खंडवा में दादाजी धूनी वाले मंदिर में निकली गई मशाल यात्रा
खंडवा के दादाजी धूनी वाले मंदिर में देर रात्रि महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं द्वारा मशाल यात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। महाआरती के बाद रात भर दर्शन का क्रम जारी रहा। जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क रही।
खंडवा जिला अस्पताल के पास नाली में मिला नवजात का शव, मोघट पुलिस जांच में जुटी
खंडवा में आज भूकंप आने से सहमे लोग, कई घरों में पड़ी दरारें
खंडवा अस्पताल में नाराज कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन नहीं मिलने पर खोला मोर्चा
आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
खंडवा रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
खंडवा की कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी घासपुरा और भगत सिंह चौक क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है और उन्हें खंडवा न्यायालय में पेश किया गया।
खंडवा के धनगांव में बकरी बांधने के विवाद में चाचा ने भतीजे की ली जान
खंडवा के धनगांव में बकरी बांधने को लेकर चाचा और भतीजे के बीच विवाद हो गया। चाचा ने अपने सगे भतीजे के साथ जमकर झगड़ा किया। बताया जा रहा है कि खलिहान में आ जाती थी। इस बात को लेकर युवक ने तवे से अपने भतीजे की जमकर पिटाई की और तवा उसके सिर पर मार दिया जिससे भतीजे की मौके पर ही जान चली गई। धनगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खंडवा के हरसुद रोड पर डंपर ने स्कॉर्पियो गाड़ी को मारी टक्कर, हादसे में 6 वर्षीय नाबालिग की गई जान
खंडवा के नर्मदा नगर थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
खंडवा के नर्मदा नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित महिला ने नर्मदा नगर थाने में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा लगातार उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही थी।
खंडवा में महिलाओं ने पानी की किल्लत के कारण किया चक्काजाम
खंडवा के माता चौक पर जल संकट के विरोध में महिलाओं और बच्चों ने चक्काजाम किया। जिससे इलाके में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। पिछले 9 दिनों से जारी पानी की किल्लत के बावजूद प्रशासन का दावा है कि हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की पोल आज सुबह खुली जब जल संकट को लेकर सड़क पर महिलाओं और बच्चों को उतरना पड़ा।
खंडवा के मोघट रोड पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली व्यवस्था पूरी तरह से हुई ठप्प
खंडवा के मोघट रोड पर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिन्होंने आग पर काबू पाया। साथ ही बड़ी दुर्धटना होने से भी बचाया। आपको बता दे कि फिलहाल क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है।
खंडवा में 7 बजे से शुरू हुई Lok Sabha Chunav वोटिंग
खंडवा में आज लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग का कार्य शुरू हो गया है। लोगों में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। लोग बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कुल 805 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का कार्य चल रहा है।
खंडवा के माली कुवा में कार चोरी की हैरान कर देने वाली घटना आई सामने
खंडवा के माली कुवा पर पार्किंग में लगी कार को लेकर आधी रात को जब चोर भाग रहा था तब कार मलिक ने सीसीटीवी कैमरे में सारी हरकत देखी और चोर का पीछा करना शुरू किया। चोर ने 2 किलोमीटर दूर जाकर इंदिरा चौक पर कार छोड़कर फरार हो गया। कार मालिक ने आधी रात को खंडवा कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। चोर हर रात को पार्किंग में लगी कार को ड्राइविंग पर ले जाता था और चार घंटे बाद वापस उसी स्थान पर रख जाता था। यह घटना पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही थी।
खंडवा बस स्टैंड पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का लगा आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
खंडवा बस स्टैंड पर आधी रात को एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है। लड़की के परिजनों ने इस मामले में खंडवा कोतवाली थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान घटना का CCTV फुटेज मिला है जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। इस फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
खंडवा में लोकायुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 2 रिश्वतखोरो को किया गिरफ्तार
खंडवा में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें महिला बाल विकास अधिकारी मनोज दिवाकर और ऑपरेटर संजय जगताप को 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल इन दोनों ही लोगों ने खंडवा के संजय नगर के रहने वाले अमन राठौर से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के राशि जारी करने की बदले में 36 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने के कारण इन्हें राशि नहीं जारी की जा रही थी। पीड़ित ने लोकायुक्त को इसकी शिकायत की थी।
Khandwa News: सिहाड़ा में कबाड़े की दुकान में लगी आग तीन दुकानें हुई राख
सिहाड़ा में एक कबाड़े की दुकान पर आग लगने की घटना सामने आई है। जहां कुछ ही देर बाद आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि दुकान से सटे अन्य तीन दुकानों में भी आग फैल गई। वहीं आग लगने का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Khandwa News: खंडवा कलेक्ट्रेट में जल संरक्षण को लेकर की बैठक
खंडवा कलेक्ट्रेट में जल संरक्षण को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने बढ़ते गर्मी के कारण जनपदों में जल संकट को दूर करने को लेकर चर्चा की।
Khandwa News: आरोपी एजाज को पुलिस ने खानशाहवली से किया गिरफ्तार
Khandwa News: केसुन गांव में खेत में गांजे की खेती करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
जावर के केसुन गांव में जावर पुलिस ने दबिश देकर एक खेत से गांजे के पौधे जब्त किए हैं। गांजे के करीब 75 पौधे खेत से जब्त हुए जो मिर्ची के खेत में लगाए गए थे। वहीं खेत मालिक भाव सिंह को इस मामले में जावर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जारी है। इसके अलावा खेत से जो गांजा बरामद हुआ, उसका कुल 34 किलो वजन बताया जा रहा है। जिसका बाजार में मूल्य 4 लाख 19 हजार रुपये से भी ज्यादा है।
Khandwa News: प्रेम प्रसंग मामले में युवक को मिली थी जान से मारने की धमकी, लड़के की गई जान
ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम थापना में प्रेम प्रसंग के चलते लड़के को जान से मारने की धमकी मिली जिसके चलते लड़के ने गलत कदम उठा लिया। मामला है नीरज नामक युवक जिसका लंबे समय से एक लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। यह बात लड़की के परिजनों व रिश्तेदारों को पता चली जिसके बाद लगातार नीरज को जान से मारने की धमकी मिली यह बात उन्होंने आज खंडवा एसपी को एक आवेदन देते हुए बताई। परिवार ने पांच लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने के आवेदन दिया है।
MP News: खंडवा के छोटी छैगांव में जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की कपास जलकर राख
MP News: SSP ने कराई शांति समिति की बैठक
खंडवा कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक हुई, जहां सीएसपी अरविंद तोमर ने शांति से त्योहार मनाने का संदेश देते हुए कहा कि अगर त्यौहार मनाने के दौरान कोई किसी के रंग में भंग डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में थाना प्रभारी दिलीप सिंह भी शामिल थे।
Khandwa News: तीन पुलिया स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक
खंडवा के तीन पुलिया स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आज तड़के सुबह अचानक आग लग गई। आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। शहर में गश्त कर रही यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैंक का शटर तोड़कर के आग बुझाई गई लेकिन बैंक के अंदर सब कुछ जलकर पहले ही राख हो चुका था और पूरा बैंक धुएं से भरा हुआ था।
Khandwa News: जिला अस्पताल में World Oral Day का कार्यक्रम हुआ
खंडवा जिला अस्पताल में विश्व ओरल हेल्थ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अस्पताल के सिविल सर्जन विजय कुमार ने तमाम डॉक्टर, नर्स के साथ आम जनता के भी अपने मुंह को स्वस्थ रखने की शपथ दिलाई और मुंह में होने वाले कैंसर की रोकथाम के बारे में जानकारी दी।
Khandwa News: सफाई कर्मचारियों ने की DM से मुलाकात
मध्य प्रदेश के खंडवा जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर कलेक्टर से मुलाकात की। इससे पहले 15 दिन तक कर्मचारियों ने अस्पताल में आंदोलन किया था, लेकिन कलेक्टर के आश्वासन के बाद उन्होंने काम शुरू कर दिया था। इसके बावजूद इन्हें वेतन नहीं मिला।