Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khargone451001

खरगोन के बड़वाह में अवैध हथियारों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Jul 31, 2024 07:03:36
Khargone, Madhya Pradesh

खरगोन जिले के बड़वाह में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के पास से 3.25 लाख रुपये मूल्य की 12 पिस्टल और 25 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। चार आरोपी ग्वालियर और एक बड़वानी जिले का निवासी है। तस्कर एक कार से हथियारों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस को हथियारों की तस्करी का शक था। इस कार्रवाई का खुलासा एसपी धर्मराज मीणा ने किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVikash Raut
Nov 16, 2025 06:18:55
Deoghar, Jharkhand:देवघर। रविवार को शीघ्र दर्शनम के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिर व्यवस्था की पोल खोल दी। 300 रुपये का पास लेकर शीघ्र दर्शन मार्ग से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की कतार प्रशासनिक भवन से होते हुए पेड़ा गली पार कर आज़ाद चौक तक पहुंच गई। भीड़ बढ़ने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 10 बजे के बाद कतार धीरे-धीरे सिमटकर मंदिर प्रांगण में लौट गई। श्रद्धालुओं का आरोप है कि इतनी बड़ी भीड़ के बावजूद कतार में एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था, जिससे अव्यवस्था और धक्का-मुक्की की स्थिति बन रही थी। महिला, बुजुर्ग और बच्चों को कई घंटे तक लाइन में खड़े रहकर परेशान होना पड़ा। श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन से अविलंब अतिरिक्त सुरक्षा बल से और सुव्यवस्थीत कतार व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
17
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 16, 2025 06:18:41
Patna, Bihar:patna मंत्री अशोक चौधरी का बयान लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर बोले यह लालू परिवार का व्यक्तिगत मामला है इस पर टिकट टिप्पणी करना सही नहीं। रोहिणी आचार्य ने जिस तरीके का शब्दों का प्रयोग किया.. जिस तरीके का बयान देकर वह गई है वह बहुत मार्मिक और दर्दनाक है। यह लालू और राबड़ी जी के लिए बहुत दुखद बात है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बोले अशोक चौधरी उन्होंने कहा कि आज इलेक्शन कमीशन का नोटिफिकेशन होगा। नोटिफिकेशन होने दीजिए उसके बाद जल्द ही सब कुछ क्लियर हो जाएगा। कांग्रेस के तरफ से कहा गया रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपया दिए जाने पर कहा जब कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार के साथ 2015 थी तब 29 सीट जीती थी, बिहार की राजनीति का कांग्रेस पार्टी को नब्ज अभी तक पता नहीं चला है गलत पार्टी के साथ एलाइंस कीजिएगा, गलत लोगों के साथ उठेगा बैठिएगा गलत मुद्दे पर आप बिहार आइएगा जबकि बिहार में SIR कोई मुद्दा नहीं था.
109
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 16, 2025 06:17:38
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर बालेसर जोधपुर–जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु सांबरकांठा (गुजरात) से प्रसिद्ध रामदेवरा बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा बालेसर कस्बे के निकट खारी बेरी गांव के पास उस समय हुआ, जब बाजरी की बोरियों से भरे एक ट्रक और श्रद्धालुओं से भरे टेम्पो में आमने–सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ट्रक भी सड़क पर पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टेम्पो में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिलाएँ और बच्चों सहित करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने सूचना बालेसर थाने और एंबुलेंस सेवाओं को दी। सूचना मिलते ही बालेसर, आगोलाई और हाईवे की तीन एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। बालेसर एंबुलेंस के पायलट भूरा सांखला और ईएमटी विमल कुमार, दूसरी एंबुलेंस के पायलट रमेश और ईएमटी गंगाराम, जबकि आगोलाई एंबुलेंस के पायलट यशपाल सहित स्टाफ ने घायलों को तुरंत टेम्पो से बाहर निकालकर एंबुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से बालेसर सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को तीन एंबुलेंस के माध्यम से जोधपुर के MDM अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने ट्रक और टेम्पो दोनों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। एनएचएआई की हाईवे एंबुलेंस टीम भी मौके पर पहुंची और सड़क पर पलटे ट्रक व क्षतिग्रस्त टेम्पो को हटाकर हाईवे को सुचारू करवाने का कार्य किया। पुलिस का कहना है कि हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रक गलत दिशा में आकर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण टक्कर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही बालेसर थाना प्रभारी मुलसिंह भाटी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने ट्रक और टेम्पो दोनों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। घायल 01 35 वर्षीय महेन्द्रसिह पुत्र जवान सिंह जाति मकवाना निवासी लालपुर पुलिस थाना घनसुरा जिला अखली साबरकोढा गुजरात घायल 02 32 वर्षीय कालूसिंह पुत्र हिम्मत सिंह जाति परमार निवासी रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात घायल 03 60 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र राज सिंह जाति परमार रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात घायल 04 25 वर्षीय किशाभाई पुत्र भीखा भाई जाति वारन्ध ,गांव पुसरी ,पुलिस थाना तामोड साबरकोठ गुजरात 05 अनुराधा 12 वर्ष निवासी रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात 06 वीरा 10 वर्ष रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात 07 उमा 14 वर्ष निवासी रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात 08 आराधना 15 वर्ष निवासी रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात 09 हनी उम्र 8 साल निवासी रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात 10 निकिता 14 साल निवासी रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात 11 आशिक उम्र 10 साल निवासी रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात 12 अर्जुन 20 साल निवासी रुगनाथपुरा पुलिस थाना धनसुरा जिला अखली साबरकोठा गुजरात मृतका 0158 वर्षीय कोकिला w/o कालूसिह जाति परमार उम्र डठवर्ष निवासी रुगनाथपुरा डि धनपुरा जिला अरावली साबरकोठा मृतका 02 14 वर्षीय प्रिया पुत्री तारु सिंह जाति परमार निवासी रघुनाथपुरा जिला साबरकोठा मृतकों में 3 और बच्चे शामिल है। जिनके नाम की पुष्टि नहीं हो पाई हैं। मृतकों में 1 महिला 1 पुरुष और चार बच्चे है।
17
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 16, 2025 06:17:26
38
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 16, 2025 06:17:18
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर बालेसर जोधपुर–जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु सांबरकांठा (गुजरात) से प्रसिद्ध रामदेवरा बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा बालेसर कस्बे के निकट खारी बेरी गांव के पास उस समय हुआ, जब बाजरी की बोरियों से भरे एक ट्रक और श्रद्धालुओं से भरे टेम्पो में आमने–सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ट्रक भी सड़क पर पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टेम्पो में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिलाएँ और बच्चों सहित करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने सूचना बालेसर थाने और एंबुलेंस सेवाओं को दी। सूचना मिलते ही बालेसर, आगोलाई और हाईवे की तीन एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची。 बालेसर एंबुलेंस के पायलट भूरा सांखला और ईएमटी विमल कुमार, दूसरी एंबुलेंस के पायलट रमेश और ईएमटी गंगाराम, जबकि आगोलाई एंबुलेंस के पायलट यशपाल सहित स्टाफ ने घायलों को तुरंत टेम्पो से बाहर निकालकर एंबुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से बालेसर सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को तीन एंबुलेंस के माध्यम से जोधपुर के MDM अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने ट्रक और टेम्पो दोनों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है。 एनएचएआई की हाईवे एंबुलेंस टीम भी मौके पर पहुंची और सड़क पर पलटे ट्रक व क्षतिग्रस्त टेम्पो को हटाकर हाईवे को सुचारू करवाने का कार्य किया। पुलिस का कहना है कि हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रक गलत दिशा में आकर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण टक्कर हुई.
30
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 16, 2025 06:17:04
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक सुभाष सैनी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसा करीब एक सप्ताह पहले मूंड़रू में बालाजी डूंगरी के पास हुआ था, युवक को गंभीर हालत में चौमू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रात्री में उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मूंडरू की ढाणी उदयातवाली निवासी सुभाष सैनी बाइक से श्रीमाधोपुर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना में उसके सिर पर गहरी चोट आई थी. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक सुभाष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और परिवार में तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. पिता कानाराम मजदूरी व खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. सुभाष की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
25
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 16, 2025 06:16:43
Bhilwara, Rajasthan:बड़ा खेड़ा गांव में मुख्य मार्ग पर भरा पानी जगह जगह हो रहा है कीचड़ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन आंदोलन की दी चेतावनी आसींद क्षेत्र के दातडा बांध पंचायत के बड़ा खेड़ा गांव में रविवार सुबह ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया एवं आंदोलन की चेतावनी दी अगर सात दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क मार्ग जाम करेंगे वहीं बताया कि आए दिन इस मुख्य सड़क मार्ग पर कीचड़ में ग्रामीण गिर रहे हैं अनेक बार विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं के कपड़े खराब हो जाते हैं अनेक बार पंचायत प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ वही ग्रामीण भैरू लाल गुर्जर ने बताया कि मुख्य मार्ग पर गहरे खड्डे हो रहे जिसमें नालिया नहीं होने के कारण पानी भर जाता है जिसमें आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं तीन तीन फीट के गहरे खड्डे हो रहे हैं लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया अगर सात दिन में सड़क मार्ग को सही नहीं किया गया तो हाईवे जाम करेंगे
40
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 16, 2025 06:16:08
41
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 16, 2025 06:15:57
39
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 16, 2025 06:15:41
50
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Nov 16, 2025 06:15:13
48
comment0
Report
Advertisement
Back to top