Back
MAMTA THAKUR
Khandwa450001

MP News: खंडवा में सांप ने महिला और उसके बेटे को डसा, बच्चे की गई जान

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJun 08, 2025 14:09:29
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा की पिपलोद में आज रविवार को महिला को सांप ने डंस लिया। घटना में महिला के बेटे को भी सांप ने डस लिया था। जिससे 4 साल 4 माह के बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में महिला सोनू गंभीर रूप से घायल है। जिसे रविवार शाम 4:00 बजे खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया महिला को आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।
1
Report
Khandwa450001

Khandwa: : भवानी माता मंदिर के पास बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक की मांग

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 28, 2025 13:58:43
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा के दादाजी और भवानी माता मंदिर क्षेत्र के लोग बुधवार दोपहर 3 बजे कलेक्टर से मिले। उन्होंने मंदिर के सामने से गुजरने वाले बड़े वाहनों के रूट को डायवर्ट करने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के पास से ट्रक और बड़े वाहन निकलते हैं, जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। उनका कहना है कि यह इलाका धार्मिक और भीड़भाड़ वाला है, इसलिए यहां से भारी वाहन हटाए जाएं। लोगों ने कहा कि वे कई बार प्रशासन को इस बारे में बता चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस बार उन्होंने कलेक्टर से सीधे मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

2
Report
Khandwa450001

Khandwa - विकरांत भूरिया ने विजय शाह पर साधा निशाना

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 28, 2025 13:39:32
Khandwa, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के मुद्दे पर बुधवार शाम 5:00 बजे आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने पूरे भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं करना यह बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा को बताता है। बीजेपी को यह स्पष्ट करना पड़ेगा कि वह एक व्यक्ति के साथ खड़ा है या महिला सम्मान के साथ खड़ा है।
2
Report
Khandwa450001

खंडवा के गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 21, 2025 05:11:23
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के सराफा बाजार स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के लिए आज बुधवार सुबह 9:00 बजे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सराफा बाजार स्थित गणेश मंदिर में हर बुधवार को खंडवा आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु आकर यहां अपनी मन्नतें पूरी होने के बाद लड्डू और नारियल का भोग लगाते हैं।
2
Report
Advertisement
Khandwa450001

Khandwa: रेलवे ने रोका रास्ता, क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से मांगी मदद

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 20, 2025 13:17:00
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा के रामसेतु पुरम कॉलोनी का रेलवे ने रास्ता रोक दिया है। रेलवे द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर मंगलवार शाम 4:00 बजे क्षेत्र वासियों ने खंडवा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्रवासियों का कहना हैं की रेलवे लगातार मनमानी कर रहा है जिससे क्षेत्र वासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है।

0
Report
Khandwa450001

Khandwa: नगर निगम की टीम द्वारा शिवाजी चौक पर किया गया मॉक ड्रिल

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 11, 2025 09:34:42
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा नगर निगम की टीम द्वारा आज रविवार दोपहर 1:00 बजे शिवाजी चौक पर आपदा को लेकर मॉक ड्रिल की गई जहां आग लगने की घटना के दौरान कितनी देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा सकती है। साथ ही आग में फंसे लोगों को तत्काल रेस्क्यू करके अस्पताल कितनी देर में पहुंचाया जाए इसको लेकर मॉक ड्रिल की गई। कार्यक्रम में खंडवा तहसीलदार और एसडीएम के साथ नगर निगम के तमाम अधिकारी शामिल हुए।

1
Report
Khandwa450001

खंडवा में दादाजी धूनी वाले मंदिर में निकली गई मशाल यात्रा

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJul 21, 2024 10:08:12
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा के दादाजी धूनी वाले मंदिर में देर रात्रि महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं द्वारा मशाल यात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। महाआरती के बाद रात भर दर्शन का क्रम जारी रहा। जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क रही।

1
Report
Khandwa450001

खंडवा जिला अस्पताल के पास नाली में मिला नवजात का शव, मोघट पुलिस जांच में जुटी

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJul 05, 2024 08:09:00
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा जिला अस्पताल के पास नाली में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिला अस्पताल के पास दो युवकों ने नाली में पड़े जब इस शव को देखा तब उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा खंडवा मोघट पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मोघट पुलिस मौके पर पहुंची और इस शव को नाली से बाहर निकालकर मामले की जांच में जुट गई है।
0
Report
Khandwa450001

खंडवा में आज भूकंप आने से सहमे लोग, कई घरों में पड़ी दरारें

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJun 21, 2024 10:55:09
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में आज सुबह भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। भूकंप के कारण लोग अपने-अपने घरों से डर के माहौल में बाहर निकल गए। खंडवा के पदम नगर क्षेत्र में कई मकानों में भूकंप के कारण दरारें आ गई। घर में रहने वाले लोगों ने बताया की भूकंप की तीव्रता इतनी थी मानो कोई बम धमाके की आवाज हो। फिलहाल इस मामले को लेकर जिला प्रशासन जिले भर में भूकंप के हुए अन्य नुकसानों का आकलन कर रही है।
2
Report
Khandwa450001

खंडवा अस्पताल में नाराज कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन नहीं मिलने पर खोला मोर्चा

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJun 19, 2024 10:56:20
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा जिला अस्पताल के तमाम सुरक्षा और सफाई कर्मचारी आज जिला अस्पताल में काम बंद पर अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट रेट पर इन्हें सैलरी देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन उसके बावजूद कलेक्ट्रेट रेट पर इन्हें वेतन नहीं मिल रही है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में इन्होंने खंडवा कलेक्टर से भी मांग की थी लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण आज इन लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।
2
Report
Khandwa450001

आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJun 14, 2024 12:12:34
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के कोतवाली थाने में आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। खंडवा एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। आगामी त्यौहार को लेकर इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर खंडवा एडिशनल एसपी ने कई तरह के सभी को निर्देश दिए।
1
Report
Khandwa450001

खंडवा रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJun 11, 2024 08:01:17
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा की कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी घासपुरा और भगत सिंह चौक क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है और उन्हें खंडवा न्यायालय में पेश किया गया।

2
Report
Khandwa450001

खंडवा के धनगांव में बकरी बांधने के विवाद में चाचा ने भतीजे की ली जान

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJun 11, 2024 08:00:07
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा के धनगांव में बकरी बांधने को लेकर चाचा और भतीजे के बीच विवाद हो गया। चाचा ने अपने सगे भतीजे के साथ जमकर झगड़ा किया। बताया जा रहा है कि खलिहान में आ जाती थी। इस बात को लेकर युवक ने तवे से अपने भतीजे की जमकर पिटाई की और तवा उसके सिर पर मार दिया जिससे भतीजे की मौके पर ही जान चली गई। धनगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2
Report
Khandwa450001

खंडवा के हरसुद रोड पर डंपर ने स्कॉर्पियो गाड़ी को मारी टक्कर, हादसे में 6 वर्षीय नाबालिग की गई जान

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJun 10, 2024 12:47:23
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के हरसुद रोड पर नागपुर से खंडवा आ रहे एक परिवार की गाड़ी को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने से गाड़ी में सवार 6 साल की एक लड़की की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। इस मामले में तीन लोग घायल हो गए हैं। खंडवा कोतवाली पुलिस घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
2
Report
Khandwa450001

खंडवा के नर्मदा नगर थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

MAMTA THAKURMAMTA THAKURJun 09, 2024 06:34:21
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा के नर्मदा नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित महिला ने नर्मदा नगर थाने में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा लगातार उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही थी।

2
Report
Khandwa450001

खंडवा में महिलाओं ने पानी की किल्लत के कारण किया चक्काजाम

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 28, 2024 08:11:02
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा के माता चौक पर जल संकट के विरोध में महिलाओं और बच्चों ने चक्काजाम किया। जिससे इलाके में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। पिछले 9 दिनों से जारी पानी की किल्लत के बावजूद प्रशासन का दावा है कि हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की पोल आज सुबह खुली जब जल संकट को लेकर सड़क पर महिलाओं और बच्चों को उतरना पड़ा।

2
Report
Khandwa450001

खंडवा के मोघट रोड पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली व्यवस्था पूरी तरह से हुई ठप्प

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 24, 2024 02:24:26
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा के मोघट रोड पर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिन्होंने आग पर काबू पाया। साथ ही बड़ी दुर्धटना होने से भी बचाया। आपको बता दे कि फिलहाल क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है।

1
Report
Khandwa450001

खंडवा में 7 बजे से शुरू हुई Lok Sabha Chunav वोटिंग

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 13, 2024 06:35:02
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा में आज लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग का कार्य शुरू हो गया है। लोगों में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। लोग बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कुल 805 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का कार्य चल रहा है।

1
Report
Khandwa450001

खंडवा के माली कुवा में कार चोरी की हैरान कर देने वाली घटना आई सामने

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 06, 2024 07:38:38
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा के माली कुवा पर पार्किंग में लगी कार को लेकर आधी रात को जब चोर भाग रहा था तब कार मलिक ने सीसीटीवी कैमरे में सारी हरकत देखी और चोर का पीछा करना शुरू किया। चोर ने 2 किलोमीटर दूर जाकर इंदिरा चौक पर कार छोड़कर फरार हो गया। कार मालिक ने आधी रात को खंडवा कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। चोर हर रात को पार्किंग में लगी कार को ड्राइविंग पर ले जाता था और चार घंटे बाद वापस उसी स्थान पर रख जाता था। यह घटना पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही थी।

1
Report
Khandwa450001

खंडवा बस स्टैंड पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का लगा आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMay 03, 2024 05:48:19
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा बस स्टैंड पर आधी रात को एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है। लड़की के परिजनों ने इस मामले में खंडवा कोतवाली थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान घटना का CCTV फुटेज मिला है जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। इस फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।  

1
Report
Khandwa450001

खंडवा में लोकायुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 2 रिश्वतखोरो को किया गिरफ्तार

MAMTA THAKURMAMTA THAKURApr 13, 2024 07:10:06
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें महिला बाल विकास अधिकारी मनोज दिवाकर और ऑपरेटर संजय जगताप को 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल इन दोनों ही लोगों ने खंडवा के संजय नगर के रहने वाले अमन राठौर से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के राशि जारी करने की बदले में 36 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने के कारण इन्हें राशि नहीं जारी की जा रही थी। पीड़ित ने लोकायुक्त को इसकी शिकायत की थी।

3
Report
Khandwa450001

Khandwa News: सिहाड़ा में कबाड़े की दुकान में लगी आग तीन दुकानें हुई राख

MAMTA THAKURMAMTA THAKURApr 11, 2024 11:34:59
Khandwa, Madhya Pradesh:

सिहाड़ा में एक कबाड़े की दुकान पर आग लगने की घटना सामने आई है। जहां कुछ ही देर बाद आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि दुकान से सटे अन्य तीन दुकानों में भी आग फैल गई। वहीं आग लगने का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

1
Report
Khandwa450001

Khandwa News: खंडवा कलेक्ट्रेट में जल संरक्षण को लेकर की बैठक

MAMTA THAKURMAMTA THAKURApr 08, 2024 13:48:06
Khandwa, Madhya Pradesh:

खंडवा कलेक्ट्रेट में जल संरक्षण को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने बढ़ते गर्मी के कारण जनपदों में जल संकट को दूर करने को लेकर चर्चा की। 

0
Report
Khandwa450001

Khandwa News: आरोपी एजाज को पुलिस ने खानशाहवली से किया गिरफ्तार

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMar 29, 2024 16:56:33
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में जिला बदर का आरोपी एजाज को मोघट पुलिस ने खानशाहवली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को खंडवा कलेक्टर ने जिला बदर किया था। इसके बावजूद वह अपने क्षेत्र में छुपा हुआ था। मुखबीर की सूचना पर मोघट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका पैदल मार्च निकालते हुए खंडवा न्यायालय में उसे पेश किया।
2
Report
Khandwa450001

Khandwa News: केसुन गांव में खेत में गांजे की खेती करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMar 28, 2024 06:10:21
Khandwa, Madhya Pradesh:

जावर के केसुन गांव में जावर पुलिस ने दबिश देकर एक खेत से गांजे के पौधे जब्त किए हैं। गांजे के करीब 75 पौधे खेत से जब्त हुए जो मिर्ची के खेत में लगाए गए थे। वहीं खेत मालिक भाव सिंह को इस मामले में जावर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जारी है। इसके अलावा खेत से जो गांजा बरामद हुआ, उसका कुल 34 किलो वजन बताया जा रहा है। जिसका बाजार में मूल्य 4 लाख 19 हजार रुपये से भी ज्यादा है।

0
Report
Khandwa450001

Khandwa News: प्रेम प्रसंग मामले में युवक को मिली थी जान से मारने की धमकी, लड़के की गई जान

MAMTA THAKURMAMTA THAKURMar 27, 2024 14:53:08
Khandwa, Madhya Pradesh:

ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम थापना में प्रेम प्रसंग के चलते लड़के को जान से मारने की धमकी मिली जिसके चलते लड़के ने गलत कदम उठा लिया। मामला है नीरज नामक युवक जिसका लंबे समय से एक लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। यह बात लड़की के परिजनों व रिश्तेदारों को पता चली जिसके बाद लगातार नीरज को जान से मारने की धमकी मिली यह बात उन्होंने आज खंडवा एसपी को एक आवेदन देते हुए बताई। परिवार ने पांच लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने के आवेदन दिया है।

2
Report