Back
मुंबई में छठ पूजा के लिए सुरक्षा तैयारी पूरी
NJNitish Jha
Oct 26, 2025 09:47:04
Mumbai, Maharashtra
छठ पूजा के लिए बीएमसी की बड़ी तैयारी, 67 जगहों पर होगी पूजा\n\nमुंबई में इस साल 27 और 28 अक्टूबर को छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी।\n\nश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने पूरे शहर में खास इंतजाम किए हैं।\n\nइस बार मुंबई शहर और उपनगरों में कुल 67 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।\n\nबीएमसी आयुक्त भूषण गगराणी और अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अश्विनी जोशी के निर्देश पर यह सारी तैयारियां की गई हैं।\n\nहर विभाग में समन्वय अधिकारी\n\nपूजा आयोजकों को मंजूरी देने के लिए एक खिड़की प्रणाली (Single Window System) शुरू की गई है।\nहर विभाग में समन्वय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं ताकि पुलिस और ट्रैफिक विभाग के साथ तालमेल बना रहे।\nआयोजकों को अनुमति और अन्य जरूरी मदद आसानी से मिले, इसके लिए बीएमसी का पूरा स्टाफ तैयार है।\n\n148 कृत्रिम विसर्जन स्थल तैयार\n\nइस बार बीएमसी ने श्रद्धालुओं के लिए 148 कृत्रिम विसर्जन टैंक और तालाब तैयार किए हैं।\nइसका मकसद समुद्र किनारों और प्राकृतिक जलाशयों पर होने वाली भीड़ को कम करना है।\nसबसे ज्यादा टैंक घाटकोपर में 44, दहिसर में 22 और कांदिवली में 16 बनाए गए हैं।\nसभी जगहों पर साफ पानी और स्वच्छ माहौल की व्यवस्था की गई है।\nपिछले साल सिर्फ 39 जगहों पर पूजा की अनुमति थी, जबकि इस बार संख्या 67 तक बढ़ा दी गई है।\n\nसफाई और निर्माल्य प्रबंधन पर जोर\n\nपूजा के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारी और वाहन तैनात रहेंगे।\nसभी जगहों पर निर्माल्य कलश, अस्थायी शौचालय, टेबल-कुर्सियां और धूम्रफवारणी (फॉगिंग) की सुविधा होगी।\nपूजा स्थलों की सफाई और कचरा निपटान पर खास ध्यान दिया जाएगा ताकि कहीं गंदगी न फैले।\n\n403 चेंजिंग रूम और रोशनी की व्यवस्था\n\nश्रद्धालुओं के लिए बीएमसी ने 403 वस्त्रांतरगृह (Changing Rooms) बनाए हैं।\nसभी जगहों पर पर्याप्त रोशनी और पुलिस बंदोबस्त रहेगा।\nपार्किंग की सुविधा के लिए भी पुलिस विभाग के साथ समन्वय किया गया है।\nमहिलाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से सुविधा की जाएगी।\n\nपेयजल और चिकित्सा सुविधा\n\nसभी प्रमुख पूजा स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।\nश्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (First Aid Booths) बनाए गए हैं।\nजरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस और स्वास्थ्यकर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे।\nअधिकारী लगातार क्षेत्र का दौरा कर यह देखेंगे कि सभी सुविधाएं ठीक से काम कर रही हैं या नहीं।\n\nबीएमसी की अपील\n\nबीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें।\nश्रद्धालुओं से कहा गया है कि गहरे समुद्र में न जाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।\nकिसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और छठ पूजा शांति और सादगी से मनाएं।\nकिसी भी आपात स्थिति में तुरंत बीएमसी हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करें।\nप्रशासन ने कहा है कि सभी श्रद्धालु स्वच्छता और सुसंवाद बनाए रखें ताकि यह त्योहार खुशी और शांति से मनाया जा सके।\n\nछठ पूजा को लेकर क्या है मुंबई में तैयारियाँ?\n\nजिनमे प्रमुख घाट जुहू चौपाटी, वर्सोवा बीच, वर्ली, जांबुरी मैदान, बंगंगा, दादर चौपाटी, मीरा रोड, चेंबूर और भांडुप के घाट।\nBMC और स्थानीय संगठनों के सहयोग से घाटों की मरम्मत, सफाई और प्रकाश व्यवस्था पूरी की जा रही है। \nबड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समुदाय के श्रद्धालु छठ पर्व में शामिल होंगे।\nजुहू और वर्सोवा बीच पर सबसे अधिक भीड़ रहने की संभावना है।\nअनुमान है कि हर प्रमुख घाट पर हजारों श्रद्धालु “संध्या अरघ्य” और “उषा अरघ्य” देने पहुँचेंगे।\nमुंबई पुलिस, BMC, और NDRF मिलकर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी।\nघाटों पर हजारों पुलिस कर्मी, वॉटर पुलिस, लाइफगार्ड और महिला अधिकारी तैनात होंगे।\nसुरक्षा के लिए ड्रोन, CCTV कैमरे, और AI मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं।\nट्रैफिक पुलिस द्वारा आसपास के मार्गों पर विशेष बंदोबस्त किया गया है।\nघाटों पर एंट्री और एग्जिट लेन अलग-अलग बनाई गई हैं ताकि भीड़ में अफरा-तफरी न हो।\nबैरिकेडिंग, मार्ग संकेत, और वॉच टावर लगाए गए हैं।\nलाउडस्पीकर व पब्लिक ऐनाउंसमेंट सिस्टम के ज़रिए श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।\nभीड़ की स्थिति पर ड्रोन व कंट्रोल रूम से लाइव निगरानी होगी।\nहर घाट पर चेंजिंग रूम और वॉशरूम की संख्या बढ़ाई गई है।\nबायो-टॉयलेट्स, साफ पेयजल, और सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई है।\nप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है ताकि रात में श्रद्धालुओं को कोई दिकत न हो।\nलाइफ जैकेट्स, सेफ्टी बोट्स और मेडिकल टीम्स तैनात हैं।\nकचरा प्रबंधन और प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर सख्ती की जा रही है।\nसमुद्र किनारे पूजा होने वाले स्थलों पर लाइफगार्ड टीम्स और बचाव नावें मौजूद रहेंगी।\nलहरों की गति पर नजर रखने के लिए बीच मॉनिटरिंग टीम तैनात की गई है।\nरातभर पेट्रोलिंग और रिफ्लेक्टर बैरियर से सुरक्षा बढ़ाई गई है।\nघाटों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए AI-आधारित कैमरे, ड्रोन और कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे।\nBMC और पुलिस कंट्रोल रूम से हर घाट की स्थिति की निगरानी होगी।\nकिसी भी आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DVDEVENDER VERMA
FollowOct 26, 2025 12:33:550
Report
RBRohit Bansal
FollowOct 26, 2025 12:33:200
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowOct 26, 2025 12:31:400
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowOct 26, 2025 12:31:23Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के पलिया वन रेंज के रिहायशी इलाकों में बाघ दिखे जाने के बाद हड़कंप मच गया
बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें。
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowOct 26, 2025 12:31:050
Report
AKAtul Kumar
FollowOct 26, 2025 12:23:041
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 26, 2025 12:22:510
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 26, 2025 12:22:38Morena, Madhya Pradesh:यहमें युक्ति का फोटो है
0
Report
0
Report
NANasim Ahmad
FollowOct 26, 2025 12:20:210
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 26, 2025 12:19:432
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowOct 26, 2025 12:19:180
Report
DSDevendra Singh
FollowOct 26, 2025 12:19:060
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowOct 26, 2025 12:18:510
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowOct 26, 2025 12:18:360
Report
