निवाड़ी के आजादपुरा गांव के पास दिखा मगरमच्छ, रहवासी क्षेत्र में आने की संभावना
निवाड़ी जिले के आजादपुरा गांव के पास एक मगरमच्छ दिखा जिसे लेकर लोगों का अनुमान है कि यह मगरमच्छ सातार नदी से निकल कर पास के रहवासी क्षेत्र में किसी शिकार की तलाश में आया था। वीडियो में मगरमच्छ के पास एक मकान की बाउंड्री वॉल भी नजर आ रही है जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह इलाका रहवासी क्षेत्र है। स्थानीय लोग चिंतित हैं और प्रशासन से उचित सुरक्षा की उम्मीद कर रहे हैं।
निवाड़ी में DAP खाद न मिलने से किसान हुए परेशान, हाईवे पर जाम लगाकर किया विरोध
निवाड़ी जिले में DAP खाद की कमी के कारण किसान परेशान हैं। खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने पृथ्वीपुर निवाड़ी हाईवे मार्ग पर जाम लगाकर विरोध जताया। किसान सुबह से शाम तक खाद गोदाम पर इंतजार करने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि फसलों की बोआई के लिए खाद की सख्त जरूरत है लेकिन खाद नहीं मिल रही है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोला और तहसीलदार की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है।
निवाड़ी का सीएम राइज स्कूल गौशाला में तब्दील, वायरल वीडियो में दिखे गाय-बछड़े
निवाड़ी जिले के असाटी गांव में करोड़ों रुपए की लागत से बने सीएम राइज स्कूल का हाल अब गौशाला जैसा हो गया है। हाल ही में एक वायरल वीडियो में देखा गया कि स्कूल में बच्चों के बजाय गाय और बछड़े घूम रहे हैं। वीडियो में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि स्कूल के परिसर में दर्जनों गाय और बछड़े विचरण कर रहे हैं, जिससे यह स्कूल अब गौशाला की तरह नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति सीएम राइज स्कूल की बिगड़ी हुई व्यवस्था का परिचायक है।
निवाड़ी में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची महिलाएं, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
निवाड़ी जिले के बारह बुजुर्ग गांव की महिलाएं गांव में शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग लेकर पृथ्वीपुर थाने पहुंचीं। महिलाओं को उम्मीद थी कि पुलिस उनकी समस्या का समाधान करेगी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया। महिलाएं घंटों थाने में बैठी रहीं मगर जिम्मेदार अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आए और ना ही उनकी समस्या सुनी।
निवाड़ी जिले के किशोरपुरा गांव में शराबबंदी का सख्त फैसला
निवाड़ी जिले के किशोरपुरा गांव में शराबबंदी को लेकर ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है। अब गांव में शराब पीने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। पंचायत ने यह भी तय किया है कि गांव में कोई भी व्यक्ति कच्ची या पक्की शराब नहीं बेचेगा। गांव में शराब बेचने वालों ने भी भगवान को साक्षी मानकर कसम खाई है कि वे जीवनभर शराब का कारोबार नहीं करेंगे।
CCTV में कैद हुई 2 लीटर पेट्रोल की चोरी की घटना
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में टेहरका रोड पर एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक दुकान के बाहर रखी 2 लीटर पेट्रोल की बोतलें चुरा ली गईं। CCTV कैमरे में कैद हुई घटना में देखा गया कि दो युवक स्कूटी पर आते हैं। कुछ देर तक इधर-उधर नजर दौड़ाने के बाद हेलमेट पहना हुआ एक युवक स्कूटी से उतरता है और दुकान के बाहर काउंटर पर रखी पेट्रोल की एक-एक लीटर की दो बोतलें उठाकर भाग जाता है।
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पेट्रोल पंप पर खूनी संघर्ष
निवाड़ी जिले में दो पक्षों में पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर हटाने को लेकर मामूली बातचीत को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, मारपीट की घटना में जमकर लाठी डंडे लात और घूंसे चले। मरपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। वही मारपीट में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं, सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया, वही पुलिस ने मारपीट के मामले में एक नामजद व 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
निवाड़ी जिले में चलती स्कॉर्पियो कार में लगी आग, सभी सवार सुरक्षित
निवाड़ी जिले के टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर एक स्कॉर्पियो कार अचानक आग का गोला बन गई। पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के पास हुई इस घटना में सभी सवारों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ये लोग पृथ्वीपुर से ग्वालियर एक मरीज को दिखाने जा रहे थे।
निवाड़ी में महिलाओं के बीच सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट का वीडियो वायरल
निवाड़ी जिले के कोयली खिरक गांव में पुराने विवाद को लेकर तीन महिलाओं ने एक अन्य महिला के साथ सड़कों पर जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर महिलाओं को अलग किया। घटना जेरोन थाना क्षेत्र में हुई, जहां महिलाओं के बीच का विवाद काफी बढ़ गया था।
निवाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
पृथ्वीपुर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में कोचिंग से लौट रहे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। फुब्बारे चौराहे के पास हुई इस मारपीट में लात-घूंसे चले और पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर मौजूद भीड़ ने घटना को देखा लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
निवाड़ी में चोर होने के संदेह में युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
निवाड़ी जिले में चोर होने के संदेह में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक के साथ और भी लोग थे जो मौके से भाग निकले। युवक के पास एक बैग मिला, जिससे लोगों को संदेह हुआ कि वह कहीं से चोरी की घटना के बाद वहां से निकल रहा था। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
निवाड़ी में शिक्षक को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, चालक फरार
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एक शिक्षक को बाजार से घर लौटते समय पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुई, जहां टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। शिक्षक को मामूली चोटें आई हैं। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस जांच में मदद मिल सकती है। पुलिस अब फरार चालक की तलाश कर रही है।
युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
निवाड़ी में ई-रिक्शा संग कुएं में गिरा 3 वर्षीय बालक
निवाड़ी जिले के बासवान नाका में 3 वर्षीय बालक की जान चली गई। घर के पास खड़े चालू ई-रिक्शा में खेलते समय बच्चे का हाथ या पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया। इससे ई-रिक्शा सहित बालक पास के कुएं में जा गिरा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ओरछा में डोल ग्यारस पर रामराजा सरकार का जल विहार, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में डोल ग्यारस के पर्व पर रामराजा सरकार ने बेतवा नदी के घाट पर जल विहार किया। इस अवसर पर मंदिर के बाहर सशस्त्र पुलिस जवानों ने रामराजा सरकार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पालकी आगे बढ़ी और सैकड़ों श्रद्धालु सड़कों पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए जुट गए। बुंदेलखंड में जल विहार का विशेष महत्व है जहां भगवान बारिश के बाद अपने क्षेत्र के जलाशयों की स्थिति देखने के लिए निकलते हैं।
निवाड़ी जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, दो की गई जान
निवाड़ी जिले के झांसी-खजुराहो हाईवे पर दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही चली गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजान के ढाबा के पास हुई।
निवाड़ी में सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए युवाओं ने किया खतरनाक स्टंट
सोशल मीडिया पर रील बनाने के जुनून ने युवाओं को अपनी जान जोखिम में डालने पर मजबूर कर दिया है। निवाड़ी जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के बाइक के साइलेंसर में पानी की बोतल लगाकर उसे हाथों में पकड़कर रपटे के ऊपर तेजी से बह रहे पानी में मस्ती कर रहे हैं। ये लड़के बिना किसी डर के बाइक को पानी में उतारकर रपटे पार करने की कोशिश कर रहे हैं। बाइक पर सवार तीनों लड़कों की बाइक कई बार असंतुलित होती भी नजर आई।
भैंस चराने गया युवक जामनी नदी में फंसा, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
निवाड़ी में भैंस चराने गया युवक जामनी नदी में फंसा, ग्रामीणों की मदद से युवक का रेस्क्यू किया गया। दरअसल चंद्रपुरा निवासी अपनी भैंस चराने के लिए जंगल में गया हुआ था, इस दौरान तेज बारिश के चलते जामनी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। जिससे वह नदी में फस गया, युवक की नदी में फंसे होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ट्यूब की सहायता युवक का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
निवाड़ी में बारिश से किसानों की फसलें चौपट
निवाड़ी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह कर दी हैं। खेतों में पानी भरने से उर्द, मूंग, तीली, मूँगफली और सोयाबीन की फसलें नष्ट हो गई हैं। कई फसलें बह गई हैं और कुछ मिट्टी में दब गई हैं। किसानों ने सरकार से राहत की मांग की है, क्योंकि अब उनकी उम्मीद सरकार की सहायता पर टिकी है।
निवाड़ी में तेज बारिश के चलते रोड बना स्विमिंग पूल, वाहन और घर हुए प्रभावित
निवाड़ी जिले में देर रात से हो रही तेज बारिश ने स्थानीय लोगों के लिए भारी समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। पृथ्वीपुर का टेहरका रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे यह सड़क एक स्विमिंग पूल का रूप ले चुकी है। बारिश के पानी से घरों में भी पानी भर गया है। इस बीच, स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन भी बारिश के पानी में फंस गई। स्थानीय लोगों की मदद से वैन को बाहर निकाला गया।
निवाड़ी में लगातार बारिश के कारण जिले के सभी नदी-नाले उफान पर
निवाड़ी जिले में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। सभी नदी-नाले उफान पर हैं और टीकमगढ़-झांसी मुख्य मार्ग पर ज्योरा मोरा गांव के पास स्थित नाले के पुल पर पानी बह रहा है। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। प्रशासन की ओर से पुल पर सुरक्षा व्यवस्था का कोई प्रबंध नहीं किया गया है, जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। हालात को देखते हुए तत्काल प्रशासनिक उपायों की आवश्यकता है।
निवाड़ी की बेतवा नदी में डूबते युवक को पास के युवक ने बचाया
निवाड़ी जिले के ओरछा में बेतवा नदी के शंकर जी घाट पर एक युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था। अचानक पानी की तेज धार में बहकर वह डूबने लगा। पास में नहा रहे ओरछा निवासी रोहित गंगेले ने युवक को बहते हुए देखा और तुरंत पानी में कूदकर उसकी जान बचाई। इस साहसिक बचाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ओरछा में नशे में युवक ने पालतू कुत्ते संग बेतवा नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने किया रेस्क्यू
निवाड़ी जिले के ओरछा में एक युवक नशे की हालत में अपने पालतू कुत्ते के साथ बेतवा नदी के पुल से कूद गया। यह घटना सुबह 4 बजे की है जब ओरछा निवासी अपने कुत्ते के साथ पुल पर पहुंचा और पहले कुत्ते को नदी में फेंका फिर खुद भी कूद गया। नदी किनारे गश्त कर रही पुलिस और बोट क्लब के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक और उसके कुत्ते को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला।
सोशल मीडिया पर वायरल फायरिंग वीडियो के मामले में आरोपी गिरफ्तार
निवाड़ी जिले से एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। वीडियो में एक व्यक्ति को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। आरोपी को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।
निवाड़ी जिले में पानी में डूबने से महिला की गई जान
निवाड़ी जिले के बरवाहा गांव में 28 वर्षीय महिला की पानी में डूबने से जान चली गई। परिजनों के अनुसार, महिला मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी और शाम के समय घर से बाहर गई थी। रास्ते में मिर्गी का दौरा पड़ने पर वह पानी में गिर गई और काफी देर तक पानी में पड़ी रही। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।