Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458669

नालछा माता मंदिर में शरदीय नवरात्रि की पंचमी पर विशेष श्रंगार

Oct 09, 2024 02:10:43
Kityani, Madhya Pradesh

मंदसौर के नालछा माता मंदिर में शरदीय नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर माता नालछा का सोने और चांदी के आभूषणों से आकर्षक श्रंगार किया गया। नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष आयोजन हो रहे हैं, जिसमें महा आरती, भजन संध्या और माता के जगरात्रे शामिल हैं। माता नालछा और बाबा भैरव एक साथ विराजित हैं, और नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RARAM ANUJ
Jan 26, 2026 07:19:30
Noida, Uttar Pradesh:पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है जिसको लेकर जहां प्रदेश में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वहीं भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि एक किसान के बेटे को इतने बड़े सम्मान से नवाजा गया है उनका कहना है कि इसके लिए केंद्र सरकार बधाई का पात्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उन्होंने अपना आभार जताया है उनका कहना है कि सभी को अपने जीवन में बेहतर काम करना चाहिए । कभी उन्होंने सोचा नहीं था कि उन्हें इस तरह से सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया है बाइट भगत सिंह कोश्यारी पूर्व राज्यपाल पद्म भूषण
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 07:19:16
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी के फतेहपुर तहसील परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कार्तिकेय सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसमें उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तहसील सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी और संविधान की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग अविस्मरणीय है। उनका सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। तहसीलदार वैशाली अहलावत ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान को देश की मूलभूत संरचना बताया। उन्होंने कहा कि संविधान को केवल जानना ही नहीं, बल्कि उसे जीवन में उतारना भी आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से संविधान का अध्ययन करने का आग्रह किया ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकें। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने आगे कहा कि इसी दिन देश को संविधान मिला था, जिसने भारत को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाता है। उन्होंने राष्ट्रीय पर्वों के सम्मान पर जोर दिया और कहा कि इनके बिना हम स्वतंत्र वातावरण में जीवन यापन नहीं कर पाते। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य नागरिक, राजस्व कर्मी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और संविधान के प्रति सम्मान का भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 26, 2026 07:19:12
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहारनपुर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आशीष तिवारी ने सभी पुलिसकर्मियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी अभिषेक सिंह, मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार, जिलाधिकारी मनीष बंसल सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पूरे आयोजन में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Jan 26, 2026 07:18:31
Jaipur, Rajasthan:प्रताप नगर में शव दफनाने को लेकर विवाद, पुलिस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप, पुलिस बोली- जमीन का टाइटल ही क्लियर नहीं\n\nप्रताप नगर थाना इलाके में रविवार दोपहर खाली जमीन पर एक बुजुर्ग के शव को दफनाने को लेकर विवाद सामने आया। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण शव को दफनाया नहीं जा सका। मामला प्रताप नगर थाना पुलिस तक पहुंचा, लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है कि जमीन का टाइटल क्लियर किया जा रहा है।\n\nहल्दीघाटी गेट पर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे खाली पड़ी जमीन का मामला है। जानकारी के अनुसार प्रताप नगर के श्योपुर निवासी रसीद खान ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके रिश्तेदार नजीर खान (85) का रविवार को निधन हो गया था। दोपहर करीब एक बजे परिजन शव को दफनाने के लिए खाली जमीन पर दफन की प्रक्रिया शुरू की। दफन प्रक्रिया शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। विवाद की सूचना पर मामला प्रताप नगर थाने पहुंचा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला शांत कराने के नाम पर शव को वापस घर भेज दिया, लेकिन विरोध करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।\n\nमृतक के परिजनों का कहना है कि यहां 100 साल पुराना कब्रिस्तान है वहां पर हमारे दादा परदादा उनके परदादा सबको दफनाते आये हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं। पुलिस ने कई घंटे बाद कोई कार्रवाई नहीं की।\n\nदूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जमीन पार्क की है। कब्रिस्तान की जमीन बताकर अवैध तरीके से शव दफनाने की प्रक्रिया करना चाहते थे। कब्र खोदने के प्रक्रिया करते समय रोक दिया गया था, शव लेकर नहीं आए थे। विवाद बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।\n\nइधर पुलिस इस पचड़े में नहीं पड़ना चाह रही। प्रताप नगर पुलिस थाने फोन किया तो जवाब मिला मामला सुलट गया है, लेकिन क्या हुआ पता नहीं। कई बार फोन करने के बाद एचएचओ पूरण यादव ने फोन उठाया और फिर कहा कि जमीन का टाइटल ही क्लियर नहीं है। हाउसिंग बोर्ड की जमीन तो काेई जेडीए की जमीन बता रहे हैं। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि जमीन किसकी है। हालांकि कब्रिस्तान के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले में एसीपी (सांगानेर) हरिशंकर से बात करें।\n\nइसके बाद एसीपी (सांगानेर) हरिशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से परिवाद दिया गया है। एक पक्ष ने आरटीआई के कागज दिखाए में उसमें जमीन हाउसिंग बोर्ड की दिखाई गई है। दूसरे पक्ष के कागजों में कब्रिस्तान दिखाया गया है। वहीं हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने जमीन जेडीए की बताई। अब जेडीए अधिकारियों से जमीन के बारे में पूछा जा रहा है। एसीपी ने कहा कि शव दफनाने के लिए नहीं ला गया, न ही पुलिस मौके पर गई। दोनों ही पक्षों में आपस में विवाद हुआ। फिलहाल इलाके में इस मामले को लेकर चर्चा बनी हुई है।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Jan 26, 2026 07:17:48
Bagaha, Bihar:बगहा में शहर से लेकर गांव तक आज जश्न-आज़ादी की भव्य धूम देखने को मिली । 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे इलाके में देशभक्ति का माहौल रहा । सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान की गूंज से पूरा वातावरण गूंज उठा । कार्यक्रम का मुख्य आयोजन एसएसबी 65वीं बटालियन मुख्यालय में हुआ, जहाँ केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसएसबी 65 वीं बटालियन कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। जवानों की अनुशासित परेड ने सभी का मन मोह लिया और देशभक्ति का संदेश दिया । वहीं बगहा अनुमंडल मुख्यालय में प्रभारी एसडीएम अंजेलिका कृति ने तिरंगा फहराया। जबकि ऐतिहासिक बिमल बाबू मैदान औऱ पुलिस लाइन में एसपी रामानंद कुमार कौशल ने झंडे को सलामी दी और तिरंगा फहराया. एसपी ने पुलिस बल को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने संविधान की मर्यादा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने का भी संकल्प दिलाया。 बताया जा रहा है की इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में भी पूरे उत्साह और सुरक्षा के बीच झंडोतोलन किया गया। सीमावर्ती इलाकों में तैनात जवानों ने देश की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई。 कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, समाजसेवा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावुक कर दिया। कुल मिलाकर बगहा में 77वां गणतंत्र दिवस पुरे उल्लास, गौरव और एकता के संदेश के साथ मनाया गया। हर चेहरे पर देशप्रेम की झलक और हर दिल में भारत माता के लिए सम्मान दिखाई दिया।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 26, 2026 07:17:27
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर एंकर -अजमेर के राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल ने कहा- 14 अगस्त 1947 को भारत के राजनीतिक पटल पर और विश्व के पटल पर एक देश का नाम आया। वह देश पाकिस्तान था। 15 अगस्त 1947 सुबह दस-साढ़े 10 बजे भारत का उदय हुआ। पाकिस्तान हमसे 12 घंटे बड़ा है, पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई है। जब आजादी मिली तो देश में तीन ही नेता थे- गांधी, जिन्ना और अम्बेडकर। यहाँ नेहरू नाम नहीं था, ध्यान रखना। ये तीन ही नेता लोकप्रिय थे। विदेशी पत्रकार इंटरव्यू के लिए आए तो पहले गांधी जी के पास गए। रात के आठ बज चुके थे। गांधी सो गए थे。 करीब दस बजे जिन्ना के पास गए। वहां पता चला कि वे बाहर गए या सो गए। इसके बाद रात करीब 12 बजे अम्बेडकर के पास गए। अम्बेडकर हिन्दू कोड बिल की तैयारी कर रहे थे। जब पत्रकारों ने कहा कि अब तक आप जाग रहे हैं। इस पर अम्बेडकर ने कहा- उन दोनों के समाज जाग चुके हैं, इसलिए वे सो गए हैं। मेरा समाज अभी सो रहा है, इसलिए मुझे जागना पड़ रहा है। समाज व देश एक ही है, यही भारतीय ज्ञान परम्परा है。 2. ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में हुए राजस्थान सोशियो लॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 23 और 24 जनवरी को हुई थी। 24 जनवरी को मनोज बेहरवाल ने ये बातें कही थीं। ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान सोशियो लॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में 7 राज्यों और 3 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। पाकिस्तान ने पहले घुट्‌टी पी मुख्य मेहमान के रूप में बोलते हुए, प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल ने पाकिस्तान के निर्माण पर टिप्पणी की। बेहरवाल ने कहा- पाकिस्तान ने पहले घुट्‌टी पी उसके गीत गाए, उसे नहलाया गया और उसका सब कुछ कराया गया, जिसके कारण वह बड़ा भाई बन गया। भारत बाद में अस्तित्व में आया। बेहरवाल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर दिया और सोचा कि वह बहुत कुछ हासिल कर लेगा, लेकिन बाद में भारत ने उसे 45 करोड़ रुपए दिए ताकि वह अपनी जिंदगी जी सके। हालांकि, पाकिस्तान ने उन पैसों को आतंकवाद पर सट्टा लगाने में बर्बाद कर दिया। राजनीति भारत के समाज को तोड़ने का काम करती थी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बेहरवाल ने यह भी कहा कि 2014 के बाद भारतीय राजनीति और भारत के समाज के बीच भारतीय ज्ञान परंपरा का कनेक्शन पहली बार हुआ है। उन्होंने दावा किया कि इससे पहले, राजनीति भारत के समाज को तोड़ने का काम करती थी, जिससे समाज परेशान था और यह नहीं जानता था कि क्या करना है बेहरवाल ने कहा- भारतीय ज्ञान परम्परा, जिसे आईकेएस कहते हैं, लेकिन बीकेएस होना चाहिए। आई हटा देना चाहिए और बी लगाना चाहिए। थोड़ी गड़बड़ है। अम्बेडकर ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, उसका पतन निश्चित है। पढ़े लिखे लोगों का समाज से कनेक्शन कट हो चुका है। ऐसे लोगों को समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए。 3 देशों के प्रतिनिधियों ने पहुंचे थे कॉन्फ्रेंस में राजस्थान सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भारत के सात राज्यों और राजस्थान के 20 से अधिक जिलों के प्रतिभागियों के साथ-साथ तीन देशों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। यह सेमिनार भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित थी और इसका आयोजन ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में किया गया था。
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 26, 2026 07:17:11
Forest Block, :Spl Story;Bhaderwah Witnesses Massive Participation in 77th Republic Day Celebrations Despite Cold Wave, security beefed, celebration held with Simplicity Slug-2601ZS_BHD_RDAY_SNOW_R By Raja Rehber Jamal Location-Bhaderwah Anchor:Braving inclement weather and bone-chilling cold, a huge turnout was recorded during the 77th Republic Day celebrations in Bhaderwah on Monday amid tight security arrangements, reflecting strong patriotic spirit among the people. This year celebration remain simple with only March past and hoisting of National flag as cultural events were canceled in view of recent Army vehicle Accident in Bhaderwah, in which 10 Jawans were martyred and 11 others were injured. The main function of the Republic Day celebrations was held at New Bus Stand, Kotli Bhaderwah, where Additional Deputy Commissioner Bhaderwah, Sunil Kumar Bhutiyal, was the chief guest, while Tehsildar Bhaderwah Kamalpreet Singh presided over the function. All India Radio (Aakashwani) Bhaderwah also hoisted the flag, where flag hoisting was conducted by Assistant Director Engineering Wing Sukhbir Singh. Programme Executive AIR Bhaderwah Pawan Kumar and others were also present on the occasion. ADC Bhaderwah hoisted the Tricolour and took salute from the march-past contingents comprising Jammu and Kashmir Police, NCC cadets and school children. The programme commenced with the singing of the National Anthem. SP Bhaderwah Vinod Sharma, BMO Bhaderwah Dr Varsha Sharma, CDPO Bhaderwah Farhat Shamim Khan, Naib Tehsildar Paramjeet Singh and others were present on the occasion. All government offices across Bhaderwah subdivision also hoisted the National Flag at their respective premises to mark the occasion. Addressing the gathering, ADC Bhaderwah extended Republic Day greetings to the people and said that the nation is fortunate to celebrate the 77th Republic Day. He paid rich tributes to the freedom fighters and constitution makers, whose sacrifices laid the foundation of a strong and democratic India. He also paid tributes to Army Jawans, who got martyred in recent Army Vehicle Accident in Bhaderwah. He urged citizens, especially youth, to uphold the values of the Constitution and contribute positively towards peace, development and unity of the nation. In view of the Republic Day celebrations, security was beefed up across Bhaderwah town and its adjoining areas to ensure peaceful and smooth conduct of the national event. SP Bhaderwah Vinod Sharma said that tight security arrangements were made in and around Bhaderwah to ensure smooth conduct of the celebration. From check points to area domination, all measures were taken by the security forces. Feed. Shots Bytes. 1. ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutiyal. 2. SP Bhaderwah Vinod Sharma. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 26, 2026 07:16:55
Masanganj, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान पूरा परिसर 'भारत माता की जय' के नारों और देशभक्ति की धुनों से गुंजायमान रहा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्षों के सफल कार्यकाल की उपलब्धियों का खाका पेश किया और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया..... बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह से ही देशभक्ति का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुबह ठीक 9 बजे निर्धारित समय पर तिरंगा फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान और हर्ष फायर के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। समारोह में पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी सहित विभिन्न विभागों की 13 टुकड़ियों ने अनुशासित और भव्य मार्च पास्ट किया। परेड के निरीक्षण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति हुई, जिसमें स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की झलक दिखाई। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, धर्मलाल कौशिक जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों समेत भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा..... एंबियंस –विष्णु देव साय (Cm छत्तीसगढ़) अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले दो वर्षों में सरकार द्वारा किए गए जनहितैषी कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने विशेष रूप से 'महतारी वंदन योजना' के सफल क्रियान्वयन, किसानों को धान का बकाया बोनस वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को दिए गए पक्के मकानों को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। CM साय ने कहा कि सरकार बस्तर से लेकर सरगुजा तक सुशासन की नई इबारत लिख रही है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री ने जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया साथ ही, शासकीय योजनाओं को धरातल पर उतारने वाले उत्कृष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top