Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rakesh Jaiswal
Khargone451001

खरगोन के किसानों की कपास फसल धोखाधड़ी का मामला, SP ने FIR के दिए निर्देश

RJRakesh JaiswalOct 23, 2024 09:59:18
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के सनावद मंडी क्षेत्र के 60 किसानों की कपास फसल लेकर एक व्यापारी एक साल से फरार है। किसान मंडी प्रशासन और पुलिस को शिकायत कर अपनी राशि की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंत में, किसानों ने जिला मुख्यालय खरगोन में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के साथ मिलकर एसपी धर्मराज मीना से शिकायत की। एसपी ने किसानों की आपबीती सुनकर व्यापारी के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। किसानों के अनुसार, उन्हें 2 करोड़ 61 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है।

0
comment0
Report
Khargone451224

खरगोन के सेगांव नगर में बाइक में घुसी नागिन, दो घंटे के प्रयास के बाद निकली

RJRakesh JaiswalSept 25, 2024 11:36:11
Neemgad, Madhya Pradesh:

खरगोन के सेगांव नगर में खड़ी बाईक में घुसी नागिन मचा हड़कम लोगों के हुजूम ने घंटी बजाकर अगरबत्ती दीपक लगाकर खूब किए निकालने के प्रयास, दो घण्टे तक प्रयास चले। देखते ही देखते बाईक में घुसी नागिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं लोग अपने-अपने तरीके से बाईक में से नागिन को बहार निकालने के लिए जतन करने लगे। करीब दो घंटे तो बाईक से नागिन बाहर नहीं निकली। 

0
comment0
Report
Khargone451331

सिरालय में महिलाओं की शिकायत पर अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई!

RJRakesh JaiswalSept 20, 2024 11:38:22
Bhatalpura, Madhya Pradesh:

खरगोन के सिरालय गांव में महिलाओं की लगातार शिकायतों के बाद आबकारी अमले ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। आबकारी टीम ने 9 स्थानों पर दबिश दी, जिनमें से 4 स्थानों पर शराब मिली और कार्रवाई की गई, जबकि 5 स्थानों पर तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला। महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराब पीकर काम पर नहीं जाते, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ रही है। आबकारी उपनिरीक्षक आरएस पुरोहित ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर अब तक सिरलाय में 20 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।

0
comment0
Report
Temarni451335

खरगोन के खंडवा रोड पर अतिक्रमण हटाया

RJRakesh JaiswalSept 19, 2024 12:01:09
Temarna, Madhya Pradesh:

खरगोन में नगरपालिका ने आज से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरूआत की है। खंडवा रोड पर सड़क किनारे करीब एक दर्जन से अधिक अस्थाई गुमठी को नगरपालिका की टीम ने बुलडोजर से हटाया। यातायात सुरक्षा समिति में निर्णय के बाद आज से अतिक्रमण मुहिम नगरपालिका ने शुरू की है। नगरपालिका के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा और यातायात प्रभारी रमेश सोलंकी की अगुवाई में JCB लेकर पहुंची टीम ने कार्यवाही की है। खंडवा रोड पर अस्थाई रूप से वर्षो से सड़क किनारे रखी गुमठी को हटाया गया। शहर में लगातार चलेगी कार्यवाही।

0
comment0
Report
Advertisement
Khargone451001

खरगोन में आवारा सांड ने युवक को उछाला, सीसीटीवी में कैद

RJRakesh JaiswalSept 15, 2024 06:27:43
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन के करही नगर में एक आवारा सांड ने युवक को पीछे से उठाकर फेंक दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पेशे से ड्राइवर रजाक खान, जो बाजार में मोबाइल पर बात कर रहा था, को सांड ने अचानक उठाकर फेंक दिया। युवक बाल-बाल बच गया। करही क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या से लोग परेशान हैं। करही थाना पुलिस ने इस घटना की जानकारी ली है।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top