निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में डोल ग्यारस के पर्व पर रामराजा सरकार ने बेतवा नदी के घाट पर जल विहार किया। इस अवसर पर मंदिर के बाहर सशस्त्र पुलिस जवानों ने रामराजा सरकार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पालकी आगे बढ़ी और सैकड़ों श्रद्धालु सड़कों पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए जुट गए। बुंदेलखंड में जल विहार का विशेष महत्व है जहां भगवान बारिश के बाद अपने क्षेत्र के जलाशयों की स्थिति देखने के लिए निकलते हैं।

ओरछा में डोल ग्यारस पर रामराजा सरकार का जल विहार, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
थाना घिरोर क्षेत्र के घिरोर-करहल मार्ग पर कैंची वाली पुलिया के पास एक युवक का शव दिग्ध परिस्तिथि में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के पास मिला मोबाइल चेक किया, जिससे उसकी पहचान पंकज, निवासी डलेलनगर, थाना बरनाहल के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मृतक के भाई जीतू ने उसकी पहचान की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हरदोई के पाली नगर पंचायत की बैठक में चेयरमैन रिजवान खां की अध्यक्षता में पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और भवन निर्माण से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में आय-व्यय रिपोर्ट पेश की गई और 28.60 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ। 15वें वित्त आयोग के अनुदान से पाइपलाइन, टैंकर और सॉलिड वेस्ट प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा।
साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीकरण में सुधार और अन्य विकास योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। बैठक में सभासद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
श्री श्री काली मंदिर द्वारा आयोजित होली के संमत अनुष्ठान में विधि-विधान के साथ होलिका की प्रतीकात्मक मूर्ति स्थापित की गई। इस अनुष्ठान में पूजन, आराधना, फूल, पत्ती, अगरबत्ती आदि से विधिपूर्वक पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी संजय पांडे, पवन जायसवाल, वीरेंद्र कनौजिया, राहुल प्रजापति, नरसिंह जायसवाल, अरुण निगम, कुलदीप निगम, मोहन रौनियार और शिव सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे। यह अनुष्ठान होली उत्सव की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।
जलालपुर में एक नवनिर्मित मकान में वायरिंग का काम कर रहे 18 वर्षीय किशोर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जान चली गई। शिवम कॉलोनी में मकान की वायरिंग के दौरान किशोर ने जैसे ही तार नीचे फेंका, वह बगल से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। तेज करंट लगने से वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यदि तहरीर मिलती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली दौरे पर पहुंचे नोडल अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बाहर की दवा लिखने और बाहरी लोगों से इमरजेंसी में काम कराने को नैतिक भ्रष्टाचार बताया। उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता पर संतोष जताया, लेकिन अनियमितताओं पर जिलाधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक समिति बनाई जाए जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हों ताकि अस्पताल की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हो सके।
प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, जो रायबरेली जनपद के नोडल अधिकारी भी हैं, ने जिला अस्पताल रायबरेली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अलग-अलग विभागों में जाकर जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और सीएमओ से अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्थाओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय भी मौजूद रहे।
संस्कार भारती और मणिकर्णिका आर्ट गैलरी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला चित्रकारों की कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। यह आयोजन आवास विकास सीपरी स्थित मणिकर्णिका आर्ट गैलरी में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती की प्रांतीय चित्रकला प्रमुख कामिनी बघेल और गैलरी की निर्देशिका द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि नरेश अग्रवाल (प्रदेश महामंत्री, संस्कार भारती, उत्तर प्रदेश) और विशिष्ट अतिथि सुनीता (प्रवक्ता, ललित कला विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्कार भारती की संगीत विधा प्रमुख अंशू सक्सेना ने महिलाओं के सम्मान में एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। उनके इस गीत ने महिलाओं की शक्ति, समर्पण और संघर्ष को खूबसूरती से दर्शाया। यह प्रस्तुति श्रोताओं को खूब पसंद आई और सभी ने इसे सराहा।
हापुड़ में परिवहन विभाग ने बकाया जमा न करने वाले 10 बड़े बकायादारों की सूची जारी की है। एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि इन लोगों पर कई सालों से बकाया है, जिसके चलते उनकी आरसी भी जारी कर दी गई है। हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा से अनुरोध के बाद यह कार्रवाई की गई। बकायादारों को नोटिस भेजा गया है और अगर वे बकाया जमा नहीं करते, तो राजस्व विभाग वसूली की प्रक्रिया शुरू करेगा।
गोरखपुर में एक पूर्व सैनिक ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि केडी यादव के परिवार द्वारा उन्हें कई दिनों से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।