रीवा के गांधी स्मारक अस्पताल में वायरल फीवर से 3 बच्चों की जान जाने के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्होंने कई बार अस्पताल की लापरवाही की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिले में 12 बच्चों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से 5 बच्चों की जान चली गई। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है, और कांग्रेस के पूर्व विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी है।