खरगोन के किसानों की कपास फसल धोखाधड़ी का मामला, SP ने FIR के दिए निर्देश
खरगोन जिले के सनावद मंडी क्षेत्र के 60 किसानों की कपास फसल लेकर एक व्यापारी एक साल से फरार है। किसान मंडी प्रशासन और पुलिस को शिकायत कर अपनी राशि की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंत में, किसानों ने जिला मुख्यालय खरगोन में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के साथ मिलकर एसपी धर्मराज मीना से शिकायत की। एसपी ने किसानों की आपबीती सुनकर व्यापारी के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। किसानों के अनुसार, उन्हें 2 करोड़ 61 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है।
खरगोन के सेगांव नगर में बाइक में घुसी नागिन, दो घंटे के प्रयास के बाद निकली
खरगोन के सेगांव नगर में खड़ी बाईक में घुसी नागिन मचा हड़कम लोगों के हुजूम ने घंटी बजाकर अगरबत्ती दीपक लगाकर खूब किए निकालने के प्रयास, दो घण्टे तक प्रयास चले। देखते ही देखते बाईक में घुसी नागिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं लोग अपने-अपने तरीके से बाईक में से नागिन को बहार निकालने के लिए जतन करने लगे। करीब दो घंटे तो बाईक से नागिन बाहर नहीं निकली।
सिरालय में महिलाओं की शिकायत पर अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई!
खरगोन के सिरालय गांव में महिलाओं की लगातार शिकायतों के बाद आबकारी अमले ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। आबकारी टीम ने 9 स्थानों पर दबिश दी, जिनमें से 4 स्थानों पर शराब मिली और कार्रवाई की गई, जबकि 5 स्थानों पर तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला। महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराब पीकर काम पर नहीं जाते, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ रही है। आबकारी उपनिरीक्षक आरएस पुरोहित ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर अब तक सिरलाय में 20 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।
खरगोन के खंडवा रोड पर अतिक्रमण हटाया
खरगोन में नगरपालिका ने आज से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरूआत की है। खंडवा रोड पर सड़क किनारे करीब एक दर्जन से अधिक अस्थाई गुमठी को नगरपालिका की टीम ने बुलडोजर से हटाया। यातायात सुरक्षा समिति में निर्णय के बाद आज से अतिक्रमण मुहिम नगरपालिका ने शुरू की है। नगरपालिका के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा और यातायात प्रभारी रमेश सोलंकी की अगुवाई में JCB लेकर पहुंची टीम ने कार्यवाही की है। खंडवा रोड पर अस्थाई रूप से वर्षो से सड़क किनारे रखी गुमठी को हटाया गया। शहर में लगातार चलेगी कार्यवाही।
खरगोन में आवारा सांड ने युवक को उछाला, सीसीटीवी में कैद
खरगोन के करही नगर में एक आवारा सांड ने युवक को पीछे से उठाकर फेंक दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पेशे से ड्राइवर रजाक खान, जो बाजार में मोबाइल पर बात कर रहा था, को सांड ने अचानक उठाकर फेंक दिया। युवक बाल-बाल बच गया। करही क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या से लोग परेशान हैं। करही थाना पुलिस ने इस घटना की जानकारी ली है।
खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव की नदी तेज बारिश के चलते बाढ़ मे फसा युवक
खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में तेज बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था और एक व्यक्तिजो देवपिपल्या का निवासी है, नदी पार करने की कोशिश में बहकर झाड़ियों में फंस गया। रात्रि में गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने रस्सा बांधकर और तेज बहाव के बावजूद रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला। करही पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने गोताखोर और SDRF की टीम को बुलाया और सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।
खरगोन शिवडोले में रात्रि को आकर्षक झांकियां और डीजे पर थिरकते युवा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
खरगोन के शिवडोले में रात्रि के समय आकर्षक झांकियां, अखाड़े और डीजे पर थिरकते युवाओं ने माहौल को जीवंत बना दिया। धर्मप्रेमी जनता की भारी भीड़ से शिवडोला मार्ग खचाखच भर गया। बोल बम और शिव भजनों पर धीरे-धीरे कारवां आगे बढ़ता गया। डोले में सिद्धनाथजी महादेव और महाबलेश्वरजी महादेव मुख्य झांकी में विराजमान थे। साथ चल रही झांकियों में पौराणिक दृश्य रात्रि की रोशनी में श्रद्धालुओं के लिए बेहद आकर्षक लग रहे थे।
खरगोन में भुजरिया पर्व पर 71 वर्षीय विधायक ने दिखाए बनेट के करतब
खरगोन में भुजरिया पर्व के अवसर पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने अखाड़े में बनेट घुमाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। 71 वर्षीय पाटीदार के इस करतब ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कुंडा नदी तट पर माता भुजरिया का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने एक-दूसरे को भुजरिया पर्व की बधाई दी।
MP के बड़वाह में रहवासी मकान में बिस्तर पेटी से निकला 8 फीट का अजगर
खरगोन जिले के बड़वाह स्थित चारण मोहल्ले में दीपक वर्मा के घर एक बड़ा अजगर मिला। दीपक जब बिस्तर पेटी से कपड़े निकालने गए तो उन्होंने देखा कि एक 8 फीट लंबा अजगर कुंडली मारकर बैठा है। परिवार ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। एनिमल वेलफेयर की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति के इस अजगर को बाद में सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
खरगोन में सिद्धविनायक मंदिर में 3x3 की बड़ी राखी बांधी गई
खरगोन के सिद्धविनायक मंदिर में 3 बाय 3 फीट की बड़ी राखी भगवान गणेश जी को बांधी गई। यह राखी शहर की बालिका पलक भालसे द्वारा बनाई गई है, जिसमें महाराष्ट्र के अष्टविनायक की मूर्तियों को भी शामिल किया गया। मंदिर समिति के कैलाश महाजन और धर्मप्रेमी जनता के साथ पलक ने भगवान गणेश जी को यह राखी बांधी। श्रद्धालु इस विशेष राखी को देखने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।
खरगोन के महेश्वर में भगवान काशी विश्वनाथ का मां नर्मदा में हुआ नौका विहार
खरगोन की पवित्र नगरी महेश्वर में भगवान काशी विश्वनाथ और भगवान राजराजेश्वर महादेव ने मां नर्मदा में नौका विहार किया। फूलों से सजी नौका पर भगवान सवार हुए, जबकि श्रद्धालुओं ने बोल बम के जयकारे से माहौल गुंजायमान कर दिया। काशी विश्वनाथ घाट से नर्मदा मंदिर घाट तक भगवान का यह नौका विहार बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
खरगोन में कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर की जान लेने के विरोध में हुआ प्रदर्शन
कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और जान लेने की घटना के विरोध में खरगोन के सैकड़ों डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सड़कों पर उतर आए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में रैली निकाली गई और एसपी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और फांसी की सजा देने की मांग की। डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की कि आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी से अराजकता बढ़ेगी।
खरगोन में तेंदुआ पिंजरे से भागा, वन विभाग के प्रयास जारी
खरगोन जिले के सनावद वनक्षेत्र के ग्राम बिचौली-मर्दाना में बीती रात वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ बंद था। यह तेंदुआ बड़ा और खुखार था, जिसने पिंजरे की जाली को दांत से तोड़ दिया। तेंदुए को दूसरे पिंजरे में सिफ्ट किया जा रहा था लेकिन उसने चकमा देकर जंगल में भाग खड़ा हुआ। वन विभाग के एसडीओ विजय गुप्ता ने तेंदुए के भागने की पुष्टि की है। अब तेंदुए को पकड़ने के लिए फिर से प्रयास किए जाएंगे।
नर्मदा पट्टी में बाढ़ का अलर्ट, प्रशासन ने ऊपरी इलाकों में भेजा लोगों को
खरगोन जिले की नर्मदा पट्टी के महेश्वर, मंडलेश्वर, बड़वाह और नावडातोड़ी कसरावद के निचले इलाकों में प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया है। नर्मदा नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण प्रशासन ने नर्मदा किनारे की दुकानों और लोगों को समझाकर ऊपरी स्थानों पर भेजा। एसपी धर्मराज मीना ने नर्मदा पट्टी के सभी थाना क्षेत्रों के अधिकारियों को सतर्क रहने और नदी के जल स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए। खुद एसपी महेश्वर नर्मदा तट पर पहुंचे और ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोल दिए गए।
खरगोन में स्कूल संचालक की जान लेने के मामले में दो आरोपी हुए गिरफ्तार
खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को एक निजी स्कूल संचालक की जान लेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि यह एक ब्लाइंड हत्याकांड था और जंगल इलाके में आरोपियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण था। लगातार जांच के बाद दो बाइक सवार आरोपी सुनील भील और गिलदार को गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व कृषिमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने पीएम मोदी के पौधा रोपण अभियान को जन आंदोलन बनाया
खरगोन में पूर्व कृषिमंत्री और विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने पीएम नरेंद्र मोदी के "एक पौधा मां के नाम" अभियान को अपनाते हुए पौधा रोपण को जन आंदोलन बना दिया। उन्होंने कहा कि नदियों को जीवित रखने के लिए हरियाली जरूरी है और जनता भी यह महसूस कर रही है कि पर्यावरण के लिए पेड़ लगाना और बचाना आवश्यक है। युवा किसानों ने भी कहा कि हमारी खेती की स्थिति मां नर्मदा के जल मिलने से सुधरी है और इस आशीर्वाद का ऋण एक पेड़ लगाकर चुकाना चाहिए।
खरगोन के सनावद अस्पताल में मिला जीवित नवजात
खरगोन जिले के सनावद सिविल अस्पताल में एक घटना सामने आई। महिला सुविधाघर में सात माह का जीवित नवजात बालक मिला। 108 के चालक ने बच्चे को देखा और अस्पताल को सूचित किया। डॉ. हंसा पाटीदार के नेतृत्व में बच्चे को बचाने के प्रयास जारी हैं। अस्पताल प्रबंधन ऑक्सीजन देकर बच्चे को बड़े अस्पताल भेजने की योजना बना रहा है। सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्चे को किसने छोड़ा।
नवविवाहिता ने ली थी जान, सामने आया विडियो जिसने खोला राज
खरगोन की रामकृष्ण कॉलोनी में 28 वर्षीय नवविवाहिता खुद की जान ले ली। जान लेने से एक दिन पहले मृतिका ने एक वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो गया है। वीडियो में वह कहती है कि लगातार प्रताड़ना से जान लेना बेहतर है। उसने पति, सास और ससुर पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दो दिन पहले मृतिका ने ससुराल में खुद की जान ली थी।
बड़वाह में नवजात शिशु का शव मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
खरगोन के बड़वाह में नावघाट खेड़ी घाट मुक्तिधाम पर एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने शव को बड़वाह अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया। टीआई बलराम राठौर के अनुसार नवजात को बिना कपड़ों के छोड़ा गया था और नाभि पर पिन का निशान था जिससे पता चलता है कि जन्म किसी अस्पताल में हुआ होगा। पुलिस बच्चे को छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।
खरगोन में पुलिस परिवार को मिली 68 नए मकानों की सौगात
खरगोन में पुलिस परिवार को 9 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से 68 नए रेसीडेंसी मकान मिले हैं। इन मकानों का लोकार्पण बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने किया। यह मकान पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत बनाए गए हैं। सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के लिए रेसीडेंसी की व्यवस्था को सुलभ और सशक्त बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों की यह एक महत्वपूर्ण सौगात है। इस अवसर पर डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मराज मीना भी मौजूद थे।
महेश्वर से ओमकारेश्वर के लिए रवाना हुई हजारों कावड़ यात्रियों की टोली
खरगोन के महेश्वर से नर्मदा का जल लेकर हजारों कावड़ यात्री ओमकारेश्वर के लिए रवाना हुए। कावड़ यात्रा की अगुवाई महेश्वर के BJP विधायक राजकुमार मेव ने की। यात्रा से पहले महेश्वर नर्मदा तट पर एक धर्मसभा आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, दुर्गा वाहिनी प्रमुख मालिनी ठाकुर और बालीपुर धाम के संत गिरीश महाराज शामिल हुए। यह यात्रा मां अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती और पीएम नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान को समर्पित है।
खरगोन में नवविवाहिता द्वारा खुद की जान लेने से पहले का वीडियो आया सामने
खरगोन की रामकृष्ण कॉलोनी में 28 वर्षीय नवविवाहिता खुद की जान ले ली। जान लेने से एक दिन पहले मृतिका ने एक वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो गया है। वीडियो में वह कहती है कि लगातार प्रताड़ना से जान लेना बेहतर है। उसने पति, सास और ससुर पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दो दिन पहले मृतिका ने ससुराल में खुद की जान ली थी।
खरगोन के बड़वाह में नदी घाट पर मिला नवजात का शव
खरगोन के बड़वाह में नावघाट खेड़ी घाट मुक्तिधाम पर एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने शव को बड़वाह अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया। टीआई बलराम राठौर के अनुसार, नवजात को बिना कपड़ों के छोड़ा गया था। बच्चे की उम्र लगभग एक दिन की थी और नाभि पर पिन का निशान था, जो संकेत देता है कि जन्म किसी अस्पताल में हुआ होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे को छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश में है।
कुमारखेडा की बालिकाओं ने सीएम और पूर्व सीएम से सड़क बनाने की गुहार लगाई
कुमारखेडा गांव की बालिकाओं ने सड़क की बदहाली के खिलाफ पूर्व सीएम शिवराज सिंह और वर्तमान सीएम मोहन यादव को चिट्ठी लिखकर सड़क निर्माण की मांग की है। सड़क कीचड़ और पानी से भरी पड़ी है, जिससे वाहनों की तो बात दूर, बारिश में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले 30 वर्षों से ग्रामीण और स्कूल के बच्चे गुहार लगा रहे हैं। बालिकाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह से अपने हाथों से सादे कागज पर सड़क निर्माण की मांग की है।
खरगोन में युवक की जान जाने पर परिवार ने किया अंगदान
खरगोन के कसरावद थाना क्षेत्र के सांगवी निवासी 24 वर्षीय विशाल मोयदे के ब्रेनडेड होने पर उसके माता-पिता ने उसकी इच्छानुसार अंगदान किया। गुजरात के बड़ौदा स्थित जाईडस अस्पताल में 30 जुलाई को हुए ऑपरेशन में विशाल के अंगों को सूरत, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई भेजा गया। विशाल के सिर में थक्का जमने से उसकी स्थिति गंभीर थी। इलाज के दौरान उसने मां सुशीला को अंगदान की इच्छा बताई थी। माता-पिता ने पूजा कर अंगों को रवाना किया। विशाल के अंगदान से सात लोगों को नया जीवन मिला है।
खरगोन में चंदनपुरी तालाब में युवक का शव मिला
खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के चंदनपुरी तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान संजय नगर, खरगोन निवासी 20 वर्षीय जाफर पुत्र अनवर के रूप में हुई। वह दो दिन से लापता था और मछली पकड़ने गया था। परिजनों का आरोप है कि खेत मालिक से झगड़े के बाद युवक की जान ले कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।