Back
Satyendra Parmar
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में महिलाओं के बीच सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट का वीडियो वायरल

Satyendra ParmarSatyendra ParmarOct 03, 2024 04:39:36
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के कोयली खिरक गांव में पुराने विवाद को लेकर तीन महिलाओं ने एक अन्य महिला के साथ सड़कों पर जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर महिलाओं को अलग किया। घटना जेरोन थाना क्षेत्र में हुई, जहां महिलाओं के बीच का विवाद काफी बढ़ गया था।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 27, 2024 11:01:39
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

0
Report
Niwari472442blurImage

पृथ्वीपुर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 26, 2024 05:01:05
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में कोचिंग से लौट रहे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। फुब्बारे चौराहे के पास हुई इस मारपीट में लात-घूंसे चले और पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर मौजूद भीड़ ने घटना को देखा लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में चोर होने के संदेह में युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 22, 2024 09:30:31
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले में चोर होने के संदेह में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक के साथ और भी लोग थे जो मौके से भाग निकले। युवक के पास एक बैग मिला, जिससे लोगों को संदेह हुआ कि वह कहीं से चोरी की घटना के बाद वहां से निकल रहा था। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में शिक्षक को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, चालक फरार

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 22, 2024 09:29:26
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एक शिक्षक को बाजार से घर लौटते समय पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुई, जहां टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। शिक्षक को मामूली चोटें आई हैं। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस जांच में मदद मिल सकती है। पुलिस अब फरार चालक की तलाश कर रही है।

0
Report
Niwari472442blurImage

युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 19, 2024 09:37:09
Niwari, Madhya Pradesh:
निवाड़े में युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, गंधों को मुखौटे लगाकर नगर में निकाली रैली, युवा कांग्रेस ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र के शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ के गधों को मुखौटे लगाकर नगर के टैक्सी स्टैंड से मुख्य बाजार से होते हुए कोतवाली तक रैली निकाली और भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी निवाड़ी को भाजपा और समर्थक नेताओं के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायत पत्र दिया है।
0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में ई-रिक्शा संग कुएं में गिरा 3 वर्षीय बालक

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 19, 2024 02:06:06
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के बासवान नाका में 3 वर्षीय बालक की जान चली गई। घर के पास खड़े चालू ई-रिक्शा में खेलते समय बच्चे का हाथ या पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया। इससे ई-रिक्शा सहित बालक पास के कुएं में जा गिरा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Niwari472442blurImage

ओरछा में डोल ग्यारस पर रामराजा सरकार का जल विहार, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 16, 2024 05:27:53
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में डोल ग्यारस के पर्व पर रामराजा सरकार ने बेतवा नदी के घाट पर जल विहार किया। इस अवसर पर मंदिर के बाहर सशस्त्र पुलिस जवानों ने रामराजा सरकार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पालकी आगे बढ़ी और सैकड़ों श्रद्धालु सड़कों पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए जुट गए। बुंदेलखंड में जल विहार का विशेष महत्व है जहां भगवान बारिश के बाद अपने क्षेत्र के जलाशयों की स्थिति देखने के लिए निकलते हैं।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, दो की गई जान

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 15, 2024 09:48:34
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के झांसी-खजुराहो हाईवे पर दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही चली  गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजान के ढाबा के पास हुई।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए युवाओं ने किया खतरनाक स्टंट

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 14, 2024 16:30:01
Niwari, Madhya Pradesh:

सोशल मीडिया पर रील बनाने के जुनून ने युवाओं को अपनी जान जोखिम में डालने पर मजबूर कर दिया है। निवाड़ी जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के बाइक के साइलेंसर में पानी की बोतल लगाकर उसे हाथों में पकड़कर रपटे के ऊपर तेजी से बह रहे पानी में मस्ती कर रहे हैं। ये लड़के बिना किसी डर के बाइक को पानी में उतारकर रपटे पार करने की कोशिश कर रहे हैं। बाइक पर सवार तीनों लड़कों की बाइक कई बार असंतुलित होती भी नजर आई।

0
Report
Niwari472442blurImage

भैंस चराने गया युवक जामनी नदी में फंसा, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 12, 2024 05:13:52
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी में भैंस चराने गया युवक जामनी नदी में फंसा, ग्रामीणों की मदद से युवक का रेस्क्यू किया गया। दरअसल चंद्रपुरा निवासी अपनी भैंस चराने के लिए जंगल में गया हुआ था, इस दौरान तेज बारिश के चलते जामनी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। जिससे वह नदी में फस गया, युवक की नदी में फंसे होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ट्यूब की सहायता युवक का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में बारिश से किसानों की फसलें चौपट

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 11, 2024 13:03:54
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह कर दी हैं। खेतों में पानी भरने से उर्द, मूंग, तीली, मूँगफली और सोयाबीन की फसलें नष्ट हो गई हैं। कई फसलें बह गई हैं और कुछ मिट्टी में दब गई हैं। किसानों ने सरकार से राहत की मांग की है, क्योंकि अब उनकी उम्मीद सरकार की सहायता पर टिकी है।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में तेज बारिश के चलते रोड बना स्विमिंग पूल, वाहन और घर हुए प्रभावित

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 11, 2024 10:52:39
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले में देर रात से हो रही तेज बारिश ने स्थानीय लोगों के लिए भारी समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। पृथ्वीपुर का टेहरका रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे यह सड़क एक स्विमिंग पूल का रूप ले चुकी है। बारिश के पानी से घरों में भी पानी भर गया है। इस बीच, स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन भी बारिश के पानी में फंस गई। स्थानीय लोगों की मदद से वैन को बाहर निकाला गया। 

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में लगातार बारिश के कारण जिले के सभी नदी-नाले उफान पर

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 11, 2024 10:49:22
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। सभी नदी-नाले उफान पर हैं और टीकमगढ़-झांसी मुख्य मार्ग पर ज्योरा मोरा गांव के पास स्थित नाले के पुल पर पानी बह रहा है। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। प्रशासन की ओर से पुल पर सुरक्षा व्यवस्था का कोई प्रबंध नहीं किया गया है, जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। हालात को देखते हुए तत्काल प्रशासनिक उपायों की आवश्यकता है।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी की बेतवा नदी में डूबते युवक को पास के युवक ने बचाया

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 07, 2024 02:31:42
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के ओरछा में बेतवा नदी के शंकर जी घाट पर एक युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था। अचानक पानी की तेज धार में बहकर वह डूबने लगा। पास में नहा रहे ओरछा निवासी रोहित गंगेले ने युवक को बहते हुए देखा और तुरंत पानी में कूदकर उसकी जान बचाई। इस साहसिक बचाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

0
Report
Niwari472442blurImage

ओरछा में नशे में युवक ने पालतू कुत्ते संग बेतवा नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 05, 2024 06:50:32
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के ओरछा में एक युवक नशे की हालत में अपने पालतू कुत्ते के साथ बेतवा नदी के पुल से कूद गया। यह घटना सुबह 4 बजे की है जब ओरछा निवासी अपने कुत्ते के साथ पुल पर पहुंचा और पहले कुत्ते को नदी में फेंका फिर खुद भी कूद गया। नदी किनारे गश्त कर रही पुलिस और बोट क्लब के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक और उसके कुत्ते को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला।

0
Report
Niwari472442blurImage

सोशल मीडिया पर वायरल फायरिंग वीडियो के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 05, 2024 04:06:05
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले से एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। वीडियो में एक व्यक्ति को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। आरोपी को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी जिले में पानी में डूबने से महिला की गई जान

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 04, 2024 16:11:16
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के बरवाहा गांव में 28 वर्षीय महिला की पानी में डूबने से जान चली गई। परिजनों के अनुसार, महिला मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी और शाम के समय घर से बाहर गई थी। रास्ते में मिर्गी का दौरा पड़ने पर वह पानी में गिर गई और काफी देर तक पानी में पड़ी रही। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Niwari472442blurImage

पृथ्वीपुर में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह पर शासकीय विद्यालय से रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

Satyendra ParmarSatyendra ParmarSept 03, 2024 09:51:05
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के तहत शासकीय विद्यालय द्वारा साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छात्र-छात्राओं और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली पृथ्वीपुर नगर के मुख्य मार्ग से होकर निकली जिसमें लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है।

1
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में आधार कार्ड न बनने पर लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने स्थिति को संभाला

Satyendra ParmarSatyendra ParmarAug 29, 2024 04:54:16
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले में आधार सेंटर पर आधार कार्ड न बनने और अपडेट न कराने को लेकर नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने आए लोगों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब उनकी सेवाएं पूरी नहीं हुईं। इसके बाद लोगों ने पृथ्वीपुर तहसील के पास सड़क जाम कर दी और आधार कार्ड संचालक के खिलाफ नाराजगी जताई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पृथ्वीपुर पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत कराया और जाम खुलवाया।

0
Report
Niwari472442blurImage

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने हिंदू एकता के लिए की 160 किमी पदयात्रा का संकल्प

Satyendra ParmarSatyendra ParmarAug 27, 2024 15:50:30
Niwari, Madhya Pradesh:

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं की एकता के लिए 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा का संकल्प लिया है। यह यात्रा बागेश्वर धाम से निवाड़ी के ओरछा तक 8 दिन तक चलेगी। यात्रा के दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री गांव-गांव में रुककर लोगों को एकता का संदेश देंगे। इसका उद्देश्य हिंदू एकता को बढ़ावा देना और सनातन धर्म की रक्षा करना है।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में ट्रांसफार्मर पर गिरी आकाशीय बिजली, बड़ा हादसा टला

Satyendra ParmarSatyendra ParmarAug 26, 2024 04:57:57
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के सिन्दूर सागर गांव में ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई लेकिन बड़ा हादसा टल गया क्योंकि ट्रांसफार्मर के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आकाशीय बिजली गिरने की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में पेट्रोल पंप संचालक की बुलेट हुई चोरी, घटना CCTV में कैद

Satyendra ParmarSatyendra ParmarAug 24, 2024 04:10:46
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले में सिद्धिविनायक पेट्रोल पंप के संचालक विक्रम दांगी की बुलेट गाड़ी चोरी हो गई। दो युवक गाड़ी का लॉक तोड़कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। शिकायत के बाद निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर पलटी

Satyendra ParmarSatyendra ParmarAug 23, 2024 05:00:00
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और वह मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Niwari472442blurImage

निवाड़ी में आशा कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट के चलते कार्यकर्ताओं ने दी हड़ताल की चेतावनी

Satyendra ParmarSatyendra ParmarAug 18, 2024 06:34:20
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एक युवक ने आशा कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। विरोध में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर पृथ्वीपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपी पर कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।

0
Report
Niwari472442blurImage

ओरछा में भीख के सिक्कों के लिए दोस्त की ली जान

Satyendra ParmarSatyendra ParmarAug 18, 2024 06:07:51
Niwari, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले के ओरछा में एक युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। मृतक भिक्षुकों से मिले सिक्के अपने दोस्त को देता था। आरोपी पर 18 हजार रुपये की उधारी हो गई थी। जब मृतक ने पैसे नहीं लौटाए, तो आरोपी ने उसके सिर पर डंडा मारकर जान ले ली। ओरछा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड का खुलासा किया है।

0
Report