Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

खंडवा के चार विधानसभा क्षेत्रों में SIR के बाद मतदाता 86 हजार कम दर्ज

PSPramod Sinha
Dec 23, 2025 13:42:05
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में लगभग 86 हजार मतदाताओं के नाम कम पाए गए। जब SIR शुरू हुआ था उस समय खंडवा जिले की चारों विधान सभा में 10 लाख 29 हजार 806 मतदाता थे आज 9 लाख 43 हजार 613 मतदाताओं के साथ अंतरिम प्रशासन किया गया। अब दावा आपत्ति लगने के बाद फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। सबसे ज्यादा 50 हजार 784 मतदाता परमानेंट तरीके से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। खंडवा जिले में खंडवा, मांधाता,हरसूद और पंधाना विधानसभा क्षेत्र में SIR के प्रथम चरण का काम पूरा हो गया। इसका अंतरिम प्रकाशन किया गया। 27 अक्टूबर 2025 को चारों विधानसभाओं में 10 लाख 29 हजार 806 मतदाता थे। लेकिन आज SIR सर्वे के बाद 9 लाख 43 हजार 613 मतदाता रजिस्टर्ड पाए गए। इस तरह 86 हजार 193 मतदाता कम दर्ज हुए। सबसे ज्यादा परमानेंट शिफ्टेड 50 हजार 784 मतदाता है। 18 हजार 956 मतदाता मृत पाए गए । 8 हजार 782 मतदाता डबल वोटर कार्ड वाले थे। और 7548 मतदाओं का कोई पता नहीं चल पाया। अंतरिम ड्राफ्ट प्रकाशन के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VVvirendra vasinde
Dec 23, 2025 15:17:30
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-सेंधवा में आदिवासी समाज ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मटली में हो रहे इंदल उत्सव का विरोध, इंदल उत्सव को बताया परंपरा आस्था और संस्कृति की पहचान के विरुद्ध। आदिवासी समाज ने सेंधवा में आज पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें समाज के पोरलाल खरते, गजानंद ब्राह्मणे और विक्रम अछाले ने बताया कि 23, 24 और 25 दिसंबर को प्रस्तावित इंदल उत्सव कार्यक्रम के विरोध में आदिवासी समाज ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे हैं। समाज का कहना है कि इंदल पूजा में न मूर्ति होती है, न मंदिर और न ही इसकी कोई तय तिथि होती है; यह पूजा पारंपरिक-विधि से ग्राम स्तर पर कुछ वर्षों के अंतराल में होती है। समाज के विरोध और जनभावनाओं को देखते हुए महामहिम राज्यपाल ने अपना प्रस्तावित दौरा निरस्त किया, लेकिन समाज का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर अब भी आयोजन की तैयारी की जा रही है। आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यक्रम तुरंत बंद नहीं किया गया, तो वे शांतिपूर्ण तरीके से मौके पर पहुंचकर इसे रोकेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 23, 2025 15:16:42
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के पुरानी बाजार मोहल्ले में 1999 के मनीचंद्र राय हत्या मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-11 की अदालत ने तीन अभियुक्तों को दोषी ठहराया है. दोषसिद्धि की घोषणा के तुरंत बाद एक आरोपी मुत्रीलाल राय कोर्ट परिसर से फरार हो गया. फरार के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले के अनुसार सटहू राय के घर पर हुए हमले में मनीचंद्र राय की मौत हो गई थी और महेंद्र राय घायल हुए थे. मुन्नीलाल राय भागा जब दोषियों को कोर्ट हाजत में भेजने की तैयारी हो रही थी. मामले में लिपिक असित कुमार के बयान के आधार पर नगर थाना में फरारी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो दोषी शिवबालक राय और मिश्रीलाल राय न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए हैं.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 23, 2025 15:16:17
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ sadar प्रखंड के जयकिष्टोपुर निवासी गियासुद्दीन शेख के साथ बिरयानी खाने समय एक लाख रुपये की चोरी हो गई है...यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित एक बिरयानी की दुकान में हुई है...उन्होंने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है...अपनी शिकायत में पीड़ित गियासुद्दीन शेख ने बताया कि उन्होंने पाकुड़ बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 1 लाख 45 हजार रुपये निकाले थे... इसके बाद वे अपने नाती के साथ गांधी चौक पर स्थित एक बिरयानी दुकान में बिरयानी खाने गए...उन्होंने बताया कि उन्होंने पैसों से भरा बैग खाने की मेज़ पर रखा था...इसी दौरान चार युवक बिरयानी दुकान में आए...इसी समय, दुकान के स्टाफ ने उनके बाएं पैर पर पानी की बोतल गिरा दी, जिससे उनका पैर भीग गया...इसके तुरंत बाद, स्टाफ ने उनकी पीठ पर बिरयानी गिरा दी, जिससे उनका ध्यान भटक गया...खाना खाने के बाद जब उन्होंने अपना बैग देखा, तो पाया कि वह नीचे से कटा हुआ था। बैग खोलकर जांच करने पर उसमें से 1 लाख रुपये गायब मिले...उन्होंने दुकान मालिक से इस बारे में पूछा, लेकिन उसने पैसे लेने से इनकार कर दिया...पीड़ित गियासुद्दीन शेख ने अपनी शिकायत में संदेह व्यक्त किया है कि दुकान मालिक, स्टाफ और वे चारों लड़के एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उनके बैग से एक लाख रुपये चुरा लिए हैं...गियासुद्दीन शेख एक बीड़ी कंपनी से जुड़े हुए हैं...शहर के बीच गांधी चौक पर हुई इस चोरी की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं... पुलिस दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालकर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है...हालांकि, यह भी जानकारी मिली है कि बिरयानी दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Dec 23, 2025 15:15:49
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर/ अपनो के चेहरों में खुशियां लाने पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया है, जिसके तहत सीधी जिले में इस वर्ष 243 मामलों पूरी 243 बालक- बालिकाओं को दस्तयाबी कर परिजनों को सौपा है जिससे उनके चेहरों में मुस्कान आ गई है, सीधी पुलिस द्वारा नेपाल बॉर्डर, तेलंगाना, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यो से बच्चों की शत- प्रतिशत घर वापसी कराई है। यह पूरा अभियान सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के निर्देशन में चलाया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गुमशुदा की दस्तयाबी के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया जहा घर से बच्चे, बच्चियां जो बिना बताए घरों से किसी कारण बस चले जाते है ऐसे में परिजनों द्वारा पुलिस के पास शिकायत कर जांच की मांग की जाती है जिसके तहत सीधी पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल कर जिले में माता पिता के चेहरों में खुशी वापस दिलाई है साथ ही सीधी पुलिस अधीक्षक की माने तो ऐसे बच्चे जो घरों से वीडियो,रील, मांता पिता के डांट से घरों से चले जाते है ऐसे बच्चों के लिए समय समय पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला स्कूलों के माध्यम से जागरूकता का कार्य चलाया जाता है जागरूकता के माध्यम से कैसे इन सब चीजों से दूर रहें और सायबर क्राइम के मामलों में कैसे सावधानी बरतनी चाहिए
0
comment0
Report
Dec 23, 2025 15:14:20
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 23, 2025 15:00:18
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला कहा, अरे गहलोत साहब जरा अपने पेपरों को देख लीजिए । अपने उन कर्मों को देख लीजिए। 2002 और 2003 में आपने क्या किया-आपने क्या परिभाषा बनाई, 2009 और 2010 में आपने क्या परिभाषा बनाई। अरे हम तो गिरिराज जी के भगत है, हम गिरिराज जी को पूजते है। आप चिंता मत करिए आपने तो किस तरह से काम किया। 551 दिन हमारे साधु-संतो ने धरना दिया, विजयादास बाबा की जिनकी बाद मे मृत्यु हो गई आपने कुछ नहीं किया। हमने तो 2005 में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा का खनन होता था तो उसका भी विरोध किया था और वहां लीजो को कैंसिल किया। मैं आपके माध्यम से यही कहना चाहता हूं कि किसी भी तरह से जो हमारी अरावली है, किसी भी तरह से कोई छेड़छाड़ नहीं कि जाएगी। कल भी मैंने आपसे से कहा था कि ये कांग्रेस के लोग है ये लूट और झूठ की बात करते है ये लोगों को बहकाने की बात करते हैं। इनके पास धरातल पर तो कुछ रहा नहीं ये लोगों को अपवाहें फैलाकर के बहकाना चाहते हैं।
0
comment0
Report
Dec 23, 2025 14:56:44
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:प्रयागराज। सैदाबाद ब्लाक के अनर्गत मोतिहा गांव मे मंगलवार कों आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का उदघाटन हुआ। आंगनवाड़ी केन्द्र भवन उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैदाबाद ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र सिंह पटेल रहे। मुख्य अतिथि व ब्लाक सैदाबाद के खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार ने आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का फीता काटकर उदघाटन किया। ब्लाक प्रमुख सैदाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने बच्चों की देखभाल और शिक्षा पर जोर दिया और सेविका कों नियमित रूप से केन्द्र संचालित करने की सलाह दी। आगे कहा की हम सब कों छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई लिखाई और स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।आंगनवाड़ी केन्द्र मे आने वाले बच्चों कों अच्छी सुविधा मिलना चाहिए।ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हों सकें। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार,सी डी पी ओ विनीता
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Dec 23, 2025 14:50:44
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top