Back
आनंदम की लापरवाही से दान की गरिमा धूमिल, गरीब परेशान
VMVimlesh Mishra
Nov 07, 2025 14:22:56
Mandla, Madhya Pradesh
मण्डला - कभी दुआओं का घर कहा जाने वाला आनंदम आज लापरवाही का अड्डा बन चुका है । जहां कभी लोगों की नेकी से गरीबों के चेहरे खिलते थे, आज वहीं उन्हीं दुआओं पर धूल जम चुकी है । मंडला के कलेक्ट्रेट परिसर में बना 'आनंदम' जिसे जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की जगह कहा जाता था आज वह अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । यहां जमा किए गए कपड़े और सामग्री न तो सुरक्षित रखी गई न ही जरूरतमंदों तक पहुंच पाई । लापरवाही इतनी कि अब ये कपड़े सड़ चुके हैं और नगर पालिका के ट्रैक्टर में भरकर फेंके जा रहे हैं । सोचिए ज़रा की लोग नेक नीयत से अपने नए-पुराने कपड़े दान करते हैं ताकि किसी गरीब जरूरतमंद को मिल सके और वह इन्हें पहन सके, लेकिन यहां तो वो कपड़े कबाड़ में बदल गए । अब लोगों में आक्रोश है, और सवाल भी की आखिर कौन है इस लापरवाही का जिम्मेदार?
व्ही ओ - 1 - गरीबों, जरूरतमंदों की मदद के लिए आनंदम का संचालन किया जा रहा है जहां लोग अपने घर, दुकान की अनुपयोगी सामग्री यहां दे जाते हैं ताकि आनंदम आने वाले जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतों की सामग्री प्राप्त कर सकें, लेकिन जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास आनंदम के हाल-बेहाल है । यहां लोग जो सामग्री दे जाते हैं.... उन्हें यहां सुरक्षित नहीं रखा जाता है जिससे लोगों द्वारा दी जाने वाली अधिकांश सामग्री जरूरतमंदों के काम नहीं आ पा रही है । जो लोग दूर-दूर से यह सोचकर आनंदम में सामग्री दे जाते हैं कि वह किसी जरूरतमंद के काम आ जाएगी लेकिन आनंदम में जिस अव्यवस्थित तरीके से सामग्री को रखा जाता है उससे जहां यह जरूरतमंदों के काम नहीं आ पा रही है वहीं सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं होने से अधिकांश सामग्री कचरा में तब्दील होती जा रही है । लाखो रुपए के कपड़े ऐसे ही बर्बाद हो गए । आलम ये है की नगरपालिका के ट्रैक्टर में भरकर आनंदम से कपड़े ले जाए गए, जिनका अब विनस्टिकरण किया जाएगा । बताया गया कि ये कपड़े खराब हो गए थे । आनंदम में वैसे तो लोग कई तरह की सामग्री देकर जाते हैं जिसमें कपड़े, बर्तन, पुस्तक-कॉपी के साथ कई तरह की सामग्री शामिल होती है, लेकिन इसमें ज्यादातर कपड़े शामिल होते हैं । देखा गया है कि कई लोग नए कपड़े तक यहां दे जाते हैं ताकि किसी जरूरतमंद की आवश्यकता पूरी हो सके लेकिन यहां सामग्रियों को सुरक्षित नहीं रखने के कारण कई बार लोगों द्वारा दी जाने वाली सामग्री खराब होकर नष्ट हो जाती है । आनंदम में सुबह से गरीब, जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतों की सामग्री की चाह लेकर दूर-दूर से पहुंचते हैं लेकिन कई बार उन्हें यहां का गेट लगा होने से मायूस होकर लौटना पड़ता है । अक्सर यहां के गेट को बंद देखा जाता है जिससे जहां जरूरतमंदों को बैरंग वापिस लौटना पड़ता है वहीं जो लोग दूर-दूर से यहां देने के लिए सामग्री लेकर पहुंचते हैं वे या तो उन सामग्री को लेकर वापिस लौट जाते हैं या फिर गेट के बाहर ही छोड़कर चले जाते हैं इसी तरह की सामग्री खुले में रखने से किसी काम की नहीं रह जाती है । हालांकि यहां शेड के अंदर भी सामग्री को सुरक्षित और व्यवस्थित नहीं रखा जाता है जिसके कारण जरूरतमंदों के लिए आई सामग्री खराब हो जाती है । दान का ये सामान अब सिर्फ कचरा बन चुका है । आनंदम में मौजूद शासकीय कर्मचारी बताते हैं दो महीना से रखरखाव नहीं हुआ है, ढेर सारे कपड़े इकठ्ठे हो गए हैं । अब इन्हें अलग कर जलाने के लिए भेजा जा रहा है वही इस पूरे मामले पर आनंदम के संचालक का जवाब भी उतना ही कचरा है । वह भी सुन लीजिए उनका कहना है की हमारा एक साथी किसी कारणवश काम नहीं कर पा रहा था साथ ही, बजट का भी भारी अभाव है इसी वजह से ऐसी स्थिति बन गई । हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे थे ।
बाइट - 1 -नीलेश दुबे - आनंदम कर्मचारी ।
बाइट - 2 - विष्णु कुमार सिंगोर - क्षेत्र संयोजक - आनंदम विभाग मंडला ।
व्ही ओ - 2 - इसे आनंदम कहिए या इसे नेकी की दीवार जहां लोग कपड़े दान करने आते ہیں, जरूरतमंद सामान दान करते हैं, उन दानदाताओं का कहना है कि हमने यह कपड़े इसलिए दिए थे ताकि किसी जरूरतमंद को राहत मिले लेकिन यहां तो सब बर्बाद हो रहा है । ये देखकर बहुत दुख होता है और आक्रोश भी है । अब यहाँ कपड़े देने से क्या फायदा? हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है ।
बाईट - 3 - रेणु कछवाहा - समाजसेवी ।
बाइट - 4 - आशीष कछवाहा - दानदाता ।
बाईट - 5 - सालिगराम पटेल - दानदाता ।
व्ही ओ - 3 - सवाल सिर्फ लापरवाही पर नहीं, बल्कि व्यवस्था पर उठते हैं । क्या आनंदम जैसे नेक प्रयासों को सिर्फ नाम के लिए चलाया जा रहा है? क्या दान किए गए सामान की देखरेख की कोई जवाबदेही नहीं है? अब उम्मीद है इस खबर को देखने के बाद प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और दान की गरिमा को बहाल करेगा ।
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
पमंडी समिति में क्रय केन्द्रों का एडीएम रितु पुनिया ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्था,किसानों से जाना हाल
0
Report
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 16:49:040
Report
SVShweta Verma
FollowNov 07, 2025 16:48:510
Report
ACAmit Chaudhary
FollowNov 07, 2025 16:48:380
Report
VRVIJAY RANA
FollowNov 07, 2025 16:48:260
Report
VRVIJAY RANA
FollowNov 07, 2025 16:48:110
Report
RSRajkumar Singh
FollowNov 07, 2025 16:47:550
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 07, 2025 16:47:420
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 07, 2025 16:47:090
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 07, 2025 16:46:520
Report
RKRavi Kumar
FollowNov 07, 2025 16:46:370
Report
HBHemang Barua
FollowNov 07, 2025 16:46:020
Report
HBHemang Barua
FollowNov 07, 2025 16:45:470
Report