
MP News: खंडवा के छोटी छैगांव में जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की कपास जलकर राख
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपुर एम्स थाना क्षेत्र में विगत 3 मई को 3 बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण के साथ ही लाखों रुपये नगदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त अनुराग राय,राज राॅय,विश्व बंधु और दीपक कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए हुए हैं, सोने के सामानों के साथ लाखों रुपये नगदी और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. आज सोमवार दोपहर 1:00 बजे पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता कर एसपी सिटी ने मामले को लेकर जानकारी दी।
बहराइच जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग सरकारी योजनाओं का लालच देकर लोगों से बैंक खाते खुलवाता था और फिर खातों से जुड़ी सारी चीजें जैसे ATM, पासबुक, चेकबुक, नेट बैंकिंग डॉक्यूमेंट और OTP वाला मोबाइल सिम अपने पास रख लेता था। इसके बाद इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जाता था। पुलिस ने इस गैंग के 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में बैंक दस्तावेज और ठगी में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है।
अंबेडकरनगर के इब्राहीमपुर थाने की एनटीपीसी पुलिस चौकी पर रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। एक शराबी पर एक बोरी गेहूं चोरी करने का आरोप लगा, जिसे बचाने के लिए पुलिस ने पहले 30 हजार रुपये की मांग की। बाद में सौदा 5 हजार में तय कर, आरोपी पर शांतिभंग में चालान कर दिया गया। आरोपी की मां और बहन पुलिस चौकी में जाकर अपनी गरीबी और मजबूरी की बातें करती रहीं, यहां तक कि बकरियां बेचकर पैसे जुटाने की बात भी कही लेकिन पुलिस ने बिना रिश्वत लिए रहम नहीं किया।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और थानाध्यक्ष पर भी सवाल उठने लगे हैं।
रामपुर जिले के थाना अजीम नगर क्षेत्र के गांव खेमपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया और उसमें अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्रक चालक जल गया। घटना इतनी भयानक थी कि लोगों के दिल दहल उठे। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ड्राइवर के जले हुए अवशेष पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए।
कौशांबी जिले के सैनी थाना कोतवाली अंतर्गत गरई गाँव में एक मासूम की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। ग़राई गाँव निवासी दुबे सिंह का 2 1/2 साल का बेटा पीयूष दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते पीयूष घर के पीछे बने एक पानी भरे गड्ढे के पास पहुंच गया और पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया। बच्चे की माँ का रोकर बुरा हाल है आप भी अपने गाँव या मोहल्ले में ऐसे किसी खतरनाक गड्ढे को देखकर लापरवाही न करें क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही किसी मासूम की जिंदगी छीन सकती है।
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर का रहने वाला एक युवक तमंचा सहित गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है। बेहटा गोकुल पुलिस के अनुसार ग्राम बिजगमा के रहने वाले संजीव कुमार पुत्र राम प्रताप द्वारा तहरीर देकर सूचना दी गई कि प्रमोद पुत्र रामचंद्र निवासी कुंवरपुर उसके रिश्तेदारों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को दोपहर 2:00 बजे आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।
भैरुंदा थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गुमशुदा बालिकाओं की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत भैरुंदा पुलिस ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, भीमगांव निवासी नाबालिग बालिका को अनमोल पंवार (निवासी राला) के कब्जे से छुड़ाया गया और उसे सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के भरतला गांव के पास सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। बांदकपुर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। ऑटो में चालक सहित कुल सात लोग सवार थे। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। 35 वर्षीय अमित ने अपनी पत्नी गीता (30) और दो बेटियों खुशी (10) और निधि (6) की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगरिया में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था, इसी दौरान चोरों ने लोहे की रॉड से ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में ताला तोड़ते हुए चोर साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर तलाश में जुट गई है।