
मऊगंज विधायक पुलिस से गुंडों से सुरक्षा की मांग करते हुए हुए दंडवत, वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले के विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज के SP और ASP के सामने दंडवत हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गुंडों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह घटना SP कार्यालय में हुई जहां विधायक ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए अधिकारियों के सामने नतमस्तक होकर रहम की भीख मांगी। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मऊगंज पुलिस ने चार साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी राजेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुष्कर्म के एक मामले में चार वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है।
रीवा के रॉयल स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा
रीवा में रॉयल स्पा सेंटर खुटेही में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना कई दिनों से व्यापार चला रहे थे। जब पुलिस ने छापा मारा स्पा सेंटर में तो कई जोड़े पकड़ाये गए। पुलिस फिलहाल इस मामले कि कार्रवाई में जुटी है।
रायपुर में स्कूल निरीक्षण के दौरान रिपोर्टर के साथ शिक्षक की बदतमीजी
रायपुर कर्चुलियांन ब्लॉक के ग्राम पंचायत ब्यौहरा में प्राथमिक मिडिल शासकीय विद्यालय के शिक्षक शिवदास साकेत द्वारा MP News TV के रिपोर्टर के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। रिपोर्टर ग्रामीणों की शिकायत पर आज सुबह 10 बजे विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षकों की नियमितता को लेकर गंभीर समस्याएं बताईं। निरीक्षण के दौरान शिक्षक ने न केवल रिपोर्टर के साथ बदतमीजी की बल्कि उन्हें जातिसूचक शब्दों में फंसाने की धमकी भी दी।
रीवा में वायरल फीवर से 3 बच्चों की गई जान
रीवा के गांधी स्मारक अस्पताल में वायरल फीवर से 3 बच्चों की जान जाने के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्होंने कई बार अस्पताल की लापरवाही की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिले में 12 बच्चों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से 5 बच्चों की जान चली गई। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है, और कांग्रेस के पूर्व विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी है।