कटनी पुलिस ने जिले में शुरू किया विशेष सुरक्षा अभियान
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए कटनी पुलिस ने जिले में विशेष सुरक्षा अभियान शुरू किया है। माधवनगर थाना पुलिस ने आज कई स्थानों पर चेकिंग की। पुलिस ने बिलहरी मोड़ पर वाहनों और लोगों की जांच की। इसके बाद टीम ने अमीरगंज और आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे और उनकी टीम ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया। वहां से गुजरने वाले लोगों की भी जांच की गई। यह अभियान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा ने भी मार्गदर्शन किया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|