई गई हैं ताकि भीड़ में अफरा-तफरी न हो।\nबैरिकेडिंग, मार्ग संकेत, और वॉच टावर लगाए गए हैं।\nलाउडस्पीकर व पब्लिक ऐनाउंसमेंट सिस्टम के ज़रिए श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।\nभीड़ की स्थिति पर ड्रोन व कंट्रोल रूम से लाइव निगरानी होगी।\nहर घाट पर चेंजिंग रूम और वॉशरूम की संख्या बढ़ाई गई है।\nबायो-टॉयलेट्स, साफ पेयजल, और सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई है।\nप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है ताकि रात में श्रद्धालुओं को कोई दिकत न हो।\nलाइफ जैकेट्स, सेफ्टी बोट्स और मेडिकल टीम्स तैनात हैं।\nकचरा प्रबंधन और प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर सख्ती की जा रही है।\nसमुद्र किनारे पूजा होने वाले स्थलों पर लाइफगार्ड टीम्स और बचाव नावें मौजूद रहेंगी।\nलहरों की गति पर नजर रखने के लिए बीच मॉनिटरिंग टीम तैनात की गई है।\nरातभर पेट्रोलिंग और रिफ्लेक्टर बैरियर से सुरक्षा बढ़ाई गई है।\nघाटों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए AI-आधारित कैमरे, ड्रोन और कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे।\nBMC और पुलिस कंट्रोल रूम से हर घाट की स्थिति की निगरानी होगी।\nकिसी भी आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 26, 2025 09:46:47
Jaipur, Rajasthan: Eurelation: Evaj Panchal Jaipur दुर्लभजी अस्पताल में 'पैसा दो, बॉडी लो' विवाद पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक्शन में. महुवा के मरीज की मौत के बाद बॉडी देने के नाम पर पैसे की मांग का आरोप. मंत्री मीणा खुद पहुंचे दुर्लभजी अस्पताल, प्रशासन से कड़ा सवाल-जवाब. मीणा ने मां योजना और आयुष्मान योजना का लाभ नहीं देने पर अस्पताल को लताड़ा. अस्पताल में कई मरीजों के परिजनों ने भी सरकारी योजनाओं की अनदेखी की शिकायत की. मीणा बोले — 'जब 1 रुपए टोकन मनी में जमीन दी, तो जनता से लूट क्यों?' बकाया छोड़ अस्पताल ने मृतक के इलाज में लगे ₹6 लाख लौटाने पर सहमति. मीणा बोले — 'मुख्यमंत्री से बात करूंगा, कैबिनेट में उठाऊंगा यह मसला' सरकारी जमीन पर चल रहे अस्पताल अब जवाब दें.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top