रीवा के रॉयल स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा
रीवा में रॉयल स्पा सेंटर खुटेही में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना कई दिनों से व्यापार चला रहे थे। जब पुलिस ने छापा मारा स्पा सेंटर में तो कई जोड़े पकड़ाये गए। पुलिस फिलहाल इस मामले कि कार्रवाई में जुटी है।
रायपुर में स्कूल निरीक्षण के दौरान रिपोर्टर के साथ शिक्षक की बदतमीजी
रायपुर कर्चुलियांन ब्लॉक के ग्राम पंचायत ब्यौहरा में प्राथमिक मिडिल शासकीय विद्यालय के शिक्षक शिवदास साकेत द्वारा MP News TV के रिपोर्टर के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। रिपोर्टर ग्रामीणों की शिकायत पर आज सुबह 10 बजे विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षकों की नियमितता को लेकर गंभीर समस्याएं बताईं। निरीक्षण के दौरान शिक्षक ने न केवल रिपोर्टर के साथ बदतमीजी की बल्कि उन्हें जातिसूचक शब्दों में फंसाने की धमकी भी दी।
रीवा में वायरल फीवर से 3 बच्चों की गई जान
रीवा के गांधी स्मारक अस्पताल में वायरल फीवर से 3 बच्चों की जान जाने के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्होंने कई बार अस्पताल की लापरवाही की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिले में 12 बच्चों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से 5 बच्चों की जान चली गई। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है, और कांग्रेस के पूर्व विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी है।
भाजपा के टिकट विवाद पर वार्ड 5 के पूर्व पार्षद ने किया खंडन
रीवा शहर के वार्ड 5 के उप चुनाव को लेकर भाजपा में विवाद बढ़ गया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी मुन्नू ने टिकट न मिलने पर पार्टी और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके जवाब में वार्ड 5 के पूर्व पार्षद ने तिवारी के बयानों का खंडन किया और पार्टी के निर्णय को सही बताया।
उप मुख्यमंत्री ने रीवा में अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का उद्घाटन किया
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने 30 अगस्त को रीवा में अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपोलो हेल्थ और लाइफस्टाइल के सीईओ श्रीराम अय्यर भी उपस्थित थे। इस नए अस्पताल के खुलने से रीवा, सतना, सीधी और विंध्य क्षेत्र के मरीजों को बड़े शहरों जैसी इलाज की सुविधाएं मिल सकेंगी और उन्हें अब बड़े शहरों की यात्रा करने से राहत मिलेगी।
रीवा में पुलिस कर्मी ने उसके पुत्र की जान लेने का आरोप लगाया
रीवा में एक पुलिस कर्मी ने जेल अधीक्षक पर उसके पुत्र की जान लेने का आरोप लगाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को जेल प्रशासन ने एम्बुलेंस के माध्यम से मृतक के शव को SGMH में भेजी था। बता दें कि आरोप है कि रीवा केंद्रीय जेल में बंद कैदी युवक के साथ मारपीट में उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
रीवा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से हंगामा, OPD सेवा बंद
रीवा में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा की। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशय द्विवेदी ने बताया कि हड़ताल के तहत शुक्रवार से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई लेकिन इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी गई ताकि गंभीर रोगियों को कोई समस्या न हो। यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है और तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती। मध्यप्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टर आज ओपीडी सेवा बंद रखेंगे जिससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
शासकीय विद्यालय में छत गिरने से छात्रा की हालत गंभीर
जिले के गुढ़ तहसील में बने एक शासकीय विद्यालय की छत का प्लास्टर टूट कर गिरने से एक छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। स्कूल प्रबंधन ने तो पहले मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन जब छात्रा के सर से खून की तेज धार बहने लगी तो आनन फानन में घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा के परिजनों को दे दी। यह हादसा उस वक़्त घटित हुआ जब स्कूली छात्राएं स्वतंत्रता दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर अभ्यास कर रही थी। उसी दौरान स्कूल की छत पर किया गया गुढ़वत्ताहीन प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा।
डिजिटेक एजुकेशन सेंटर पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिजिटेक एजुकेशन कम्प्यूटर सेंटर, बरौली ठकुरान जवा में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वरिष्ठ समाजसेवी अभिमन्यु मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और अमर शहीदों को याद करते हुए "अमर रहे" के नारे लगाए गए।
रीवा में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का देशभक्ति गीत वायरल
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाया गया देशभक्ति गीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देशभक्ति के रंग में डूबे इंस्पेक्टर शिवा अग्रवाल ने अपने शानदार गायन से सभी को प्रभावित किया। उनकी गिनती जिले के अच्छे और प्रतिष्ठित थाना प्रभारियों में होती है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।
रीवा में उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पर फर्जी दस्तावेजों से प्रमोशन कराने का आरोप
रीवा में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बुद्ध सेन क्रोशिया ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें नगर निगम में पदस्थ उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक साधुराम सीगोटे पर गंभीर आरोप लगाए गए। क्रोशिया ने बताया कि साधुराम, जो वर्ष 1992 में सफाई कामगार के रूप में नियमित हुआ था, ने 26 मार्च 2003 को फर्जी कक्षा आठवीं की अंकसूची बनवाकर विभाग को गुमराह किया और अपना प्रमोशन उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रूप में करवा लिया।
रीवा में संजय गांधी अस्पताल में महिला ने वॉशरूम में दिया बच्ची को जन्म
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती न करने के कारण उसे वॉशरूम में ही बच्ची को जन्म देना पड़ा। महिला ने बताया कि उसने बार-बार अनुरोध किया, लेकिन उसे भर्ती नहीं किया गया। जन्म के तुरंत बाद अस्पताल कर्मचारी घबराकर पहुंचे और उसे लेबर वार्ड में भर्ती किया। यह घटना मंगलवार देर रात की है। अन्य मरीजों के परिजनों ने भी इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
रीवा से चलने वाली दर्जन भर रेलगाड़ियों के समय में हुआ बदलाव, एक माह पूर्व जारी हुई थी सूचना
रीवा से चलने वाली दर्जन भर रेलगाड़ियों के समय में हुआ बदलाव, एक माह पूर्व पश्चिम मध्य रेल ने सूचना जारी की थी, जिसमें रविवार से रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12 यात्री ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव शुरू हो गया। अब यह ट्रेने नए समय पर छूटेंगी। इनके समय में बदलाव कर दिया गया। यदि आप भी रीवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की सोच रहे हैं तो पहले उसके बारे में पूरी तरह से जान ले। जिससे आपको ट्रेन पकड़ने में मदद मिल सकेगी। अब सभी यात्री ट्रेनें पूर्व के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले छूटेंगी।
रीवा में डीन ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा पोस्टमार्टम
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के अलावा अब जिला अस्पताल में भी पोस्टमार्टम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने इस संबंध में चिकित्सकों की बैठक की और जिला अस्पताल को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए। संजय गांधी अस्पताल में प्रतिदिन चार से दस शवों का परीक्षण होता है, जिससे पंचनामा और परीक्षण में काफी समय लगता है। इस कारण परिजनों को शवों के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। अब जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम शुरू होने से यह समस्या हल हो सकती है।
गांव में भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से जान ली
रीवा के तराई अंचल के खबरा गांव में एक भाई ने अपने बड़े भाई की धारदार हथियार से जान ले ली। बता दें कि छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली, क्योंकि उसे संदेह था कि उसके भाई के अवैध संबंध उसकी पत्नी के साथ हैं। इस संदेह के चलते अक्सर घर में विवाद होता रहता था और उसकी अपने भाई संग कई बार झड़प भी हो चुकी थी। गुस्से में आकर उसने अपने भाई को सोते समय धारदार हथियार से वार करके जान ले ली। सूचना पर पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है।
रीवा में अज्ञात कारणों के चलते पुलिस कर्मी ने ली अपनी जान लेने की कोशिश
रीवा जिले में पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपने सरकारी आवास पर अपनी जान लेने का प्रयास किया। उनकी पत्नी ने तुरंत उन्हें संजय गांधी अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू कराया। एसपी विवेक सिंह और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। पुलिसकर्मी बम डिस्पोजल स्क्वॉड में ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी के अनुसार, उन्होंने सुबह बच्चों को दुलार किया और फिर कमरे में जाकर जान लेने की कोशिश की। कारणों का पता अभी तक नहीं मिल सका है।
रीवा नगर निगम क्षेत्र में 200 से अधिक जर्जर भवनों पर कार्रवाई
रीवा नगर निगम क्षेत्र में 200 से अधिक जर्जर और खतरनाक भवनों को चिन्हित कर उनके मालिकों को नोटिस चस्पा की गई है। गढ़ थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। जोन प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कुछ मकानों की मरम्मत की जा सकती है जिसके लिए भी मकान मालिकों को सूचना दी गई है।
रीवा नगर निगम में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ
रीवा नगर पालिक निगम में व्यापक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। मजदूर संघ के अध्यक्ष बुद्धसेन करोसिया ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को दरकिनार कर मनमानी नियुक्तियां और पदोन्नतियां की गई हैं। दीपक और विनोद को फर्जी तरीके से दरोगा नियुक्त किया गया, जबकि अन्य दरोगाओं को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पदोन्नति दी गई। स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविंद चतुर्वेदी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।