Back
रीवा में डीन ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा पोस्टमार्टम
Rewa, Madhya Pradesh
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के अलावा अब जिला अस्पताल में भी पोस्टमार्टम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने इस संबंध में चिकित्सकों की बैठक की और जिला अस्पताल को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए। संजय गांधी अस्पताल में प्रतिदिन चार से दस शवों का परीक्षण होता है, जिससे पंचनामा और परीक्षण में काफी समय लगता है। इस कारण परिजनों को शवों के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। अब जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम शुरू होने से यह समस्या हल हो सकती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 29, 2025 07:30:41Delhi, Delhi:
*Free Fire गेम बना खतरा: सलमान खान से मिलने मुंबई पहुंच गए सदर बाजार के तीन स्कूली बच्चे*
दिल्ली के सदर बाजार इलाके से तीन नाबालिग स्कूली बच्चों के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। ये तीनों बच्चे, जिनकी उम्र महज 10 से 12 साल के बीच है, मशहूर अभिनेता सलमान खान से मिलने के लिए बिना किसी को बताए दिल्ली से मुंबई पहुंच गए। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन बच्चों को Free Fire मोबाइल गेम खेलने की लत थी और इसी गेम के माध्यम से उनकी दोस्ती मुंबई के जालौन में रहने वाले एक अनजान खिलाड़ी से हुई, जिसने इन्हें अभिनेता सलमान खान से मिलवाने का लालच दिया।
घटना 25 जुलाई की है, जब ये तीनों दोपहर 11 बजे स्कूल से घर लौटे और बैग रखने के बाद निकले। इनमें से एक बच्चे ने अपने परिवार के लिए एक नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था कि वह अपने पसंदीदा अभिनेता सलमान खान से मिलने के लिए मुंबई जा रहा है। इसके बाद ये तीनों बच्चे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से बिना टिकट मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए।
परिवार को जब बच्चों के लापता होने की खबर लगी तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल सदर बाजार थाने में सूचना दी गई। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और तीनों बच्चों की तलाश में कई टीमें मुंबई रवाना कीं।
थाना प्रभारी सहदेव तोमर और चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर आकाशदीप लगातार मुंबई पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) से संपर्क में रहे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चों के पास मोबाइल फोन था जिससे वे रास्ते में अपने परिवार से संपर्क में बने रहे, लेकिन एक समय के बाद मोबाइल बंद हो गया, जिससे चिंता और बढ़ गई।
बच्चों ने बताया कि यह कई महीनों से ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेल रहे थे इसी दौरान इस गेम में दूसरी तरफ जो टीम का पार्टनर था जिसका नाम वाजिद है वह औरंगाबाद जालौन का रहने वाला है वह अक्सर इसे गेम के दौरान बात भी किया करता था उसने इनको बताया कि वह मुंबई में सलमान खान शाहरुख खान से मिल चुका है तब इन्होंने उसे सलमान और शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जाहिर की तो उसने इनको आने के लिए कहा । यह तीनों लड़के स्कूल की छुट्टी होने से पहले घर पहुंचे और वहां चुपचाप अपना बैग तैयार किया। परिवार वालों के लिए नोट लिखा कि सलमान खान से मिलने मुंबई जा रहे हैं । यह बच्चे 8 साल 11 साल और 13 साल की उम्र के हैं इनका एक चौथा साथी भी था जो देर होने के कारण उनके साथ जा नहीं पाया । इनकी जेब में ₹1000 थे जिसे लेकर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे और वहां से इन्होंने पता कर लिया कि मुंबई कौन सी ट्रेन जा रही है । यह तीनों जरनल बोगी में बैठकर मुंबई के लिए रवाना हो गए किंतु बीच-बीच में यह अपने परिवार वालों से बात भी करते थे कि वह सुरक्षित हैं उनकी चिंता ना की जाए।
पुलिस ने इनके पास जो मोबाइल था उससे इनको ट्रैक करना शुरू किया । की कड़ी मेहनत और तकनीकी निगरानी के बाद मुंबई से तीनों बच्चों को ढूंढ़ निकाला गया है और अब पुलिस टीम उन्हें सुरक्षित दिल्ली लेकर आई ।
यह मामला एक बार फिर बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग के बढ़ते खतरे और डिजिटल लत की गंभीरता को उजागर करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें और उन्हें वास्तविकता तथा आभासी दुनिया में फर्क समझाएं।
यह घटना केवल एक चेतावनी नहीं, बल्कि एक बड़ा सामाजिक संदेश है कि खेल के नाम पर डिजिटल दुनिया कैसे मासूमों को बहकाने का माध्यम बन रही है।
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 29, 2025 07:30:29Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, वारदात के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, परिजन पीड़िता के साथ स्थानीय थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ की शिकायत, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को हिरासत में लिया, उससे की जा रही है पूछताछ, पुलिस ने पीड़ीता को मेडिकल के लिए भेजा, मामले की हो रही है जांच, सुबह में फूल तोड़ने के लिए गई हुई थी पीड़िता इसी दौरान पड़ोस के रिश्ते में लगने वाले चाचा ने उसे बनाया अपना शिकार, जबरन दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम , मामला नाथनगर थाना क्षेत्र का
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 29, 2025 07:30:08Patna, Bihar:
बिहार राज्य मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय ने विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच हुए वाद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंचायत सरकार का एक अहम हिस्सा पंचायत सचिव के तौर पर काम करता है. मिथिलेश राय ने कहा कि इस पूरे विवाद की मुख्य वजह यह है कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी और सांख्यिकी विभाग जिस तर्ज पर मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद व्यवस्था बदलकर प्रणाली को चलाने का काम कर रहा है उसे कामों बेस सभी पंचायत में इस तरह की स्थिति बनती नजर आ रही है। यदि सरकार और संबंधित विभाग पंचायत सचिवों पर अत्यधिक दबाव कब नहीं करता है तो यह कई पंचायत में कार्यों को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है
bite
मिथिलेश राय
प्रदेश अध्यक्ष बिहार राज्य मुखिया महासंघ
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में प्राइवेट ट्यूटर पर होमवर्क न करने पर कक्षा 5 के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है । पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोपी ट्यूटर के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी है , पुलिस पीड़ित छात्र को मेडिकल जांच को भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है । मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के महमूद खा सराय मोहल्ले का है ।
3
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 29, 2025 07:22:24Delhi, Delhi:
दिल्ली में रुक रुक कर बारिश धौला कुआँ पर वॉटर लॉगिंग की समस्या फिर खड़ी हुई
धौला कुआं पर बारिश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की पोल खोल कर रख दी दावे और वादों की भी
लोकेशन... धौला कुआ
एंकर... दिल्ली में रुक रुक कर जहां बारिश हो रही है वहीं धौला कुआं पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की बारिश ने पोल खोल कर रख दी है फिर धौला कुआं पर वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हो गई है और धौला कुआं से जयपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहनों जाम लग रहा है जनता परेशान है तो वही प्रशासन और नेताओं के दावे वादों भी पोल खोल कर रख दी है वॉटर लॉगिंग ने बारिश होती है लेकिन धौला कुआ पर वाटर विंग की समस्या का समाधान नहीं निकल पाई दिल्ली सरकार
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowJul 29, 2025 07:22:12Delhi, Delhi:
मौलाना, साजिद रसीदी
आज शाम 4 बजे DCP सेंट्रल से जान की हिफाजत की गुहार लगाने जाएंगे. अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर मुकदमा दर्ज हो. मेरी जान को खतरा. धमकियां मिल रही हैं.
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 29, 2025 07:22:07Mandla, Madhya Pradesh:
कान्हा टाइगर रिजर्व के पशु चिकसक से खास बात ।
उक्त डॉक्टर ने किया है 100 से अधिक बाघो का उपचार - दिया जीवनदान ।
कान्हा टाइगर रिजर्व में 25 सालों से दे रहे सेवाएं ।
मण्डला - आज विश्व बाघ दिवस है । एमपी टाइगर स्टेट है और एमपी में 9 टाइगर रिजर्व है जो हमे टाइगर स्टेट बनाते है । लेकिन प्रदेश का एक टाइगर रिजर्व कान्हा है जो बड़ा खास है । जंहा न केवल बड़ी संख्या में बाघ है बल्कि कान्हा बाघो की शरणस्थली भी है और रिवाईलडिंग सेंटर भी । यंहा देश प्रदेश के अनेक अनाथ या बीमार, घायल बाघों को जीवनदान मिला है ओर ये संभव हुआ है एक ऐसे जीवट व्यक्ति की वजह से जो न सिर्फ कान्हा टाइगर रिजर्व में करीब 25 बरस से अपनी सेवाएं दे रहे है बल्कि अब तक सैकड़ों बाघों का उपचार किया है और दर्जनों बाघो को जीवनदान दिया है । वो शख्स है पशु चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल जिनका बाघ संरक्षण में बड़ा योगदान है । आइए आज इस खास मौके पर हम खास बात करते है और जानते है बाघ क्या है ? ओर हम टाइगर स्टेट कैसे है ?
व्ही ओ - 1 - 100 से अधिक बाघों के उपचार, पीएम ओर कान्हा टाइगर रिजर्व में अनेक बाघ शावकों का लालन पालन कर फिर जंगल लाइफ जीने लायक बनाने वाले डॉक्टर संदीप कहते है कि बाघ है तो हम है । बाघ प्रकृति का परिचायक है । जंहा बाघ है माना जाता है कि वंहा प्रकृति और पर्यवरण सुरक्षित है । पर्यवरण बचाने, ग्लोबल बार्मिंग रोकने बाघ बड़ा महत्वपूर्ण है । इसलिए बाघ संरक्षण जरूरी है । डॉक्टर कहते हैं कि एमपी टाइगर स्टेट इसलिए हे कि यंहा का वन, पर्यवरण ओर वातावरण मुफीद है । राष्ट्रीय उद्यान कान्हा की बात करें तो बाघ संरक्षण के लिए कान्हा देश मे एक प्रयोगशाला है । यंहा किये जाने वाले प्रयोग देश के दूसरे टाईगर रिजर्व में अपनाए जाते हैं जो बाघ संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण बात है । डॉक्टर कहते है कि देश मे जिस तरह से बाघों की संख्या देश मे बढ़ रही है उस मुताबिक बाघों के आवास स्थल ओर संरक्षण के इंतजाम करने की जरूरत है । यदि ऐसे इंतजाम हो जाएं तो एमपी टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रख सकेगा ।
1to1 - डॉ संदीप अग्रवाल - पशु चिकित्सक - कंहा टाइगर रिजर्व मण्डला ।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 29, 2025 07:21:58Mandla, Madhya Pradesh:
विश्व बाघ दिवस पर स्पेशल स्टोरी ।
कान्हा टाइगर रिजर्व के पशु चिकसक से खास बात ।
उक्त डॉक्टर ने किया है 100 से अधिक बाघो का उपचार - दिया जीवनदान ।
कान्हा टाइगर रिजर्व में 25 सालों से दे रहे सेवाएं ।
मण्डला - आज विश्व बाघ दिवस है । एमपी टाइगर स्टेट है और एमपी में 9 टाइगर रिजर्व है जो हमे टाइगर स्टेट बनाते है । लेकिन प्रदेश का एक टाइगर रिजर्व कान्हा है जो बड़ा खास है । जंहा न केवल बड़ी संख्या में बाघ है बल्कि कान्हा बाघो की शरणस्थली भी है और रिवाईलडिंग सेंटर भी । यंहा देश प्रदेश के अनेक अनाथ या बीमार, घायल बाघों को जीवनदान मिला है ओर ये संभव हुआ है एक ऐसे जीवट व्यक्ति की वजह से जो न सिर्फ कान्हा टाइगर रिजर्व में करीब 25 बरस से अपनी सेवाएं दे रहे है बल्कि अब तक सैकड़ों बाघों का उपचार किया है और दर्जनों बाघो को जीवनदान दिया है । वो शख्स है पशु चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल जिनका बाघ संरक्षण में बड़ा योगदान है । आइए आज इस खास मौके पर हम खास बात करते है और जानते है बाघ क्या है ? ओर हम टाइगर स्टेट कैसे है ?
व्ही ओ - 1 - 100 से अधिक बाघों के उपचार, पीएम ओर कान्हा टाइगर रिजर्व में अनेक बाघ शावकों का लालन पालन कर फिर जंगल लाइफ जीने लायक बनाने वाले डॉक्टर संदीप कहते है कि बाघ है तो हम है । बाघ प्रकृति का परिचायक है । जंहा बाघ है माना जाता है कि वंहा प्रकृति और पर्यवरण सुरक्षित है । पर्यवरण बचाने, ग्लोबल बार्मिंग रोकने बाघ बड़ा महत्वपूर्ण है । इसलिए बाघ संरक्षण जरूरी है । डॉक्टर कहते हैं कि एमपी टाइगर स्टेट इसलिए हे कि यंहा का वन, पर्यवरण ओर वातावरण मुफीद है । राष्ट्रीय उद्यान कान्हा की बात करें तो बाघ संरक्षण के लिए कान्हा देश मे एक प्रयोगशाला है । यंहा किये जाने वाले प्रयोग देश के दूसरे टाईगर रिजर्व में अपनाए जाते हैं जो बाघ संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण बात है । डॉक्टर कहते है कि देश मे जिस तरह से बाघों की संख्या देश मे बढ़ रही है उस मुताबिक बाघों के आवास स्थल ओर संरक्षण के इंतजाम करने की जरूरत है । यदि ऐसे इंतजाम हो जाएं तो एमपी टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रख सकेगा ।
1to1 - डॉ संदीप अग्रवाल - पशु चिकित्सक - कंहा टाइगर रिजर्व मण्डला ।
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJul 29, 2025 07:21:30Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला एक बार फिर तबाही का मंजर देख रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि वे हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. प्रभावितों तक राहत पहुंचाई जा रही है. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार आपदा के दौरान होने वाले ख़तरे को कम करने के लिए स्थायी नीति पर भी विचार कर रही है. सरकार ने फ़ैसला लिया है कि सरकारी भवनों का निर्माण नदी-नालों के नज़दीक नहीं किया जाएगा. इसके लिए नियम तय होंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है.
VO—- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकारी भवनों के निर्माण पर करोड़ों रुपए ख़र्च किए जाते हैं और बरसात के दौरान इन्हें ख़तरा पैदा हो जाता है. ऐसे में राज्य सरकार ने यह फ़ैसला लिया है कि यह निर्माण नाले से कम से कम 150 मीटर की दूरी पर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीती रात हुई बारिश की वजह से कई पेयजल परियोजनाओं और बिजली ट्रांसफॉर्मर को नुकसान हुआ है. राज्य सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
बाइट—- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 29, 2025 07:21:18Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड की गैलरी में रात होते ही अस्पताल स्टाफ अपनी अपनी बाइकों को खड़ी कर देते हैं। इससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। गैलरी में बाइकों के खड़े होने से मरीजों और तीमारदारों के लिए चलना मुश्किल हो जाता है।
वी/ओ.1- जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और तीमारदारों को इमरजेंसी में जाने के लिए गैलरी से गुजरना पड़ता है, लेकिन बाइकों के खड़े होने से उन्हें परेशानी होती है। इस नजारे को देखकर मरीज के साथ आये किसी तीमारदार ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल के इमरजेंसी में बाइकों का कब्जा है और अस्पताल प्रशासन बेखबर है।
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 29, 2025 07:21:09Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में कार सवार अंतर्जनपदीय चोरों का गैंग गिरफ्तार,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
कोतवाली नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा कार सवार अंतर्जनपदीय चोरों का बड़ा गैंग,
कार सवार लुटेरों का गैंग लूट और चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम,
फर्जी नम्बर प्लेट लगी फोर व्हीलर कार के साथ अवैध असलहा कारतूस, व चोरी के उपकरण बरामद,
झिंगहा घाट पुल के पास से शातिर बदमाशों के गैंग के 04 सदस्य गिरफ्तार,
हरदोई निवासी राहुल त्रिवेदी, लखनऊ के ठाकुर गंज निवासी हर्षित प्रताप सिंह,बाराबंकी के रामनगर निवासी हर्षित, व लखनऊ के बालागंज निवासी राज सोनी के रूप में हुई शातिर चोरों की पहचान,
आस पास के जिलों में फर्जी नम्बर प्लेट लगी चौपहिया कार से घूम घूम कर देते थे घटनाओं को अंजाम,
पुलिस मामले की जांच में जुटी,
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 29, 2025 07:21:00New Delhi, Delhi:
दिल्ली के टैगोर गार्डन में बरसात के बाद बिजली का खंबा महिला की स्कूटी पर गिरा
महिला बाल बाल बची
सीसीटीवी में कैद वारदात
स्कूटी खंभे के नीचे दब गई
बिजली कर्मचारियों ने आकर बिजली काटी
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के टैगोर गार्डन इलाके में कल देर शाम बरसात होने के बाद मुख्य सड़क पर बिजली का खंबा ट्रांसफार्मर समेत एक महिला की स्कूटी पर गिरा जिसमें महिला बाल बाल बच गई लेकिन स्कूटी खंबे के नीचे दब गई जिसका सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई और उसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया इसके बाद लोगों ने बिजली विभाग को फोन किया बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आकर लाइट काटी और उसके बाद स्कूटी को निकाला गया स्कूटी यूपी नंबर की थी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है हालांकि राजौरी गार्डन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 29, 2025 07:20:30Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा में रिमझिम बारिश का दौर जारी,
कुल 250mm बारिश हुई दर्ज, चेचट में अधिकतम 55mm हुई बारिश दर्ज,
राणा प्रताप सागर में पानी आवक जारी 1156.20 फीट भरा बांध, लगातार हो रही पानी की निकासी,
जवाहर सागर 974फीट, कोटा बैराज 852.50फीट एवं गांधी सागर 1289.75 फीट भरे हुए,
परवन नदी की पुलिया पर 2 फीट पानी, बारां झालावाड़ मार्ग अवरुद्ध,
नौनेर डेम से 27 गेट खोलकर पानी का फ्री फ्लो निकासी जारी, बस्तियों में डूब का खतरा,
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 29, 2025 07:20:21Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा)
परवन नदी में फिर से बढ़ने लगा जल स्तर,
कल शाम 5 बजे से बन्द है बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे,
नदी के दोनो और लगी वाहनों की कतार
एंकर- लगातार बारिश के चलते सभी नदियां व बरसाती नाले पूरे उफान पर चल रहे है। बारिश के इस सीजन में पहली बार परवन नदी की पुलिया पर पानी आने के कारण 18 घन्टे से बारां-झालावाड़ मार्ग बंद है। रात 12 बजे तक परवन की पुलिया पर 5 फ़ीट पानी की आवक हुई। सुरक्षा को देखते हुए रात 6 बजे से एक छोर पर सदर पुलिस तो एक छोर पर बपावर पुलिस मौके पर मौजूद है। सांगोद पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने भी मौके पर पहुंचकर जल स्तर व सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस की और से नदी से दूर बेरिकेटिंग कर वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करवाया गया है। आज सुबह 11 बजे करीब नदी का जल स्तर कम होने के फिर से पानी की आवक होने से पुलिया पर पानी का स्तर बढ़ने लगा। पुलिस की और से मुनादी कर नदी से दूर रहने की सलाह dee गई।
बाइट- अभय सिंह बपावर थाना प्रभारी
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 29, 2025 07:20:06Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
सावन सोमवार को भोपालगढ़ के शिभेश्वर तालाब पर महिला मंडल की महिलाओ ने भजन कीर्तन करते हुए पूजा अर्चना करते ताला पर 108 दीपक जलाकर भगवान शिव से क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। महिला मंडल की अध्यक्ष सुमित्रा सोनी के नेतृत्व में महिलाओ ने भगवान शिव पार्वती के भजन किये।
0
Report