Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras281306

लोडर ई रिक्शा और स्कूटी की भिड़ंत में व्यक्ति घायल

Oct 28, 2025 07:55:12
Sadabad, Uttar Pradesh
लोडर ई रिक्शा और स्कूटी की भिड़ंत में व्यक्ति घायल सादाबाद तहसील में तैनात सरकारी कर्मचारी गिर्राज सिंह सड़क दुर्घटना में घायल गिर्राज सिंह सादाबाद तहसील में डाक का कार्य करते हैं। घायल गिटार सिंह डाक देकर गंज से वापस आ रहे थे तभी सामने से आ रहे ई रिक्शा से उनकी स्कूटी की भिड़ंत हो गई । राहगीरों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है । कुछ तहसील के कर्मचारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल कर्मचारी गिर्राज सिंह के घर भी सूचना दे दी है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 28, 2025 10:22:48
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 28, 2025 10:22:34
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 28, 2025 10:21:57
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा पुलिस ने आदिवासी नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में आरोपी रोहित बाल्मिक को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया। नाबालिग 17 वर्ष की लड़की खंडवा के आदिवासी क्षेत्र की है, जो महाराष्ट्र के दौंड जिले में गुड़ की फ़ैक्ट्री में काम करती थी; वहीँ उसका साथ काम करने वाला युवक रोहित बाल्मिक भी वहाँ था। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और शादी के नाम पर इसने लड़की का शारीरिक शोषण किया। दीपावली के दौरान वह खंडवा लौटते समय ट्रेन से गायब हो गई और सहारनपुर पहुंच गई। खंडवा रेलवे पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और परिचितों से पूछताछ कर पता किया कि लड़की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के एक गाँव में रोहित के कब्ज़े में है। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर लड़की को रोहित के घर से बरामद किया और रोहित को गिरफ्तार कर खंडवा लायी। उसे अपहरण और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 28, 2025 10:21:33
Ujjain, Madhya Pradesh:मृतक युवक भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव का भतीजा व घायल भाई हैं। ऋषिनगर निवासी विजय पिता कैलाश श्रीवास्तव अपने बेटे आईटी इंजीनियर जय (24) को इंदौर जाने के लिए नानाखेड़ा बस स्टैंड छोड़ने जा रहे थे। एक्टिवा जय चला रहा था। अवंतिका होटल के सामने अचानक स्ट्रीट डॉग सामने आ गया। बचाने के प्रयास में दोनों गिरे और पीछे से आ रहे क्रूजर वाहन की चपेट में आए जय गंभीर घायल हो गए, जबकि पिता विजय भी दूसरी साइड गिरने पर गंभीर घायल हो गए। घटना के वक्त पुलिस बल भी पास ही था। तुरंत दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जय को मृत घोषित कर दिया और पिता विजय की हालत स्थिर बनी हुई है। बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 28, 2025 10:20:57
Bhind, Madhya Pradesh:चंबल अंचल के भिंड जिले में बीते दो दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश से अन्नदाता का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है, गोहद गल्ला मंडी में धान की ट्रोलिया लेकर पहुंचे किसानों के ऊपर अचानक हुई आफत की वारिश से उनका धान भीग गया, सोमवार को गोहद मंडी में 1200 से अधिक धान की ट्रोलियां पहुंच गई जिससे अव्यवस्था फैल गई और व्यापारी तोलाई नहीं करा सके और मंडी प्रांगण में टीनसेड की कमी होने के चलते किसानों का धान भीग गया, किसानों द्वारा हंगामा मचाए जाने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसाने की समुचित व्यवस्था के मंडी प्रशासन को निर्देश दिए हैं, लेकिन टीन सेड कम होने के चलते किसानों को अपने ट्रैक्टर ट्राली खुले में खड़े करने पड़ रहे हैं, और लगातार हो रही बारिश से व्यापारियों द्वारा तुलाई भी बंद है, जिससे 4-5 दिनों से किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ मंडी में फंसे हुए हैं,जिन किसानों की धान लेट है,और पक कर तैयार खड़ी धान की फसल गिरने से भारी नुकसान है, तो दूसरी ओर सरसों की बोबनी कर चुके किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही है, कई दिनों तक लाइन में लग कर लाठियां खाकर कर किसान खाद ले पाया था तब कहीं जाकर सरसों की बोबनी हो पाई थी खेतों में पानी भर जाने से सरसों की फसल पूरी तरीके से खराब होने के कगार पर है, प्राकृति की दोहरी मार से अन्नदाता संकट में है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 28, 2025 10:19:29
Delhi, Delhi:उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी जगतपुर में यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के आसपास तेंदुए के आतंक की खबर है। तेंदुए ने चरवाहे के मवेशी को निशाना बनाकर जंगल में घसीटा और उसकी गर्दन तोड़ दी थी, जिसे लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने मवेशी को तेंदुए के चंगुल से बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। वन विभाग को तेंदुए की सूचना दी गई और पार्क में इसे पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं ताकि रेस्क्यू opération प्रभावी तरीके से चल सके। अभी स्थिति नियंत्रण में है या नहीं, इस पर वन विभाग की टीम देखरेख कर रही है। किसानों का कहना है कि तेंदुआ पिछले कई महीनों से पार्क में घूम रहा है और अन्य जंगली जानवरों पर भी हमला कर रहा है, जिससे खेतों में फसल लगाने में डर बना हुआ है।
1
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 10:16:51
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top