Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

नरसिंहपुर में मौसम करवट: काले बादलों की बरसात से किसान धान-मक्का फसलें खतरे में

DVDinesh Vishwakarma
Oct 26, 2025 04:02:21
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एंकर-नरसिंहपुर जिले में मौसम ने ली करवट, छाये काले बादल, बेमौसम हो रही झमाझम बारिश, बारिश के चलते किसानों को हो सकता है फसलों में बड़ा नुकसान, किसानों की आई फसल धान और मक्का खेत में पड़ी है और बारिश से हो सकता है नुकसान
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Oct 28, 2025 07:57:34
Harda, Madhya Pradesh:हरदा रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों का विरोध, Dy. SS के खिलाफ कार्रवाई की मांग हरदा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन टेक विभाग के कर्मचारी फूलचंद चोरे के साथ हुए दुर्व्यवहार और अपशब्दों के प्रयोग के विरोध में किया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि डिप्टी स्टेशन सुप्रिटेंडेंट (Dy. SS) नितेश टोके ने ड्यूटी के दौरान फूलचंद चोरे के साथ अभद्र व्यवहार किया और अनुचित भाषा का प्रयोग किया। इस घटना से नाराज़ कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में धरना देकर नितेश टोके के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब तक दोषी अधिकारी पर उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा। मौके पर रेलवे के अन्य विभागों के कर्मचारी भी एकजुट होकर समर्थन में पहुंचे।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 28, 2025 07:56:51
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक राज्यभरातले सर्व कृषी केंद्र चालक आणि बियाणे विक्रेत्यांनी आज एक दिवसीय बंद पुकारला आहे या एकदिवसीय बंदमध्ये राज्यभरातील 85 हजार बियाणे विक्रेते व कृषी केंद्र चालक सहभागी झाले असून सर्व दुकाने बंद आहेत शासनाच्या साथी पोर्टल फेज 2 वापरण्याच्या धोरणाविरोधात कृषी केंद्र चालक तसेच बियाणे विक्रेत्यांकडून आज बंद पुकारण्यात आला आहे. या एकदिवसीय बंद मध्ये जळगाव जिल्ह्यातील 3 हजार 500 कृषी केंद्र चालक आणि बियाणे विक्रेते सहभागी झाले असून बंद पाळला आहे. जळगावात बी.जे मार्केट परिसरात विक्रेत्यांकडून घोषणाबाजी करण्यात आली आणि कडकडीत बंद पाळण्यात येत आहे साथी पोर्टल फेज 2 हे फक्त कंपन्यांसाठीच लागू करावे विक्रेत्यांसाठी लागू करू नये अशी मागणी देखील यावेळी करण्यात आली आहे या बंदमुळे काही प्रमाणात लोकांना बेरोजगारी देखील झालेली आहे वाहनधारक त्यानंतर गोजा उचलणारे व इतर कामगार महाराष्ट्र फर्टिलायझर्स, पेस्टीसाईडस् सीडस् डिलर्स असोसिएशन चे अध्यक्ष विनोद तराळ - पाटील यांनी बंद बाबतची भूमिका व्यक्त केली आहे. बियाणे विक्रीसाठीच्या कृषी विभागाच्या साथी पोर्टल २ वापरास स्थगीती मिळावी अन्यथा पुढील काळात बेमुदत बंदचा इशारा संघटनेने दिला आहे. याच ठिकाणी आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी.. बाईट _विनोद तराळ - पाटील, अध्यक्ष, महाराष्ट्र फर्टिलायझर्स, पेस्टीसाईडस् सीडस् डिलर्स असोसिएशन.
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 28, 2025 07:56:28
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन नई ऊँचाइयों को छू रहा है। बीते तीन वर्षों में प्रदेश में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक, बड़ी संख्या में सैलानियों के आगमन से होटल, होमस्टे, ढाबा संचालक, महिला स्वयं सहायता समूह और परिवहन कारोबारियों को सीधा लाभ मिला है। वही अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटक केवल बड़े शहरों या प्रसिद्ध हिल स्टेशनों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दूरस्थ ग्रामीण पर्यटन स्थलों तक भी पहुँच रहे हैं। इसके साथ ही राफ्टिंग, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग और पर्वतारोहण जैसी साहसिक गतिविधियों में देश-विदेश से पर्यटक शामिल हो रहे हैं। इस बार तीर्थाटन के क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। चारधाम यात्रा में इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुँच चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद पिथौरागढ़ जैसे सीमांत क्षेत्रों में तीर्थ और साहसिक पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य गठन के समय से ही पर्यटन को प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार माना गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती पर्यटक संख्या हमारे लिए प्रेरणा है, और सरकार नए पर्यटन स्थलों के विकास से लेकर ‘Wed in Uttarakhand’ और स्पिरिचुअल जोन की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है。
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Oct 28, 2025 07:55:58
Jammu, :कठुआ धर्म परिवर्तन मामला: बीमार लोगों को بنایا जा रहा निशाना, स्वर्ण सिंह ने सुनाई आपबीती जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जखोल इलाके से सामने आए धर्म परिवर्तन के मामले में अब पीड़ितों की गवाही भी सामने आने लगी है। स्वर्ण सिंह, जो पिछले एक दशक से रीढ़ की हड्डी की गंभीर चोट के कारण बिस्तर पर हैं, उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें ईसाई मिशनरियों द्वारा बार-बार धर्म परिवर्तन के लिए लालच दिया गया। स्वर्ण सिंह, जो कठुआ जिले के जखोल गांव के दूरस्थ इलाके में रहते हैं, ने बताया कि ये मिशनरी उनसे कई बार मिलने आए और कहा कि अगर वे उनकी प्रार्थना करें और उनके धर्म का पालन करें, तो वे ठीक हो जाएंगे। स्वर्ण सिंह ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा — “उन्होंने मुझसे कहा कि मैं हिंदू देवी-देवताओं की पूजा न करूं, मंदिर न जाऊं और वहां से मिलने वाला प्रसाद खाना बंद कर दूं।” उन्होंने आरोप लगाया कि इन मिशनरियों का मुख्य निशाना वे लोग हैं जो या तो बीमार हैं या गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए झूठे वादों और लालच के ज़रिये फुसलाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि इस मामले में कठुआ पुलिस ने राजबाग थाने में ईसाई मिशनरियों के खिलाफ FIR दर्ज की है — जो जम्मू-कश्मीर में धर्म परिवर्तन से जुड़ी पहली FIR मानी जा रही है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 28, 2025 07:55:29
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- मेडिकल कॉलेज के नर्सिंगकर्मियों का प्रदर्शन, 9 साल का कार्यकाल पूरा करने के 8 महीने बाद भी एसीपी प्रक्रिया अधूरी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के नर्सिंग कर्मियों ने एसीपी प्रक्रिया पूरी करने कि मांग को लेकर आज मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रदर्शन किया। कॉलेज हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग के सामने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए। वही 9 साल का कार्यकाल पूरा करने के 8 महीने बाद भी एसीपी प्रक्रिया अधूरी रहने पर नाराजगी जताई। साथ ही एसीपी प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है | बॉडी- मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के नर्सिंग अधिकारी राजकुमार, बसंती, रितेश परमार, कोकिला मनात, रमिला डोडियार समेत बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी अस्पताल की नई बिल्डिंग के सामने इकट्ठे हुए। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एस बाला मुरुगन भी हॉस्पिटल पहुंचे नर्सिंग अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे बताई। नर्सिंग अधिकारियों ने बताया कि उनके 9 साल का कार्यकाल फरवरी 2025 में पूरा हो गया है। लेकिन 8 महीने बाद भी अब तक एसीपी (एल 12) का कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिससे नर्सिंग अधिकारियों में नाराजगी जताई। नर्सिंग अधिकारियों मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से एसीपी के अधूरे काम को जल्द पूरा करवाने की मांग रखी। जिस पर प्रिंसिपल ने इस काम को समय पर पूरा करवाने का भरोसा दिलाया |
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 07:55:12
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 28, 2025 07:55:09
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में SIR पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने हो गए हैं। कांग्रेस सहित अन्य दल SIR का विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश बीजेपी ने इसका स्वागत किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि SIR का विरोध वो राजनीतिक दल कर रहे, जिन्होंने स्वार्थवश गलत लोगों के नाम जुड़वाए हैं। देश को धर्मशाला समझने वाले लोगों के नाम कट रहे हैं तो उन्हें दुख क्यों हो रहा है? चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में SIR कराने का निर्णय किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एसआईआर कराने के चुनाव आयोग के निर्णय को पंचायत-निकाय चुनाव टालने का हथकंडा बताया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वागत करते हुए कहा कि SIR एक अच्छा काम है, चुनाव आयोग का अच्छा निर्णय है। राजस्थान में भी SIR होना चाहिए। हर बार चुनावों से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण होता ही होता है। जो युवा18 वर्ष के हो रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ना होता है। इसी तरह जो दुनिया से चला गया उसका नाम सूची से हटाना पड़ता है। नेता में राष्ट्रीय चरित्र जरूरी। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा उनके मन में कुछ है, बोलते कुछ और हैं। एसआईआर तो होना ही चाहिए। गहलोत बिहार में प्रभारी बनें हैं वहां नाम कट रहे हैं, इस देश के लिए कोई जहां हैं, वहीं देशहित में रहना चाहिए। गहलोत को देश हित में होना चाहिए, न कि पार्टी हित में। उनको सोचना चाहिए कि वह इसे देखकर राजनीति कर रहे हैं, नेता में राष्ट्रीय चरित्र होना चाहिए, राजनीति तो आती जाती रहती है राष्ट्रीयता होना जरूरी है। नाम काटे जा रहे हैं तो कांग्रेस को दुख क्यों? राठौड़ ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया, जिन्होंने इस देश को धर्मशाला समझ रखा है। यहां आओ, खाओ, पीओ और मौज करो, फिर यहां से छोड़कर चले जाओ। इनका इस देश के प्रति लगाव नहीं रहता है, कौन देश का सही शासक हो सकता है, इसका उन्हें लेना देना नहीं है. उन्हें तो देश को धर्मशाला के रूप में उपयोग करना है, यहां से फायदा उठाओ और भाग जाओ। कई लोगों के नाम राजनीतिक दलों ने स्वार्थवश जुड़वा दिए हैं, ऐसे लोगों को नाम जुड़वा दिए जिनको वोट बैंक समझते हैं जबकि इस देश के हित को लेकर उनका लेना देना चाहिए। ऐसे लोगों का नाम काटना चाहिए। वाजिब है ऐसे लोगों का नाम काटा जाता है तो दुख क्यों होता है। राठौड़ ने कहा कि एसआईआर का विरोध ऐसे राजनीतिक दल जिन्होंने नाम जुड़वा दिए हैं, उनका फर्जी आधार भी बनवा दिए हैं, उनका वोट हासिल कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। इस देश पर शासन करने का अधिकार उसी को जो इस देश के आत्मीयता का भाव रखता है जो आम आदमी के हित की चिंता करता है। धर्मशाला समझकर आए जिन्होंने इस देश की चिंता नहीं की। रोहिंग्या बांग्लादेशी छिप कर आए गए नौकरी या मजदूरी के बहाने यहां जम गए। ऐसे लोगों का नाम कटना ही चाहिए। राजस्थान में SIR- बिहार की तर्ज पर अब राजस्थान में भी चुनाव आयोग ने प्रदेश में एसआईआर करवाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी. 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं सर्वेक्षण प्रपत्रों के मुद्रण का काम होगा. 4 नवंबर से 4 December 2025 तक घर-घर सर्वेक्षण प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा. 9 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा. 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएंगी. 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा, जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा. 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 28, 2025 07:54:35
Bijnor, Uttar Pradesh:थाना मंड़ावर क्षेत्र के गांव मौजमपुर सुजान उर्फ़ गीदड़पुरा गांव में कई दिनों से आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पकड़े जाने से पूरे गांव ने राहत की सांस ली है। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच गुलदार को अपने कब्जे में ले लेकर गुलदार को सुरक्षित स्थान पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी। जानकारियों के अनुसार मौजमपुर सुजान उर्फ़ गीदड़पुरा में पिछले कुछ समय से गुलदार की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने इलाके में महीने भर पहले पिंजरा लगाया था। आज सुबह किसी समय गांव के लोगो ने वन विभाग को गुलदार के पकड़े जाने की सूचना दी। बिजनौर जिले में पिछले 3 सालों में 100 से अधिक गुलदार पकड़े जा चुके हैं और गुलदार के हमले में 35 लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है और लोगों को गुलदार से बचाव के उपाय भी बता रहा है।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 28, 2025 07:54:17
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड के रतवा गांव में जमीनी विवाद के चलते अधेड़ की लाठियां से पीट-पीट कर हत्या, सगे भाई और उसके बेटों पर हत्या आरोप, मृतक के परिजनों का थाने में हंगामा। मौ थाना इलाके के रतवा गांव में जमीनी विवाद के चलते अधेड़ की लाठियां से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है, हत्या का आरोप सगे भाई और उसके बेटों पर लगा है, पीएम के बाद मृतक के परिजन डेड बॉडी नहीं ले रहे हैं मृतक के परिजनों विवाद चल रहे भाई के परिवार के अलावा अन्य ग्रामीणों सहित 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करना चाह रहे हैं,जानकारी के अनुसार रतवा गांव के रहने वाले दो सगे भाई बाबूराम मिर्धा और कृपा राम मिर्धा के बीच दो बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर मामला चल रहा था, बीती देर बाबूराम खेतों पर शौच के लिए निकले तो तभी उनकी लाठियां से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसका पीएम कराया है, मृतक के परिजन कृाराम और उनके परिवार के अलावा गांव के और अन्य लोगों सहित 11 लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज करना चाह रहे हैं, जिसके चलते मृतक के परिजनों की थाना प्रभारी से गरमा-गरम बहस भी थाने में हुई, परिजन एफआईआर दर्ज न होने तक डेड बॉडी लेने के लिए तैयार नहीं है, जबकि पुलिस का कहना है कि वह एफआईआर में गलत लोगों के ग्राम दर्ज नहीं करेगी।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top