मंदसौर में धनतेरस पर कुबेर मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, विशेष पूजा-अर्चना
धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव की शुरुआत हुई और मंदसौर के पास खिलचीपुर स्थित प्राचीन कुबेर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इस अनोखे मंदिर में कुबेर भगवान शिव परिवार के साथ एक ही स्थान पर विराजमान हैं, जो केवल मंदसौर में ही देखा जा सकता है। धनतेरस के अवसर पर सुबह अभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में हवन किया गया। दिनभर भगवान कुबेर के दर्शन के लिए भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
मंदसौर में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि
मंदसौर जिला पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद और अन्य अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सलामी दी गई। 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस दिवस का इतिहास 1959 से जुड़ा है, जब भारतीय पुलिसकर्मियों पर चीन के सैनिकों ने हमला किया था, जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
मंदसौर में RSS ने विजयादशमी पर निकाला पथ संचलन
विजयादशमी पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मंदसौर में शहर के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला। इस दौरान पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, साथ ही संघ द्वारा बौद्धिक और शस्त्र पूजन भी किया गया।
नालछा माता मंदिर में शरदीय नवरात्रि की पंचमी पर विशेष श्रंगार
मंदसौर के नालछा माता मंदिर में शरदीय नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर माता नालछा का सोने और चांदी के आभूषणों से आकर्षक श्रंगार किया गया। नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष आयोजन हो रहे हैं, जिसमें महा आरती, भजन संध्या और माता के जगरात्रे शामिल हैं। माता नालछा और बाबा भैरव एक साथ विराजित हैं, और नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।
मंदसौर में नवरात्रि के पहले दिन गरबा पंडालों में दिखी धूम
मंदसौर शहर सहित जिले भर में नवरात्रि के पहले दिन से ही गरबा पंडालों में गरबों की धूम रही। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं और पुरुषों ने डांडिया रास में हिस्सा लिया। जगह-जगह आकर्षक गरबा नृत्य किया गया और गरबा करते हुए श्रद्धालुओं ने माता की आराधना की। पंडालों में डांडियों की खनक से माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
नालछा माता मंदिर में घट स्थापना के साथ नवरात्रि पर्व की शुरुआत
मंदसौर शहर की आस्था के केंद्र नालछा माता मंदिर पर नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ की गई। शहर सहित जिले भर में नवरात्री पर्व की शुरुआत के साथ ही मां की शक्ति की आराधना का दौर शुरू हो गया। मंदसौर के नालछा माता मंदिर में सुबह मातारानी की विशेष आरती के साथ नो दिवसीय आयोजन शुरू किये गए। वहीं माता के भक्त अनुष्ठानों से लेकर अलग-अलग तरीकों से नौ दिन तक माता की आराधना करेंगे।
मंदसौर में अनंत चतुर्दशी परंपरा का निर्वहन, झांकियों ने शहर में बिखेरी रौनक
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मंदसौर शहर में वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया। पूजा-अर्चना के बाद आकर्षक झांकियों का कारवां शहर के प्रमुख मार्गों से निकला, जिसे देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदसौर में अनंत चतुर्दशी की शुरुआत के साथ ही झांकियों का सिलसिला पूरे शहर में देखने को मिला।
जल झूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) पर भगवान के बेवाणों की भव्य रैली
जल झूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) के अवसर पर शहर में भक्तों द्वारा भगवान के बेवाण भव्य तरीके से निकाले गए। परंपरागत रीति-रिवाजों के तहत, भगवान के बेवाण शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शिवना नदी पर ले जाए गए, जहां भगवान को स्नान कराया गया। स्नान के बाद, आरती की गई और भगवान को झूले में झुलाया गया। शहर और जिले भर के मंदिरों में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा, जहां भगवान राधा कृष्ण के विभिन्न सुंदर डोलों की रैलियां निकाली गईं। यह दिन भक्तों के लिए श्रद्धा और उल्लास का प्रतीक बना रहा।
हिंदी दिवस पर शहर में निकाली हिंदी जन जागरूकता रैली
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की जिला इकाई ने हिंदी जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के कवि, साहित्यकार, प्रशासनिक अधिकारी, हिंदी प्रेमी नागरिक, प्राचार्यगण, शिक्षक, विद्यार्थी और पत्रकार शामिल हुए। रैली के दौरान हिंदी के सम्मान में नारे लगाए गए और प्रतिभागियों ने हाथों में हिंदी के सम्मान में संदेश की तख्तियां भी उठाईं।
मंदसौर में नेशनल लोक अदालत में 2592 प्रकरणों का निपटारा, 9 करोड़ 87 लाख का अवार्ड
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंदसौर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत में जिला न्यायालय मंदसौर और तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़, सीतामऊ में 31 खंडपीठों का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। शाम तक चली इस लोक अदालत में 2592 प्रकरणों का निराकरण कर 9 करोड़ 87 लाख का अवार्ड पारित किया गया। इसके अलावा, फ्री लिटिगेशन के तहत 1283 प्रकरणों का समाधान कर एक करोड़ 56 हजार 531 रुपए की राशि की वसूली की गई।