Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

खंडवा अस्पताल में नाराज कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन नहीं मिलने पर खोला मोर्चा

Jun 19, 2024 10:56:20
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा जिला अस्पताल के तमाम सुरक्षा और सफाई कर्मचारी आज जिला अस्पताल में काम बंद पर अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट रेट पर इन्हें सैलरी देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन उसके बावजूद कलेक्ट्रेट रेट पर इन्हें वेतन नहीं मिल रही है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में इन्होंने खंडवा कलेक्टर से भी मांग की थी लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण आज इन लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Jan 31, 2026 15:03:01
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jan 31, 2026 15:02:38
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला के राजनगर थाना पुलिस ने जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा कर दिया है, इस मामले मे कुख्यात अपराधी सुजित कुमार शर्मा उर्फ पुरी उर्फ़ कालू सरदार और सागर मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. साथ ही पुलिस ने गैंग से जुड़े तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि राजनगर थाना में बीएनएस के तहत दर्ज मामले में यह गिरफ्तारी की गई है. आवेदक आशीष कुमार महतो ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर मोबाइल फोन और नगद राशि लूट ली गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सुजीत शर्मा उर्फ पुरी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है और उस पर जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि आरोपियों पर जिला एवं जिले से बाहर के थाना में करीब 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिले के छः घटनाओं का उद्वेदन किया गया है. प्रेस वार्ता में एसपी द्वारा बताया गया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में लूट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई कांड दर्ज हैं. उसके खिलाफ राजनगर, बड़ाबाजार, चांडिल, कपाली और अन्य थानों में मामले लंबित हैं. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का मोबाइल, नगद राशि, बाइक और अन्य सामान भी बरामद किया है. जब्त सामग्री में चोरी गई मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य सामान शामिल हैं. एसपी ने कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jan 31, 2026 15:02:20
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार。 क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - भारी मात्रा में 774 पेटी अवैध और नकली शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई。 एंकर - खूँटी जिले के आबकारी विभाग ने अवैध नकली शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जो जिले में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमें कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधामा कनसिली गाँव के एक घर में अवैध नकली शराब कारोबार का मामला की जानकारी पाकर मद्य उत्पाद विभाग द्वारा आज छापामारी की गयी। जहाँ से कई तरह के विदेशी अवैध व नली शराब बरामद किया गया। ये शराब मूलतः पंजाब और हरियाणा में इसकी बिक्री होती है। जिसके विरुद्ध अवर उत्पाद निरीक्षक संदीप नाग ने बड़ी कार्रवाई की। जिसमें wazir rum - 41 पेटी , 999 power , fine rum - 56 पेटी , Old monk rum - 22 पेटी , Royal gold cup - 35 पेटी , UK no 1 deluxe whisky - 620 पेटी मिलाकर कुल 774 अवैध विदेशी शराब की पेटी बरामद किया गया。 उत्पाद अवर निरीक्षक संदीप कुमार नाग ने जी मिडिया से बात करने के क्रम में बताया कि अधीक्षक उत्पाद खूँटी के निर्देश पर अवैध विदेशी शराब के बिक्री के विरुद्ध आज कर्रा थानांतर्गत कनसिली ग्राम में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एक बंद पड़े घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमें कुल 774 पेटियों में 6966 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमें अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है。 बता दें कि खूँटी अवैध शराब के कारोबार में हमेशा बदनाम रहा है। जिसमें कई बार दुकान और दुकान से सम्बंधित लोगों के भी संलिप्तता आयी थी। वहीं इस बार छापामारी में पहली बार इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद होना जिले के लिए बड़ी बात हो जाती है。
0
comment0
Report
GKGovindbhai Karmur
Jan 31, 2026 15:01:50
Khambhalia, Gujarat:જામનગર ખંભાળિયાના ಜಿಲ್ಲೆಯ મુખ્ય મથક ખંભાળિયા શહેરમાંથી સહકારી મંડલીઓના ઓડિટમાં થયેલા ગંભીર કૌભાંડનો ચોંકાવનારો મામલો સામે આવ્યો છે. સરકારી સેવામાં ફરજ બજાવતા અધિકારી દ્વારા ખોટી સહી અને સિક્કાનો ઉપયોગ કરી ગેરકાયદે ઓડિટ કરવામાં આવ્યા હોવાનું ખુલતા ભારે ચકચાર મચી છે. વિ.ઓ. - ખંભાળિયાના યોગેશ્વર નગર વિસ્તારમાં રહેતા મહेન્દ્રસિંહ ટેમભા જાડેજા, ઉંમર 49 વર્ષ, જે દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લા રજીસ્ટ્રાર સહકારી મંડળીઓની કચેરી ખાતે મદદનીશ સહકારી અધિકારી તરીકે રાજ્ય સેવક હતા, તેમના વિરુદ્ધ ખંભાળિયા પોલીસ સ્ટેશનમાં ગંભીર ગુનો નોંધાયો છે. તા. 1 મે 2024 થી 30 જૂન 2024 દરમિયાન મહેન્દ્રસિંહ ઝાલાએ પોતાના અધિકૃત ચાર્ટર્ડ એકાઉન્ટન્ટ ન હોવા છતાં ગુજરાત સહકારી મંડળીઓ અધિનિયમની જોગવાઈઓનો ભંગ કરી દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લાની કુલ 26 અલગ અલગ સહકારી મંડળીઓના ઓડિટ કરી નાખ્યા હતા. ઓડિટ કરવાની સત્તા ન હોવા છતાં અંગત આર્થિક લાભ મેળવવાના હેતુથી આ કામગીરી કરવામાં આવી હતી. આ તમામ મંડળીઓ પાસેથી ઓડિટ ફી પેટે કુલ રૂપિયા 78 હજાર વસૂલવામાં આવ્યા હોવાનું તપાસમાં સામે આવ્યું છે. વધુમાં, આરોપીએ બે અલગ અલગ ચાર્ટર્ડ એકાઉન્ટન્ટ તથા પેનલ ઓડિટરની ખોટી સહી અને સિક્કાનો ઉપયોગકરી ખોટા ઓડિટ અહેવાલ તૈયાર કર્યા હતા. આ અહેવાલોને સાચા દર્શાવી દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લા રજીસ્ટ્રારીઓ સહકારી મંડળીઓની કચેરીમાં રજૂ કરવામાં આવ્યા હતા. આ સંપૂર્ણ પ્રકરણ અંગે જામનગર ખાતે રહેતા બળવંતરાય ચંદ્રકિશોર જોશી દ્વારા ફરિયાદ નોંધાવવામાં આવી હતી. ફરિયાદના આધારે ખંભાળિયા પોલીસ દ્વારા આરોપી મહેન્દ્રસિંહ ટેમભા ઝાલા સામે વિવિધ કલમ 409, 418, 419, 465, 468 અને 471 હેઠળ ગુના નોંધ્યો છે. હાલ આ મામલે ખંભાળિયા પોલીસ દ્વારા વધુ તપાસ હાથ ધરવામાં આવી છે. સરકારી વિભાગમાં જ થયેલા આ પ્રકારના કૌભાણથી સહકારી ક્ષેત્રમાં પારદર્શિતા અને વિશ્વસનીયતા પર સવાલ ઊભા થયા છે.
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Jan 31, 2026 14:52:31
New Delhi, Delhi:जनपद हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट के गोहाना चौकी के पास रेल की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। हादसे को देख मौके पर खेतों में काम कर रहे लोग व ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बारे में तत्काल इलाका पुलिस को सूचना दी गई। मृतक युवती की पहचान गांव गोहाना निवासी मोना पुत्री राजकुमार के रूप में हुई है। मोना अपने भाई बहिनों में सबसे बड़ी थी करीब 6 महीने पहले ही युवती की शादी तय हुई थी। नगला सिंह स्थिति भट्टे से युवती अपने गांव गोहाना जा रही थी तभी रेलवे लाइन पार करते समय रेल की चपेट में आने से युवती की दर्दनांक मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 31, 2026 14:46:06
Nawada, Bihar:मंत्री श्रेयसी सिंह नवादा पहुंचीं, खेल संघों ने किया स्वागत बोलीं- बिहार में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, सरकार दे रही सुविधाएं बिहार सरकार की खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रेयसी सिंह का नवादा जिले में आगमन हुआ। इंडोर स्टेडियम में विभिन्न खेल संघों द्वारा उनके सम्मान में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रीय बैडमटन खिलाड़ी गुलशन कुमार ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि नवादा सहित पूरे बिहार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि इन प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं, आधुनिक संसाधन और सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक कोर्ट लगाने का निर्देश दिया, ताकि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अभ्यास एवं प्रतियोगिता का अवसर मिल सके। श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों का होना गर्व की बात है। उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की "मेडल लाओ, नौकरी पाओ" योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत कई खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिली है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा है। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी और निवर्तमान सचिव मनीष आनंद ने जिले की खेल सुविधाओं के विकास से संबंधित एक ज्ञापन मंत्री को सौंपा। मंत्री श्रेयसी सिंह को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और जिला खेल संघ के प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में हिसुआ विधायक अनिल सिंह और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर शिक्षक संतोष कुमार को खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी भी मौजूद थे।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 31, 2026 14:45:54
Kota, Rajasthan:कोटा शहर पुलिस के 5 कांस्टेबल लाइन हाजिर कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने 5 कांस्टेबल को अलग-अलग मामले में लाइन हाजिर कर दिया है. इनमें अधिकांश की शिकायतें एसपी के पास पहुंची थी. तेजस्विनी गौतम के अनुसार तीन कांस्टेबल अनंतपुरा और दो कांस्टेबल आरकेपुरम थाने के हैं. इनमें कांस्टेबल अनंतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करने आए परिवार की एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इस पर सवाल करने वाले थानाधिकारी रमेश कविया से भी कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार कर दिया था. इस संबंध में थाना अधिकारी ने उनसे शिकायत की थी. इसी थाने के दूसरे मामलों में कांस्टेबल परसाराम और बुद्धाराम को भी लाइन हाजिर किया है. वहीं आरकेपुरम थाने के कांस्टेबल संतोष कुमार और दिलीप बिश्नोई पर थाने में आने वाले लोगों से अभद्रता व अन्य का आरोप लगा है. इसीलिए उन्हें भी हटा दिया गया है. इसके साथ ही आगामी समय में भी उन्हें थानों में पदस्थापित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Jan 31, 2026 14:45:38
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 14:45:24
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Jan 31, 2026 14:45:20
Dantewada, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के बारसूर में स्थित मामा-भांजा मंदिर एक इतिहासिक धरोهر स्थल है, जो अपने रहस्य, लोककथाओं और अद्भुत स्थापत्य कला के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यह मंदिर 11वीं से 13वीं शताब्दी के दौरान छिंदक नाग वंश के शासनकाल में निर्मित किया गया था। माना जाता है कि उस दौर में बारसूर नगर में कभी 147 मंदिर और 147 तालाब हुआ करते थे, जो इसे एक समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाते थे। लोककथाओं के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण दो शिल्पकारों — मामा और भांजा — द्वारा किया गया था। कहा जाता है कि राजा के आदेश पर इस मंदिर को केवल एक रात में तैयार किया गया, जो आज भी लोगों के लिए एक रहस्य बना हुआ है। यही कारण है कि इस मंदिर को मामा-भांजा मंदिर के नाम से जाना जाता है। किवदंतियों में यह भी कहा गया है कि मामा और भांजे कोई साधारण शिल्पकार नहीं थे, बल्कि मामा को भगवान विष्णु और भांजे को भगवान गणेश का अवतार माना जाता है। यह मंदिर मुख्य रूप से लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है और नागर शैली की वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसकी दीवारों पर की गई सूक्ष्म नक्काशी खजुराहो की कला की याद दिलाती है, जो उस समय की उन्नत शिल्पकला को दर्शाती है। मंदिर के सामने एक प्राचीन पत्थर का शिलालेख भी मौजूद है, जिसमें तेलुगु लिपि में लेखन किया गया है, जिसे स्थानीय रूप से तेलुगु शिलालेख के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, हालांकि मंदिर परिसर में भगवान गणेश और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की मूर्तियां भी स्थापित हैं। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, प्रारंभ में मंदिर में कोई मूर्ति नहीं थी और बाद में इन प्रतिमाओं की स्थापना की गई। वर्तमान में यह ऐतिहासिक मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई द्वारा संरक्षित एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल है और पर्यटन की दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है। इसके साथ ही, एक और रोचक मान्यता यह है कि मामा और भांजे का एक साथ इस मंदिर में प्रवेश करना अशुभ माना जाता है, क्योंकि 11वीं से 13वीं शताब्दी के बीच जब इस मंदिर का निर्माण भांजे के द्वारा एक रात में पूर्ण किया गया तो दोनों के बीच मतभेद हुआ था और आपसी कलह होने के कारण मामा और भांजे का एक साथ इस मंदिर में प्रवेश वर्जित है। क्योंकि इससे जुड़ी एक त्रासदीपूर्ण कथा आज भी लोकविश्वास का हिस्सा बनी हुई है। यह मंदिर आज भी इतिहास, आस्था और रहस्य का अनोखा संगम बना हुआ है, जो देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 14:41:21
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के पंडित दीनदयाल सभागार में आवास विकास परिषद की नियोजन समिति की बैठक में 3 किसान हाथ में ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल लेकर पहुुंच गए और उन्होंने सभागार के अंदर अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ यानि डीजल उड़ेलकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह देख पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और डीजल से भरी बोतल और माचिस छीन कर बचाया। किसानों का आरोप है कि आवास विकास जबरन जमीन छीनना चाहता है। किसानों ने जमीन अधिग्रहण का विरोध किया और जमीन देने से इनकार किया।आवास विकास परिषद की नियोजन समिति कोछाभांवर और टाकोरी मौजा के काश्तकारों और भूखंड स्वामियों की आपत्तियों पर सुनवाई कर रही थी तभी किसानों ने सभागार के अंदर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, इस दौरान 3 किसानों ने अपने उपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह का प्रयास
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top