Back
खंडवा के गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा के सराफा बाजार स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के लिए आज बुधवार सुबह 9:00 बजे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सराफा बाजार स्थित गणेश मंदिर में हर बुधवार को खंडवा आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु आकर यहां अपनी मन्नतें पूरी होने के बाद लड्डू और नारियल का भोग लगाते हैं।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा बैराज से लगातार जारी पानी की निकासी,
2 गेट 5 फीट तक खोलकर 6237 क्यूसेक पानी की निकासी-
रामप्रताप सागर एवं जवाहर सागर से लगातार जारी पानी की निकासी,
पानी की आवक व निकासी की 24 घंटे हो रही मॉनिटरिंग,
निचली बस्तियों को प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई, चंबल नदी बहाव क्षेत्र से दूरी बनाए रखने की सलाह
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
रींगस में गड़बड़ाई यातायात व्यवस्था, घंटों जाम में जूझ रहे श्याम भक्त,
एंकर
सीकर जिले के रींगस कस्बे में देवशयनी एकादशी पर खाटूश्याम जी जाने वाले श्याम भक्तों की भारी भीड़ है। इसके चलते अलसुबह से ही कस्बे की बाइपास पुलिया, भैरुजी मोड़, मिल तिराहा आदि जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। श्याम भक्तों को घंटों जाम में जूझ कर आवागमन करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा रींगस के भैरुजी मोड़ पर बेरिकेडिंग लगाकर वाहनों के प्रवेश को रोका जा रहा है जिससे कस्बे की सभी सड़के खाली पड़ी है और व्यापारियों का धंधा भी चौपट हो गया। वहीं एनएच 52 की बाइपास पुलिया पर ट्रैफिक का भारी दबाव बना हुआ है। रींगस से लेकर लाखनी मोड़ तक करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। श्याम भक्तों की परेशानी को देखते हुए खंडेला विधायक सुभाष मील ने सीकर एसपी से बातचीत कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा है।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के गंगधार क्षेत्र के किसानों के फर्जी बैंक नोड्यूज बनाकर उनसे फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे पुलिस के टॉप 10 वारंटी में शामिल इनामी आरोपी प्रीतम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी प्रीतम सिंह सोंधिया किसानों के बैंक लोन के फर्जी नोड्यूज बनाकर जमीन को रहन मुक्त करवा रहा था। फर्जीवाड़े का बैंक को पता लगने पर बैंक मैनेजर ने करीब 3 वर्ष पूर्व गंगधार थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी प्रीतम सिंह बीते 3 साल से फरार चल रहा था। जिसे गंगधार थाना पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के गुवालद बालाजी के मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अनुसंधान में जुटी है।
@ maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
बसेड़ी, धौलपुर
बसेड़ी के कुंडा कॉलोनी में स्कूल वाली गली में नाली निर्माण नहीं होने से जलभराव की स्थिति, मुख्य मार्ग से गली के नीचा होने के चलते घरों से निकलने वाला नालियों का गंदा पानी व बारिश का पानी हो रहा घरों के सामने जमा, नगरपालिका की अनदेखी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है, गुस्साए कॉलोनीवासियों ने कीचड़ में खड़े होकर किया विरोध प्रदर्शन, नगरपालिका मुर्दाबाद के लगाए नारे
जलभराव के चलते गली के प्रवेश मार्ग पर कीचड़ होने से नन्हे मुन्ने व वयोवृद्ध घरों में कैद हो गए है। जिसको लेकर नगरपालिका प्रशासन के पास कोई ठोस इंतजामात नहीं है। कीचड़ और जलभराव के कारण बच्चों व आमजन को गुजरने में हो रही काफी परेशानी, वयोवृद्ध स्कूल जाने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे कीचड़ में गिरकर आये दिन हो रहे है चोटिल। जलभराव होने से भयंकर बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— पैगंबर साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का त्योहार आज प्रदेशभर में मनाया जाएगा,,,, इस मौके पर सुबह से मोहर्रम के कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है,,,,,, वही आज देर रात को ताजियों का जुलूस अलग-अलग रास्तों से होता हुआ कर्बला पहुंचेगा,,,,, जहां पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक करने की रसम अदा की जाएगी,,,,,,
देर रात ताजियों का जुलूस निकले—
बीती रात शनिवार को सभी ताज़िए अपने मुकाम स्थान पर बाहर निकले,,,,,, जयपुर शहर के छोटे बड़े ताजिए बड़ी चौपड़ और चांदपोल इलाके में भ्रमण के लिए निकाले गए,,,, इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग देर रात जुलूस में शामिल रहे,,,,,, बीती देर रात को जुलूस में या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया,,,, मातमी धुनों से पूरा जयपुर शहर गूंज उठा,,,,, जयपुर में इस बार करीब 400 छोटे बड़े ताजिये बनाए गए हैं,,,,, अभ्रक,पन्नी,लकड़ी आदि से बने इन ताजियो में आकर्षक कारीगरी की गई है,,,, इन ताजियों मे विभिन्न मस्जिदों की छवि अंकित की गई है,,,,, उर्दू भाषा में लिखी गई लिपि का भी नजारा देखने को मिल रहा है,,,,, जयपुर के कई इलाकों में सोने चांदी की ताज़िए भी बनाए,,,,,, राजधानी जयपुर की चप्पे चप्पे पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई,,,,, खुद एडिशनल कमिश्नर डॉ.रामेश्वर सिंह और डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए जवानों को दिशा निर्देश देते दिखाई दिए,,,,,, अति संवेदनशील इलाकों में एसटीएफ बटालियन भी तैनात की गई,,,,,
ताजियों का पर्व अच्छाई और सच्चाई का संदेश देता—
मुस्लिम धर्मगुरु और मीरजी बाग दरगाह के सज्जादनीशन डॉ हबीबुर्रहमान नियाजी के बताया कि मोहर्रम का यह त्यौहार हम लोगों को अच्छाई और सच्चाई का पैगाम देता है,,,,, जिस तरह से सच्चाई के लिए जंग के मैदान में हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान को कुर्बान कर दिया इसलिए हम लोगों को चाहिए कि हम हमेशा अच्छाई और सच्चाई राह पर चले,,,,,,इस बड़े दिन के मौके पर हम लोग यह शपथ ले की हम गलत और झूठ का साथ कभी नहीं देंगे,,,,,
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि जयपुर में ताजिए देर रात को भ्रमण के लिए निकले हैं इसलिए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद की गई है,,,,, अलग-अलग इलाकों में विशेष जाब्ता तैनात किया गया है,,,,,, अति संवेदनशील इलाकों में अलग से बटालियन तैनात की गई है,,,,, ट्रैफिक इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि यातायात की वजह से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी अलग-अलग इलाकों में तैनात किए गए हैं,,,,, कई इलाकों में बैरिकेटिंग करके रास्ते को बंद किया गया है,,,,,
बाइट - राशि डोगरा, डीसीपी नॉर्थ,
बाइट - डॉ हबीबुर्रहमान नियाजी, मुस्लिम धर्मगुरु
बाइट - अशोक यादव, ट्रैफिक इंचार्ज
0
Share
Report
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352708376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा। बायतु थाना पुलिस ने धार्मिक स्थल में अश्लील डांस का वीडियो चलाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा से वायरल किया गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण आज गांव बौंद कलां में पहुंचेंगे
अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार के सम्मान में है कार्यक्रम
विनेश फोगाट के गृह जिले में बृजभूषण के आगमन पर किसान संगठन व खाप पंचायतें कर रही हैं विरोध
सम्मान समारोह में सांसद धर्मवीर सिंह व विधायक सुनील सामान भी आमंत्रित हैं
राजपूत महासभा द्वारा 36 बिरादरी के लोगों से आपसी भाईचारा कायम करने का आह्वान किया गया है
साथ ही विरोध करने वालों को देख लेने की भी चेतावनी दी है
बृजभूषण शरण दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से गोगा पीर ग्राउंड में पहुंचेंगे
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
विधायक और सांसद कार्यक्रम में पहुंचे
0
Share
Report
Mungeli, Chhattisgarh:
रोड में गड्ढे
0607ZMP_MNG_ROAD_R
एंकर - मुंगेली जिले के मुख्य मार्ग बहुत ही खस्ता हाल में है NH में इतने गड्ढे है की आम जनता को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है इस गड्ढे को पार करते समय कब गाड़ी से स्लिप होकर गिर जाए कब एक बड़ा हादसा हो जाए ये डर हमेशा बना रहता है... मुंगेली से कवर्धा जाने वाली NH रोड जो बहुत ही जर्जर अवस्था में है रोड में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे है और उन गड्ढों में पानी भरा हुआ है मुंगेली के इस रोड से हजारों लोगों का रोज आना जाना है बच्चे स्कूल भी इसी रास्ते ही आना जाना करते है बच्चों को इस रोड से आने में बहुत डर लगता है की ना जाने कब कोई बड़ा हादसा हो जाए आम नागरिक भी बहुत परेशान है। स्थानीय निवासी ने बताया की यहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है नाली है ही नहीं आगे बिलासपुर और रायपुर जाने के लिए बायपास है लेकिन बड़ी बड़ी ट्रक और ट्राले इसी रोड से होकर गुजरते है रोड के दोनों ओर व्यवसायिक दुकानों है उनकी गाड़िया सामान लेकर आती है और वही खड़ी रहती है मजबूरी में लोग गड्ढे से होकर गुजरते है प्रशासन को चाहिए की हैवी गाड़ियों को बायपास से भेजा जाए और यहां पर आकर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाए.. इस रोड को अधूरा छोड़ दिया गया है लोग बाइक से अपने परिवार और बच्चों को लेकर निकलते है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बात की शिकायत जनप्रतिनिधि से भी की गई लेकिन उनके तरफ से कोई माकूल जवाब नहीं आता जबकि मुंगेली से PWD मंत्री है यही से केंद्रीय राज्य मंत्री है और मुंगेली विधायक भी भाजपा से ही है उसके बाद इसे जिले के हालात इतने खराब है। जी मीडिया की टीम ने मौके का जायजा लिया...
WT - स्कूली बच्चे,स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज जिले में आज मुहर्रम का पर्व भारी सुरक्षा व्यवस्था कि बीच मनाया जा रहा हैं. जिले के ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम के जुलुस और अखाड़े निकलने लगे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले कि भारी संख्या में सुरक्षा बल कि तैनाती कर रखी हैं. वही जिला प्रशासन ने सभी अखाडा कमिटी को रात्रि 9 बजे तक अखाडा विसर्जन का समय तय कर दिया हैं. साहिबगंज शहर में 3 डीएसपी और 60 मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल कि तैनाती कि गई हैं. जिसमे 100 शस्त्र बल, 340 होमगार्ड के जवान, 23 सब इंस्पेक्टर और 2 इंस्पेक्टर शामिल हैं. वही जुलुस निकलने से पूर्व पुलिस द्वारा पैदल मार्च और बाईक दस्ता से मार्च किया गया. वही सदर एस डी ओ ने सभी से सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने कि अपील कि.
बाइट :- अमर जॉन
एस डी ओ, साहिबगंज.
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
पिड़ावा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पिड़ावा वन्य क्षेत्र के ओसाव गांव के समीप पैंथर का मूवमेंट बना होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। पैंथर ने आज सुबह एक बछड़े का भी शिकार किया है, इसके बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है और डर के साए में जीने को मजबूर है।
गौरतलब है कि करीब 10 दिन पूर्व भी पैंथर ने इसी क्षेत्र में खेत पर जा रहे एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया था।
V O_ ग्रामीणों ने बताया है कि शनिवार को दो किसानों द्वारा एक खेत में पैंथर को देखा था, लेकिन वन विभाग ने वहां पेंथर होने की पुष्टि नहीं की थी। लेकिन आज रविवार सुबह किसान जब खेत पर पहुंचे, तो वहां एक खेत पर पैंथर द्वारा किया शिकार हुआ गाय के बछड़े का हिस्सा पड़ा मिला। जिसे देख किसान घबराकर वापस गांव की ओर चले आए। मौके पर पेंथर के फुटमार्क भी बने हुए हैं।
क्षेत्रीय वन अधिकारी पिड़ावा विजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग टीम ने आज मौके पर पहुंचकर ड्रोन व ट्रैक कैमरे से पैंथर की तलाश कर दी है।
@ maheshparihar77
@ khalidraza550
विधानसभा- झालरापाटन
जिला- झालावाड़
इन्फॉर्मर- खालिद रज़ा
फोनों के लिए मोबाइल- 9929315550
खबर लोकेशन- पिड़ावा
0
Share
Report