Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

गया के शातिर चोर गैंग GRP के हाथ लगा, 7 लाख के गहने बरामद

KSKartar Singh Rajput
Oct 26, 2025 05:05:12
Morena, Madhya Pradesh
गया के रहने वाले शातिर चोर और उसके दो सहयोगियों को GRP पुलिस ने पकड़ा है जिसने एक साल से अपनी चोरी के कारण पुलिस को परेशान किया था। GRP पुलिस ने इस चोर गैंग से लाखों कीमत के मोबाइल और सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं। दरअसल जीआरपी थाने में बीते एक साल में मोबाइल, गहने और नगदी चोरी की कई शिकायतें दर्ज हुईं। इस बीच मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध पुलिस के हाथ लगा; उसकी पूछताछ से पता चला कि यह कोई सामान्य चोर नहीं बल्कि चोर गैंग का लीडर था। चोर की पहचान बिहार के गया से मोहम्मद तरीक के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो साथी अजय जाटव (ग्वालियर) और दुर्गेश जोशी (टीकमगढ़) को गिरफ्तार किया। इस शातिर गैंग से 20 मोबाइल, एक जोड़ी चांदी की पायल, तीन सोने के मंगलसूत्र, दो जोड़ी सोने के कान के टॉप्स बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख के करीब है। जीआरपी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि यह गैंग नींद से यात्रियों को टारगेट करते थे और मौका मिलते ही चोरी कर लेते थे; फिलहाल तीनों से पूछताछ के बाद अन्य बड़ी चोरी की भी संभावना है।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GLGautam Lenin
Oct 26, 2025 07:46:18
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- सूर्य उपासना का पर्व छठ को लेकर फलों का बाजार पूरी तरह से सज चुका है। सूर्य के प्रति आस्था को देखते हुए कई दुकानदार खरीदारी मूल्य में फलों की बिक्री कर रहे हैं। इनका कहना है कि छठ पर्व को लेकर सस्ते मूल्य में फल देने का कार्य यह वर्षों से करते आ रहे हैं। इससे इन्हें काफी खुशी और संतुष्टि मिलती है। छठ पर्व को लेकर लोगों की आस्था काफी चरम पर होती है। छठ पर्व को देखते हुए लोहरदगा के अपर बाजार, बरवा टोली,मैना बगीचा सहित कई इलाकों में सस्ते मूल्य पर फलों की बिक्री की जाती है। यह फल छठ व्रतियों को काफी सहयोग प्रदान करता है। ऐसे कई दुकानदार भी हैं जो ₹1 का मूल्य लेकर छठ व्रतियों को सारा फल उपलब्ध कराते हैं। सूप दौरा के लिए चढ़ाए जाने वाला सारा फल सेव,नारंगी, केला, नाशपाती, सूफनी, गाजर सहित तमाम फल बाजार में कम मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। वही छठ व्रतियों का कहना है कि यह उनके लिए बेहतर बाजार है। और छठ पर्व करना इनके लिए आसान हो जाता है। डीसी ने जिलेवासियों से अपील की है कि छठ के बाद घाटों को साफ सफाई पहले की तरह कर दें ताकि नदियों और तालाबों की खूबसूरती यथावत बनी रहे।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 26, 2025 07:46:04
Thane, Maharashtra:भिवंडीमें एक डंपिंग वाहनाचे ब्रेक निकामी झाल्यामुळे चार दुचाकी आणि एका सायकलचे नुकसान झाले... भिवंडी शहरातील राम नगर परिसरातील डोंगरी पाडा डंपिंग ग्राउंडजवळ रविवारी मोठा अपघात टळला. एका डंपिंग वाहनाचे (क्रमांक MH 12 EE 7068) अचानक ब्रेक निकामी झाले. अनियंत्रित वाहन रस्त्याच्या कडेला असलेल्या घराजवळील पथदिव्यांच्या खांबाला धडकले. अपघातात रस्त्याच्या कडेला उभ्या असलेल्या चार दुचाकी आणि एका सायकलचे मोठे नुकसान झाले. सुदैवाने, अपघाताच्या वेळी कोणीही रस्त्यावरून जात नव्हते, अन्यथा मोठी जीवितहानी होऊ शकली असती. घटनेची माहिती मिळताच स्थानिक रहिवाशांनी घटनास्थळी धाव घेतली आणि भविष्यात असे अपघात टाळण्यासाठी पालिका प्रशासनाने डंपिंग वाहनांची नियमित तपासणी करावी अशी मागणी केली आहे.
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 26, 2025 07:45:20
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-पशुपतिनाथ के लिए रवाना हुआ गंगोत्री से भरा श्रीगंगा जल कलश यात्रा उत्तरकाशी नेपाल के पशुपतिनाथ तक जाने वाली श्रीगंगा कलश यात्रा जनपद मुख्यालय काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रसाद महाराज ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद हर वर्ष गंगा जल से भरा कलश उत्तरकाशी, टिहरी, हरिद्धार के रास्ते नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचाया जाता है। पूरे साल इसी गंगा जल से पशुपतिनाथ का विशेष जलाभिषेक किया जाता है। साथ ही जब मां गंगा के कपाट बंद होते है और जब लक्ष्मी की पूजा होती है तो उस समय यह गंगाजल कलश भरकर गंगोत्री मंदिर में रखा जाता है। शिव प्रसाद महाराज ने कहा कि यह हम सभी लोगों का शोभाग्य है कि यह जल नेपाल में पशुपतिनाथ को चढ़ाया जाता है। पूर्व काल से ही सनातन धर्म में यह वैदिक परंपरा चली आ रही है। श्रद्धालु गंगा जल से भरे कलश के आगे माथा झुका कर मां गंगा से मन्नत पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व के कल्याण, सुख समृद्धि के लिए इस कलश यात्रा का अपना एक अलग महत्व है। नेपाल और भारत की अखंडता को बरकरार रखने का भी यह एक संदेश देता है।
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Oct 26, 2025 07:36:59
Latehar, Jharkhand:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो रहा है छठ पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है । छठ पर्व लेकर लातेहार जिले के चंदवा , बालूमाथ , बरवाड़ीह , गारू , महूआडाड में लगभग 50 छठ घाट बनाये गए है । विभिन्न छठ पूजा समिति के द्वारा छठ घाट की सफाई से लेकर साज सज्जा पूरी हो चुकी छठ की पूरी तरह से सज कर तैयार है । वही समिति के लोगो की बात माने तो चार दिवसीय छठ महा पर्व को लेकर छठ घाट पूरी तरह से सज चुकी है लाइट बत्ती से लेकर सड़क की सफाई पूरी कर ली गई है । वही जिले शांति पूर्ण तरीके से छठ महापर्व मनाने को लेकर लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और लातेहार एसपी कुमार गौरव पदाधिकारियों को निर्देश दिए है सुरक्षा को लेकर सभी छठ घाट पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है ताकि पर्व के दौरान को कोई परेशानी न हो सके ।
1
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 26, 2025 07:36:35
Jaipur, Rajasthan:जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़ जमवारामगढ़ आजादी के बाद ग्रामीणों को ताला- तिलक नगर (छोटी बिलोद) सड़क निर्माण की सौगात मिलेगी। पिछले कई सालों से वन विभाग की NOC नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य अटका पड़ा था। जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा के प्रयास से सड़क निर्माण की NOC मिली। सड़क निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। सरपंच ममता मीणा, पूर्व सरपंच गिरिराज खंडेलवाल व पूर्व सरपंच पिंकी देवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक आवास पहुंचे। विधायक को 100 मीटर का साफा बांध व माला पहनाकर आभार जताया। विधायक ने भी विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने के लिए जनता को आश्वस्त किया।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 26, 2025 07:36:22
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में राष्ट्रीय साइबर जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया इस रैली का उद्देश्य आमजन को बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क करना और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस लाइन अलवर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली पुलिस लाइन से रवाना होकर घोड़ा फेर, SMD चौराहा, RR कॉलेज, नेहरू गार्डन, नंगली सर्कल, बिजली घर चौराहा, भगत सिंह सर्कल, काशीराम चौराहा, घंटाघर, होप सर्कस, कंट्रोल रूम और अशोका टॉकीज होते हुए पुनः पुलिस लाइन पर संपन्न हुई। रैली में पुलिस अधिकारी, जवान और बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने साइबर फ्रॉड, फेक लिंक, ओटीपी चोरी, सोशल मीडिया ठगी और ऑनलाइन अपराधों से बचाव के संदेश वाले बैनर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बाइट – शरण कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अलवर
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 26, 2025 07:36:12
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर सीएम विष्णुदेव साय ने सुनी मान की बात. मन की बात को लेकर सीएम साय ने कहा- प्रधानमंत्री के हम आभारी है.. मन की बात में छत्तीसगढ़ का जिक्र कई बार उन्होंने किया है.. आज भी छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है.. अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता के मामले में अव्वल रहा है जिसका भी जिक्र प्रधानमंत्री ने किया.. नक्सलवाद के साथ लड़ाई लड़ रहा है.. नक्सली जमीन के अंदर बम गाड़ कर रखते है उसको डिटेक्ट में देशी स्वान का रोल रहा है उसका जिक्र पीएम ने किया है छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में तोड़फोड़ का मामला.. प्रतिमा तोड़े जाने पर सीएम विष्णुदेव साय का बयान- शिकायत हुई होगी तो कार्यवाही निश्चित रूप से होगी.. किसी को बक्शा नहीं जाएगी
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 26, 2025 07:35:53
Ambala, Haryana:कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल को छू लेने वाली बातें की है। उन्होंने हमारी आदिकाल की भाषा संस्कृत की बात की है। भारत के त्यौहारों की बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर माह होने वाले मन की बात कार्यक्रम को आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने समर्थकों के साथ सुना। इस दौरान काफी संख्या में अनिल विज के साथ मौजूद रहे और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। अनिल विज ने इस दौरान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल को छू लेने वाली बातें की है। उन्होंने हमारी आदिकाल की भाषा संस्कृत की बात की है। विज ने कहा प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम की बात की है। आजादी से पहले आजादी के दीवानों के रोम ROM को जगाने के लिए इस गीत को गाया था। विज ने कहा
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 07:34:31
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top