Back
Rakesh Jaiswal
Khargone451331blurImage

सिरालय में महिलाओं की शिकायत पर अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई!

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalSep 20, 2024 11:38:22
Bhatalpura, Madhya Pradesh:

खरगोन के सिरालय गांव में महिलाओं की लगातार शिकायतों के बाद आबकारी अमले ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। आबकारी टीम ने 9 स्थानों पर दबिश दी, जिनमें से 4 स्थानों पर शराब मिली और कार्रवाई की गई, जबकि 5 स्थानों पर तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला। महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराब पीकर काम पर नहीं जाते, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ रही है। आबकारी उपनिरीक्षक आरएस पुरोहित ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर अब तक सिरलाय में 20 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।

0
Report
Temarni451335blurImage

खरगोन के खंडवा रोड पर अतिक्रमण हटाया

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalSep 19, 2024 12:01:09
Temarna, Madhya Pradesh:

खरगोन में नगरपालिका ने आज से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरूआत की है। खंडवा रोड पर सड़क किनारे करीब एक दर्जन से अधिक अस्थाई गुमठी को नगरपालिका की टीम ने बुलडोजर से हटाया। यातायात सुरक्षा समिति में निर्णय के बाद आज से अतिक्रमण मुहिम नगरपालिका ने शुरू की है। नगरपालिका के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा और यातायात प्रभारी रमेश सोलंकी की अगुवाई में JCB लेकर पहुंची टीम ने कार्यवाही की है। खंडवा रोड पर अस्थाई रूप से वर्षो से सड़क किनारे रखी गुमठी को हटाया गया। शहर में लगातार चलेगी कार्यवाही।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में आवारा सांड ने युवक को उछाला, सीसीटीवी में कैद

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalSep 15, 2024 06:27:43
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन के करही नगर में एक आवारा सांड ने युवक को पीछे से उठाकर फेंक दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पेशे से ड्राइवर रजाक खान, जो बाजार में मोबाइल पर बात कर रहा था, को सांड ने अचानक उठाकर फेंक दिया। युवक बाल-बाल बच गया। करही क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या से लोग परेशान हैं। करही थाना पुलिस ने इस घटना की जानकारी ली है।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव की नदी तेज बारिश के चलते बाढ़ मे फसा युवक

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 26, 2024 04:55:13
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में तेज बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था और एक व्यक्तिजो देवपिपल्या का निवासी है, नदी पार करने की कोशिश में बहकर झाड़ियों में फंस गया। रात्रि में गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने रस्सा बांधकर और तेज बहाव के बावजूद रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला। करही पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने गोताखोर और SDRF की टीम को बुलाया और सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन शिवडोले में रात्रि को आकर्षक झांकियां और डीजे पर थिरकते युवा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 22, 2024 10:00:28
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन के शिवडोले में रात्रि के समय आकर्षक झांकियां, अखाड़े और डीजे पर थिरकते युवाओं ने माहौल को जीवंत बना दिया। धर्मप्रेमी जनता की भारी भीड़ से शिवडोला मार्ग खचाखच भर गया। बोल बम और शिव भजनों पर धीरे-धीरे कारवां आगे बढ़ता गया। डोले में सिद्धनाथजी महादेव और महाबलेश्वरजी महादेव मुख्य झांकी में विराजमान थे। साथ चल रही झांकियों में पौराणिक दृश्य रात्रि की रोशनी में श्रद्धालुओं के लिए बेहद आकर्षक लग रहे थे।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में भुजरिया पर्व पर 71 वर्षीय विधायक ने दिखाए बनेट के करतब

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 21, 2024 07:08:10
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन में भुजरिया पर्व के अवसर पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने अखाड़े में बनेट घुमाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। 71 वर्षीय पाटीदार के इस करतब ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कुंडा नदी तट पर माता भुजरिया का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने एक-दूसरे को भुजरिया पर्व की बधाई दी।

0
Report
Khargone451001blurImage

MP के बड़वाह में रहवासी मकान में बिस्तर पेटी से निकला 8 फीट का अजगर

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 21, 2024 06:37:06
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के बड़वाह स्थित चारण मोहल्ले में दीपक वर्मा के घर एक बड़ा अजगर मिला। दीपक जब बिस्तर पेटी से कपड़े निकालने गए तो उन्होंने देखा कि एक 8 फीट लंबा अजगर कुंडली मारकर बैठा है। परिवार ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। एनिमल वेलफेयर की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति के इस अजगर को बाद में सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में सिद्धविनायक मंदिर में 3x3 की बड़ी राखी बांधी गई

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 20, 2024 10:14:10
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन के सिद्धविनायक मंदिर में 3 बाय 3 फीट की बड़ी राखी भगवान गणेश जी को बांधी गई। यह राखी शहर की बालिका पलक भालसे द्वारा बनाई गई है, जिसमें महाराष्ट्र के अष्टविनायक की मूर्तियों को भी शामिल किया गया। मंदिर समिति के कैलाश महाजन और धर्मप्रेमी जनता के साथ पलक ने भगवान गणेश जी को यह राखी बांधी। श्रद्धालु इस विशेष राखी को देखने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन के महेश्वर में भगवान काशी विश्वनाथ का मां नर्मदा में हुआ नौका विहार

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 20, 2024 10:11:57
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन की पवित्र नगरी महेश्वर में भगवान काशी विश्वनाथ और भगवान राजराजेश्वर महादेव ने मां नर्मदा में नौका विहार किया। फूलों से सजी नौका पर भगवान सवार हुए, जबकि श्रद्धालुओं ने बोल बम के जयकारे से माहौल गुंजायमान कर दिया। काशी विश्वनाथ घाट से नर्मदा मंदिर घाट तक भगवान का यह नौका विहार बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर की जान लेने के विरोध में हुआ प्रदर्शन

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 16, 2024 05:25:17
Khargone, Madhya Pradesh:

कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और जान लेने की घटना के विरोध में खरगोन के सैकड़ों डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सड़कों पर उतर आए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में रैली निकाली गई और एसपी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और फांसी की सजा देने की मांग की। डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की कि आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी से अराजकता बढ़ेगी।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में तेंदुआ पिंजरे से भागा, वन विभाग के प्रयास जारी

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 09, 2024 06:27:47
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के सनावद वनक्षेत्र के ग्राम बिचौली-मर्दाना में बीती रात वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ बंद था। यह तेंदुआ बड़ा और खुखार था, जिसने पिंजरे की जाली को दांत से तोड़ दिया। तेंदुए को दूसरे पिंजरे में सिफ्ट किया जा रहा था लेकिन उसने चकमा देकर जंगल में भाग खड़ा हुआ। वन विभाग के एसडीओ विजय गुप्ता ने तेंदुए के भागने की पुष्टि की है। अब तेंदुए को पकड़ने के लिए फिर से प्रयास किए जाएंगे।

0
Report
Khargone451001blurImage

नर्मदा पट्टी में बाढ़ का अलर्ट, प्रशासन ने ऊपरी इलाकों में भेजा लोगों को

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 08, 2024 11:46:50
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले की नर्मदा पट्टी के महेश्वर, मंडलेश्वर, बड़वाह और नावडातोड़ी कसरावद के निचले इलाकों में प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया है। नर्मदा नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण प्रशासन ने नर्मदा किनारे की दुकानों और लोगों को समझाकर ऊपरी स्थानों पर भेजा। एसपी धर्मराज मीना ने नर्मदा पट्टी के सभी थाना क्षेत्रों के अधिकारियों को सतर्क रहने और नदी के जल स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए। खुद एसपी महेश्वर नर्मदा तट पर पहुंचे और ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोल दिए गए। 

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में स्कूल संचालक की जान लेने के मामले में दो आरोपी हुए गिरफ्तार

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 06, 2024 01:23:06
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को एक निजी स्कूल संचालक  की जान लेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि यह एक ब्लाइंड हत्याकांड था और जंगल इलाके में आरोपियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण था। लगातार जांच के बाद दो बाइक सवार आरोपी सुनील भील और गिलदार को गिरफ्तार किया गया है।

0
Report
Khargone451001blurImage

पूर्व कृषिमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने पीएम मोदी के पौधा रोपण अभियान को जन आंदोलन बनाया

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 05, 2024 11:20:48
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन में पूर्व कृषिमंत्री और विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने पीएम नरेंद्र मोदी के "एक पौधा मां के नाम" अभियान को अपनाते हुए पौधा रोपण को जन आंदोलन बना दिया। उन्होंने कहा कि नदियों को जीवित रखने के लिए हरियाली जरूरी है और जनता भी यह महसूस कर रही है कि पर्यावरण के लिए पेड़ लगाना और बचाना आवश्यक है। युवा किसानों ने भी कहा कि हमारी खेती की स्थिति मां नर्मदा के जल मिलने से सुधरी है और इस आशीर्वाद का ऋण एक पेड़ लगाकर चुकाना चाहिए।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन के सनावद अस्पताल में मिला जीवित नवजात

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 05, 2024 10:48:28
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के सनावद सिविल अस्पताल में एक घटना सामने आई। महिला सुविधाघर में सात माह का जीवित नवजात बालक मिला। 108 के चालक ने बच्चे को देखा और अस्पताल को सूचित किया। डॉ. हंसा पाटीदार के नेतृत्व में बच्चे को बचाने के प्रयास जारी हैं। अस्पताल प्रबंधन ऑक्सीजन देकर बच्चे को बड़े अस्पताल भेजने की योजना बना रहा है। सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्चे को किसने छोड़ा।

0
Report
Khargone451001blurImage

नवविवाहिता ने ली थी जान, सामने आया विडियो जिसने खोला राज

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 03, 2024 16:23:33
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन की रामकृष्ण कॉलोनी में 28 वर्षीय नवविवाहिता खुद की जान ले ली। जान लेने से एक दिन पहले मृतिका ने एक वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो गया है। वीडियो में वह कहती है कि लगातार प्रताड़ना से जान लेना बेहतर है। उसने पति, सास और ससुर पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दो दिन पहले मृतिका ने ससुराल में खुद की जान ली थी।

0
Report
Khargone451001blurImage

बड़वाह में नवजात शिशु का शव मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 03, 2024 15:59:51
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन के बड़वाह में नावघाट खेड़ी घाट मुक्तिधाम पर एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने शव को बड़वाह अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया। टीआई बलराम राठौर के अनुसार नवजात को बिना कपड़ों के छोड़ा गया था और नाभि पर पिन का निशान था जिससे पता चलता है कि जन्म किसी अस्पताल में हुआ होगा। पुलिस बच्चे को छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में पुलिस परिवार को मिली 68 नए मकानों की सौगात

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 03, 2024 15:16:46
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन में पुलिस परिवार को 9 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से 68 नए रेसीडेंसी मकान मिले हैं। इन मकानों का लोकार्पण बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने किया। यह मकान पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत बनाए गए हैं। सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के लिए रेसीडेंसी की व्यवस्था को सुलभ और सशक्त बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों की यह एक महत्वपूर्ण सौगात है। इस अवसर पर डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मराज मीना भी मौजूद थे।

0
Report
Khargone451001blurImage

महेश्वर से ओमकारेश्वर के लिए रवाना हुई हजारों कावड़ यात्रियों की टोली

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 03, 2024 15:06:29
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन के महेश्वर से नर्मदा का जल लेकर हजारों कावड़ यात्री ओमकारेश्वर के लिए रवाना हुए। कावड़ यात्रा की अगुवाई महेश्वर के BJP विधायक राजकुमार मेव ने की। यात्रा से पहले महेश्वर नर्मदा तट पर एक धर्मसभा आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, दुर्गा वाहिनी प्रमुख मालिनी ठाकुर और बालीपुर धाम के संत गिरीश महाराज शामिल हुए। यह यात्रा मां अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती और पीएम नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान को समर्पित है।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में नवविवाहिता द्वारा खुद की जान लेने से पहले का वीडियो आया सामने

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 03, 2024 14:46:09
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन की रामकृष्ण कॉलोनी में 28 वर्षीय नवविवाहिता खुद की जान ले ली। जान लेने से एक दिन पहले मृतिका ने एक वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो गया है। वीडियो में वह कहती है कि लगातार प्रताड़ना से जान लेना बेहतर है। उसने पति, सास और ससुर पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दो दिन पहले मृतिका ने ससुराल में खुद की जान ली थी।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन के बड़वाह में नदी घाट पर मिला नवजात का शव

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 03, 2024 14:39:38
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन के बड़वाह में नावघाट खेड़ी घाट मुक्तिधाम पर एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने शव को बड़वाह अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया। टीआई बलराम राठौर के अनुसार, नवजात को बिना कपड़ों के छोड़ा गया था। बच्चे की उम्र लगभग एक दिन की थी और नाभि पर पिन का निशान था, जो संकेत देता है कि जन्म किसी अस्पताल में हुआ होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे को छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश में है।

0
Report
Khargone451001blurImage

कुमारखेडा की बालिकाओं ने सीएम और पूर्व सीएम से सड़क बनाने की गुहार लगाई

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 03, 2024 03:59:52
Khargone, Madhya Pradesh:

कुमारखेडा गांव की बालिकाओं ने सड़क की बदहाली के खिलाफ पूर्व सीएम शिवराज सिंह और वर्तमान सीएम मोहन यादव को चिट्ठी लिखकर सड़क निर्माण की मांग की है। सड़क कीचड़ और पानी से भरी पड़ी है, जिससे वाहनों की तो बात दूर, बारिश में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले 30 वर्षों से ग्रामीण और स्कूल के बच्चे गुहार लगा रहे हैं। बालिकाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह से अपने हाथों से सादे कागज पर सड़क निर्माण की मांग की है।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में युवक की जान जाने पर परिवार ने किया अंगदान

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 02, 2024 08:18:03
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन के कसरावद थाना क्षेत्र के सांगवी निवासी 24 वर्षीय विशाल मोयदे के ब्रेनडेड होने पर उसके माता-पिता ने उसकी इच्छानुसार अंगदान किया। गुजरात के बड़ौदा स्थित जाईडस अस्पताल में 30 जुलाई को हुए ऑपरेशन में विशाल के अंगों को सूरत, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई भेजा गया। विशाल के सिर में थक्का जमने से उसकी स्थिति गंभीर थी। इलाज के दौरान उसने मां सुशीला को अंगदान की इच्छा बताई थी। माता-पिता ने पूजा कर अंगों को रवाना किया। विशाल के अंगदान से सात लोगों को नया जीवन मिला है।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन में चंदनपुरी तालाब में युवक का शव मिला

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 02, 2024 06:04:22
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के चंदनपुरी तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान संजय नगर, खरगोन निवासी 20 वर्षीय जाफर पुत्र अनवर के रूप में हुई। वह दो दिन से लापता था और मछली पकड़ने गया था। परिजनों का आरोप है कि खेत मालिक से झगड़े के बाद युवक की जान ले कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन जिला क्षेत्र में मवेशी चराते समय तालाब में डूबने से दो बच्चियों की गई जान

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalAug 01, 2024 06:26:55
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में एक घटना घटी। कुंडिया तालाब के पास मवेशी चराते समय तीन बच्चे नहाने लगे। गहरे पानी में जाने से दो बच्चियां डूब गईं, जबकि एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में शोक की लहर है और परिजन शोकाकुल हैं।

0
Report
Khargone451001blurImage

खरगोन के महेश्वर नर्मदा नदी में नहाने के दौरान इंदौर के तीन लोग डूबे तीनो एक ही फैमिली के

Rakesh JaiswalRakesh JaiswalJul 31, 2024 12:36:56
Khargone, Madhya Pradesh:

खरगोन जिले के महेश्वर में पेशवा घाट पर नर्मदा स्नान के दौरान इंदौर के एक परिवार के तीन सदस्य डूब गए। 18 वर्षीय विक्रम को डूबता देख उसकी मां उर्मिला राजपूत (44) और बहन मोहनी (25) ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों डूब गए। महेश्वर पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम ने तीनों के शव निकाले। एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने घटना की पुष्टि की। मृतक इंदौर के अरविंदो अस्पताल के पास रहते थे।

0
Report