Khandwa - कामायनी एक्सप्रेस में संदिग्ध सूचना से खंडवा जंक्शन पर हड़कंप
खंडवा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस में संदिग्ध सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही जीआरपी थाना प्रभारी को सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जयपुर थाना प्रभारी, आरपीएफ, रेलवे व खंडवा पुलिस कंट्रोल रूम को सतर्क किया। महज 10 मिनट में सभी सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं और ट्रेन की पूरी सर्चिंग शुरू की गई। सुरक्षा बलों ने ट्रेन की आखिरी बोगी से लेकर पहली बोगी तक सघन तलाशी ली। इस दौरान डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई और यात्रियों के बैग तक खंगाले गए। सर्चिंग के बावजूद पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। इस कार्रवाई के चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक खंडवा स्टेशन पर खड़ी रही। मौके पर रक्षित निरीक्षक, बोल कोतवाली थाना प्रभारी, जीआरपी, आरपीएफ अधिकारी और उनकी टीम मौजूद रही। पूरी जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|