
खरगोन के किसानों की कपास फसल धोखाधड़ी का मामला, SP ने FIR के दिए निर्देश
खरगोन जिले के सनावद मंडी क्षेत्र के 60 किसानों की कपास फसल लेकर एक व्यापारी एक साल से फरार है। किसान मंडी प्रशासन और पुलिस को शिकायत कर अपनी राशि की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंत में, किसानों ने जिला मुख्यालय खरगोन में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के साथ मिलकर एसपी धर्मराज मीना से शिकायत की। एसपी ने किसानों की आपबीती सुनकर व्यापारी के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। किसानों के अनुसार, उन्हें 2 करोड़ 61 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है।
खरगोन के सेगांव नगर में बाइक में घुसी नागिन, दो घंटे के प्रयास के बाद निकली
खरगोन के सेगांव नगर में खड़ी बाईक में घुसी नागिन मचा हड़कम लोगों के हुजूम ने घंटी बजाकर अगरबत्ती दीपक लगाकर खूब किए निकालने के प्रयास, दो घण्टे तक प्रयास चले। देखते ही देखते बाईक में घुसी नागिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं लोग अपने-अपने तरीके से बाईक में से नागिन को बहार निकालने के लिए जतन करने लगे। करीब दो घंटे तो बाईक से नागिन बाहर नहीं निकली।
सिरालय में महिलाओं की शिकायत पर अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई!
खरगोन के सिरालय गांव में महिलाओं की लगातार शिकायतों के बाद आबकारी अमले ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। आबकारी टीम ने 9 स्थानों पर दबिश दी, जिनमें से 4 स्थानों पर शराब मिली और कार्रवाई की गई, जबकि 5 स्थानों पर तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला। महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराब पीकर काम पर नहीं जाते, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ रही है। आबकारी उपनिरीक्षक आरएस पुरोहित ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर अब तक सिरलाय में 20 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।
खरगोन के खंडवा रोड पर अतिक्रमण हटाया
खरगोन में नगरपालिका ने आज से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरूआत की है। खंडवा रोड पर सड़क किनारे करीब एक दर्जन से अधिक अस्थाई गुमठी को नगरपालिका की टीम ने बुलडोजर से हटाया। यातायात सुरक्षा समिति में निर्णय के बाद आज से अतिक्रमण मुहिम नगरपालिका ने शुरू की है। नगरपालिका के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा और यातायात प्रभारी रमेश सोलंकी की अगुवाई में JCB लेकर पहुंची टीम ने कार्यवाही की है। खंडवा रोड पर अस्थाई रूप से वर्षो से सड़क किनारे रखी गुमठी को हटाया गया। शहर में लगातार चलेगी कार्यवाही।
खरगोन में आवारा सांड ने युवक को उछाला, सीसीटीवी में कैद
खरगोन के करही नगर में एक आवारा सांड ने युवक को पीछे से उठाकर फेंक दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पेशे से ड्राइवर रजाक खान, जो बाजार में मोबाइल पर बात कर रहा था, को सांड ने अचानक उठाकर फेंक दिया। युवक बाल-बाल बच गया। करही क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या से लोग परेशान हैं। करही थाना पुलिस ने इस घटना की जानकारी ली है।